सोमवार, नवंबर 08, 2010

सत्यमेव जयते को अदालत की हरी झंडी


भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म सत्यमेव जयते के प्रदर्शन की बाधाये अब दूर हो गयी है.... मुंबई की एक अदालत ने तीन महीने तक चली लम्बी न्यायिक प्रक्रिया के बाद फिल्म के टायटल के खिलाफ दायर एक याचिका को खारिज करते हुए फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दे दी है.... ..
उल्लेखनीय है की श्रीमती रमा देवी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अनिल सिंह व निर्देशक बबलू सोनी की फिल्म गत नौ जुलाई को बिहार में रिलीज़ हुई थी...फिल्म को सभी ज़रूरी प्रमाण पत्र हासिल थे ...अगले दिन एक फिल्म निर्माता ने सत्यमेव जयते के टायटल को अपना बताते हुए अदालत में याचिका दायर कर दी..अदालत ने याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी, जिसके कारण सत्यमेव जयते को सिनेमाघरों से हटाना पड़ा था. इस अदालती कार्यवाही से फिल्म के निर्माता को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. आखिरकार न्यायालय ने सत्यमेव जयते को राहत देते हुए फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दे दी है... अदालत के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देशक बबलू सोनी ने कहा..सत्य परेशान होता है पराजित नहीं ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें