मंगलवार, जनवरी 31, 2012
अंतररास्ट्रीय फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया
अमेरिका के टेम्पा वे में आगामी १७ फरवरी से शुरू हो रहे इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी लघु फिल्म हमका ओढावे चदरिया को शामिल किया गया है. सेवन स्टार क्रियेशन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव हैं . एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एड्स के शिकार एक युवक की पत्नी पर होने वाले प्रताड़ना व छींटा कशी का सजीव चित्रण किया गया है. फिल्म में एड्स के शिकार युवक की भूमिका में हैं राहुल मिश्रा जबकि उनकी पत्नी की भूमिका में हैं कंचन अवस्थी. जबकि अन्य कलाकारों में हैं परशुराम वर्मा, शबीह जाफरी और अभिषेक सिंह आदि शामिल हैं. निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार हमका ओढावे चदरिया एक संवेदना के मौत की मर्मस्पर्शी गाथा है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है. अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने बताया की हमका ओढावे चदरिया में वो गाँव की युवती की भूमिका में हैं जिसकी शादी मुंबई में काम करने वाले एक युवक से होती है. शादी के बाद वो वापस मुंबई आ जाता है और कुछ दिन बाद उसे पता चलता है की वो एड्स का शिकार हो चुका है. गांववालों को जब इसकी जानकारी मिलती है तो वो वजाय उसके पति के उस पर ही दोष मढ़ देते हैं . निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार उनकी इस फिल्म को देखने के बाद आयोजको ने फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की अनुमति दे दी है.
विजय सिंह सेंसर बोर्ड के सदस्य नियुक्त
हिंदी दैनिक नवभारत के वरिष्ठ राजनितिक संवाददाता व फिल्मो में गहरी अभिरुचि रखने वाले विजय सिंह को सेंसर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है . विजय सिंह की नियुक्ति सेन्ट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन एडवाइजरी बोर्ड ने की है . मूलतः जौनपुर निवासी विजय सिंह मुंबई में लम्बे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं. भोजपुरी फिल्मो में भी उनकी काफी रूचि रही है . वे बतौर सदस्य हिंदी फिल्मो के अलावा भोजपुरी फिल्मो के स्क्रीनिंग में मौजूद रह कर उन्हें उनकी काबिलियत के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान करने की अनुसंशा सेंसर बोर्ड से करेंगे . भोजपुरी फिल्मो में अश्वलीलता के घोर विरोधी माने जाने वाले विजय सिंह के सदस्य बनने से भोजपुरी फिल्मो के अश्व्लील आइटम गाने पर रोक लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. विजय सिंह के अनुसार एक सीमा तक अश्वलीलता उचित है पर सीमा लाघने पर उस पर रोक लगाना जरुरी है . विजय सिंह की नियुक्ति पर उनके सहयोगी पत्रकार आदित्य दुबे, संदीप शुक्ला और भोजपुरी फिल्मो के प्रचारक व उनके साथ काम कर चुके उदय भगत ने उन्हें बधाई दी है .
रविवार, जनवरी 29, 2012
चार फरवरी से चुनावी समर में उतरेंगे रवि किशन
शनिवार, जनवरी 28, 2012
शुक्रवार, जनवरी 27, 2012
BITTU SARDAR SIGNED RAJESH –RAJNISH
Famous Distributor of Bhojpuri films of Bihar& Mumbai Harbans Singh alias “Bittu sardar” turns Producer and signed Music director duo Rajesh-Rajnish to provide Music.The film to be made under the banner of Waaheguru movies is Written &Directed by Ajay srivastva.Dineshlal yadav nirahua play lead in the film.Film will be launched Shortly.
“SAPOOT” SONG RECORDING IN FULL SWING
Aadishakti entertainment &Mumbaji arts Presents Mahesh pandey”s “SAPOOT” Song recording Is in full swing at ziptrack studio under the supervision of Music Directors Durga-Natraj &Rajesh Gupta..The film is written & produced by Mahesh Pandey.Director:Mukesh pandey,Co-producer-Neeraj Sachdeva ,Lyrics-Vinay Bihari,Dialouges-Manoj Kushwaha, Music-Durga –Natraj &Rajesh Gupta.Film stars New Star Khesarilal yadav,Manoj Verema ,Kajal Singh,Brijesh Tripathi ,Umesh Singh,Manoj Tiger and Sanjay Pandey with Introducing Manmohan Tiwari &Khusbu IN lead.
“JAANWAR” SHOOTING IN PROGRESS
Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAANWAR” Shooting Is in progress at various locations of Mumbai. Producer-Director-Ramakant Prasad ,Music-Ashok kumar deep ,Lyrics-Ashok kumar deep ,Vinay bihari,brijesh pandey &pyarelal yadav .Cast- Viraj bhatt,Suprena Singh,Tanushree chatterjee ,priya Sharma,Neeraj raaz poudel&Anil yadav. Cinematographer-Shyamal chakravarti,Action-Heera yadav,Nishat khan,Writer-Surendra Mishra.
भोजपुरी सेलिब्रेटी 20 : 20 क्रिकेट
भोजपुरी टाइगर से पराजित हुआ भोजपुरी जवान
भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट प्रा. लि द्वारा क्रिकेट और भोजपुरी सिनेमा को एक दूसरे का पूरक बनाने के उदेश्य से एक अनुठे उपक्रम की शुरूवात की गयी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों के पहले टी 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘मुदुल’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की टीम के बीच गोरेगाँव स्थित विनस स्पोर्टस ग्राउण्ड में खेले गये मैच के साथ किया गया। निरहुआ भोजपुरी जवान टीम के कप्तान है तो मनोज तिवारी भोजपुरी टाईगर टीम के। मैच का उदघाटन निर्माता दीपक सांवत और इन्कम टैक्स कमीश्नर एस. एस. पी. सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। मैच में टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला भोजपुरी जवान के कप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया। भोजुपरी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया। भोजपुरी टाइगर्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तम तिवारी ने नाबाद 108 रन बनाया और अजय शर्मा ने 64 रन की शानदारी पारी खेली। भोजपुरी टाइगर्स के कप्तान मनोज तिवारी सिर्फ आठ रन ही बना सके। उन्हें प्रवेशलाल यादव की गेंद पर आदित्य ओझा ने कैच लपका। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से अभय सिन्हा 10 और सुधीर सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। भोजपुरी जवान की ओर से बिक्रांत सिंह, प्रवेशलाल यादव व दौलत चटर्जी ने एक-एक विकेट झटका। 221 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी जवान की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी। भोजपुरी जवान की तरफ से सर्वाधिक 40 रन आकाश मुखर्जी ने बनाया और रविकांत ने 32, प्रवेशलाल ने 17 व आलोक कुमार एवं प्रकाश जैश ने 11-11 रन बनाये। भोजुपरी जवान के कप्तान निरहुआ सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें सुधीर सिंह ने पगबाधा आउट किया। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से मनोज तिवारी व सुधीर ने दो-दो, व उत्तम तिवारी ने तीन विकेट लिया। देव पाण्डेय व विकास सिंह ने एक-एक विकेट झटका। मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार शतकवीर 108 रन बनाने वाले व तीन विकेट चटकाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी उत्तर तिवारी को दिया गया। भोजपुरी जवान का आखिरी विेेकेट हैरी फर्नाडिस की गेद पर मनोज तिवारी ने रन आउट कर लिया। मैच के पहले संवाददाता सम्मेलन में सेन्हूर इंटरटेनमेंट का लोगो मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े ने जारी किया। पाखी हेगड़े ने सवंाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेन्हूर इंटरटेनमेंट की योजना अपने बैनर तले फिल्म, टी. वी. शो और बड़े इवेंट करने की है। पाखी हेगड़े के अनुसार उनके इस काम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। मनोज तिवारी ने अपनी टीम की जीत पर हर्ष जताया व इसका पूरा श्रेय अपने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया। भोजपुरी जवान के निरहुआ ने कहा कि आज टाईगर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इसीलिए हमारी हार हुई। मनोज तिवारी व निरहुआ ने सेन्हूर इंटरटेनमेंट की इस पहल का स्वागत किया। सेन्हूर इंटरटेनमेंट के प्रवक्ता प्रशांत निशांत के मुताबिक भोजपुरी कलाकारों के सेलीब्रेटी टी 20 क्रिकेट चैम्पीयनशिन के तीन मैचों की श्रृखंला का आयोजन अगले माह पटना में किया जायेगा।
गुरुवार, जनवरी 26, 2012
बुधवार, जनवरी 25, 2012
मंगलवार, जनवरी 24, 2012
खनू पसीना ३ फरवरी से
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’ व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना की राह पर चल चुके हैं। इसकी झलक दर्शको को मिलने वाली है ३ फरवरी से . यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म में निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं। दोनो स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा। फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म ’’आशिक बनाया आपने’’ व ‘‘दिल दिया है’’ फेम निर्माता बाला भाई ने किया है’’। इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है।
रीता प्रकाश की भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त
निर्मात्री रीता प्रकाश की शिव प्रिया फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रोक्डक्शन नं. 1’ (अनाम) का संगीतमय मुहूर्त बड़े ही धूमधाम से पिछले दिनों मुंबई म्हाडा के सना रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ। सूरेश कुमार ‘सनकी’ के संगीत निर्देशन में फिल्म के आठ गाने कुमार सानू, उदित नारायण, सुरेश वाडेकर, अनुराधा पौडवाल, पामेला जैन, इंदु सोनाली, रेखा राव, विनोद राठौर और साधना सरगम ने गाये।
इस फिल्म के निर्देशक पारस एन. सिंह, कथा-गीतकार जलाल अकबर, पटकथा-संवाद बी.बी. मौजी एवं कैमरामैन जी.डी. शर्मा हैं। फिल्म के कलाकारों का चयन जारी है। यह महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें समाज में फैले अंधविश्वास को दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से बनारस में शुरु होगी। इस संगीतमय मुहूर्त के अवसर पर बनारस के वरिष्ठ पत्रकार रामशंकर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर मोहसिन खान
महुआ टी.वी. का चर्चित धारावाहिक स से सरस्वती में सरस्वती के पति रामसेवक की भूमिका निभा रहे मोहसिन खान अब फिल्मों की तरफ अपना रूख मोड़ लिया है। इनकी पहली भोजपुरी फिल्म जंग, जो अभय सिन्हा द्वारा निर्माणित है। गंगा और कर्मनाशा के तट पर स्थित एक विशाल गाँव बारा (गाजीपुर) है जहाँ इनकी मातृभूमि है। एक बात बताना तो भूल ही गया भोजपुरी सिनेमा के जन्मदाता नजीर हुसैन साहब के रिस्तेदार भी हैं। गंगा मईया तोहे पियरी चढ़ईबो जैसी फिल्म से हुसैन साहब ने भोजपुरी सिनेमा की नींव दी। मोहसिन खान 3 साल होटल मॅनेजमेंट के बाद 3 साल लगातार थियेटर करने वाले मोहसिन को बचपन से शौक था हीरो बनने का और पिता इम्तियाज खान जी का भी पूरा सहयोग रहा है और आज स से सरस्वती जैसे धारावाहिक से छाप छोड़ने में सफल रहे हैं जो काफी सराहा जा रहा है। मोहसिन तीन भोजपुरी फिल्में साईन किए हुए हैं जल्द ही मोहसिन छोटे पर्दे से बड़े पर्दे में भी धमाल मचाने वाले हैं।
‘‘जख्मी औरत‘‘ में रानी, प्रेम व शुभम
आकाशदीप मूवीज व प्रभाकर गोपीनाथ खरबे की प्रस्तुति अनुष्का मूवीज के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘‘जख्मी औरत’’ का मुहूर्त कृष्णा स्टूडियो, गोरेगाँव मुंबई में संपन्न हुआ। जिसमें इस फिल्म के सारे कलाकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। निर्माता आजेश मिश्रा व निर्देशक कौशल किशोर की इस फिल्म की शुरूआत गीत रिकार्डिंग के साथ हुई। राजेश मिश्रा व अशोक सिन्हा के लिखे हुए गीतों को संगीत दिया छोटे बाबा ने तथा इंदू सोनाली व मोहन राठौड़ ने अपनी आवाज़ प्रदान की। नारी प्रधान फिल्म जख्मी औरत, जुल्म की शिकार हुई एक नारी की कहानी होगी जिसमें भोजपुरी की स्टार नायिका रानी चटर्जी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उनके साथ प्रेम नागवंशी, शुभम तिवारी, नेहा मेहता, कुमार राजेश व राखी अरोड़ा के साथ-साथ इस फिल्म में अशोक त्यागी, सोनू झा, धर्मेन्द्र सिंह व दीपक भाटिया जैसे चार-चार खलनायकों का जबरदस्त धमाल होगा। लेखक मनोज पाण्डेय, छायांकन मनोज सी. कुमार व मारधाड़ दिलीप यादव का है। निर्माता आजेश मिश्रा के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग वापी व गुजरात के विभिन्न लोकेशनो पर की जायेगी .
इंतकाम - एगो बदला का मुर्हूत
पिछले दिनों रंगभूमि फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘इंतकाम - एगो बदला’’ का पहला गाना कुमार सानू की आवाज में गीत रिकार्ड किया गया, साथ ही साथ फिल्म का मुहूर्त भी किया गया, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उपस्थित हुये. गीतकार जे. बी सक्सेना, राजेशराज, संगीतकार राजेशराज, अनिल छायाकन अबूशाद मारधाड़ एस. शेख, नृत्य अमित शुक्ला का है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार होंगें आशीष पाठक, कल्पना शाह, श्री कंकानी, के. एस. पाण्डेय, शिवपूजन मौर्या, अभिलाषा, प्रतिभा सिंह, सुजीत कुशवाहा, जय प्रकाश दूबे, माधुरी पाण्डेय व संजय पाण्डेय। सह निर्माता एस. के पाठक की यह फिल्म बदले की भावना पर आधारित होगी। इस फिल्म में कुल नौ गाने होंगें। जिसे भोजपुरी के नामचीन गायक अपनी आवाज में गायेंगें। आशिष पाठक की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले महिने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले मे की जायेगी।
डकैत को दिल दे बैठी चांदनी
गुजराती फिल्मो की सुपर अदाकारा चांदनी चोपड़ा इन दिनों एक डकैत के प्यार में पागल हो गयी है वो भी एक भोजपुरिया डकैत को . जी हाँ चांदनी बिरजू नाम के एक भोले भाले युवक से प्यार करती थी लेकिन हालात बस बिरजू डकैत बन जाता है , फिर भी चांदनी का प्यार बिरजू से कम नहीं होता है . वह ना सिर्फ डकैत के साथ बीहड़ो में भटकती है बल्कि उन्हें भरोसा है डकैत बिरजू एक ना एक दिन वापस भोला भाला बिरजू बन कर लौटेगा . आप सोच रहे होंगे की ये हकीकत है या फ़साना ? तो आपको बता दें की यहाँ पूरा मामला फ़िल्मी है . दरअसल चांदनी चोपड़ा निर्देशक रवि भूषण की फिल्म डकैत में सुपर स्टार पवन सिंह की प्रेमिका की भूमिका में हैं. चांदनी के अनुसार डकैत के लिए जब निर्देशक रविभूषण ने इस भूमिका के लिए बताया तो लगा भोजपुरी में वापसी के लिए इससे अच्छी फिल्म कोई हो ही नहीं सकती . निर्देशक रवि भूषण के अनुसार चांदनी में गजब की अभिनय क्षमता है और डकैत में उसने इसका बखूबी परिचय दिया है. मिथिला टाकिज के बैनर तले निर्मित डकैत जल्द ही दर्शको के सामने होंगी.
सोमवार, जनवरी 23, 2012
रविवार, जनवरी 22, 2012
संगीत से अभिनय के मैदान में कंचन अवस्थी
कंचन अवस्थी भले ही अभिनय के क्षेत्र में नया नाम हो लेकिन लखनऊ की इस नायाब अदाकारा ने कम समय में ही अभिनय के दीवानों को अपने अभिनय से दीवाना बनाया है . अभिनय की दुनिया में हाल ही में कदम रखने वाली कंचन का इस क्षेत्र में आना इत्तेफाक ही है. संगीत में बचपन से रूचि रखने वाली और पढाई में होनहार कंचन ने विज्ञान से पढाई जारी रखते हुए कंप्यूटर साइंस की पढाई पूरी की और अपने संगीत के शौक को नया रूप देने के लिए लखनऊ के भातखंडे संगीत महा विद्यालय से संगीत की शिक्षा ग्रहण की . इसी दौरान कंचन ने रंगमंच पर भी अपने अभिनय की नीव डाली. इस क्षेत्र में लोगों की वाह वाही मिलने के बाद उन्होंने गायन के साथ साथ अभिनय पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया . गायकी और रंगमंच का मेल कायम रखते हुए मुंबई आई कंचन को अभिनय के मक्का कहे जाने वाले पृथिवी थियेटर में भी अपना हूनर दिखाने का मौका मिला . फिलहाल ससुरो कब्बो दामाद रहल, नाचा गाव मजा करा सहित कुछ भोजपुरी और एक हिंदी फिल्म में अभिनय कर रही कंचन ने अपनी पढाई को भी जारी रखा है और एम.बी.ए. की तैयारी में जुटी है. फिल्मो के साथ साथ कंचन ने छोटे परदे पर भी अपनी अदाकारी दिखलाई है , इसके अलावा दो लघु फिल्म भी उनके खाते में हैं जिसमे उनके अभिनय की काफी तारिफ हुई थी. अच्छे कामो में भरोसा रखने वाली कंचन का मानना है की इमानदारी और मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता और उसका अच्छा फल अवश्य मिलता है
बनारस में इतिहास दोहराएंगे पवन
Kehu Hamse jeet naa Paai - First week collection in Bihar
शनिवार, जनवरी 21, 2012
Ravi Kishan’s “SANTAAN” – Released in Overseas
The 50 years of Bhojpuri cinema, first time a Bhojpuri film released in overseas with regular shows. Ravi kishan starrer Santaan ego tohfa released in Damodar Village Fiji this week . The film is being produced by Swaroop films private Ltd. And directed by Harry Fernandis with his own story, screenplay and dialogue. Creative director - Ernest Franciscan, Music - Gunvant sen, lyrics – Pyarela yadav, Sachidanand kawach, Shyam Dehati, Cinematographer - Shafeeoue Shaikh, choreographer – Pappu Khanna, Ram Devan, Rikki Gupta, Dilip Mishtry and Kanu Mukharjee , Action R.P. Yadav, Editor – Arvind Tyagi. It stars – Ravi kishan, Pakhi Hegde, Subhi sharma, Awadhesh Mishra, Gopal Rai, K.K. Goswami, Pratichi Mishra, Ayaz khan, Maya Yadav, C.P. Bhatt, Ritu Pandey, Anoop Arora and B.K. Sharma
REETA PRAKASH’S FILM – Musically Launched
Shiv Priya Film Production’s “Prod. No -1” (yet untitled ) was launched with the all 8 songs recording at Sana Music World, Mhada on January 14th, under the baton of music director Suresh Kumar “Sanki “. The songs, rendered by Udit Narayan, Kumar Sanu, Suresh Wadkar, Anuradha Paudwal, Pamela Jain, Indu Sonali, Sadhna Sargam, Rekha Rao, Vinod Rathod and Others . The film is being produced by Reeta Prakash and directed by Paras N.Singh. It has story & lyrics by Jalal Akbar, screenplay – dialogues by B.B. Mauji and cinematography by G.D. Sharma . The star cast and other credits are being finalized very soon. The film will mount the sets on 20th Feb. at Varanasi with a start to finish shooting spell .
DAYAL NIHALANI ENTERS IN BHOJPURI FILM MAKING
Famous Hindi film director Dayal Nihalani enters in Bhojpuri film making . The shooting of his first film ( yet untitled ) started this week at Silvasa. Ravi kishan, Madhu, Brijesh Tripathi and Rajan Modi is the main cast of this film .
“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – Releasing on Next Week
Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL is releasing in Bihar on 26 th January with many cinema halls . The film is being produced by Shiv Kumar S. Gupta and directed by Shailesh Srivastav. Co – Producers : Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer : Zafar Khan . it has story – screenplay & dialogues by Vinod Mishra, music by Aman Shlok, lyrics by Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayant Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh and editing by Manoj Sankla . It stars, Guddu Rangeela, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Shiv kumar S. Gupta, Rajan Modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H.kumar, Shaila khan, Kanchan Awasthi and Shakti Kapoor with Seema Singh & Poonam Gautam ( in Item songs)
“KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA” – Towards First Copy
The first copy of Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba will be out next week. The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare Lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . It stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey , Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai, Ratnesh Baranwaal and Shakti Sinha .
“DHOOM MACHAILA RAJA JI” – Dubbing Completed
SUDEEP PANDEY IN - “SHANI BABA RAKHEEHA LAAJ HAMAAR”
Sudeep Pandey has been added to the cast as an guest appearance in Sagar Films Combine ‘s Shani baba Rakheeha Laaj Hamaar . He has already participated in recent shooting schedule at Chandivali studio .The film is being jointly produced by Arjun G. Tthatikonda , & Mahesh G. Thatikonda and directed by Z. Suresh Shankar from his own story . It has screenplay by Prabhakar Jha & Manoj Gupta , dialogues by Anjani Shrivastav, music by Ashok Ghayal, lyrics by Ashok Ghayal, Fanindra Rao & Sumit Kumar Shrivastav, choreography by Kaanu Mukherjee , action by Zabbar Bhai, audiography by Nattu Bhai and cinematography by Nitu Iqbal . It stars , Ajeet Anand, Kalpana Shah, Abhishek Chaddha, Lalitesh Jha, Girish Sharma, Anoop Arora, Neelima Singh, Sangeeta Vardhan, Pushpraj singh, Sanjay Verma, master Aditya, baby Vaishnavi , baby KarunyaSree , Seema Singh ( Item Number) and guest appearance Pankaj Kesri.
“DIL LE GAYIL ODHANIYA WAALI” SHOOTING STARTED
Balaji Cinevision Pvt Ltd Presents “DIL LE GAYIL ODHANIYA WALI” Shooting started this week at Sutaarwadi,madh island .The muhurat clap was given by guru ji Brijeshwar nilkanth shashtri ji.Producer-Pappu Bhai,Rajesh Singh &Sanjay Kanuja ,Director-Arvind Chaubey,Music-Madhukar anand,Lyrics-Vinay Bihari,Pyarelal yadav, Krishna Bedardi ,Action-Dilip Yadav, Art-Neelabh Tiwari,Writer-Manoj Kushwaha,Cinematographer-Pramod Pandey,Creative producer-Ashish S Thakur,Cast- Khesarilal Yadav ,Anjana Singh, Shashimohan Singh, Priya Kapoor, Manoj tiger, Anand Mohan, Priya Pandey,Ratnesh burnwal ,Sanjay verma,Asha Sharma, Jaswant kumar, Baleshwar Singh,Jai Singh,Ranjeet Kumar singh, & Rajneesh Jhajhi.
“JAANWAR” SHOOTING STARTED
Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAANWAR” Shooting started this week at various locations of Mumbai. Producer-Director-Ramakant Prasad , Music-Ashok kumar deep , Lyrics-Ashok kumar deep ,Vinay bihari, brijesh pandey & pyarelal yadav .Cast- Viraj bhatt,Suprena Singh,Tanushree chatterjee ,priya Sharma,Neeraj raaz poudel &Anil yadav. Cinematographer-Shyamal chakravarti, Action-Heera yadav, Nishat khan, Writer-Surendra Mishra.
“SAPOOT” SONG RECORDING STARTED
Aadishakti entertainment &Mumbaji arts Presents Mahesh pandey”s “SAPOOT” Song recording started this week at ziptrack studio under the supervision of Music Directors Durga-Natraj &Rajesh Gupta..The film is written & produced by Mahesh Pandey.Director:Mukesh pandey,Co-producer-Neeraj Sachdeva ,Lyrics-Vinay Bihari,Dialouges-Manoj Kushwaha, Music-Durga –Natraj &Rajesh Gupta.Film stars New Star Khesarilal yadav,Manoj Verema ,Kajal Singh,Brijesh Tripathi ,Umesh Singh,Manoj Tiger and Sanjay Pandey with Introducing Manmohan Tiwari &Khusbu In lead.
“SAAJAN CHALE SASURAL”-RELEASED IN MUMBAI
T.P Aggarwal presents Sanyogita films in association with Capital films pvt ltd “SAAJAN CHALE SASURAL” Released in Mumbai with Good response.Prod:Alok kumar,Director-Premanshu Singh, Music-Ashok kr deep,Lyrics:Ashok kr deep ,Pyarelal yadav, Krishna bedardi, Writer-Manoj kushwaha , Cinematographer- Heera saroj, Choreographer -Ramdevan, Action:Dilip yadav, Art:- Bhaktraj verma, Editor: Jitendra singh jittu, Executive producer:Vikas singh . Cast:- Introducing Khesarilal yadav {famous folk singer}, Smriti sinha, Neha, Anup arora, Girish Sharma,Kiran yadav,Ravi behl ,C.P Bhatt ,Santosh srivastva, Ritu pandey,Tej bahudur singh yadav & Akash sahay.
CHANDRA B. VERMA ANNOUNCED “EGO DALLAL”
AAAfter the super success of “LAAGAL NATHUNIYA KE DHAKKA” Producer Chandra B Verma Announced “EGO DALAAL”.The film will be made under the banner of 24 FRAMES ENTERTAINMENT.Film is Directed by Jagdish Sharma .Cast-Pawan Singh, Sushil Singh, Komal Dhillon , Suprena Singh, Siraj Bhagat & Brajesh Tripathi, Lyrics- MUSIC : VINAY BIHARI , DIALOGUES : K. MANOJ SINGH, STORY / SCREENPLAY : JAGDISH SHARMA & NAIEM EZAAZ.
BITTU SARDAR SIGNED DINESHLAL YADAV “NIRAHUA”
Famous Distributor of Bhojpuri films of Bihar& Mumbai Harbans Singh alias “Bittu sardar” turns Producer and Signed Jubilee star Dineshlal Yadav “nirahua” for his First venture.The film to be made under the banner of Waaheguru movies is Written &Directed by Ajay srivastva.Film will be launched Shortly.
“KHUDDAR” DUBBING STARTED
Aadishakti entertainments presents The Angle creations “”KHUDDAR” Dubbing started this week at Audiolab. Producer-Dinesh chaube,Screenplay-Director-Ravi sinha,Story-chandrabhusan tiwari ,Dialouge-Rajesh pandey, Music-Rajesh gupta,Lyrics-Kamal kishor raju, chandrabhusan tiwari ,Camera-r.r.prince,Cast-Viraj Bhat ,Monalisa,Komal dhillon,Maya yadav,Ali khan,Awadhesh mishra
“SAALA MAIN TOH SAHAB BAN GAYA” SONG RECORDING IN FULL SWING
Mkg Films Presents “SAALA MAIN TOH SAHAB BAN GAYA “ song recording is in Full swing. Producer-Mukesh Kumar & Ajay singh, Director-Mukesh K.- Dev. Music-Madhukar Anand ,Lyricist-Fanindra rao, Cast- Pawan Singh, Monalisa
“JAAN TERE NAAM” FINAL EDITING STARTED
Aadishakti entertainments & sita arts Presents Kumari Maai movies “JAAN TERE NAAM” Final Editing started. Producer-Director-Ramakant Prasad ,Music-Ashok kumar deep,Lyrics-Ashok kumar deep ,Vinay bihari,brijesh pandey &pyarelal yadav .Cast-Khesarilal yadav,Viraj bhatt,tanushree chatterjee , priya Sharma, Neeraj poudel, Manish chaturvedi, dev singh, Dhama verma & Brijesh tripathi. Cinematographer- Devendra tiwari, Written by- Manoj khushwaha.
“KHOON PASINA” –ENTIRE POST PRODUCTION COMPLETED
Nirahua entertainments pvt ltd presents Shiv Films “KHOON PASINA Entire postproduction completed. ...Producer-Balabhai,Director-Ramakant Prasad,Music-Ashok kumar deep,Lyrics-Ashok kr deep, Vinay bihari, Pyarelal yadav,Cast:Dineshlal yadav “nirahua”,Pawan singh,Pakkhi Hegde,Monalisa, Priya sharma,Anil yadav, Bipin singh, Heera yadav, Vandani mishra, Vinod mishra, Neeraj raaz poudel & Brijesh tripathi .Seema singh in special song. Cinematographer-Devendra tiwari, Action-Heera yadav, Nishat khan, Writer-Surendra mishra, Editor-deepak jaul.
“RAKHWALA” LOCATION HUNTING COMPLETED
Aslam sheikh production “RAKHWALA” Location Hunting completed at Jabalpur, ,jaunpur &Sitamadhi. Writer & Director - Aslam Sheikh, Producer - Ishtiyaque Sheikh"Bunty" & Ritu Sharma, Music - Dhananjay Mishra, Lyrics - Vinay Bihari & Pyarelal Yadav, Co-Producer - Vicky Kakkar & Bilquise Sheikh, Executive Producer - Ashok Kakkar, Dialogue - Surendra Mishra,, Cameraman - Akram Khan. Cast - Dinesh Lal Yadav "Nirahua" , Rinku Ghosh, Manoj Tiger, Avdesh Mishra, Brijesh Tripathi, Alok Yadav. Remaing cast and crew are under finalized.
“DEVTA” BACKGROUND MUSIC STARTED
Krc Films “DEVTA” Background music started.. -Triloki chaudhary,Action-Jittu singh,Dances-Sanjay korbe,Cast-Anjani kumar chaturvedi ,Divya dwivedi ,,Shree kankani,Gopal rai,uttam mishra,prem giri & vijay Prasad With Sanjay pandey.
“AAG-EGO AANDHI” FIRST COPY OUT
Dj movies entertainment “AAG –EGO AANDHI Is towards first copy Out. Producer-Deepak jain,Writer-director-Ramashankar,Music-Shidharth shalini,Lyrics-Ashok sinha ,arvind tiwari ,rakesh singh.Camera-jagwinder hundal,,editor-gurujant singh,Action-Heeralal yadav ,Ar t :ravi ,Cast-Pankaj keshri,Ritika Sharma,Jay yadav,anara gupta,uday srivastva,bipin singh,Anusha,sonu singh,&heera yadav with Kashish in special song.
MONALISA DUBS FOR “DACAIT”
Monalisa dubs for Mithla talkies “DACAIT” Producer-Manoj kumar chaudhary ,Writer-Director-Ravi bhushan.Lyrics-Vinay Bihari, music director -Madhukar Anand Cinematographer-Manish vyas , Action-Riyaz sultaan,Cast:Pawan singh, Monalisa, Manoj tiger,Chandani chopra,Pratibha pandey ,Brijesh tripathi ,Manish chaturdivedi,Anand mohan,Anil yadav ,Vijaya ,Sanjay verma,etc
“DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” TOWARDS FIRST COPY
Daulat G Thakur presents D.P.FILMS“DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” is towards First copy .Producer-Daulat G. thakur, ,Santosh H singh,Writer-Director-Rameshwar mishra,Music-Laal sinha,Screenplay- Sunita mishra.Lyrics-S.kumar,Jahangeer Arzoo,Cinematographer-Heera Saroj ,Action-Shakil sheikh ,Choreographer-Pappu khanna,Production controller-Ejaz khan{baba}Cast-Pawan Singh, ,Kreesha Khandelwal,Nilesh mishra ,Akash sahay,Priya pandey,Dolphin ,Abhay rai, Rajkumar,Meera gupta &Anup arora
“ACHAL RAHE SUHAAG” –MUSIC PROVED SUPERHIT
Night Whistlers entertainment presents “ACHAL RAHE SUHAAG” Music proved superhit and appreciated . Producer :Sumit kain &Vikaas Sharma,Story-Direction-Abhilash Sharma,Lyrics-Fanindra rao,Pappu ojha,Abhijeet mishr a,Music-Devarshi, Cinematographer : Barun ,Choreographer-Kanu mukharjee ,Action-Titu singh , screenplay & dialogue :Rajnish verma.Cast-Vikrant singh,Richa sony,Raakhi tripathi, Sudhansu Sharan , Vijay khare ,Sangeeta Raman,Puspha verma &Shakti sinha.
“TULSI BIN SUNA ANGANWA” FIRST COPY OUT
Anjali films entertainment presents ”TULSI BIN SUNA ANGANWA” first copy OUT. Producer-R .B . SHARMA , Shabnam sheikh,Director-Shailesh srivastva,Story-Sushil yogi , Screenplay -Dialouge-Parvez alam,lyrics-Ashok kr deep,Music-Premji-Lataji,Cinematographer-Jayanto Ghosh , Executive producer-Jafar khan,Choreographer-Ashok-mayank, Gyan singh,Editor-Nakul Prasad , Fight :Ramakant mishra,Cast:Vinay anand,Monalisa,S.m.Zaheer,mehnaz shroff,Sunil pal,Sameer sheikh,Seema singh,Shakti kapoor&Rajan modi with purnela roy chaudhary.,
“RAJA KE RANI SE PYAAR HO GAIL” RELEASEING IN FEBRUARY IN BIHAR
Talkie Frames “RAJA KE RANI SE PYAAR HO GAIL” Is due for February release in Bihar..Prod: Swapndeep , Director -Shailesh Pandey and Swanpdeep ,Music:Rajesh-Rajnish, Lyrics-Pyarelal yadav ,Shyam dehati& Bipin bahar Cast-Praveshlal Yadav,Shubhi Sharma,Megha ghosh,Sanjay pandey
“GAZAB SEETY MAARE SAIYAN PICHWAARE” EDITING IN FULL SWING
Sri Padmavati pictures and entertainments “GAZAB SEETY MAARE SAIYAN PICHHWAARE” Editing Is in Full swing .Producer-Anil G.Sinkar,Writer-Director-Baljit Singh,Music-Chote baba ,Lyrics-Rajesh mishra,Cinematographer-Nitu iqbal singh,Choreographer-Santosh kumar,Action-Heera Yadav Cast-Sudip pandey,Manoj dwivedi,Suprena Singh,,Monica singh, Sanjay pandey,maya yadav,gopal rai,shradha nawal ,bhanu pandey,virendra bidrohi,sanjay verma,wahid hasmi,soniya mishra and in special song Divya dwivedi.
ANAND MOHAN DUBS FOR “MEHRARU BINA RATIYA KAISE KATI”
Anand Mohan dubs for A.S.Pictures Entertainment “MEHRARU BINA RATIYA KAISE KATI”this week..Producer-Anuj Kumar,Written –Directed by-Aajay s jha,Cast-Kunwar Vikrant,Monalisa ,Alok kumar ,Prakash awasthi,Komal dhillon, Anjali,Anand Mohan, Anup arora,kuldip,akbal,bipin singh ,Annu singh,pramod goswami,Hiralal yadav .Music-Aman shlok,lyrics-Arbind tiwari,cameraman-Nitu iqbal singh,dance-dilip mistri, Anthony ,Fight-hiralal yadav,art-ravi tiwari,editor-gurujant m singh.,Executive producer-Mahesh upadhay.
“KA KHA GA” – Editing Starts
The editing of A Square production’s “Ka Kha Ga” has started at Prime Time Studio, Andheri from 15th Jan. under the supervision of editor Mansoor Azmi. The film is being produced & directed by Vishal Tiwari, it is written by Manoj K. Kushwaha, has music & lyrics by Shyam Dehati, choreography by Kaanu Mukherjee & Sanjay K.K , action by Heera Yadav, art by Awadhesh Rai and cinematography by Devendra Tiwari. Assoc. director Dhananjay Tiwari. Production Controller : Islam Shaikh . it stars, Viraj Bhatt, Tanushree Chatterjee, Shikha, Deepak Bhatia, Brijesh Tripathi, Gopal Rai, Bipin Singh, C.P. Bhatt, Vinod Mishra, Dev Singh, Sunita Singh, Abhilasha, Payal Seth, Preeti Singh, Vijay Tiwari and Seema Singh & prunela Ray chaudhary ( Item girls )
“KAHE KAILA HAMSE GHAAT” – Preview Show
The first preview show of Regal Theatre Film’s KAHE KAILA HAMSE GHAAT held at Zee Preview theatre , Fun Republic on 19th Jan. The film is being produced by Munna Rizvi and directed by Sangit Kumar, it has music by Raj sen, lyrics by S. Kumar, choreography by Anthony, action by Riyaz Sultan, dialogues by Manoj K. Kushwaha and cinematography by Ravi Chandan. It stars, Rani Chatterjee, Viraj Bhatt, Raj Premi, Brijesh Tripathi, Surya, C.P. Bhatt, Ayaz khan, K.K. Goswami, Mehnaz, Ram Mishra, Raani khan , Dr. Abhay Ashiyana and others. Co – Producers .. Shiva Chaudhary & Qamar Qureshi.
“KAB JAGOGE” – Shooting Completed
The last 10 days shooting schedule of Punam Production Entertainment’s Kab Jagoge has completed at different locations of Jaunpur (U.P.) from 5 th to 15 th January. With this schedule, the entire shooting of this film has been completed. The film is being produced by R. K. Nishad and directed by Anil Lahari. It stars – Sujeet Kapur, Rashmi Srivastav, Sagar Anjana, Zafar khan, Ajay Shanu, Neha Vahile , Arpana Pathak, Kavita Gautam, Pappu jaunpuri, Satyaprakash Dubey, T.N. Vishwakarma, Vinay Akela, Sunil Kumar Subhash Chauhan and Item Dancer Ruby . It is written by Sagar Anjana and has cinematography by Heera Saroj, lyrics by Jignesh Bhramar and Guddu Lahari and music by Ganesh Pandey and Ghunghroo. Black Kobra films presents the film.
“ZAKHMI AASHIK” – Muhurat Performed
The muhurat of RDR Creation’s Zakhmi Aashik was performed at Usha hall Goregoan (w.) on 19 th Jan. The film is being Written – directed by Rama Shankar . It has music by Siddarth – Shalini, lyrics by Sanjeet Nirmal and cinematography by Jagmindar Hundal, Exec. Producer : Shailendra Pratap . It stars Pankaj Kesri, Ritika Sharma, Heera Lal Yadav and Aslam Khan. Other cast and credits are being finalized very soon. The film will mount the sets in Feb. with a regular shooting spell in Mumbai. Deepak Jain presents the film.
“LAKHAIRA” – Editing Completed
शुक्रवार, जनवरी 20, 2012
Film critic Nikhat Kazmi passes away
Noted film critic Nikhat Kazmi passed away this morning after losing her battle with cancer. She was 53. Kazmi reviewed films for 'The Times of India' since 1987 and reviewed 'Chaalis Chaurasi', 'Sadda Adda', 'Ghost' and Hollywood film 'Blitz' just last week. Several Bollywood personalities expressed shock and grief over her death. “Was truly shocked to hear about the untimely death of Nikhat Kazmi...the TOI critic of several years...prayers and thoughts with her family. Death is always a reminder of life that most of us do not lead,” filmmaker Karan Johar wrote on micro-blogging site twitter. “The first ever review I read of 'Refugee', my first film, was by Nikhat Kazmi. She always pointed out the road to improvement to me. RIP ma'am,” actor Abhishek Bachchan said. “Tragic news. Extremely sad to know about the demise of Nikhat Kazmi, one of the most persistent film critics. Am sure wherever you are, it'll be a five star rating, RIP. May God give strength to your loved ones,” tweeted actor Akshay Kumar. “
गुरुवार, जनवरी 19, 2012
शुरू हुई ‘‘दिल ले गईल ओढनिया वाली’’
बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’’ की शूटिंग की शुरूआत पिछले दिनों मुंबई के मड-आईलैण्ड स्थित सुतारवाडी में की गयी। निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूगा निर्मित इस फिल्म का मुर्हूत क्लैप वाराणसी के गुरूजी बृजेश्वर निलकंठ शास्त्री जी के हाथों दिया गया। इस फिल्म में भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव, शशिमोहन सिंह , अंजना सिंह, प्रिया कपूर, आनंद मोहन, मनोज टाईगर, रत्नेश बरनवाल, रंजीत कुमार सिंह, आशा शर्मा, जय सिंह, जसवंत कुमार, बालेश्वर सिंह, प्रिया पाण्डेय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा व रजनीश झांजी की प्रमुख भूमिकाए हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है ‘ओढ़निया कमाल करे’ जैसे सुपरहिट फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे ने। फिल्म के निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह मुंबई सर्किट के भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े वितरक है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव व कृष्णा बेदर्दी, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, एक्शन दिलीप यादव, लेखक मनोज कुशवाहा, व क्रिएटिव प्रोडयूसर आशिष एस. ठाकुर हैं। निर्माता पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूजा के अनुसार ‘‘दिल ले गईल ओढ़निया वाली’’ रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।
खनू पसीना बहा रहे हैं ‘निरहुआ-पवन’
भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’ व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना बहा रहे हैं । निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं। दोनो स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा। फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा। फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म ’’आशिक बनाया आपने’’ व ‘‘दिल दिया है’’ फेम निर्माता बाला भाई ने किया है’’। इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है।
बिग बी की फैन की भूमिका में पाखी हेगडे
भोजपुरी फिल्मों की नं. 1 नायिका पाखी हेगड़े सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं। वे बचपन से ही अमिताभ व उनकी फिल्मों की दीवानी रही हैं। पाखी हेगड़े अब अपनी निजी जिन्दगी की इसी भूमिका को बड़े पर्दे पर भी बखूबी निभाते दिखेंगी। शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही निर्माता बालाभाई की फिल्म ‘‘खून पसीना’’ में पाखी एक ऐसे युवती की भूमिका में है जो बिग बी की फैन है और एक दिन जब वे उनके ही एंग्री यंगमैन अवतार में दुश्मनों पर प्रहार करते हुए निरहुआ को देखती है तो उसे अपना दिल दे बैठती हैं। फिल्म के निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं। फिल्म में पाखी के अपोजिट सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ है। फिल्म में पाखी के ऊपर कई मनमोहक दृश्य व गीत फिल्मायें गये हैं।
‘‘देवता’’ से भोजपुरी पर्दे पर अंजनी चतुर्वेदी
के आर. सी फिल्मस के बैनर तले बन रही निर्माता विजय प्रसाद व निर्देशक ब्रजभूषण की फिल्म ‘‘देवता’’ से भोजपुरी पर्दे पर एक नये अभिनेता अंजनी चतुर्वेदी की इंट्री हो रही है। देवता में अंजनी मुख्य नायक की भूमिका निभा रहे हैं वहीं इनकी नायिका हैं दिव्या द्धिवेदी। फिल्म में अंजनी गाँव के सीधे-साधे युवक की भूमिका में है। अंजनी चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं और उन्होंने अभिनय की प्रशिक्षण मशहूर अभिनय प्रशिक्षक विदूर सर से लिया है एवं एक्शन व नृत्य का भी विधिवत प्रशिक्षण लिया है। फिल्म में अंजनी के साथ दिव्या द्धिवेदी, राकेश चतुर्वेदी, श्रीकंकानी, गोपाल राय, किरण यादव, विजय प्रसाद, डाॅ राजेश अस्थाना, विजय खरे, आशुतोष खरे, सुजीत सार्थक व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकाये है। फिल्म में आईटम क्वीन सीमा सिंह व रूपशिखा पर दिलकश आईटम गीत फिल्माये गये हैं। फिल्म के संगीतकार के. रत्नेश, एक्शन जीतू सिंह हैं। देवता को लेकर अंजनी खासे उत्साहित हैं।
रघुवीर श्रीवास्तव सुर संग्राम के विजेता घोषित
पिछले साल दर्शको द्वारा हुड्दंड मचाये जाने के कारण रद्द हुए महुआ टीवी के शो सुर संग्राम के विजेता की घोषणा आखिरकार पिछले दिनों महुआ न्यूज के नोएडा कार्यालय में कर दी गयी । सुर संग्राम - 2 के विजेता घोषित हुए वाराणसी के गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव वहीं उप विजेता रांची की ममता रावत को घोषित किया गया। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर 2010 को असामाजिक तत्व द्वारा हंगामें के कारण पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सुर संग्राम का फिनाले संपन्न नहीं हो पाया था। विजेता रघुवीर को पुरस्कार स्वरूप रूपये 25,00,000 लाख नगद व उप विजेता ममता को रूपये 11,00,00 लाख नगद दिया गया। महुआ टीवी जल्द ही सुरों का महा संग्राम नामक नया सिंगिंग रियलिटी शो ला रहा है। जिसके लिये आॅडिशन की प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी कर ली गयी है.
रवि सिन्हा ला रहे हैं ‘‘खुददार’’
‘‘ससुरारी जिन्दाबाद’’, ‘भैया हमार’, सुहाग, भोजपुरिया डोन , लोफर, जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक रवि सिन्हा अब एक्शन स्टार विराज भट्ट के साथ भोजपुरिया पर्दे पर कंपलीट एक्शन फिल्म ‘‘खुददार’’ लेकर आ रहे हैं। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत व द एंगल क्रिएशन के बैनर तले बन रही निर्माता दिनेश चौबे की इस फिल्म में विराज भोजपुरी की दो नायिकायें मोनालिसा व कोमल ढिल्लन के साथ इश्क फरमाते नजर आयेंगें। फिल्म के निर्माता दिनेश चैबे बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। फिल्म में माया यादव, अली खान व अवधेश मिश्रा की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में मधुर संगीत है राजेश गुप्ता का वहीं गीत है कमल किशोर राजू व चन्द्रभूषण तिवारी के। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक ‘‘खुद्दार’’ एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म साबित होगी। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी में किया जायेगा।
डकैत में दिखेगा मनोज टाईगर का नया अंदाज़
भोजपुरी फिल्मों के स्टार कामेडियन मनोज टाईगर का नया अवतार मिथिला टाकिज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘डकैत’’ में देखने को मिलेगा। निर्माता मनोज चैधरी व लेखक-निर्देशक रविभूषण की इस फिल्म में मनोज अपने चिर-परिचित कामेडी से विपरीत निगेटिव किरदार मे दिखेंगें। इस फिल्म में मनोज टाईगर कमीना पुलिस इंस्पेक्टर धुंरधर चैबे की भूमिका में है जो गाँव के ठाकुरों के साथ मिलकर भोले भाले पवन सिंह पर जुल्म कर के उसे ‘‘डकैत’’ बनने पर मजबूर करता है। इस फिल्म में मनोज टाईगर कई गानों पर ठुमके लगाते दिखेंगें वही प्रतिभा पाण्डेय से झूठा इश्क फरमाते भी दिखेंगें। फिल्म में पवन सिंह ‘डकैत’ की केन्द्रीय भूमिका में हैं। फिल्म में हाट गर्ल मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, सोम भूषण, मनीष चतुर्वेदी, आनंद मोहन, विजया, संजय वर्मा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान, छायांकन मनीष व्यास है।
बुधवार, जनवरी 18, 2012
भोजपुरी फिल्मो को मिला अंतर राष्ट्रीय बाज़ार - रिलीज़ हुई रवि किशन की फिल्म संतान
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के लिए साल २०१२ नयी नयी उपलब्धियों का साल बन रहा है. एक तरफ साल की शुरुवात में एक ही दिन रिलीज़ हुई उनकी तीन फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीँ दूसरी तरफ उनकी फिल्म संतान भोजपुरी की पहली फिल्म बन गयी है जो नियमित शो में यूरोपियन देशो में रिलीज़ हुई है . साल २०११ में रिलीज़ हुई रवि किशन, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा व अवधेश मिश्रा अभिनीत फिल्म संतान आज फिजी में रिलीज़ हुई है. फिजी के बाद इसे होलेन्ड, सूरीनाम , मोरीशश में रिलीज़ किया जायेगा. हैरी फर्नांडिस निर्देशित व स्वरुप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने रिलीज़ किया है . उल्लेखनीय है की इरोस ने पिछले साल रवि किशन के साथ एक करार किया था जिसके तहत उनकी भोजपुरी फिल्मो को विदेशी बाज़ार उपलब्ध कराने को अपनी मंज़ूरी दी थी. इसी करार के तहत इस फिल्म को बुधवार को फिजी में रिलीज़ किया गया. संतान के रिलीज़ होने के बाद अब भोजपुरी फिल्मो को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मिल चुका है . हालांकि प्रायोगिक तौर पर इक्का - दुक्का फिल्मे फिल्म के निर्माताओं द्वारा विदेशों में किसी एक शो में रिलीज़ किया जा चुका है , लेकिन यह पहला मौका है जब किसी फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय वितरण कंपनी ने नियमित शो में रिलीज़ किया है. बहरहाल संतान के रिलीज़ होने से भोजपुरी फिल्म जगत में फील गुड का एहसास हो रहा है.
मंगलवार, जनवरी 17, 2012
Dayal Nihlani enters in Bhojpuri Film making
अब भोजपुरी फिल्म निर्देशित करेंगे दयाल निहलानी
अंधायुद्ध , गेम्बलर और करमयोद्धा जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी अब अपने ही मिजाज की एक भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं . इस फिल्म की शूटिंग सिलवासा में चल रही है . फिल्म में सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन और दक्षिण भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री मधु मुख्य भूमिका में हैं , जबकि उनका साथ दे रहे हैं ब्रिजेश त्रिपाठी और राजन मोदी . गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर रहे दयाल निहलानी प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ बरसो तक काम कर चुके दयाल निहलानी के भोजपुरी फिल्म जगत में आने से भोजपुरी फिल्मो की स्थिति में बदलाव आना तय हो चुका है. रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रियता व्यक्त करते हुए कहा की डायल निहलानी के साथ काम करने मेरे लिए सौभाग्य की बात है , उन्होंने आगे कहा की डायल जी का भोजपुरी फिल्मो में आने से हिंदी के अन्य अच्छे निर्देशक इस भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन को इच्छुक होंगे .
जिन्दगी बड़ी अनमोल का मुहूर्त
सिंगापुर से आया भोजपुरी का नया सितारा - चुन्नूबाबू सिंगापूरी
सोमवार, जनवरी 16, 2012
बॉक्स ऑफिस पर चला रवि किशन का जादू
Anjana Singh - It's time to Romance with Khesari
अब खेसारी लाल की बारी
मल्लयुद्ध का जोरदार प्रोमोशन
शनिवार, जनवरी 14, 2012
मालाबार हिल से नहीं बनायी जा सकती बिहार की गरीबी पर फिल्म
कैमरे की तीन में से एक अगली टांग कहीं भी अड़ा देने, डायस के सामने की कुर्सी हड़पने और तस्वीर उतारने की कंधा रगड़-मुंह नोंचू कचकच ने नामचीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह को चिढ़ा (एरिटेट) दिया। वह अपनी फिल्म चालीस- चौरासी के प्रमोशन के सिलसिले में प्रोड्यूसर हृदय शेट्टी, अभिनेता अतुल कुलकर्णी, के. के. मेनन और रविकिशन के साथ मीडिया से बातचीत करने शुक्रवार को पटना आये थे। - मेहरबानी कीजिए.. आप काफी तस्वीरें ले चुके..। लगातार के हंगामे से उनकी बेचैनी अब आंखों से चिटकने लगी। रजत पट पर कलात्मक और गायी जा सकती (लिरिकल) धमक (लाउड अपीयरेंस) का जरिया बनतीं उनकी आंखों में अब नाराजगी थी। उन्होंने चेहरा भींचा, माथे पर बल पड़े, अंगुलियां तोड़ी, सिर खुजाया और इधर उधर देखते रहे ... फोटुआ.. फोटुआ.. अरे हट..पीछे.. चलता रहा। - फैसला करिये आप कब खामोश होंगे, तब हम बात करें। (शोर थोड़ा सा थमा).. - आप हमारे सिर पर चिल्ला रहे हैं और हमें बहुत खुशी हो रही है। यह आपकी मेहमाननवाजी है। आपने मुझे बिहार बुलाया है। दरअसल एक साथ कई-कई समानान्तर दुनिया में जीते नसीरुद्दीन शाह की भावधारा के सारे तार छितरा गये। वह हर्फ-हर्फ अपने भीतर की ही आग से रूबरू होते पटना तक आये थे। रास्ते में भी उन्होंने इनकलाबी शायर फैज अहमद फैज के गजल की कुछ लाइनें फिल्म चालीस- चौरासी में अपने सहयोगी एक्टर रविकिशन को सुनाई थीं। मिर्जा गालिब से फैज तक, मीडियाई हंगामे ने एक संजीदा शाम से चांदी की वह तर्ज नोंच दी जो आदमी बनाती है और उसे लोकतांत्रिक भी। नसीरुद्दीन साहब चिढ़ गये। रविकिशन ने बताया वह औधड़ हैं। फकीराना मिजाज है उनका। मूड और जनून के इन्हीं घटकों से बनता है हालीवुड- बालीवुड दोनों में बराबर मशहूर नसीरुद्दीन शाह। एक बेमिसाल एक्टर। -इधर आपकी फिल्में..? (सवाल पूरा नहीं हुआ.) - जिस फिल्म को मेरा दिल चाहे, लगे कि फिल्म करने में मजा आयेगा, मेरे लिए यही अहम है। फिल्म कितनी चलेगी, क्या बिजनेस करेगी, कितनी कमाई होगी मेरे लिए ये बातें मायने नहीं रखतीं। इधर आपने युवा अभिनेताओं के साथ ज्यादा फिल्में की हैं, संवाद बराबर बन जाता है न? - नौजवानों के साथ काम करके खुद को भी ऊर्जान्वित महसूस करता हूं। उनका साथ रेज्यूनिएट ( फिर नयेपन ) करता है। मैं इनके काम से मुतास्सिर हूं। - मैसेज के मायनों और संदर्भो में फिल्मों का आपका चयन कुछ नान कमिटेड हुआ है? - हर फिल्म मैसेज के लिए नहीं होती। दबंग कौन मैसेज देती है? हर फिल्म संजीदा नहीं होती। तकलीफ तो तब होती है जब देखता हूं कि उन्हें जिसे आप खास फिल्म कहते हैं, उनमें से ज्यादातर की कहानी कहीं न कहीं से उड़ाई होती है। नकल होती हैं वे किसी बाहर की फिल्म की। -तो जैसा कि डर्टी पिक्चर में विद्या बालन का संवाद भी है फिल्में केवल इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट के लिए होती हैं? - यह विद्या बालन से पूछिये। - क्या डर्टी फिक्चर में काम कर लेने के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि आपने अश्लीलता उकसायी? - नहीं। - आपने स्पर्श, आक्रोश, पार जैसी फिल्मों से दूरी बना ली। कामर्शियल फिल्मों में आपकी लगातार दखल के क्या मंसूबे हैं? - मैं अब भी उस तरह की फिल्में कर रहा हूं। लेकिन, यह भी सच है कि यह दौर मुंबई के मालाबार हिल पर रहते हुए बिहार की गरीबी पर फिल्म बनाने का नहीं है। मैं जब कामर्शियल फिल्मों के लिए काम कर रहा था तब भी कला फिल्मों के लिए मेरा लगाव छीज नहीं गया था। अब कला और कामर्शियल फिल्मों की दूरी कम हुई है। अब कई नये लोग फिल्मों को लेकर ज्यादा वास्तविक धरातल पर आये हैं। वे उन चीजों को लेकर फिल्म बना रहे हैं जिनका लोगों की जिन्दगी से वास्ता पड़ता है। कर्मा में दिलीप साहब या ऐसे ही कुछ बड़े नामों के साथ काम करते हुए कैसा लगा? - देखिये ऐक्टिंग साथ- साथ होती है, किसी के खिलाफ नहीं। यह कुश्ती का मैदान नहीं है। आप की भी यही परम्परागत मीडियाई सोच होगी कि फलां- फलां के सामने नहीं टिका या फलां को फलां ने खा लिया, मैं नहीं सोचता था। कोई किसी के साथ काम करे, सब एक दूसरे को पूरा करते हैं। मैंने कहा न कि एक्टिंग साथ- साथ होती है। - यहां का थियेटर बदहाल है। कोई जगह नहीं है। एक प्रेमचंद रंगशाला.. - केवल थियेटर हाल बन जाने से यह मसला हल होने वाला नहीं है। आप थियेटर के भरोसे न बैठे रहिये। थियेटर कहीं भी हो सकता है। आपमें कितनी आग है इस पर निर्भर करता है थियेटर का जिन्दा रहना। थियेटर का मतलब है एक एक्टर, एक दर्शक और बराबर का संवाद। यह कायम रहेगा तो थियेटर चलता रहेगा।
पढ़ाई में कमज़ोर था तो अभिनेता बन गया-नसीरुद्दीन शाह
"मैं पढ़ाई में बड़ा कमज़ोर था. बात-बात पर शिक्षकों से थप्पड़ खाता था. तो मैंने सोचा अभिनय के क्षेत्र में चला जाऊं. पढ़ाई से बचने का यही एकमात्र रास्ता है." नसीर कहते हैं कि जब उन्होंने ये फ़ैसला किया तो उस वक़्त उनकी उमर कोई 11-12 साल की रही होगी. उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता को उनके इस इरादे के बारे में बिलकुल नहीं मालूम था. नसीर कहते हैं, "जब मैंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली तो मेरे पिता ने कहा कि अब आगे क्या करना है, तो मैंने कहा कि मैं तो ऐक्टिंग ही करूंगा." नसीरुद्दीन शाह के पिता ने पहले तो उनके इस फ़ैसले का विरोध किया लेकिन बाद में उन्हें अपने सपने को पूरा करने की इजाज़त दे दी.चालीस चौरासी के प्रोमोशन के लिए भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के साथ पटना पहुचे नसीरुद्दीन शाह ने यह बात कही . इसके बाद नसीर ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लिया.नसीरुद्दीन शाह के मुताबिक़ शेखर कपूर निर्देशित फ़िल्म मासूम और गुलज़ार के टीवी सीरियल मिर्ज़ा ग़ालिब में काम करके उन्हें सबसे ज़्यादा संतुष्टि मिली. इसके अलावा उन्हें इश्क़िया और अ वेडनसडे जैसी फ़िल्मों में काम करके भी अच्छा लगा.अपने पसंदीदा अभिनेताओं की बात चलने पर नसीर कहते हैं कि शम्मी कपूर और दिलीप कुमार उन्हें ख़ासे पसंद हैं.वो कहते हैं, "शम्मी कपूर को जब मैं देखता था तो मुझे लगता था कि इनके जैसा डांस इनके जैसा अभिनय तो मैं कर ही नहीं सकता. बल्कि दिलीप साहब के गरिमापूर्ण और भावुक अभिनय को देखर मुझे लगता था कि हां इनके जैसा तो मैं कर सकता हूं. लेकिन शम्मी जी जैसा काम करने की मैं सोच भी नहीं सकता था." हाल ही में नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म द डर्टी पिक्चर बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ासी कामयाब रही.