शुक्रवार, नवंबर 12, 2010

भोजपुरी फिल्मो का सबसे बड़ा सर्वे


रवि किशन बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है की लोकप्रियता और अभिनय के मामले में उनका कोई जोड़ नहीं है. देश की बड़ी मिडिया समूह में से एक संडे इन्डियन व रिसर्च कंपनी आई.सी.एम.आर. ने दो महीने तक चले एक सर्वे के बाद रवि किशन को समीक्षकों व बुद्धिजीवियों की नज़र में अव्वल नंबर पर रखा है... इंडिया न्यूज़ ने इस पूरे सर्वे पर रवि किशन के साथ दो घंटे का लाइव टेलेकास्ट किया जहां भोजपुरी फिल्मो के वर्तमान, भविष्य के साथ साथ अश्वालीलता पर भी चर्चा हुई....रवि किशन ने स्पस्ट तौर पर कहा की उनकी फिल्मो में अश्वालीलता औरो के मुकावले हमेशा से कम रहते आई है.और जब कभी रहती भी है तो वो कहानी की मांग और दर्शको के नज़रिए को ध्यान में रखकर रखा जाता है..गुरुवार की रात इंडिया न्यूज़ ने एक संडे इन्डियन व रिसर्च कंपनी आई.सी.एम.आर. के सर्वे के आधार पर रिंकू घोष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब दिया..रवि किशन अभिनीत व हैरी फ़र्नान्डिस निर्देशित फिल्म भूमिपुत्र को साल २००९ का सर्वश्रेष्ठ फिल्म आँका गया..
उल्लेखनीय है की देश के कोने कोने से हजारो भोजपुरिया दर्शको की राय के आधार पर इस सर्वे को पूरा किया गया था. भोजपुरी फिल्म अवार्ड में लगातार पांच बार बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार पा चुके रवि किशन को अभी तक सौ से भी अधिक सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो चूका है. लाइव टेलीकास्ट के दौरान रवि किशन ने वादा भी किया की वो अपने प्रोडक्शन हॉउस से पा और ब्लेक जैसी फिल्मो के निर्माण के बारे में भी सोच रहे हैं, उन्होंने आशा जताई की महानायक अमिताभ बच्चन को वो एक बार फिर से भोजपुरी फिल्मो में लायेंगे. द संडे इन्डियन के सम्पादक ओम्कारेश्वर पाण्डेय ने सर्वे की सफलता के लिए भोजपुरिया दर्शको और अपने टीम को बधाई दी और कहा की सर्वे का विस्तृत रूप उनकी पत्रिका के अगले अंक में प्रकाशित किया जायेगा.... दो घंटे के मेगा लाइव में रवि किशन ने इस बात से भी इनकार किया की वो भोजपुरी की तुलना में हिंदी फिल्मो की और अधिक ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा की दस साल में सौ से भी अधिक भोजपुरी फिल्म में अभिनय खुद दर्शाता है की वो भोजपुरी फिल्मो के प्रति कितना समर्पित हैं , भोजपुरी से वो कभी गद्दारी नहीं करेंगे क्योंकि भोजपुरी उनकी माँ की पिता की भाषा है ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें