मंगलवार, फ़रवरी 09, 2016

धूम धाम से निकली आम्रपाली की बारात


भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की बारात धूम धाम से गुजरात में निकली लेकिन आम्रपाली से शादी का मंसूबा उनके होने वाले दूल्हे समर्थ चतुर्वेदी का अधूरा रह गया।  यही नहीं बरात में निरहुआ ने  ऐसा हंगामा हुआ की दुल्हन आम्रपाली भी घर से फरार हो गयी।  यहां बात हो रही है पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली फिल्म बम बम बोल रहा है काशी की।  फिल्म के एक दृश्य  में आम्रपाली की शादी समर्थ चतुर्वेदी के साथ होनी होती है।  इस दृश्य के लिए काफी खर्च कर लाइट्स व झूमर फूलों से महल को सजाया गया था।  बैंड बाजे के साथ खूबसूरत बग्घी में दूल्हे को देख अनायास ही राजसी शादी का आभास हो रहा था। दूल्हे की माता डॉ  अर्चना सिंह, संजय पांडे , संतोष श्रीवास्तव , संजय वर्मा ,  सोनिया मिश्रा आदि  खूबसूरत परिधानों में ऐसे सजे थे मानो की किसी राजकुमार की शादी में शरीक हो रहे हैं।    लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया की फिल्म से डॉ मधु चोपड़ा व प्रियंका चोपड़ा का नाम जुड़े होने के कारण पूरी यूनिट अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास कर रहा है।  उन्होंने बताया की दो दर्ज़न से अधिक फिल्मो का हिस्सा रहने के बाद अब लग रहा है सही मायने में एक अच्छी भोजपुरी फिल्म का निर्माण हो रहा है।  फिल्म के असोसिएट प्रोडूसर रविशंकर जायसवाल अपनी टीम के सदस्यों के साथ हर छोटी से छोटी चीज़ों पर भी नज़र रख रहे हैं। फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंतरा बनर्जी , मनोज टाइगर , संजय पांडे , प्रकाश जैस आदि मुख्य भूमिका में हैं । बम बम बोल रहा है काशी प्रियंका चोपड़ा की उन पांच फिल्मो में से पहली फ़िल्म है जिसके निर्माण की घोषणा उन्होंने पिछले महीने ही की थी । अन्य 4 फिल्मो में 2 हिंदी की , एक मराठी व एक पंजाबी फ़िल्म शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें