राष्ट्रीय जनता दल के महाराजगंज से सांसद रहे समाजसेवी नेता स्व0 उमाशंकर सिंह की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उनके आवास 16, राजेंद्र प्रसाद मार्ग, नयी दिल्ली में एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजली सभा की शुरुआत लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद लालू प्रसाद यादव व अन्य नेताओं द्वारा उमाशंकर बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. उसके बाद भोजपुरी साहित्यकार मनोज भावुक ने स्व0 उमाशंकर सिंह के जीवन सफ़र पर पर्चा पढ़ा और उन्हें संघर्ष एवं सादगी की प्रतिमूर्ति बताया.
श्रद्धांजली सभा में अपना उदगार व्यक्त करते हुए श्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जुझारू एवं ईमानदार नेता कहा तो राम विलास पासवान ने ग़रीबों और किसानों का नेता कहा . भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा की उमाशंकर बाबू को कभी अपने पद का गुमान नहीं हुआ . लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए और सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि ईश्वर उनके परीवार को इस सदमें से उबरने का हौसला दे. साथ में मीरा कुमार ने यह भी कहा की हम हमेशा उमा बाबू से भोजपुरिये में बतियाईं .
श्रद्धांजली सभा में सर्वश्री मोती लाल बोरा ,(कांग्रेस), रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, सचिन पायलट (MOS ),शिवानन्द तिवारी (Jdu),कौशलेन्द्र कुमार (MP Bihar), जगदीश शर्मा (MP Bihar), ड़ा0 भोला सिंह (MP Bihar), कैप्टन जयनारायण निषाद (MP Bihar), श्रीमती रमा देवी (MP Bihar), ड़ा0 रघुवंश प्रसाद सिंह (MP Bihar),श्रीमती पुतुल कुमारी (MP Bihar),राम सुन्दर दास (Ex. CM Bihar),निखिल कुमार चौधरी (MP Bihar),ड़ा0 संजय जायसवाल (MP Bihar),भूदेव चौधरी (MP Bihar),श्रीमती अश्वमेघी देवी (MP Bihar), राधामोहन सिंह (MP Bihar), श्रीमती मीना सिंह (MP Bihar),माहेश्वर हजारी (MP Bihar),महाबली सिंह (MP Bihar),उदय सिंह (MP Bihar),मो0 शबीर अली (MP Bihar),प्रेम चन्द्र गुप्ता (MP Bihar),धनञ्जय सिंह (MP Jaunpur), नीरज शेखर (MP Balia), कमांडो कमल किशोर (MP Bahraich),योगी आदित्य नाथ (MP Gorakhpur), कमलेश पासवान (MP Gorakhpur 2), अरविन्द कुमार(MP Basti),दारा सिंह चौहान (MP Ghosi), जगदम्बिका पाल (MP), जय राज सिंह (MP अरविन्द kota), गणेश सिंह (MP Madhyapradesh),मंडा जगन्नाथ नागर (MP Kornot AP),एम्. पल्लव राजू (AP), गुल चरण सिंह चरक (Congress Prabhari Bihar), अनुराग ठाकुर (MP BJP), परवेज़ हाशमी (MP Rajyasabha Delhi), श्रीमती सुमित्रा महाजन (Ex. mInister), संतोष गंगवार (Ex. Minister), फ्रांसिस्को सारदीना (Dupt. Speaker Loksabha), उदय प्रताप सिंह (MP Madhya Pradesh), हरीश पाठक (MP Gujrat) समेत दर्जनों समाजसेवी, पत्रकार व भाई बन्धु उपस्थित थे .
बहुत हीं संयमित अंदाज़ में श्रद्धांजली सभा का संचालन कवि मनोज भावुक ने किया और दिवंगत सांसद के पुत्र जीतेंद्र स्वामी ने अत्यंत भावुक होकर आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें