गोरखपुर के प्रसिद्ध डाक्टर दम्पति डा. विजाहत करीम और डा. सुरहिता करीम की देश भक्ति से परिपूर्ण पहली भोजपुरी फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुरू हो चुकी है . फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं . डा. करीम इसके पहले दो हिन्दी फिल्म सोच और दो दिलों के खेल में, का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म में रवि किशन के अलावा सुशील सिंह, मोहित घई, राजीव दिनकर, शहबाज खान, रिंकू घोष, स्वाति वर्मा, कोमल ढिल्लन व नवोदित हितेन पाण्डेय समेत गोरखपुर व आस पास के जिलों के कलाकार काम कर रहे हैं । फिल्म की कहानी एस. के. चौहान की है। निर्देशक एम. आई. राज हैं। संगीतकार आर. सी. ठाकुर हैं तथा गीत लिखे हैं एस. के. चौहान। हिन्दी की जगह भोजपुरी फिल्म बनाने के सवाल पर डा. विजाहत करीम ने बताया कि वह काफी दिनों से एक अच्छी भोजपुरी फिल्म बनाना चाहते थे। उन्हें एक अच्छी स्कि्रप्ट की तलाश थी। संयोग से उनके मन लायक एक अच्छी स्कि्रप्ट मिली जो देश भक्ति के जज्बे से परिपूर्ण थी। स्कि्रप्ट देखने के बाद उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। वैसे भी उनका भोजपुरी फिल्मों से पुराना लगाव रहा है। सुपरहिट भोजपुरी फिल्म, गंगा किनारे मोरा गांव, में उन्होंने एक डाक्टर की भूमिका की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें