गुरुवार, दिसंबर 10, 2015

दबंग लुक के साथ विक्रांत की क्रिकेट लीला


भोजपुरी फिल्मो के मोस्ट स्टाइलिश व हैंडसम स्टार कहे जाने वाले अभिनेता का नया दबंग वाला मुच्छड़ लुक लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है । हाल ही में एक कार्यक्रम में दौरान जब उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया और इस लुक का राज पूछा तो इस मामले का पर्दाफास हुआ । दरअसल विक्रांत इन दिनों कैमरे के आगे अभिनय के मैदान में चौके छक्के मारने की तैयारी में नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में सेलिब्रेटियों के विकेट उड़ाने और उनकी बॉल की धार को कुंद कर मैदान के बाहर भेजने की तैयारी में लगे हैं ।
उल्लेखनीय है की हालिया रिलीज़ प्रेमलीला की सफलता के बाद विक्रांत को कई फिल्मो के ऑफर आये थे उनमे से कुछ फिल्मो को सेलेक्ट कर उन्होंने अपने निर्माता को तीन महीने बाद शूटिंग करने का निवेदन किया । विक्रांत का मकसद इस दौरान फ़िल्म में अपने किरदार की तैयारी के अलावा सेलिब्रेटियों के क्रिकेट लीग सी सी एल की तैयारी भी करना था । सी सी एल में भोजपुरी दबंग्स के इस तेज गेंदबाज को विरोधी टीम के लोग विक्की बांड नाम से पुकारते हैं और सभी टीम के प्रमुख बल्लेबाजो में इनके बॉल का खौफ हमेशा देखा जाता है । इस सीजन में भी विक्रांत अपनी गेंदबाज़ी की धार को और तेज करने के लिए घंटो मेहनत कर रहे हैं । विक्रांत ने बताया की बचपन से ही उनका दो ही शौक रहा है सुनहरा पर्दा और क्रिकेट का  मैदान और उन्हें ख़ुशी है की भोजपुरी फ़िल्म जगत ने उनके दोनों शौक को दमदार अंदाज़ में पूरा किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें