मंगलवार, जून 07, 2011
भोजपुरिया धर्मेन्द्र - हितेन
भोजपुरी में हर तरह के अभिनेता हैं लेकिन धर्मेन्द्र जैसा रफ टफ लुक वाले और उनके जैसे बॉडी वाले अभिनेता की कमी हमेशा से भोजपुरी फिल्म जगत में खलती रही है . अब इस कमी को पूरा किया है नवोदित अभिनेता हितेन पाण्डेय ने . फ़िल्मी परिवेश में पले बढे और महँगी और नयी गाडियों के शौक़ीन हितेन फ़िल्मी पत्रकार व हिंदी फिल्मो का निर्माण कर चुके स्वर्गीय रमण पाण्डेय के सुपुत्र है. हितेन ने अपने मात्र तीन माह के फ़िल्मी कैरियर में दो फिल्मो में अभिनय किया है . उनकी पहली फिल्म है केहू हमसे जीत ना पाई जिसमे वो भीमा नाम के एक पहलवान की भूमिका में है . रवि किशन , सुशील सिंह , राजीव दिनकर अभिनीत इस फिल्म में हितेन के अपोजिट हैं अभिनेत्री स्वाति वर्मा . हितेन ने पिछले दिनों एक और फिल्म प्रतिबन्ध की शूटिंग पूरी की है . इस फिल्म में वो रवि किशन के छोटे भाई के किरदार में हैं जो श्री कंकानी से प्यार करते हैं. हितेन के अनुसार बचपन से उन्होंने बड़े बड़े सितारों को नज़दीक से देखा था इसीलिए फिल्मो के प्रति उनका आकर्षण कुछ ख़ास नहीं था लेकिन उनके बॉडी को देख अक्सर लोग कहते थे की अभिनय क्यों नहीं करते हो ? लोगो के बार बार कहने पर उन्होंने अभिनय की सारी बारीकियों को नजदीक से देखा और कूद पड़े अभिनय के मैदान में . पहली बार वो जब गोरखपुर में कैमरे के सामने आये तो अपने सामने रवि किशन जैसे दिग्गज कलाकार को पा कर एक बार तो काफी नर्वस महसूस करने लगे लेकिन रवि किशन द्वारा हौसला बढ़ने पर उन्होंने सहजता के साथ बिना किसी टेक के शोट ओके किया . बकौल हितेन दोनों ही फिल्मो में रवि किशन ने उन्हें काफी सिखाया है. बहरहाल नवोदित हितेन का भविष्य क्या होगा ये तो वक़्त बताएगा लेकिन उनके अभिनय और काम के प्रति लगन को देखते हुए लगता है की भोजपुरी फिल्म जगत में वो लम्बी पारी खेलने के इरादे से आये हैं .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें