शुक्रवार, मई 20, 2011

‘कबीरा’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न



रोहिणी फिल्म्स एंटरटेन्मेंट के बैनत तले दिनेश चक्रवर्ती, इन्द्रजीत दिवेदिया और अफज़ल खान के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘कबीरा’ का संगीतमय मुहूर्त इंदु सोनाली द्वारा गाये एक गीत के साथ पिछले दिनों एस.आर.एस. स्टूडियो, अंधेरी (प.) में सम्पन्न हुआ। शायर दिनेश चक्रवर्ती द्वारा रचित गीतों के लिए संगीत दे रहे हैं शेखर शर्मा। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.ए. चंद्रशेखर हैं। ‘कबीरा’ के लिए कानू मुखर्जी नृत्य निर्देशन करेंगे। हरीश शेट्टी का एक्शन और नीतू इकबाल सिंह कैमरामैन है। कलाकारों के चयन के पश्चात फिल्म की शूटिंग अगले माह सूरत (गुजरात) के सुरम्य अंचलों में होगी। ‘कबीरा’ के संगीतमय मुहूर्त के अवसर पर मुख्य अतिथि तिलोक कोठारी के साथ हर्ष, राजकुमार, पप्पू अग्रवाल, कमाल खान और साकेत चक्रवर्ती जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ‘कबीरा’ एक ऐसे युवक की कहानी है जो पड़ोसी कस्बे की एक लड़की से प्रेम कर बैठा है। लेकिन जब उसकी राह में लोग रोड़े डाल देते हैं तो अचानक ‘कबीरा’ बदल जाता है। अब इस बदलाव में क्या-क्या होता है, यही है ‘कबीरा’ की कहानी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें