गुरुवार, जून 16, 2011
रवि किशन बने रेडिओ मिर्ची भोजपुरी के ब्रांड अम्बेसडर
चौबीस घंटे का पहला भोजपुरी रेडियो का रवि किशन ने किया शुभारम्भ
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने प्रतिष्टित मिडिया समूह टायम्स ग्रुप के रेडिओ चैनल ९८.३ एफ.एम. रेडिओ मिर्ची के भोजपुरी रेडिओ की कमान बतौर ब्रांड अम्बेसडर संभाली है . गुरूवार को रेडिओ मिर्ची के मुख्यालय में रवि किशन ने रेडिओ मिर्ची भोजपुरी का शुभारम्भ भी किया. रवि किशन के अनुसार रेडिओ मिर्ची भोजपुरी मोबाईल पर भी उपलब्ध होगा . मोबाइल धारक मामूली मासिक खर्चे पर चौबीसों घंटे भोजपुरी गानों और कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं. रवि किशन के अनुसार भोजपुरी चैनल ने भोजपुरिया दर्शको को जिस तरह अपना दीवाना बनाया है ठीक उसी तरह रेडियो मिर्ची भोजपुरी भी श्रोताओ को भरपूर मनोरंजन देगी. फिलहाल यह सुविधा भारत में ही है लेकिन जल्द ही दुनिया के अन्य देशो के भोजपुरी भाषी भी अपने मोबाइल पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों जर्मन की कंपनी अराइज़ सहित देश की कई प्रतिष्ठित कंपनी पारले, डाबर, जैसे दो दर्ज़न कंपनियो के ब्रांड अम्बेसडर है. रवि किशन की लोकप्रियता को देखते हुए कई बड़ी कंपनिया उन्हें हिंदी क्षेत्रो में अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए आमंत्रित करती है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें