सोमवार, अक्टूबर 08, 2012

Anubhav Motion Pictures's First Film Launched

अनुभव मोशन पिक्चर्स की फिल्म लौंच 
दूरदर्शन के लिए कई टेलीफिल्म्स बना चुकी अनुभव मोशन पिक्चर्स की पहली भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त धूमधाम से मुंबई के लोखंडवाला स्थित एम फॉर यू स्टूडियो में गायक विनोद राठोड की आवाज़ में गाने के साथ किया गया. इस अनाम फिल्म का निर्माण कर रहे हैं लखनऊ के भवन निर्माता नीरज यादव जो  इसके पहले दूरदर्शन के लिए कोहरा, कुंवारे हैं हम, बिखरता परिवार, विशवासघात, कुदरत की आवाज़ सहित कई टेलीफिल्म्स और धारावाहिक का निर्माण कर चुके  हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है भोजपुरी के एकमात्र राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद डी. गहतराज ने.निर्माता नीरज यादव व निर्देशक आनंद गहतराज के अनुसार उनकी फिल्म महिला प्रधान फिल्म होगी जो बिहार व उत्तर प्रदेश की भ्रष्ट राजनीति पर केन्द्रित होगी. जिसकी शूटिंग अगले माह होगी. फिल्म में केंद्रीय भूमिका में होंगी भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह , जिसकी इस साल कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है . फिल्म में भ्रष्ट नेता की भूमिका अदा कर रहे हैं नीरज यादव . फिल्म का गीत संगीत एस. कुमार का है जबकि लेखक हैं मनोज पाण्डे. फिल्म के कैमरा मैं हैं एन. पटेल जबकि एक्शन जीतू सिंह का है.  फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन फिलहाल चल रहा है . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें