शुक्रवार, अक्टूबर 05, 2012

Nirahua In Big Boss 6

बिग बॉस में निरहुआ 

सूत्रों के अनुसार भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल निरहुआ छोटे पर्दे के सबसे विवादस्पद शो बिग बॉस  में होंगें.  वे  इस बार के बिग बॉस -6 में भोजपुरिया चेहरा होंगें. भोजपुरी सिनेमा के सितारे निरहुआ का भोजपुरी में काफी अलग मुकाम है और इनकी निजी जिन्दगी से दर्शक अब तक मुखातिब नहीं हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 6 में निरहुआ अपनी कैसी छवि दर्शकों के बीच पेश करेंगें. भोजपुरी फिल्म जगत से इसके पूर्व रवि किशन बिग बॉस के सीजन १ में और मनोज तिवारी सीजन ४ में बिग बॉस के घर में नज़र आ चुके हैं. , इसके अलावा सम्भावना सेठ, श्वेता तिवारी भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें