मंगलवार, मई 31, 2011

रवि किशन के शो में उमड़ा जन सैलाब


जर्मनी की कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर हैं रवि
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इन दिनों उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो में शो कर रहे हैं. बीज निर्माण करने वाली जर्मनी की एक कंपनी अराइज़ के ब्रांड अम्बेसडर के नाते रवि किशन शो कर रहे हैं. रवि किशन ने पिछले साल भी बिहार - उत्तर प्रदेश में लगभग एक दर्ज़न शो में भाग लिया था. इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती, बलरामपुर, बदलापुर आदि छोटे शहरो में शो का आयोजन किया गया. अराइज़ किसान के नाम रवि किशन की शाम नामक इस शो में अपने पसंदीदा सितारे को अपने बीच पा कर वहाँ के लोग काफी उत्साहित थे. क्रिकेट का जादू भी रवि किशन के शो के आगे बेअसर रहा और आई पी एल के फायनल वाली शाम लोग क्रिकेट छोड़ लाखो की तादात में रवि किशन के ठुमको पर जम कर आनंद ले रहे थे . शो के दौरान कंपनी ने अपने विक्रेताओ को रवि किशन के हाथो सम्मानित भी कराया. अपने पैतृक गाँव जौनपुर के विसुई से लगे बदलापुर में अपनी माँ के सामने परफोर्म करते हुए रवि किशन भाव विहल भी हो गए और आंसू रोक नहीं पाए . उल्लेखनीय है की रवि किशन इस समय लगभग दो दर्ज़न कंपनियों के ब्रांड अम्बेसडर हैं . इन कंपनियों में पारले, डाबर , अराइज़ जैसी विश्व विख्यात कंपनिया भी शामिल हैं.

बिहार में त्रिनेत्र की धूम


कैमरा मेन से निर्देशक बने शाद कुमार की पहली फिल्म त्रिनेत्र बिहार में इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई है और जिसे काफी अच्छी शुरुवात मिली है । बिहार के सिनेमाघरों में मह्लियो की भी भारी भीड़ नज़र आ रही है .
नारी प्रताड़ना और दहेज के लिए होते रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाली इस फिल्म में विनय आनंद, पंकज केसरी, विजय लाल यादव, धर्मेश, रूबी सिंह, नंदिनी सिंह, पूनम सागर,सीमा पाण्डेय , पूजा सिंह व समर्थ चतुर्वेदी के अलावा अमृतपाल, जीतेन्द्र सिंह, राकेश पांडे सीमा सिंह और सपना भी हैं भी नजर आयेंगे। ‘त्रिनेत्र’ में दहेज की समस्या को गंभीरता से उठाया गया है और इससे मुक्ति पाने की जरूरत पर बल दिया गया है। फिल्म के लेखक संतोष मिश्र, सह-निर्माता बानो अली और जीतेन्द्र सिंह और प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा हैं। इस फिल्म में विनय आनंद की नायिका हैं नंदिनी सिंह, जो पहली बार भोजपुरी फिल्मी पर्दे पर नजर आई हैं ।

‘हमरे नामे जिला हिलेला’’


अमन मूवि इंटरनेषनल के बैनर तले बन रही निर्माता अलक राय की भोजपुरी फिल्म ‘‘हमरे नामें जिला हिलेला’’ की शुटिंग पिछले दिनों बिहार व छतिगढ़ के विभिन्न लोकेशनों पर पुरी कर ली गई। निर्देशक रवि सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में विनय आनन्द, रूबी सिंह, शशि मोहन, कोमल ढील्लन, सुनील तिवारी, जयप्रकाश सिंह, व रोहित सिंह मटरू, की प्रमुख भूमिकाए है। फिल्म में सीमा सिंह, दिव्या द्विवेदी, व नेहा कपूर पर दिलकश आईटम गीत फिल्माये गये है। फिल्म में एक्शन इमोशन व मनोरंजन का विजोर संगम देखने को मिलेगा। फिल्म के कार्यकारी निर्माता नारायण बजौरिया, सह निर्माता चरनजीत सालुजा, संगीतकार अमर संजीव, गीतकार प्यारे लाल कवि, श्याम देहाती, विपिन बहार, व लेखक मनोज हंसराज है।

‘कबीरा’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न


रोहिणी फिल्म्स एंटरटेन्मेंट के बैनत तले दिनेश चक्रवर्ती, इन्द्रजीत दिवेदिया और अफज़ल खान के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘कबीरा’ का संगीतमय मुहूर्त इंदु सोनाली द्वारा गाये एक गीत के साथ पिछले दिनों एस.आर.एस. स्टूडियो, अंधेरी (प.) में सम्पन्न हुआ। शायर दिनेश चक्रवर्ती द्वारा रचित गीतों के लिए संगीत दे रहे हैं शेखर शर्मा। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.ए. चंद्रशेखर हैं। ‘कबीरा’ के लिए कानू मुखर्जी नृत्य निर्देशन करेंगे। हरीश शेट्टी का एक्शन और नीतू इकबाल सिंह कैमरामैन है। कलाकारों के चयन के पश्चात फिल्म की शूटिंग अगले माह सूरत (गुजरात) के सुरम्य अंचलों में होगी। ‘कबीरा’ के संगीतमय मुहूर्त के अवसर पर मुख्य अतिथि तिलोक कोठारी के साथ हर्ष, राजकुमार, पप्पू अग्रवाल, कमाल खान और साकेत चक्रवर्ती जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ‘कबीरा’ एक ऐसे युवक की कहानी है जो पड़ोसी कस्बे की एक लड़की से प्रेम कर बैठा है। लेकिन जब उसकी राह में लोग रोड़े डाल देते हैं तो अचानक ‘कबीरा’ बदल जाता है। अब इस बदलाव में क्या-क्या होता है, यही है ‘कबीरा’ की कहानी।

राजीव दिनकर की दोहरी भूमिका


कोरियोग्राफर से अभिनेता बने राजीव दिनकर हाल ही में एक फिल्म के सेट पर दोहरी भूमिका में नज़र आये. मतलब अपनी निजी जिंदगी के दोनों किरदारों को एक साथ वो निभा रहे थे. हाल ही में मेगा स्टारर फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई की शूटिंग ठाणे के जंगलो में चल रही थी . जहाँ एक देशभक्ति भरे गाने की शूटिंग चल रही थी. इस गाने में भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन , सुशील सिंह, रिंकू घोष, मनोज टाइगर, महेश राजा , मोहित घई , नवोदित अभिनेता हितेंद्र पाण्डे और खुद राजीव दिनकर थे. मजे की बात तो यह थी की राजीव इस गाने को कोरियोग्राफी भी कर रहे थे. कलाकारों को दृश्य समझाना और दृश्य में भी होना एक कठिन काम होता है लेकिन राजीव ने इस काम को बखूबी निभाया . खुद रवि किशन ने भी राजीव के काम की तारीफ़ की . बहरहाल केहू हमसे जीत ना पाए में इन कलाकारों के अलावा प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म के निर्माता डॉ. विजाहत करीम और डॉ. सुरहिता करीम जबकि निर्देशक एम.आई.राज हैं.

रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को उनकी फिल्म मार देब गोली केहू ना बोली के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है . उन्हें यह अवार्ड आप की आवाज़ समाचार पत्र द्वारा आयोजित एक समारोह में दिया गया. रवि किशन की गैर मौजूदगी में फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा में अवार्ड ग्रहण किया . इसी फिल्म के लिए गुंजन पन्त को भी बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया. रवि किशन भोजपुरी जगत के इकलौते अभिनेता हैं जिन्होंने अपने कैरियर में बेस्ट एक्टर अवार्ड की झड़ी लगा दी है. लगातार पांच साल तक भोजपुरी फिल्मो के पहले अवार्ड समारोह में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है . यही नहीं रामुसा फिल्म्स द्वारा आयोजित प्रथम भोजपुरी फिल्म व एल्बम अवार्ड में भी रवि किशन को ही बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया . लगभग सौ से भी अधिक अवार्ड व सम्मान से नवाजे जा चुके रवि किशन ने अपने इस अवार्ड को अपने समर्थको को समर्पित करते हुए कहा की मेरी मेहनत , मेरे माता पिता के आशीर्वाद और समर्थको के प्यार से ही आज उन्हें हर मंच पर सम्मानित किया जा रहा है.

गुरुवार, मई 26, 2011

किसी दायरे में नहीं बंधना चाहता - बिपिन बहार


नब्बे के दशक में जा झार के, लादेन घुसल बा लहंगा में, हमके हाउ चाही , छिल्टुआ के दीदी जैसे एल्बमों के जरिये भोजपुरी में अश्व्लीलता की शुरुवात करने वाले मशहूर गीतकार बिपिन बहार ने हाल के कुछ वर्षो से अश्व्लीलता से तौबा कर ली है. आजकल वो ना सिर्फ सार्थक गीतों की रचना कर रहे हैं बल्कि भोजपुरी भाषा के प्रति भी काफी संवेदनशील हो गए हैं. भोजपुरी की पहली लायब्रेरी खोलने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है. यही नहीं कभी किसी ख़ास अभिनेता के लिए गीत लिखने वाले बिपिन बहार आजकल दायरे से निकल कर हर अभिनेता की फिल्मो के गीत लिख रहे हैं. बिपिन बहार से विस्तृत बातचीत हुई ...प्रस्तुत हैं कुछ अंश :
आपने भोजपुरी में अश्व्लीलता की शुरुवात की , कैसा लगता है यह आरोप सुनकर ?
हाँ ये सच है की नब्बे के दशक में मेरे अश्लील गानों ने काफी चर्चा बटोरी लेकिन वो समय और श्रोताओ की मांग पर आधारित था. अभी भी भोजपुरी क्षेत्रो में शादी ब्याह पर द्विअर्थी गीत गाये जाते हैं. मुझे खुद लगता था की मुझे अच्छे गीत लिखने चाहिए यहाँ तक की मैंने लिखी भी लेकिन लोगो ने पसंद नहीं किया . मेरे दोस्त भी कहते थे तुम पढ़े लिखे हो सभ्य हो अच्छा लिखो . मैंने अपनी टीम से भी कहा भी तब मुझे कहा गया की साधू मत बनो लोग अगर आपकी आलोचना कर रहे हैं इसका मतलब आप हिट हो .. खैर मुझे ख़ुशी है की आज मैं काफी बदल गया हूँ .
आप पर किसी अभिनेता का ठप्पा लगा है ?
मैं अक्सर इस बात का जिक्र करता हूँ की मैं कभी भी किसी दायरे में नहीं बंधा हाँ किसी की नजदीकियों का लोगो ने गलत अर्थ निकाला . भोजपुरी में ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं सबके साथ हुआ है ..लेकिन आज में सारे अभिनेताओ की फिल्मो के गीत लिख रहा हूँ अर्थात रवि किशन , निरहुआ , पवन सिंह सहित नए नवेले सितारों के लिए भी गाने लिख रहा हूँ. आज भोजपुरी के सभी बड़े संगीतकार के साथ काम कर रहा हूँ.

आपने भोजपुरी लाइब्रेरी बनाने की क्यों सोची ?
भोजपुरी साहित्य काफी समृद्ध है , ढेर सारी अच्छी पुस्तके लिखी गयी है लेकिन सब एक साथ एक जगह नहीं होने के कारण भोजपुरी साहित्य प्रेमी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे. लाइब्रेरी बनने से अब लोग आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं.
आप उग्र प्रवृति के माने जाते हैं , क्या वजह है इसकी ?
भोजपुरी के साथ जब भी अत्याचार होता है तब मुझसे बर्दास्त नहीं होता और मेरी प्रतिक्रिया आती है , चाहे बिहार झारखण्ड में शूटिंग का मसला हो या अवार्ड का मैंने हमेशा सच लिखा है . मेरे ही अथक प्रयास से एक म्यूजिक कंपनी ने गीतकारो का पारिश्रमिक बढ़ाया . अवार्ड मतलब आलू ,प्याज वाला मेरा आलेख काफी चर्चित हुआ था.
आपने अभिनय की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है कोई ख़ास वजह ?
अभिनय मेरा शौक है पेशा नहीं अगर कोई निर्माता अभिनय के लिए मुझे पैसे देता है तो मैं उसके लिए भी तैयार हो जाता हूँ क्योंकि पैसा किसको बुरा लगता है. वैसे बियाह, भोजपुरिया डोन, मुन्ना पाण्डेय बेरोजगार में मेरे अभिनय को लोगो ने काफी सराहा है. अभी हाल ही में अजीत आनंद के साथ प्रेम लगन की शूटिंग कर लौटा हूँ. और भी कई फिल्मे कर रहा हूँ.
भोजपुरी फिल्मो की दशा को सुधारने के लिए क्या होना चाहिए ?
मेरा मानना है की गलत प्रचार प्रसार से भोजपुरी फिल्मो का काफी नुकसान हुआ है . हिंदी फिल्मो की गोसिप अखबारों में छपती है लेकिन भोजपुरी फिल्मो की गलत खबर . इससे दर्शक दिग्भर्मित हो जाते हैं. आप ही सोचिये किसी बकबास फिल्म को सुपर हिट लिखा जाता है और उसको पढ़कर लोग सिनेमा देखने जाते हैं तो इसका मतलब हम उस दर्शक को खो रहे हैं. इसके अलावा गुटवाजी भी दूर होनी चाहिए . गुटबाजी भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे बड़ी दुश्मन है.

शुक्रवार, मई 20, 2011

रवि किशन - काम काम और काम


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन पिछले कई महीनो से एक दिन के आराम के लिए तरस रहे है और इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्मो की संख्या पचास के ऊपर पहुचना . जी हाँ रवि किशन इन दिनों शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. कर्म ही पूजा है के मूलमंत्र में विश्वास करने वाले रवि किशन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में अज़ान की शूटिंग कर वापस लौटे हैं और यहाँ आकर भोजपुरी फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई की आखिरी चरण की शूटिंग में व्यस्त हो गए. ठाणे के जंगलो में शूटिंग पूरी कर रवि किशन बिहार के मोतिहारी में प्रतिबन्ध की शूटिंग में हिस्सा लेने जायेंगे . पांच दिन बाद वो उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो में एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए आयोजित रवि किशन नाईट में भाग लेंगे . जून की शुरुवात में वो ह्रदय शेट्टी की फिल्म चालीस चौरासी की शूटिंग करेंगे . इस फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह , अतुल कुलकर्णी भी हैं. इसके अलावा वो लखनऊ में प्रेम विद्रोही की शूटिंग भी करेंगे. रवि किशन के अनुसार निर्माता निर्देशक उनपर भरोसा कर उनपर करोडो का दाव लगाते हैं ऐसे में उनका फ़र्ज़ बनता है की वो उनकी उम्मीदों पर खड़े उतरें. काम के बोझ पर सेहत पर असर ना पड़े इसके लिए उन्होंने एक ट्रेनर रखा है जिसके कारण उन्होंने अपना वजन दस किलो कम कर लिया है . बहरहाल आगामी कई महीनो तक शूटिंग में निरंतर व्यस्त रहने वाले रवि किशन की नयी फिल्मो की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है .

‘‘प्रेम विद्रोही’’ की संगीतमय शुरूआत


पुरवईया इंटरटेनमेंट व जय माँ बुद्धा फिल्मस प्रा. लि. प्रस्तुत ‘‘प्रेम विद्रोही’’ की संगीतमय शुरूआत पिछलें दिनों मुंबई के सना रिकाॅर्डिंग स्टूडियों में गजल सम्राट अनुप जलोटा के आवाज में गाने की रिकार्डिंग के साथ हुई। निर्माता अंजनी कु. उपाध्याय व संजय कटियार की इस फिल्म के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन, नई तारीका प्रतिक्षा, सुरेन्द्र पाल, पुष्पा वर्मा, पुष्कर अनिल सिंह, उपेन्द्र चैधरी व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के संगीतकार विष्णु मिश्रा, सह-निर्माता उषा शुक्ला, के. के. पाण्डेय, विजय मिश्रा, प्रतिमा रामेन्द्र सचान हैं। इस अवसर पर प्रेम शुक्ला संपादक (सामना), निर्माता जे. पी. सिंह, अभिनेत्री प्रतिभा पाण्डेय व बादशाह खान उपस्थित थे। फिल्म की शुटिंग इसी महीने लखनऊ में की जायेगी।

पवन सिंह व विराज भट्ट पहली बार एक साथ


भोजपुरिया फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह व एक्शन स्टार विराज भट्ट पहली बार एक साथ प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक रामाकांत प्रसाद की फिल्म ‘‘लड़ाई ल अंखियाँ ए लौंडे राजा’’ में दिखेंगें। फिल्म में पवन सिंह जहाँ टिकट ब्लैकर की भूमिका में वहीं विराज पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में पवन सिंह की नायिका मोनालिसा व विराज के अपोजिट प्रिया शर्मा है। कुमारी माई मूवीज व आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म में पवन सिंह व विराज भट्ट की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में पवन व विराज के शानदार एक्शन स्टंटस भी दिखेंगें। फिल्म का निर्माण व निर्देशन रामाकांत प्रसाद ने किया है। फिल्म में अनारा गुप्ता, दीपक भाटिया, सीमा सिंह, आनंद मोहन, पुष्पा वर्मा, रिषभ राज ‘‘गोलू’’, नन्हे पाण्डेय, धामा वर्मा व नीरज राज पौडेल की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के संगीतकार अशोक कु. दीप हैं।

भोजपुरी की नई नायिका प्रिया शर्मा


भोजपुरी फिल्मों में तेजी से छा रही नायिका है प्रिया शर्मा। प्रिया शर्मा इन दिनों भोजपुरी की दर्जनभर फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं। ‘‘मारे करेजवा में तीर’’ से भोजपुरी पर्दे पर इंट्री मारने वाली पंजाबी कुड़ी प्रिया की अब तक विक्रांत के साथ ‘‘दुल्हा अलबेला’’, पवन सिंह के साथ ‘‘पवन पूरवईयां’’, विनय आनंद के साथ ‘‘किसना कईलस कमाल’’, सुदीप पाण्डेय के साथ ‘‘हमार ललकार’’, ‘‘हम हईं धरम योद्धा’’ प्रदर्शित हो चुकी है। प्रिया प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक रामाकांत प्रसाद की आगामी फिल्म ‘‘लड़ाई ल अंखियाँ ए लौंडे राजा’’ व ‘‘बारूद’’ मंे विराज भट्ट के साथ दिखेंगी। विराज के साथ प्रिया ‘‘प्यार करेला हिम्मत चाहीं’’ व ‘‘हार ना पाई प्यार हमार’’ में भी दिखेंगी। इसके अलावे प्रिया ‘‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’’ व ‘‘बुलंदी’’ मंें भी दिखेंगी। बकौल प्रिया भोजपुरी फिल्मों में काम करके मैं खुश हूँ। मैं भारतीय परिधानों में सजी गाँव की लड़की की भूमिका निभाना ज्यादा पसंद करती हूँ, लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड पर एक्सपोजर से भी कोई परेशानी नहीं है।

निरहुआ इंटरटेनमेंट की ‘‘औलाद’’


भोजपुरी फिल्मों में हमेशा अश्लीलता व द्विअर्थी संवाद के होने का आरोप लगता रहा है और यह कहा जाता है कि भोजपूरी सिनेमा संभ्रात वर्ग के दर्शकों तक अभी भी नहीं पहुँच पाई हैं। इसी मिथक को तोड़ने व भोजपुरी सिनेमा को संभ्रात वर्ग तक पहुँचाने के लिए भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि.’’ के बैनर तले एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘‘औलाद’’ का निर्माण किया है। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि के बैनर तले बनी ‘‘औलाद’’ भोजपुरी सिनेमा के पचास वर्ष पूरे होने पर निरहुआ की ओर से दर्शकों के लिए तोहफा है। इस फिल्म में दर्शकों को अपने घर-परिवार की कहानी देखने को मिलेगी। दिनेशलाल कहते है ‘‘औलाद’’ ऐसी पारिवारिक फिल्म है जो हर वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म में मधुर गीत संगीत, शानदार एक्शन, दमदार कहानी व बेहतरीन अदाकारी का संगम एक साथ देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है मशहूर निर्देशक असलम शेख ने। फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’, प्रवेश लाल यादव, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, गोपाय राय, संजय पाण्डेय, अयाज खान, संतोष श्रीवास्तव, अनिल यादव, तेज सिंह, हीरा यादव, ए. के. राज, पूनम पाण्डेय व किरण यादव की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के लेखक हैं के. के सिंह। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव ‘‘कवि जी’’, श्याम देहाती, संगीतकार राजेश रजनीश, संपादक जीतेन्द्र सिंह ‘‘जीतू’’ व छायांकन अकरम खान हैं। फिल्म की शूटिंग ं आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के मनोरम लोकेशनों पर की गयी है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।

27 मई को आ रही है ‘‘फूल बन अंगार’’


ए स्क्वायर प्रोडक्शन एवं मैंगो मूवी प्रोडक्शन की पहली भोजपुरी फिल्म 27 मई को आ रही है ‘‘फूल बनल अंगार’’। इस फिल्म का निर्देशन फहीम ए. खान ने किया है तथा निर्माता विशाल तिवारी एवं अभिषेक धारीवाल हैं इस फिल्म में मूख्य भूमिका रानी चटर्जी ने की है तथा नवोदित विशाल तिवारी को इस फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी नारी पर आधारित है जो जुर्म से तंग आकर डाकू बनकर उन सभी का खात्मा करती है। जिन-जिन लोगों ने उस पर जुर्म किया था। इस फिल्म की कहानी माधोपुर गाँव में फूलवा अपनी माँ सावित्री के साथ रहती है। फूलवा गाँव के रामू काका की बकरी चराकर अपना और अपने माँ का पेट पालती है। गाँव के दबंग ठाकुर सुरेन्द्र सिंह की नजर एक दिन फूलवा पर पड़ती हैं ठाकुर दिन रात फूलवा की यादों में खोया रहता है। मुनीम ठाकुर को शांत रहने के लिए कहता है। ठाकुर चुनाव जीतता है। फूलवा एक दिन अकेली ठाकुर को नदी किनारे मिल जाती है। मौके का फायदा उठाकर ठाकुर फूलवा की इज्जत लूट लेता है। साथ ही दरोगा को फोन करके बता देता है। दरोगा थाने में आई फूलवा के उपर ही उल्टा इल्जाम लगाकर उसकी इज्जत से खेलता है। साथ ही गाँव में आकर सावित्री देवी को बदनाम करके गाँव वालों को अपनी तरफ मिलाकर सावित्री देवी को मरवा देता है। भारी मन से फूलवा अपनी माँ के पास आती है। अपनी माँ की लाश देखकर वो रो पड़ती है। गाँव वाले उसे गाँव छोड़ने के लिए कहते है। ऐसे समय में फुलवा का साथ देता छैला सिह जो नामी डाकू था। वह फूलवा को उठाकर अपना बेटी बना लेता है और उसे टेªनिंग दे कर उसे भी डाकू बना डालता है। उसी तरह वह डाकू बन एक एक से बदला लेने के लिए प्रण करती है।
निर्माता विशाल तिवारी, अभिषेक धारीवाल, संगीत-निर्देशक-फहीम ए. खान, कथा एवं पटकथा - शकील न्याजी, छायांकन श्यामल चक्रवर्ती, गीत पवन मिश्रा, मुनवर आजमी एवं एस. कुमार, मारधाड़, गब्बर सिंह, रामदेवन, संजय मास्टर, है।

‘कबीरा’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न



रोहिणी फिल्म्स एंटरटेन्मेंट के बैनत तले दिनेश चक्रवर्ती, इन्द्रजीत दिवेदिया और अफज़ल खान के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘कबीरा’ का संगीतमय मुहूर्त इंदु सोनाली द्वारा गाये एक गीत के साथ पिछले दिनों एस.आर.एस. स्टूडियो, अंधेरी (प.) में सम्पन्न हुआ। शायर दिनेश चक्रवर्ती द्वारा रचित गीतों के लिए संगीत दे रहे हैं शेखर शर्मा। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.ए. चंद्रशेखर हैं। ‘कबीरा’ के लिए कानू मुखर्जी नृत्य निर्देशन करेंगे। हरीश शेट्टी का एक्शन और नीतू इकबाल सिंह कैमरामैन है। कलाकारों के चयन के पश्चात फिल्म की शूटिंग अगले माह सूरत (गुजरात) के सुरम्य अंचलों में होगी। ‘कबीरा’ के संगीतमय मुहूर्त के अवसर पर मुख्य अतिथि तिलोक कोठारी के साथ हर्ष, राजकुमार, पप्पू अग्रवाल, कमाल खान और साकेत चक्रवर्ती जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ‘कबीरा’ एक ऐसे युवक की कहानी है जो पड़ोसी कस्बे की एक लड़की से प्रेम कर बैठा है। लेकिन जब उसकी राह में लोग रोड़े डाल देते हैं तो अचानक ‘कबीरा’ बदल जाता है। अब इस बदलाव में क्या-क्या होता है, यही है ‘कबीरा’ की कहानी।

शनिवार, मई 14, 2011

डॉक्टर सुनिल की ‘‘घायल योद्धा’’


भोजपुरी फिल्मों के मशहुर निर्माता, बिजेम्पा अध्यक्ष डॉक्टर सुनिल कुमार भोजपुरिया पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्म ‘‘घायल योद्धा’’ अब प्रदर्शन को तैयार है। विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ‘‘घायल योद्धा’’ औरत के बदले की कहानी है। ‘‘घायल योद्धा’’ कहानी है एक ऐसे दबंग खलनायक आर. डी. एक्स. की जिसका पेशा गुडांगर्दी है और कानून उसका खिलौना है। उसी शहर में एक ईमानदार एस.पी. भगत सिंह की पोस्टिंग होती है, जिसने आर. डी. एक्स का पूरा धंधा चैपट करके उसको लाकअप में बंद कर दिया है। आर. डी. एक्स. लाकअप से छुटकर एस. पी. भगत सिंह की हत्या कर देता है और उसकी पत्नी गायत्री के साथ बलात्कार करता है। गायत्री आर. डी. एक्स. से अपने पति की हत्या तथा अपनी इज्जत का बदला लेने के लिए अपनी औलाद अर्जुन को फौलाद बनाती है और कैसे अर्जुन आर. डी. एक्स. व उसके साम्राज्य को नाश करता है और अपने बाप की हत्या व माँ की इज्जत का बदला लेता है यही फिल्म का क्लाईमेक्स है। भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘कुली’’, ‘‘चाचा भतिजा’’ व पिछले वर्ष की सबसे बड़ी हिट ‘‘दामिनी’’ जैसे ब्लाॅकबस्टर्स दे चुके डाॅ. सुनील कुमार इस फिल्म से भोजपुरी पर्दे पर नये नायक बाबूशान व नई नायिका रिया को प्रस्तुत कर रहे है। फिल्म में अन्य प्रमुख भुमिकाओं में अपराजिता, पंकज कुमार, मिहीर दास, सुशील सिंह, अयाज खान, किटू, सुरेश दूबे, आनंद मोहन, प्रमोद गोस्वामी, मधु अलिशा चैधरी और शाहबाज खान हैं। फिल्म में रानी चटर्जी व गुंजन कपूर पर दिलकश आईटम सांग फिल्माया गया है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है बाली ने। फिल्म में 11 मधुर गाने है जिसे लिखा है श्याम देहाती व प्यारे लाल यादव ने वहीं संगीत दिया मधुकर आनंद ने। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अनिल कुमार है। फिल्म के लेखक मनोज नारायण, छायांकन रवि चंदन, नृत्य एन्थोनी, मारधाड़ रियाज सुल्तान है। फिल्म का प्रदर्शन इसी माह होगा।

बुधवार, मई 11, 2011

‘प्यार हो जाला’ का निगेटिव कटिंग



हीरा फिल्म एंटरटेन्मेन्ट की भोजपुरी फिल्म ‘‘प्यार हो जाला’’ की प्रथम निगेटिव कटिंग पिछले दिनों राउको लैब में राजदीप सैनी के हाथों सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मोद्योग के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ‘‘प्यार हो जाला’’ को निर्देशित किया है जानेमाने कैमरामैन हीरा सरोज ने और निर्माता है सर्वेश सैनी। लेखक एस.एस. सैनी, संगीत अशोक कुमार ‘दीप’, गीतकार अशोक कुमार ‘दीप’ एवं प्यारेलाल यादव, नृत्य राम देवन एवं कानू मुखर्जी, एक्शन शकील शेख तथा संपादक अशोक श्रीवस्तव हैं। सह-निर्माता अखिलेश सैनी। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-सर्वेश सैनी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, रितु पाण्डे, एजाज खान, किशोर भानुशाली, सुनील चैधरी, जफर खान, सी.पी. भट्ट, महातम विश्वकर्मा, रीना सिंह, किरन तिवारी, के.डी. सिंह, आइटम गल्र्स सीमा सिंह एवं अंकिता। राजदीप सैनी फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं।

मंगलवार, मई 10, 2011

‘‘गोरिया के गोरे-गोरे गाल’’ प्रदर्शन के लिए तैयार


आर.एन. इण्टरप्राइजेज के बैनर तल बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘गोरिया के गोरे गोरे गाल’’ प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म का फस्र्ट काॅपी पिछले दिनों आउट हुआ और इसका ट्रायल शो गोरेगांव (पूर्व) के फिल्म लैब में रखा गया। इस फिल्म के निर्माता रवि शंकर तिवारी और लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित हैं। फिल्म की पटकथा एस.एस. ललित और रास बिहारी पाण्डे ने लिखी है। इसके संगीतकार राजेश ललित और विनोद ग्वार हैं, जबकि गीत लिखे हैं बिपिन बहार, रास बिहारी पाण्डे और एस.एस. ललित ने। संवाद ललित शुक्ला ने लिखे हैं, छायाकार अरुण मिश्र, नृत्य ज्ञान सिंह, एक्शन रियाज सुल्तान और आर्ट सुनील झा हैं। इस फिल्म के सह-निर्माता सुमन कुमार मेहता तथा कार्यकारी निर्देशक सावन वर्मा हैं।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार उत्तम कुमार, लवी रोहतगी, रवि शंकर तिवारी, रितु पाण्डे, सलीम अंसारी एवं नीरज बादशाह हैं। आइटम गर्ल सीमा सिंह ने इस फिल्म आइटम नम्बर पेश किया है। इसमें नायक की भूमिका निभा रहे उत्तम कुमार इससे पहले ‘गोरकी पतरकी रे’ जैसी सुपर हिट भोजपुरी फिल्म में काम कर चुके हैं। उनकी नई फिल्म ‘गोरिय के गोरे-गोरे गाल’ एक्शन, रोमांस और कामेडी से भरपूर फिल्म है, जिसमें उत्तम कुमार ने अपनी अभिनय प्रतिभा का जबरदस्त परिचय
दिया है।

ही मैन विनय आनंद


विनय आनंद ने ‘एलान-ए-जंग’ में इतना जबरदस्त एक्शन किया है कि लोगों को ‘घायल’ और ‘घातक’ के सनी देओल की याद ताजा हो जाएगी। इस फिल्म में विनय आनन्द जुर्म और जुर्रत के खिलाफ लड़ते एक ही मैन की भूमका में नज़र आयेंगे। ‘एलान-ए-जंग’ के लिए पिछले दिनों मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में जेल के अंदर लगभग फाइटरों के बीच क़ैदी बने विनय आनंद पर एक्शन फिल्माया गया तो खुद विनय आनंद का एक्शन देख पूरी टीम दंग रह गयी। ‘एलान-ए-जंग’ के अलावा विनय आनंद भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी भाषा में एक साथ बनी फिल्म ‘हमरा नामे जिला हिलेला’ में भी जबरदस्त एक्शन करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म के लिए विनय आनन्द ने खास तौर पर छत्तीसगढ़ी भाषा सीखी। ‘एलान-ए-जंग’ में विनय आनन्द एक विदेशी से भी दो-दो हाथ करते नजर आयेंगे। बताने वाले बताते हैं कि इस भोजपुरी फिल्म ‘एलान-ए-जंग’ की शूटिंग के दौरान विनय आनंद ने अपने एक्शन से सबको धूल चटा दिया।

महुआ पर नया धारावाहिक ‘‘जिस आंगन ना होय बिटीया’’


भोजपुरिया दर्शकों के एकमात्र मनोरंजक चैनल महुआ टीवी ने हमेशा से ही दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया है। महुआ ने हमेशा मनोरंजन के साथ सामाजिक बुराईयों पर पाबंदी की मुहिम भी चलाई है। महुआ टीवी अपने नये धारावाहिक ‘‘जिस आंगन ना होय बिटिया’’ के माध्यम से समाज में महिलाओं की स्थिति पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है। इस नये धारावाहिक के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गयी है कि महिलाएँ किसी से कम नहीं है। ‘‘जिस आंगन ना होय बिटिया’’ का प्रसारण सोमवार 2 मई से रात 7.30 बजे प्रसारित किया जा रहा है। ‘‘जिस आंगन ना होय बिटिया’’ कहानी है एक ठाकुर परिवार की। ठाकुर के मरने के बाद ठाकुराईन अपने घर में अपना आधिपत्य व हुकूमत के द्वारा अपने तीन बेटों की संतानों में अपने छोटी बहू यशोदा (एडवोकेट) की बेटी का वर्णन किया है। यशोदा की तीन संताने हैं जिसमें तीनों बालिकायें है। इसलिए यशोदा को घर से निकाला जाता है। यशोदा घर छोड़कर अपने बचपन की सहेली के पास शहर चली जाती है। जहाँ अपने तीनों लड़कियों को पढ़ा लिखाकर उनको अच्छे प्रभावशाली पदों पर नियुक्ति करवाती है और वही लड़कियाँ ठाकुर के बेटों की बाद में रक्षा करती है। इस धारावाहिक में यशोदा की चुनौतिपूर्ण भूमिका में है काजल सिंह। वहीं अन्य प्रमुख भूमिका में हैं एहसान खान, करण आनंद, गिरीश शर्मा, सुनीता शर्मा, करण मिश्रा, चन्द्रमोहन, पुनीता अवस्थी, शिल्पा शुक्ला व रेशमी घोष। धारावाहिक का निर्माण सगुन सिंघल गर्ग ने ऐसेंट इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। वहीं निर्देशक है तारीक खान।

‘बलवा’ का संगीतमय मुर्हूत संपन्न


विश्वकर्मा आर्ट फिल्मस् एवं व्याहुत फिल्मस् इंटनटेन्मेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘बलवा’’ का मुंबई के जीप ट्रेक स्टूडियो में नारियल तोड़कर संगीतमय मुर्हूत किया गया। इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के कई गणमान्य लोग शुभकामना देने के लिए पहुँचे। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय ने बताया कि ‘बलवा’ एक्शन प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म की शुटिंग बिहार में की जायेगी। फिल्म के निर्माता राधे शर्मा एवं अरूण कुमार प्रसाद ने बताया कि यह फिल्म ‘‘अत्याचार के खिलाफ हो रही लड़ाई को कैसे जीता जाये इस फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा।’’ इस फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिसे लिखा है श्याम देहाती, फणींदर राव एवं विन्ध्या शुक्ला ने तथा संगीत से संगीबद्ध कर रहे हैं अमन श्लोक झा एवं प्रदीप रंजन एवं अपने आवाज में मोहम्मद अजिज, रिमा नुपुर एवं सुमित बाबा ने स्वरबद्ध किया है। निर्माता राधे शर्मा एवं अरूण कुमार प्रसाद, निर्देशक राम अनुग्रह एन. झा, कथा राधे शर्मा, पटकथा संवाद राधे शर्मा, संजीव कुमार, पारिजात हालदार, मारधाड़ः मंगल फौजी, छायाकार विमल मिश्रा, गीत श्याम देहाती, फणीन्द्र राव , विन्ध्या शुक्ला, राकेश दीप, संगीत अभिजित, प्रदीप रंजन, सह निर्माता हरि पासवान है। फिल्म के मुख्य कलाकारो में सुदीप पाण्डे, कुणाल सिंह, सुमित बाबा, प्रिया शर्मा, अरूण कुमार, पृथ्वी सिंह, हिरालाल यादव, गोविन्द पाठक, शिवम, महेश राज , संतोष शुक्ला, शमीर शेख इत्यादि हैं।

भोजपुरिया किंग जीतेश दुबे


भोजपुरी फिल्मों के नंबर वन निर्माता जीतेष दुबे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे ‘किंग मेकर आफ भोजपुरी सिनेमा’ है। जी हां! जीतेश दुबे की फिल्म ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ जहां आज भी हर तरफ सफलता का डंका बजा रही है वहीं जितेश दुबे की अगली फिल्म ‘यादव पान भंडार’ का पोस्ट प्रोडक्शन काफी तेजी से चल रहा है। इस नंबर वन निर्माता की बीते साल दो फिल्में ‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’ तथा ‘बृजवा’ सिनेमाई पर्दे पर पहुंची और दोनों ही ‘ब्लाक बस्टर ’ साबित हुई। नम्बर वन भोजपुरी चैनल महुआ न्यूज ने ‘मुन्नी बाई नौटंकीवाली’ को नम्बर वन फिल्म आफ द इयर बताया है। दो फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही जीतेश दुबे की फिल्म प्रोडक्शन नंबर चार ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ भी बीते साल प्रदर्शित हुई। इस फिल्म का निर्माण पायल दुबे द्वारा किया गया। ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ को जगदीश शर्मा ने निर्देशित किया। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की मुख्य भूमिका थी जबकि रवि किशन की नायिका थीं गुंजन पंत। इस फिल्म में दीपक दुबे जैसे पावर पैक्ड एक्टर के साथ ही किरण कुमार भी नजर आये। साथ में थीं कल्पना शाह। जीतेश दुबे की कंपनी श्री कृष्णा क्रियेशन ने असलम शेख के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धरमवीर’ से भोजपुरी वल्र्ड में एंट्री की । इसके अलावा निर्माता रितेश कुमार एवं असलम शेख द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तू ही मोर बालमा’ में प्रेजेन्टर की भूमिका निभाई। जितेश दुबे ने अपनी चार फिल्मों के जरिये भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को ना सिर्फ रोजगार मुहैया कराया बल्कि अपनी तीन सुपर हिट फिल्मों ‘धरमवीर’, ‘मुन्नीबाई नौटंकीवाली’ और ‘बृजवा’ के जरिये डिस्ट्रीब्यूटरों पर ऐसा नशा छा दिया है कि उनकी फिल्म ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ को डिस्ट्रीब्यूटरों ने बिना प्रोमो देखे ही मुंह मांगी क़ीमत पर खरीद लिया। ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ के सुपर डुपर हिट होने के बाद भी जीतेश दुबे ने एक पल भी आराम नहीं किया और फिर लग गये अपनी प्रोडक्शन नंबर पांच ‘यादव पान भंडार’ में। इस फिल्म में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी और गुंजन पंत की मुख्य भूमिका है। इसके अलावा जीतेश दुबे की कई और फिल्में भी जल्द ही फ्लोर पर जा रही हैं जिसके बारे में नंबर वन निर्माता जीतेश दुबे जल्द ही घोषणा करेंगे।

एक्शन में प्रवेश


भोजपुरी फिल्मों के यंग व रोमांटिक स्टार जुनियर निरहुआ प्रवेशलाल यादव पूर्व में ‘‘चलनी के चालल दुल्हा, तू ही मोर बालमा, दिल’’ एवं हालिया प्रदर्शित ‘‘दुश्मनी’’ में रोमांटिक भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन प्रवेश अब एक्शन भूमिका में दर्शकों के सामने होगें। प्रवेश का एक्शन अवतार उनकी नई फिल्म ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में प्रवेश एक से बढकर एक एक्शन स्टंटस करते नजर आयेंगें। इस फिल्म में प्रवेश की नायिका हैं शुभी शर्मा व मेघा घोष। निर्माता स्वप्नदीप व निर्देशक स्वप्नदीप व शैलेश पाण्डेय की इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों प्रतापगढ में पूरी कर ली गयी। फिल्म को लेकर प्रवेश भी उत्साहित है। निरहुआ के शानदार एक्शन के दीवाने दर्शकों अब तैयार हो जाइए अपने प्रिय जुनियर निरहुआ के स्टंटस के दीदार को।

विक्रांत का ‘‘ऐलान-ए-जंग’’


भोजपुरी फिल्मों के नये स्टार विक्रांत सिंह की ‘‘ऐलान-ए-जंग’’ अब बहुत जल्द भोजपुरिया पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। भोजपुरी वल्र्ड के मशहूर निर्देशक रवि सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत एक्शन पैक्ड भुमिका में है। फिल्म में विक्रांत एक से बढ़कर एक खतरनाक एक्शन स्टंटस करते नजर आयेंगें। फिल्म में विक्रांत की नायिका है हाॅट गर्ल मोनालिसा। ‘‘कुरूक्षेत्र, गुंडईराज, कर्तव्य’’ जैसी फिल्में दे चुकें विक्रांत को ऐलान-ए-जंग से काफी उम्मीद है।

छा गई शुभी शर्मा


भोजपुरी फिल्मों की नई सनसनी शुभी शर्मा भोजपुरी इंडस्ट्री के हर बड़े बैनर्स, निर्माता व निर्देशकों की पसंद बनी हुई है। ‘‘चलनी के चालल दुल्हा’’ से भोजपुरिया पर्दे पर इंट्री मारने वाली शुभी की हालिया रीलिज मशहूर निर्माता दुर्गा प्रसाद की फिल्म ‘‘दुश्मनी’’ बिहार में धमाल मचा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सुपरहिट निर्देशक राजकुमार आर. पाण्डेय ने किया है। शुभी ने अभी हाल में निरहुआ इंटरटेनमेंट की ‘‘औलाद’’ की शुटिंग पूरी की है। ‘‘औलाद’’ का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक असलम शेख कर रहे हैं। शुभी भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक हैरी फर्नाडिस निदे्रशित कार्पोरेट कंपनी ‘‘स्वरूप फिल्मस प्रा. लि’’ निर्मित ‘‘संतान’’ भी कर रही हैं। इस फिल्म में शुभी के नायक सुपरस्टार रविकिशन है। शुभी प्रवेशलाल के साथ निर्माता स्वप्नदीप की भोजपुरी फिल्म ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ मंे नजर आयेंगी। इसके अलावे शुभी शर्मा, अभी कई अन्य बड़े बैनरों की फिल्म कर रही है।

‘‘लड़ाई लऽ अंखिया....’’ का प्रदर्शन जून में


भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘लागल रहऽ ए राजा जी’’, ‘‘दीवाना’’, ‘‘दाग’’, जैसी ब्लाकबस्टर फिल्में व इस वर्ष ‘‘दिलजले’’ दे चुकें भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक रामाकांत प्रसाद अब लेकर आ रहे हैं ‘‘लड़ाई लऽ अंखियाँ ऐ लौण्डे राजा’’। ‘‘लड़ाई लऽ अंखियाँ ऐ लौण्डे राजा’’ का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य अंतिम चरण पर इन दिनों मुंबई में है। आदिशक्ति इंटरटेन्मेंट एवं कुमारी माई मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह, विराज भट्ट, मोनालिसा, प्रिया शर्मा, अनारा गुप्ता, दीपक भाटिया, सीमा सिंह, आनंद मोहन, पुष्पा वर्मा, ऋषभ राज गोलू, नन्हे पाण्डेय, धामा वर्मा व नीरज राज पौडेल की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के गीत लिखे हैं, अशोक कु. दीप, विनय बिहारी, बृजेश पाण्डेय व प्यारेलाल यादव ‘‘कवि’’ ने वहीं मधुर संगीत है, अशोक कु. दीप का फिल्म के छायांकन देवेन्द्र तिवारी, वेल मुरूगन, एक्शन रियाज सुल्तान, नृत्य कानू मुखर्जी व संजय है। बकौल निर्माता निर्देशक रामाकांत प्रसाद ‘‘लड़ाई लऽ अंखियाँ....’’ कपंलीट मनोरंजक फिल्म है। फिल्म में दर्शकों को गीत-संगीत व एक्शन, इमोशन एवं मनोरंजन का बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा। फिल्म का प्रदर्शन जून में किया जायेगा।

शुक्रवार, मई 06, 2011

रवि किशन ने खरीदी हार्ली डेविडसन बाईक


दुनिया के मशहूर ब्रांड में शुमार मोटर बाईक के दीवानों की फिल्म जगत और उद्योग जगत में लम्बी सूची है और अब इस सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन . रवि किशन ने २० लाख की इस मोटर बाईक को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ख़रीदा है. रवि किशन को बाईक का पुराना शौक रहा है . संघर्ष के दिनों में बाईक ही उनकी सवारी हुआ करती थी. फिल्म जगत में मुकाम हासिल करने के बाद भी वो अपने पुराने शौक को भुला नहीं पाए और दुनिया के मशहूर ब्रांड हार्ली डेविडसन उन्होंने खरीदी है . हिंदी फिल्म जगत में संजय दत्त, सलमान खान , जॉन इब्राहम के पास ये मोटर बाईक है. बाईक खरीदने के बाद रवि किशन अपनी पसंदीदा बाईक से फिल्मिस्तान स्टूडियो गए और सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन फिल्म एजेंट विनोद के एक्शन सीन में भाग भी लिया . रवि किशन ने फैसला किया है की वो मुंबई में अपनी फिल्मो की शूटिंग के लिए अपनी बी एम डब्लू , होंडा सिटी या फोर्चुनर से ना जाकर अपनी बाईक को ही अपनी सवारी बनायेंगे.

मंगलवार, मई 03, 2011

प्यार में बागी बनी रानू


प्यार में इंसान अपना विवेक खो बैठता है , अच्छे बुरे अपने पराये की समझ प्यार के सामने तुच्छ हो जाता है. भोजपुरी की नयी नवेली अदाकारा रानू पाण्डेय के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है . भोजपुरी के एक्शन स्टार अजय दीक्षित से दिल लगाकर वो बागी बन बैठी है और हर हाल में अपने प्यार को पाना चाहती है. कत्थक नृत्य में पारंगत रानू ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है और उसकी पहली फिल्म है डॉक्टर जे.एन.फिफ्टी सिस प्रोडक्शन एवं ए जे एम फिल्म्स व स्कूल डिविजन प्रस्तुत फिल्म बागी जिसके निर्माता एआर.एस. सरकार , शकील खान व मंसूर आज़मी हैं. छोटे परदे के कई शो मसलन रावण , सीआईडी आदि में जलवा बिखेर चुकी रानू इस फिल्म में अजय दीक्षित की प्रेमिका की भूमिका में हैं. अजय जहां मजदूरों को इन्साफ दिलाने के लिए बागी बने हैं वहीँ रानू का मकसद अपने प्रेमी की हर भूमिका में साथ निभाने की है. रानू कहती है बागी भोजपुरी की आम फिल्मो की तरह नहीं है क्योंकि पहली बार किसी फिल्म में ईंट भट्ठों पर होने वाले शोषण का बखूबी चित्रण किया गया है. बहरहाल लखनऊ की इस शहजादी के लिए बागी ने फ़िल्मी द्वार खोल दिए हैं ना सिर्फ बागी की यूनिट बल्कि जिन्होंने भी फिल्म का शो रील देखा है सबने रानू के काम की तारीफ़ की है . फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में विजय खरे, सीमा सिंह, श्रवण कुमार सक्सेना हैं. राज इन्द्र राज के मधुर संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार साहिल सुल्तानपुरी व पवन मिश्रा हैं. डॉ. अशोक जैन व अनीता जैन द्वारा प्रस्तुत बागी जल्द ही प्रदर्शित होगी ."

राजीव दिनकर का चौका


अमूमन इस तरह का शीर्षक किसी सितारे की लगातार चार हिट फिल्म होने पर लगाया जाता है लेकिन कोरियोग्राफर से अभिनेता बने राजीव दिनकर के लिए यह शीर्षक उनके एक अनोखे कीर्तिमान के लिए लगाया गया है. राजीव दिनकर पहले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने रवि किशन के साथ चार फिल्मो में काम किया है. राजीव दिनकर की रवि किशन के साथ पहली फिल्म थी निर्देशक के डी की बलिदान, जिसमे राजीव उनके छोटे भाई की भूमिका में थे और इस फिल्म में उनके काम को लोगो ने काफी सराहा था. राजीव की दूसरी फिल्म है निर्देशक के डी की ही प्राण जाए पर बचन ना जाये . इस फिल्म में वो रवि किशन के प्रतिद्वंदी गुट के मुखिया है. रवि किशन के साथ वाली उनकी अगली फिल्म है गोरखपुर के प्रसिद्द डॉक्टर व फिल्म निर्माता विजाहत करीम की केहू हमसे जीत ना पाए . राजीव की इस हेट्रिक के बाद उनकी चौथी फिल्म बन गयी है निर्देशक फिरोज खान व निर्माता रजनीश गुप्ता की हालिया घोषित फिल्म दुल्हिन चाही पाकिस्तान से . इस तरह राजीव दिनकर भोजपुरी के पहले ऐसे अभिनेता बने हैं जो रवि किशन के साथ चार फिल्मो में काम कर रहे हैं. वैसे आपको बता दूं की राजीव दिनकर ने बतौर सहायक कोरियोग्राफर रवि किशन को उनकी पहली भोजपुरी फिल्म सैयां हमार में नचा भी चुके हैं यही नहीं हाल ही में उन्होंने निर्देशक फिरोज खान व निर्माता रजनीश गुप्ता की फिल्म फौलाद में रवि किशन के लिए नृत्य निर्देशक की भी भूमिका भी निभाई थी.

निरहुआ- विराज की ‘‘दुश्मनी’’


भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व नये नवेले स्टार विराज भटृ की ‘‘दुश्मनी’’ अब जनता के सामने जल्द ही आने वाली है। इन दोनो स्टार्स की दुश्मनी 6 मई से बिहार के सिनेमा घरों में धमाल मचाने को तैयार है। आदिशक्ति इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी निर्माता दुर्गा प्रसाद की भोजपुरी फिल्म दुश्मनी में निरहुआ व विराज भटृ एक दुसरे के दुश्मन की भूमिका में है, जो एक दूसरे के खुन के प्यासे बने हुए हैै। फिल्म मे निरहुआ व विराज के उपर एक से बढ़कर एक एक्शन दृश्य फिल्माये गये है। फिल्म में निरहुआ के अपोजिट पाखी हेगड़े है। वही रिंकू घोष विराज भटृ के अपोजिट है। फिल्म का निर्देशन सुपरहिट निर्देशक राजकुमार पांडेय ने किया है। इस फिल्म से एक बार फिर से निरहुआ विराज की सुपरहीट जोड़ी दिखेगी जो इसके पहले लागल रह राजा जी, दिवाना, दाग, दिलजले में धमाल मचा चुकी है। फिल्म में जुनियर निरहुआ प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, मनोज टाईगर, स्वाती वर्मा, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी, व सुरेन्द्र पाल की भूमिका है।

‘‘चालबाज चुलबुल पाण्डे’’ की शुटिंग मई में


मुहूर्त के बाद से ही चर्चा में रही फिल्म चालबाज़ चुलबुल पाण्डेय की शूटिंग मई में शुरू हो रही है . हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘‘करंट मारे गोरिया’’, से अभिनय में झंडा गाड चुके निर्देशक से अभिनेता बने बाबी सिंह और भोजपुरी के नवोदित सुपर स्टार मनोज पाण्डेय इस फिल्म में शीर्षक भूमिका में हैं. फिल्म में आनंद मोहन भी एक अलग किरदार में नज़र आने वाले हैं. ‘‘चालबाज चुलबुल पाण्डेय’’ का निर्माण प्रीती राज फिल्मस इंटरटेन्मेंट कर रही है। जिसके निर्माता जगदीश सिंह है। कथा निर्देशक बाॅबी सिंह, पटकथा संवाद राकेश त्रिपाठी, गीत श्याम जी श्याम, धीरेन्द्र सागर, सुभाष यादव, राकेश गौड़, संगीत सावन कुमार ने तैयार किया है। इस फिल्म को ममता एवं पवन झा प्रस्तुत कर रहे है। फिल्म के मुख्य कलाकार बाॅबी सिंह, मनोज पाण्डेय, आनंद मोहन, रितु मेहरा, पुष्पा वर्मा, विजय देसानी, संजीवनी गुप्ता, मोना राय, राकेश त्रिपाठी, सोनू झा, पंकज झा, एवं उमेश सिंह है।

दर्शकों को भा रहे है ‘‘विक्रांत सिंह’’


भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता विक्रांत सिंह की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘‘कर्तव्य’’ इन दिनों बिहार में धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लेकिन विक्रांत के लिए फिल्म में उससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि दर्शकों को इस फिल्म में विक्रांत की एक्टींग व उनका लूक काफी पसंद आ रहा है। कर्तव्य में विक्रांत के इंट्री पर सिनेमाघरों में तालियों की गड़गराहट गुंज रही है। यही नही बिहार में तो कई युवा दर्शक विक्रांत सिंह के कर्तव्य लूक में दिख रहे है। विक्रांत फिल्म मे ंखुद को पसंद किये जाने का पुरा क्रेडिट निर्देशक जगदीश शर्मा को देते है।

‘‘सईया ड्राईवर बीबी खलासी’’


मशहुर निर्देशक प्रकाश झा, व महेंश मांजरेकर के सहायक रहे व महुआ के लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘इम्तीहान’’ के निर्देशक अंजनी कुमार भोजपुरिया पर्दे पर संपुर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘‘सईया ड्राईवर बीबी खलासी’’ लेकर उपस्थित हो रहे हैं। आॅलवेज बी पोजेटिव पिक्चर्स व रचित रिक्रियेसन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, स्टार अदाकारा रिंकु घोष, अवधेश मिश्रा, निलीमा सिंह, राजीव कुमार, वसंत कुमार, राजेश राजा, व नवदित्व अनुज गुप्ता की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म की शुटिंग पिछले दिनों हाजीपुर, सोनपुर, व पटना के विभिन्न लोकेशनों पर सम्पन्न हुई है। फिल्म में हाॅट आईटम डांसर सिमा सिंह पर आईटम गीत भी फिल्माया गया है। फिल्म का निर्माण अनुज गुप्ता व अंजनी कुमार कर रहे है। वहीं निदेशन अंजनी कुमार का है। फिल्म के बारे में अंजनी कुमार बताते है कि इस फिल्म का सार है ‘‘ जिंदगी है गाड़ी, सईया है ड्राईवर व बीबी खलासी।’’ फिल्म के गीतकार विनय बिहारी संगीतकार प्रियदर्शन पाठक है, फिल्म का संपादन इन दिनों मुम्बई में जोर शोर से जारी है।

*भोजपुरी सिनेमा के पचास साल * का विमोचन ***


'भोजपुरी सिनेमा का पचास साल : २५ चर्चित फिल्में' लेखक कुलदीप
श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने
हिंदी भवन के सभागार में किया. यह पुस्तक भोजपुरी सिनेमा के पचास साल के
सफ़रनामा पर प्रकाश डालती है. कुलदीप श्रीवास्तव मूलत: बिहार सिवान के रहने
वाले है, जो पिछले कई सालो से भोजपुरी फिल्मो पर लिखते आ रहे है. इसमें १९३१-३२
में कुछ हिंदी फिल्मो में भोजपुरी गानों की शुरुआत, १९४८ में दीलिप कुमार
की 'नदिया के पार' में ८ गाने थे और सभी गाने भोजपुरी भाषा में थी, जिसकी जिक्र इस
पुस्तक में मिलती है, साथ ही १९६१ में जब पहिली भोजपुरी फिल्म 'गंगा मइया तोहे
पियरी चढ़इबो', तथा लागी नहीं छूटे राम, धरती मइया, बिदेसिया, बालम
परदेसिया, दगाबाज़
बलमा सहित कुल २५ चर्चित फिल्मो के बारे में जिसने भोजपुरी सिनेमा के ५० साल के
इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इस किताब ने भोजपुरी सिनेमा के असली रूप को
समेटा है, और अब तक चली आ रही यह धारणा कि भोजपुरी फिल्मों में केवल अश्लीलता
ही रहती है को झूठा साबित करती है. लेखक ने अपनी पुस्तक में बताया है कि जब
भोजपुरी फिल्मे बनने लगी, शुरू से ही सभी फिल्मों में समाज के लिए कुछ न कुछ
सन्देश होती थी.

सोमवार, मई 02, 2011

रवि किशन को चाहिए पाकिस्तानी दुल्हिन


दुल्हिन चाही पाकिस्तान से का मुहूर्त संपन्न
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इन दिनों पाकिस्तानी दुल्हन की तलाश में हैं और उनके लिए दुल्हन तलाश रहे हैं कैमरामैन से निर्देशक बने फ़िरोज़ खान व फिल्म निर्माता रजनीश गुप्ता . दरअसल रवि , फ़िरोज़ और रजनीश की तिकड़ी ने हाल ही में लगातार शूटिंग कर एक चरण में ही अपनी पहली फिल्म फौलाद की शूटिंग पूरी की . शूटिंग के आखिरी दिन पनवेल स्थित सुर्वे फ़ार्म हाउस एक भव्य पार्टी और नयी फिल्म का मुहूर्त किया गया . इस फिल्म का नाम है दुल्हिन चाही पाकिस्तान से. मुहूर्त का क्लेप फिल्म की सह निर्मात्री ऋतू गुप्ता ने दिया और मुहूर्त शोट रवि किशन व हैरी पर फिल्माया गया. श्री ब्रजेश्वरी देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रवि किशन का साथ दे रहे हैं सुशील सिंह और राजीव दिनकर . फिल्म के संगीतकार हैं राजेश - रजनीश और कैमरामैन हैं खुद निर्देशक फ़िरोज़ खान . मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता प्रकाश जैस ,अभिनेत्री अंजना सिंह, संगीतकार द्वय राजेश - रजनीश के रजनीश , नृत्य निर्देशक दिलीप मिस्त्री , प्रीती किशन , सुधा तिवारी सहित फौलाद के सभी क्रू मौजूद थे. फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जारी है .