मंगलवार, मई 10, 2011
‘बलवा’ का संगीतमय मुर्हूत संपन्न
विश्वकर्मा आर्ट फिल्मस् एवं व्याहुत फिल्मस् इंटनटेन्मेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘बलवा’’ का मुंबई के जीप ट्रेक स्टूडियो में नारियल तोड़कर संगीतमय मुर्हूत किया गया। इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के कई गणमान्य लोग शुभकामना देने के लिए पहुँचे। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय ने बताया कि ‘बलवा’ एक्शन प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म की शुटिंग बिहार में की जायेगी। फिल्म के निर्माता राधे शर्मा एवं अरूण कुमार प्रसाद ने बताया कि यह फिल्म ‘‘अत्याचार के खिलाफ हो रही लड़ाई को कैसे जीता जाये इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा।’’ इस फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिसे लिखा है श्याम देहाती, फणींदर राव एवं विन्ध्या शुक्ला ने तथा संगीत से संगीबद्ध कर रहे हैं अमन श्लोक झा एवं प्रदीप रंजन एवं अपने आवाज में मोहम्मद अजिज, रिमा नुपुर एवं सुमित बाबा ने स्वरबद्ध किया है। निर्माता राधे शर्मा एवं अरूण कुमार प्रसाद, निर्देशक राम अनुग्रह एन. झा, कथा राधे शर्मा, पटकथा संवाद राधे शर्मा, संजीव कुमार, पारिजात हालदार, मारधाड़ः मंगल फौजी, छायाकार विमल मिश्रा, गीत श्याम देहाती, फणीन्द्र राव , विन्ध्या शुक्ला, राकेश दीप, संगीत अभिजित, प्रदीप रंजन, सह निर्माता हरि पासवान है। फिल्म के मुख्य कलाकारो में सुदीप पाण्डे, कुणाल सिंह, सुमित बाबा, प्रिया शर्मा, अरूण कुमार, पृथ्वी सिंह, हिरालाल यादव, गोविन्द पाठक, शिवम, महेश राज , संतोष शुक्ला, शमीर शेख इत्यादि हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें