शुक्रवार, मार्च 25, 2011

निरहुआ के लिए शुभ है ‘‘होली’’


भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ के लिए होली का त्यौहार काफी शुभ है। तभी तो निरहुआ की होली के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली हर फिल्म ब्लोकबस्टर साबित होती रही है। जी हाँ भोजपुरिया जुबली स्टार निरहुआ की होली के अवसर पर पिछले चार वर्षो से प्रदर्शित हुई फिल्में हिट, सुपरहिट और मेगा हिट साबित होती आई हैं। वर्ष 2008 में होली के अवसर पर प्रदर्शित हुई निरहुआ की आलोक कुमार कृत ‘‘निरहुआ चलल ससुराल’’ वर्ष 2008 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी, वर्ष 2009 में फिर होली पर प्रदर्शित हुई निरहुआ की ‘‘हो गईनी दीवाना तोहरा प्यार में’’ भी बेहद सफल साबित हुई थी। वर्ष 2010 में होली में पद्रर्शित हुई निरहुआ की राजकुमार आर. पाण्डेय कृत ‘‘सात सहेलियाँ’’ सुपर हिट फिल्म थी. । निरहुआ की इस वर्ष होली पर प्रदर्शित हुई मशहुर निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद की ‘‘दिलजले’’ ने निरहुआ की होली हिट में और ऊँचाई प्रदान की है। मुंबई व बिहार में प्रदर्शित हुई ‘‘दिलजले’’ ने भोजपुरी फिल्मों की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग ली हैं। फिल्म ने बिहार के 60 सेटरों से सिर्फ 3 दिनोंमें 32 लाख नेट कलेक्शन प्राप्त किया है। ये किसी भी भोजपुरी फिल्म द्वारा बिहार में सबसे बड़ी कलेक्शन प्राप्त की गयी है। ‘‘दिलजले’’ ने बिहार के वीणा (पटना), नेशनल (हाजीपुर), नूतन (सीतामढ़ी), पंकज (छपरा), मोहन (आरा), कृष्णा (बक्सर), सोना (रक्सौल), सहित दो दर्जन सेंटर में रिकार्डतोड़ व्यवसाय किया है। फिल्म ने नूतन (सीतमढ़ी) में ‘‘दबंग’’ के ओपनिंग कलेक्शन 56,000/- को पीछे छोड़कर 58,000/- रूपये का कलेक्शन प्राप्त किया है। ‘‘दिलजले’’ की सुपर सफलता से उत्साहित निरहुआ इस फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद और फिल्म की पूरी युनिट को देते हैं। निरहुआ होली पर प्रदर्शित हुई अपनी हर फिल्म के सफलता को दर्शकों के अपार प्यार व स्नेह तथा भगवान का आशिर्वाद मानते हैं। गौरतलब है कि निरहुआ होली का त्यौहार खूब मस्ती से सेलीबे्रट करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें