एनडीटीवी इमेजिन पर पिछले हफ्ते शुरू हुए शो राज पिछले जनम का ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। भोजपुरी सुपर स्टार रविकिशन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को 3.5 ओपनिंग टीआरपी हासिल हुई है जो फिलहाल किसी भी नॉन फिक्शन शो की टीआरपी से काफ़ी अधिक है । उल्लेखनीय है की भारतीय टेलीविजन के इतिहास में बड़े बजट का ये पहला शो है जो मूल रूप से भारतीय कोंसेप्ट पर आधारित है। अमर चित्रकथा की टेलीविजन विंग द आईडिया बॉक्स द्वारा निर्मित इस शो ने शुरुवात के साथ ही टेलीविजन जगत में करिश्मा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में जहाँ बिग बी अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे नॉन फिक्शन शो बिग बॉस सीजन थ्री की अधिकतम टीआरपी 2.५ व न्यूनतम टीआरपी १.२ रही वहीँ राज पिछले जनम का की अधिकतम टीआरपी ३.५ व न्यूनतम टीआरपी २.६ रही है। इसी तरह स्टार प्लस के शो परफेक्ट ब्राइड की टीआरपी १.४, जी टीवी के शो सारेगामा पा मेगा चेलेन्ज की टीआरपी १.६ और एनडीटीवी इमेजिन के ही शो पति पत्नी और वो की टीआरपी मात्र 0.७ थी। राज पिछले जनम का को मिले अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित शो के होस्ट रविकिशन कहते हैं की नए कोंसेप्ट को लोग ज़रूर पसंद करते हैं। शो के बारे में उनका कहना है कि यह अनूठा है और हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति की चेतना का ध्यान तकनीक के जरिए उनके पिछले जन्म में ले जाया जाता है। शो के जरिए अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं मिल रहा? इस सवाल पर रविकिशन कहते हैं- मैं जौनपुर की केराकत तहसील के बिसुई गांव के जाने-माने पुजारी पं. श्यामनारायण शुक्ल का बेटा हूं और काफी धार्मिक भी। बचपन से ही मुझे ऐसे संस्कार मिले हैं और मेरा इसमें पूर्ण विश्वास है। वैज्ञानिक तथ्य भी है कि व्यक्ति के जीवन में उसके कर्मो की मुख्य भूमिका होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें