शुक्रवार, अप्रैल 24, 2009

नृत्य निर्देशक से अभिनेता बने राजीव


स्टार प्लस के चर्चित डांस शो नाच बलिये के तृतीय सेसन में अभिनेता करण ग्रोवर और कविता कौशिक को नचाने वाले मशहूर नृत्य निर्देशक राजीव दिनकर अब कलाकारों को अपनी ऊँगली पर नचाने के साथ साथ ख़ुद भी परदे पर नाचते नज़र आयेंगे। भोजपुरी के स्टार मेकर निर्देशक के रूप में मशहूर के.डी.ने राजीव को अपनी नई फ़िल्म कबहू छूटे ना ई साथ में मुख्य भूमिका दी है। फ़िल्म की शूटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है। प्रसिद्द गायक दलेर मेहंदी, हरभजन मान, जैज बी.जसबिंदर नरूला, कुणाल गांजावाला, सोनू कक्कड़ और स्वर सम्राज्ञी आशा भोंसले के विडियो अल्बम के लिए काम कर चुके राजीव ने लगभग दो दर्ज़न हिन्दी फिल्मो के लिए भी बतौर नृत्य निर्देशक काम किया है, इन फिल्मो में जूही चावला, इरफान खान की साढे सात फेरे , आशुतोष राणा की बतौर मुख्य अभनेता पहली और आखिरी फ़िल्म परदेशी रे आदि शामिल है। अन्य फिल्मो में आंच , विथ लव तुम्हारा , ओल्ड इज गोल्ड , रन में फेन, कारण, शामिल है। इतना ही नही राजीव इन दिनों छोटे परदे के चर्चित धारावाहिक विदाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेटियाँ आदि के डांस वाले दृश्य के लिए भी नृत्य निर्देशन करते हैं। साल २००४ में ई.टी.सी.चैनल द्वारा best chreographer का अवार्ड पा चुके राजीव ने अपनी इस नई पारी के सम्बन्ध में बताया की दरअसल अभिनेता बनने का सपना लेकर ही वो बिहार से मुंबई आए थे। अच्छे नृत्य कौशल के कारण हबीबा रहमान ने उन्हें बतौर सहायक नृत्य निर्देशक का काम सौपा। के.डी.को अपने अभिनय का गुरु मानने वाले राजीव ने उनकी पहले की कई सुपर हिट फ़िल्म जैसे निरहुआ रिक्शा वाला, हम हैं खलनायक, आदि के लिए भी नृत्य निर्देशन किया है। कबहू छूटे ना ई साथ में अपनी भूमिका के बारे में राजीव ने बताया की इस फ़िल्म में वो एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले की भूमिका में हैं। फ़िल्म के अन्य कलाकारों में सुशील सिंह, निजाम खान, स्वीटी छाबडा, स्वाति वर्मा, प्रकाश जैस, खुशी राज, प्रिया सिंह, इरशाद आलम, आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें