शनिवार, दिसंबर 12, 2009

रविकिशन ने की पूर्वांचल राज्य की वकालत



वाराणसी : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन ने कहा है कि पूर्वाचल राज्य के गठन में अब तनिक भी विलंब नहीं होना चाहिए। तेलंगाना राज्य की मांग पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए रविकिशन ने कहा कि यह निर्णय देशहित में है और जिस दिन पूर्वाचल राज्य की मांग पूरी हो जाएगी, उसी दिन राष्ट्र के अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के विकास का रास्ता भी खुल जाएगा। मुंबई से वायुयान द्वारा बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे रविकिशन ने कहा कि पूर्वाचल की करोड़ों की आबादी सिर्फ इसलिए पिछड़ी हुई है कि वह एक बड़े प्रदेश का हिस्सा है। उस तक पहुंचते-पहुंचते विकास की किरण मद्धिम पड़ जाती है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और जौनपुर की माटी से जुड़े रहे रविकिशन भदोही में मार देब गोली, केहू ना बोली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हुए हैं। एनडीटीवी इमेजिन पर इन दिनों चल रहे शो राज पिछले जनम का की लोकप्रियता से काफी उत्साहित रविकिशन का कहना है कि छोटे राज्यों में विकास की रफ्तार बड़े प्रदेशों की तुलना में तेज होती है, यह अपने देश में ही सिद्ध हो चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार को पूर्वाचल के मुद्दे पर विलंब नहीं करना चाहिए। मार देब गोली, केहू ना बोली फिल्म में रविकिशन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर की भूमिका में हैं जो तमंचे के बल पर बिहार में लहलहा रही अपराध की फसल को नष्ट करने का लक्ष्य लेकर चलता है। पूर्वाचल विकास समिति गठित वाराणसी : तेलंगाना के बाद पृथक पूर्वाचल राज्य की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने के आसार है। इस क्रम में शहर के बुद्धिजीवियों ने पूर्वाचल विकास समिति का गठन किया है। समिति के गठन की जानकारी देते हुए वाराणसी विकास मंच के संयोजक दीपक मधोक ने बताया कि पूर्वाचल विकास समिति में बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, शिक्षाविदें के साथ-साथ समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित होगी। नवगठित पूर्वाचल विकास समिति में संयोजक दीपक मधोक के अलावा आर.सी.जैन, सीके साह, डॉ. सिद्धार्थ राय तथा वाराणसी विकास मंच के सदस्य शामिल हैं। इस समिति की बैठक शीघ्र होगी, जिसमें पृथक पूर्वाचल राज्य के गठन के परिप्रेक्ष्य में आगे की रणनीति तय की जाएगी। समिति के सदस्यों का मत है कि पृथक पूर्वाचल राज्य बने बगैर क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें