भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रविकिशन कभी बाहुबली बन जाते हैं तो कभी माफिया लेकिन इस बार वो रंगबाज बने हैं, रंगबाज मतलब अपनी मर्ज़ी चलने वाला। लेकिन रविकिशन कोई ऐसे वैसे रंगबाज़ नही है बल्कि कानून का रखबाला बन कर रंगबाजी करते हैं। ट्राइस्टार प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता इरफान, ननु राजपूत, मेराज सिद्दीकी और निर्देशक जगदीश शर्मा की फ़िल्म रंगबाज़ दरोगा । तो क्या रविकिशन कानून को हाथ में रखकर कानून तोड़ते हैं ? बिल्कुल नही ..... रविकिशन के अनुसार इस फ़िल्म में वो कानून तोड़ने वालो के खिलाफ रंगबाजी करते हैं। इस फ़िल्म में उनका साथ दे रही है हॉट गर्ल मोनालिसा और भोजपुरी के सर्वश्रेष्ट लोकगायक पवन सिंह । रविकिशन की रंगबाजी इसी मई में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। ( उदय भगत)
मंगलवार, अप्रैल 28, 2009
Junior Nirahua in Abhay Sinha's next film
Abhay Sinha is perhaps the biggest showman of Bhojpuri cinema, who has made several hit movies with all leading actors in the industry. But, this time, he surprised everyone by signing up Praveshlal Yadav (Junior Nirahua) in lead role for his next film "Parivaar".
Hottest actress Urvashi Chawdhary is playing lead role with Pravesh, and other roles are being played by Dineshlal Yadav Nirahua, Pakkhi Hegde, Gunjan, Rani Chatterjee & Pankaj Keshri. Abhay Sinha's production company "Yashi Films International" has the credit of bringing big corporate houses like "Mahindra & Mahindra" into Bhojpuri film making. He is also one of the biggest distributors of Bhojpuri and Hindi movies in Bihar. To be directed by Aslam Sheikh, the film will go on floors next week.
शुक्रवार, अप्रैल 24, 2009
नृत्य निर्देशक से अभिनेता बने राजीव
स्टार प्लस के चर्चित डांस शो नाच बलिये के तृतीय सेसन में अभिनेता करण ग्रोवर और कविता कौशिक को नचाने वाले मशहूर नृत्य निर्देशक राजीव दिनकर अब कलाकारों को अपनी ऊँगली पर नचाने के साथ साथ ख़ुद भी परदे पर नाचते नज़र आयेंगे। भोजपुरी के स्टार मेकर निर्देशक के रूप में मशहूर के.डी.ने राजीव को अपनी नई फ़िल्म कबहू छूटे ना ई साथ में मुख्य भूमिका दी है। फ़िल्म की शूटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है। प्रसिद्द गायक दलेर मेहंदी, हरभजन मान, जैज बी.जसबिंदर नरूला, कुणाल गांजावाला, सोनू कक्कड़ और स्वर सम्राज्ञी आशा भोंसले के विडियो अल्बम के लिए काम कर चुके राजीव ने लगभग दो दर्ज़न हिन्दी फिल्मो के लिए भी बतौर नृत्य निर्देशक काम किया है, इन फिल्मो में जूही चावला, इरफान खान की साढे सात फेरे , आशुतोष राणा की बतौर मुख्य अभनेता पहली और आखिरी फ़िल्म परदेशी रे आदि शामिल है। अन्य फिल्मो में आंच , विथ लव तुम्हारा , ओल्ड इज गोल्ड , रन में फेन, कारण, शामिल है। इतना ही नही राजीव इन दिनों छोटे परदे के चर्चित धारावाहिक विदाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेटियाँ आदि के डांस वाले दृश्य के लिए भी नृत्य निर्देशन करते हैं। साल २००४ में ई.टी.सी.चैनल द्वारा best chreographer का अवार्ड पा चुके राजीव ने अपनी इस नई पारी के सम्बन्ध में बताया की दरअसल अभिनेता बनने का सपना लेकर ही वो बिहार से मुंबई आए थे। अच्छे नृत्य कौशल के कारण हबीबा रहमान ने उन्हें बतौर सहायक नृत्य निर्देशक का काम सौपा। के.डी.को अपने अभिनय का गुरु मानने वाले राजीव ने उनकी पहले की कई सुपर हिट फ़िल्म जैसे निरहुआ रिक्शा वाला, हम हैं खलनायक, आदि के लिए भी नृत्य निर्देशन किया है। कबहू छूटे ना ई साथ में अपनी भूमिका के बारे में राजीव ने बताया की इस फ़िल्म में वो एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले की भूमिका में हैं। फ़िल्म के अन्य कलाकारों में सुशील सिंह, निजाम खान, स्वीटी छाबडा, स्वाति वर्मा, प्रकाश जैस, खुशी राज, प्रिया सिंह, इरशाद आलम, आदि शामिल हैं।
गुरुवार, अप्रैल 23, 2009
पॉँच हसीनाओ के बीच फंसे निरहुआ
भोजपुरी सिनेमा क दुनिया में आजुकाल्हु हर केहू कुछ ना कुछ नया करे में लागल बा. केहू मल्टी स्टारर बनावत बा, त केहू तीन तीन गो हीरोइन लेके फिलिम बना रहल बा. बाकिर एह सब से आगा बढ़के निर्माता रमाकांत प्रसाद पाँच गो हीरोइनन के एके साथ परदा पर उतारे जा रहल बाड़न आ पांचो नामचीन हीरोइन हवे लोग.
माई मूवीज के हालिया प्रदर्शित होखे वाली फिलिम दीवाना में पाँच गो नायिकावन के अलग अलग तरह का किरदार में पेश कर रहल बाड़न. मशहुर भोजपुरी तारिका पाखी हेगडे का साथे हॉट सेक्सी तारिका रानी चटर्जी कहर बरसावत लउकिहन. त खूबसुरती के खजाना सोनाली जोशी, पूनम सागर, आ सीमो पाण्डे अपना अपना दमदार अभिनय के जलवा बिखेरत नजर आई लोग.
साल २००८ के सुपरहिट फिलिम लागल रहऽ ए राजा जी वाली टीम से सजल एह रोमांटिक फिलिम में एह पांच गो नायिका लोग का साथे भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, नेपाली स्टार विराज भट्ट, बिनय बिहारी, पुष्पा वर्मा, अयाज खान, गोपाल राय, नंदिनी मिश्रा, आ मनोजो टाइगर बाड़न जा। गीत विनय बिहारी आ दीप मोहम्मदाबादी के हऽ त संगीत अशोक कुमार दीप के. छायांकन प्रमोद पाण्डेय के बा.
सोर्स- अंजोरिया.com
मुन्ना खान बने मुन्ना भइया
भोजपुरी की अब तक की सबसे महँगी और तकनिकी रूप से भव्य फ़िल्म मुन्ना बजरंगी के मुन्ना खान यानि सुशील सिंह अब मुन्ना भइया बन गए हैं। मुन्ना बजरंगी के मुन्ना खान के रूप में वो जहाँ पुलिस कमिश्नर बनकर गुंडों का सफाया करते हुए नज़र आए थे , वही मुन्ना भइया में वो अपराध को छोड़ सुधरने की कोशिश कर रहे एक युवक की भूमिका में हैं। शान परफोर्मिंग ग्रुप के बैनर तले निर्माता गुलशन रजा - संजय निषाद व निर्देशक इकबाल बख्श की फ़िल्म मुन्ना भइया में सुशील शीर्ष किरदार में हैं। भोजपुरी फ़िल्म जगत में बतौर खलनायक प्रवेश करने वाले सुशील भोजपुरी के पहले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने खलनायक से नायक की सीढ़ी चढी है। प्रसिद्द फ़िल्म निर्माण कंपनी अंक मीडिया की फ़िल्म निरहुआ रिक्शा वाला में उनके जबरदस्त अभिनय को देखकर ही निखिल इंटरटेनमेंट ने उन्हें अपनी पहली फ़िल्म मुन्ना बजरंगी बतौर मुख्य अभिनेता सौंपी थी। बतौर मुख्य अभिनेता सुशील सिंह की यह दूसरी फ़िल्म है, इसके अलावा वो भोजपुरी के स्टार मेकर निर्देशक के रूप में चर्चित के.डी.की फ़िल्म कबहू छूटे न ई साथ , निर्देशक अनिल उपाध्याय की मेहंदी रचाईव् तोहरे नाम के में भी शीर्ष किरदार में नज़र आने वाले हैं। मुन्ना भइया में अपनी भूमिका के संबंद्ध में सुशील का कहना है की इस फ़िल्म में वो उत्तरप्रदेश-बिहार के एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिनकी मुंबई के किसी खास इलाके में दादागिरी चलती है, लेकिन अपने दोस्त की हत्या और मरते वक्त उस से लिए वचन के कारन वो गुंडागर्दी का रास्ता छोड़ देता है और ख़ुद गुंडों का सफाया करता है। निर्देशक इक़बाल बख्श के अनुसार मुन्ना भइया में सुशील सिंह के ज़ोरदार एक्शन के साथ - साथ अनारा गुप्ता के साथ उनके जबरदस्त रोमांस से भी दर्शक दीदार होंगे। सुशील सिंह और अनारा गुप्ता के अलावा इस फ़िल्म में अनिल यादव, सिकंदर खान, प्रकाश जैस, आदि मुख्य भूमिका में है।
बुधवार, अप्रैल 22, 2009
भोजपुरी के पहले खान निजाम खान
हिन्दी फ़िल्म उद्द्योग में खान लोगो का बोलबाला है, लेकिन भोजपुरी फ़िल्म जगत में इसका अभाव है, लेकिन इस अभाव को दूर कर दिया है, उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के एक खान निजाम खान ने । पेशे से व्यवसायी निजाम ने अभिनय के प्रति अपने लगाव को अब पेशा बना लिया है। भोजपुरी के स्टार मेकर निर्देशक के.डी.ने अपनी नई फ़िल्म कबहू छूटे न ई साथ में उन्हें अच्छी भूमिका दी है। इस फ़िल्म में वो अभिनेता सुशील सिंह व कोरिओग्रफेर से अभिनेता बने राजीव दिनकर के छोटे भाई की भूमिका में हैं। यही नही निजाम एक और फ़िल्म विवाद में भी अपने अभिनय का जौहर दिखा रहे हैं। कबहू छूटे न ई साथ के बारे में निजाम का कहना है की निर्देशक के.डी.के साथ काम कर उन्होंने समझा की अभिनय क्या होता है। उन्होंने अपने सह-कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा की सबने इस फ़िल्म में जी तोड़ मेहनत की है और इसका श्रेय के.डी.जी को जाता है। यह पूछे जाने पर की क्या इस फ़िल्म से भोजपुरी में भी खान लोगो की शुरुवात हो रही है, निजाम ने कहा की हर जगह अभिनय और तक़दीर ही चलती है, नाम और उपनाम कोई मायने नही रखता है.... बहरहाल निजाम को हम उनके नई परी के लिए बधाई देते हैं।
मंगलवार, अप्रैल 21, 2009
फिल्म समीक्षा
बाकिर छोटका के मौसी ओकरा के अपना घरे ले जात बाड़ी आ बड़का का खिलाफ ओकरा मन में जहर घोरत रहत बाड़ी. अंत में दुनू भाई के बीच के भरमो टूट जात बा. समस्या तब आउरी बिगड़ जात बा जब छोटका बड़ भाई के प्रेमिका से मुहब्बत करे लागत बा. दुनू भाई के प्रेमिका काली सिंह के बेटी हियऽ आ निर्देशक एह समस्या के सलीका से हल क के कहानी काली सिंह पर फोकस कर देत बाड़े.
आदित्य नारायण के कथा, केशव राठौर के पटकथा, आ राकेश त्रिपाठी के संवाद सामान्य बा. लाल सिंह के संगीत सुने में नीक लागत बा. अमर उपाध्यायआ निखिल उप्रेती के काम बढ़िया बा. उर्वशी सोलंकी आ गरिमा पंत खुबसूरत लागल बा लोग. अली खान, उदय श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह सिसोदिया, माया यादव, रितु पाण्डे, हनुमान, संजीव झा आपन किरदार बढ़िया से निभवले बा लोग.
यूडी मूवी आ गोपीकृष्ण के बेनर तले बनल एह फिलिम के निर्माता दीपा नारायण झा आ आदित्य नारायण हवे लोग आ उदितनारायण आ उद्धव पांडे प्रस्तुतकर्ता हउवन.
स्रोत : उदय भगत, मुंबई. फोन 09967485359
गुरुवार, अप्रैल 16, 2009
प्रदर्शन के लिए तैयार दीवाना बनव्लू गोरिया
आकाश में बीस मिनट तक चक्कर काटता रहा रविकिशन का उड़न खटोला
सभा स्थल पर भारी भीड़ अपने नेताओं के भाषण और भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन के दीदार के लिए चिलचिलाती धूम में घंटों इन्तजार करती रही और बगल में ही स्थापित हेलीपैड पर आयोजक फूल माला लिये हेलीकाप्टर के उतरने का इंतजार करते रहे परन्तु उन्हे मायूसी ही हाथ लगी। इस घटना क्रम को देख वहां उपस्थित भारी भीड़ में गुस्सा एवं आक्रोश की लहर पैदा हो गयी।
बुधवार, अप्रैल 15, 2009
रवि किशन की ५० चुनावी सभा
भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रविकिशन इन दिनों पूर्वी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का सघन प्रचार कर रहे हैं और पिछले ८ दिनों में उन्होंने लगभग ५० चुनावी सभा को संबोधित किया है। रवि किशन के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रो में चुनाव प्रचार कर चुके हैं और वहां हजारो की तादात में लोग सभा में शामिल होने के लिए आते हैं। कांग्रेस ने रवि किशन को अधिक से अधिक जगहों पर पहुँचने के लिए हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया है। पूर्वांचल में चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद उनका अगला दौरा लखनऊ और उसके आस-पास के लोकसभा क्षेत्रो का होगा। उसके बाद वो मुंबई और बिहार में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रवि किशन की सभा की खासियत है की वो अपने भाषण में आरोप- प्रत्यारोप को नज़रंदाज़ कर मुद्दे की बात करते हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको शामिल होने की अपील कर कांग्रेस के लिए मत मांगते हैं। उल्लेखनीय है की चुनावी अधिशुचना जारी होने के पूर्व से ही कई राजनितिक डालो ने रवि किशन को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन रवि किशन ने इससे इनकार करते हुए सिर्फ़
चुनाव प्रचार करना ही उचित समझा ।
रविवार, अप्रैल 12, 2009
रितु पांडे ने रखा फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम
भोजपुरी फिल्मो की अदाकारा रितु पांडे भी सुपरस्टार रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ के नक्शे कदम पर चलते हुए फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। सवेरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले उनकी पहली भोजपुरी फ़िल्म पिया तू छोड़ के न जा का मुहूर्त हाल ही में मुंबई के टाइम-एन-अगेन में संपन्न हुआ। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने नारियल तोड़कर, प्रसिद्द अभिनेता कुणाल सिंह ने क्लेप देकर इसका शुभारम्भ किया, इस मौके पर रितु पाण्डेय को बधाई देने के लिए दिनेश लाल यादव, राजकुमार पांडे, जगदीश शर्मा, अजय सिन्हा, बोब्बी सिंह, ब्रजेश त्रिपाठी, प्रसिद्द गायक उदित नारायण, दीपा नारायण सहित भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े कई गण्यमान लोग मौजूद थे। अभिनेता प्रवीन सिंह सिसोदिया और ख़ुद रितू पांडे के अभिनय से सजी इस फ़िल्म के निर्देशक धननंजय हैं।
उदय भगत
नेत्रदान को प्रोत्साहित करती फ़िल्म - दान
इन् दिनों सामाजिक सरोकारों पर फिल्म बननी लगभग बंद हो गई है। मसाला फिल्मे बनाकर हर निर्माता निर्देशक मात्र अपनी झोली भरना चाहता है, उनका उद्देश्य समाज को संदेश पहुँचाना नही बल्कि अपनी झोली भरना होता है। अगर भोजपुरी फिल्मो की बात की जाए तो ऐसी फिल्मो की संख्या नगण्य है , लेकिन अब इसकी शुरुवात हो चुकी है। निर्माता महेंद्र कुमार सिन्हा और निर्देशक धीरज कुमार की फ़िल्म दान नेत्रदान को प्रोत्साहित करने वाली फ़िल्म है। हाल ही में इस फ़िल्म का मुहूर्त मुंबई के ट्रियो डिजिटल में संपन्न हुआ । इस फ़िल्म में कुणाल सिंह, पंकज केसरी , पाखी हेगडे, पूनम सागर व अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फ़िल्म के सह निर्माता अनूप राज, आर.के.खंडेलवाल , कार्यकारी निर्माता उदय कुमार अम्बष्ट, गीतकार सचिदानंद कवच, संगीतकार गुनवंत सेन, आदि है। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
शुक्रवार, अप्रैल 10, 2009
पूर्वांचल में कांग्रेस के खेवनहार रविकिशन
पूर्वांचल का राजनीति में हाशिया पर चहुँप चुकल कांग्रेस पार्टी भोजपुरी फिलिमन के सुपरस्टार रवि किशन में तारनहार के छवि देख रहल बिया. रविकिशन के भोजपुरिया इलाकन में लोकप्रियता देखत कांग्रेस उनुका के कुछ खास खास इलाकन पर धेयान देबे के कहले बिया. जइसे कि लखनऊ, जहाँ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा चुनाव लड़ रहल बाड़ी. अटल बिहारी बाजपेयी के चुनाव क्षेत्र रहल लखनऊ में अबकी बार बाजपेयी जी के खराब स्वास्थ्य का चलते लालजी टण्डन के भाजपा आपन उम्मीदवार बनवले बिया. समाजवादी पार्टी पहिले त संजय दत्त के उतारे के पूरा कोशिस कइलसि बाकिर जब कोर्ट से अनुमति ना मिलल त कबो मिस इण्डिया रहल नफीसा अली के आपन उम्मीदवार बना दिहले बिया.
रवि किशन अपना चुनावी दौरा के पहिलके दिने वाराणसी, भदोही, आ मिर्जापुर में तीन गो अलग अलग जनसभा संबोधित कईलन. लहरत गर्मी का वावजूद हजारन का तादात में जुतल लोगन के मनोरंजन करत कांग्रेस के वोट देबे के निहोरा कइलन. मानल जाला कि रवि किशन बढ़िया भाषण देबेलें आ एकरा के सांच साबित करत अपना चुटीला अंदाज़ में भोजपुरी में भाषण देत कहलन कि अगर उत्तरप्रदेश के फेरु से विकास का धार में ले आवे के बा त कांग्रेस की सरकार केन्द्र आ उत्तरप्रदेश दुनू जगहा बनावे के होखी.
रविकिशन कुछ इलाकन में सोनिया गाँधी आ राहुल गाँधी का साथे चुनाव प्रचार में शामिल होखिहन. कांग्रेस के बहुत उम्मेद बा कि रविकिशन का प्रचार से ओकरा वोट फीसदी में इजाफा होखी.
उदय भगत 9967485359 के भेजल समाचार का आधार पर
सौजन्य- अंजोरिया.कॉम
पूर्वांचल में कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं रविकिशन
गुरुवार, अप्रैल 09, 2009
Now, Sushil Singh to play Munna Bhaiya
Very few people in the industry have been able to do it, but Sushil Singh wants to get his name written among exceptions, as he is going to play the title role in the director iqbal baksh's film "Munna Bhaiya", after playing the role of villain in over one dozen films."Well... I must tell you that I am very excited. I had got plenty of support in my last two films, and I am sure everyone would love me in this role as well..." says Sushil Singh. And, this villain is not doing it for the first time. Earlier, his two films as actor "Munna Bajrangi", and "Dulha Albela" has been successful in Bihar as well, and 'Dulha Albela' has been released in Mumbai last week itself. Other roles in “Munna Bhaiya” are being played by former Miss Jammu Anara Gupta, and Sikandar . Apart from this film, Sushil is also doing important roles in upcoming film "Raja Bhrathari" and the comedy "Khatailal Mithailal". In his last film "Munna Bajrangi", everyone appreciated his role as "Munna Khan". He has also played memorable role as villain in super hit film "Nirahua Rikshawala".
सोमवार, अप्रैल 06, 2009
Chunmun Pandit becomes Director
Now Chunmun Pandit is doing the same in Bhojpuri Cinema. Better known as a writer after "Lal Chunariya", Chunmun Pandit has now decided to don the Directors cap for "Lagal Anchra Me Daag" a film produced by Sanjay Kumar Verma.
Chunmun Pandit told that the film is a social drama which is full of action as well. He believes in good locations for the film so that the viewers have a feeling of their native surroundings common in Bhojpuri region and not putting up an artificial location which looks like a patch work.
Forthcoming films by Chunmun Pandit are "Pyar Piya ke Basal Jiya Me", "Lakhera", and "Wah Jijaji". He is also doing a Hindi film "Great Daddu"
चुनावी अखाड़े में उतरे फ़िल्मी सितारे
इनमें से कुछ फ़िल्मी सितारे तो चुनाव मैदान में हैं जबकि कुछ चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
वैसे फ़िल्मी सितारों का राजनीति में आने का सिलसिला काफ़ी पुराना है लेकिन इस बार ये संख्या काफ़ी ज्यादा है। देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक ये फिल्मी हस्तियां लोक सभा चुनावों में शिरकत कर रही हैं. दक्षिण में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने पिछले साल ही अपनी पार्टी प्रजा राज्यम पार्टी लांच की थी, वो इस बार दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे.
देखिए,चुनावों में कुछ राजनीतिक पार्टियां जिनका जनाधार मजबूत नहीं है, वो अपना आधार मजबूत करने के लिए फ़िल्मी कलाकारों को टिकट दे रही हैं
उनके अलावा एनटी रामाराव के बेटे नंदामुरी बालाकृष्णन, सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर अभिनेत्री जयासुधा और विजया शांति भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश से भी इस बार कई फिल्मी हस्तियां चुनावों में हिस्सा लेंगी इसमें राज बब्बर, मनोज तिवारी और जया प्रदा शामिल हैं. जबकि रवि किशन इस बार कांग्रेस का प्रचार करेंगे.
उनके अलावा गोविंदा और नगमा महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
अभिनेताओं की विचारधारा
भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी स्मृति ईरानी कहती हैं, " देखिए,चुनावों में कुछ राजनीतिक पार्टियां जिनका जनाधार मजबूत नहीं है वो अपना आधार मजबूत करने के लिए फ़िल्मी कलाकारों को टिकट दे रही हैं." वो कहती हैं, " जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है, तो विनोद खन्ना गुरुदासपुर से संसद सदस्य हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को पटना से टिकट दिया गया है, ये दोनों केंद्र में मंत्री रह चुके हैं."
संजय दत्त भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन अदालत ने उनकी याचिका ख़ारिज कर दी
लेकिन राजनीतिक पार्टियां फिल्म स्टारों के चुनावों में हिस्सा लेने को कतई बुरा नहीं मानतीं.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम कहते हैं, " सामाजिक सरोकार के नाते अगर कोई कलाकार राजनीति में आता है तो मैं इसे बिल्कुल बुरा नहीं मानता हूँ. अगर कोई फ़िल्म स्टार अपनी पसंद की पार्टी में शामिल होकर उसका प्रचार करता है तो वो भी बुरा नहीं है क्योंकि उसकी भी तो अपनी एक विचारधारा हो सकती है." भाजपा से पटना साहिब से लोक सभा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं, "जो फ़िल्मी कलाकार राजनीति में आ रहे हैं अगर वो जोश में नहीं बल्कि होश में आ रहे हैं तो उनका स्वागत होना चाहिए और किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए. अगर पत्रकार आ सकते हैं, किसान आ सकते हैं तो फ़िल्म स्टार क्यों नहीं आ सकते." वे कहते हैं, " लेकिन दूसरी बात मैं ये कहना चाहूंगा कि जिस तरह से राजनीतिक पार्टियाँ इन फ़िल्मी कलाकारों का चुनावी मौसम में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती हैं और बाद में उन्हें अलग थलग कर देना मेरी निगाह में बिल्कुल सही नहीं है."
राजनीति-फ़िल्म का रिश्ता
राजनीति के जानकार भी मानते हैं कि राजनीति और फ़िल्मों का रिश्ता काफ़ी पुराना है और ये दोनों एक दूसरे की ज़रुरतों को पूरा करते हैं.
लोकसत्ता के संपादक कुमार केतकर कहते हैं, " पंडित नेहरु के जमाने में भी राजकपूर और नरगिस वगैरह को टिकट दिया गया था और वो राज्यसभा में भी गए थे."
अगर कोई फ़िल्म स्टार अपनी पसंद की पार्टी में शामिल होकर उसका प्रचार करता है तो वो भी बुरा नहीं है क्योंकि उसकी भी तो अपनी एक विचारधारा हो सकती है
लेकिन वे कहते हैं कि आजकल जिस तरह से फ़िल्मस्टार्स राजनीति में आ रहे हैं उसके पीछे वजह ये है कि एक तो ये फ़िल्मस्टार्स पैसे वाले होते हैं तो पार्टी पर आर्थिक दबाव नहीं रहता.
फ़िल्मस्टार्स राजनीति में राजकीय सम्मान पाने की लालसा में आते हैं जब कि राजनीतिक पार्टियां उनके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचना चाहती हैं, दोनों एक दूसरे की ज़रुरत पूरी करते हैं.
इस बार के लोक सभा चुनावों में फ़िल्मी कलाकारों का इतनी बड़ी संख्या में जमावड़ा देखकर ये कहा जा सकता है कि एक तरफ तो जहां राजनीतिक पार्टियां इन रुपहले पर्दे के सितारों के सहारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लुभाने और अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में हैं.
वहीं ये फ़िल्मी सितारे भी सत्ता के गलियारे में जाने को लेकर काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं।
सोर्स - बीबीसी.कॉम
शनिवार, अप्रैल 04, 2009
असलम शेख सफलता के बुलन्दी पर
Kabhu Chhute na ee saath" to focus family
Shooting for Bhojpuri film "Kabhu Chhute na ee saath" is going on at various locations of Sarnath - the city famous of Buddha temples. The film is directed by K.D., who has got superhits like Nirahua Rikshawala, & Sriman Driver Babu in his credit.
Lead role in this film is being played by Sushil Singh, Rajeev Singh, Nizam Khan, Sweety Chabra, Priya Singh and others. Last year, Sushil Singh came into limelight for his role of Munna Khan in "Munna Bajrangi", which even won him ETV's Best Villain Award. Famous choreographer Rajeev Singh (Nach Baliye fame) is making his acting debut with this film, in which he is playing the role of a Rikshawpuller, who loves his Rikshaw (Billo Rani), and his younger brother. He wants his younger brother (Nizam Khan) to concentrate on studies, so that he can achieve his dreams. "At a time, when no one seems to be caring for his family, this film talks about family values and the understanding among three brothers. I am sure audience will appreciate it," said K.D. Since most of the actors in the film belong to Varanasi, hundreds of people are gathering everyday to see their favorite star on sets.
Pratibha Pandey gets the Hollywood ticket
All of us were pretty surprised when Smile Pinki (a small film made in Hindi-Bhojpuri) was able to get Oscars, and that seems to have opened way for girls from Uttar Pradesh to showcase their talent in Hollywood। And, the first to join the race in our very own Pratibha Pandey, who has signed her first Hollywood movie "Forest Brigade". "I am going to play the role of a Forest Officer in this movie, who is very honest and active towards her duty. You will be able to see many stunt scenes in this film as well, as I take on villains in forest," revealed Pratibha with a confident smile on her face. Pratibha is taking special 'stunts' training in Pune for this film only. She also plans to take training from one famous Chinese fight master. Before becoming the first ever actress from Bhojpuri film industry to join Hollywood, Pratibha has acted in films like "Hamra se Biyah karaba", "Sajna Sajai da maang", "Jai ho dulhe raja", etc. The film will be produced by Tom Brown, and some parts of it will be shooted in India as well.
सोर्स - भोजपुरिया.com
Ravi Kishan to campaign for Congress Party
He plans to attend functions in favour of congress candidates at Varanasi on April 9th, and then he will be campaigning in Mirzapur on 10th, and Jaunpur (his hometown) on 11th. After that, he has three more days of busy campaign schedule in various locations of Uttar Pradesh & Mumbai. On 16th, he will begin his campaign in Bihar, which will be followed by a mega rally at Ranchi (Jharkhand) on April 20th, with Central Minister and senior Congress leader Subodhkant Sahay. Last month, there were reports that he has been offered ticket from Jaunpur (Uttar Pradesh) from various parties, but he rejected them, and preferred to campaign for Congress, while another Bhojpuri actor Manoj Tiwari is contesting the election from Gorakhpur on Samajwadi Party ticket. Ravi has changed his shooting schedule to devote time of these campaigns
सोर्स- भोजपुरिया.कॉम
शुक्रवार, अप्रैल 03, 2009
१५ दिनों तक चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे रविकिशन
भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन आगामी ८ अप्रैल से बिहार उत्तरप्रदेश और मुंबई में कांग्रेस का सघन चुनाव प्रचार करेंगे। रविकिशन के प्रेस प्रतिनिधि उदय भगत द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार ८ अप्रैल को वो भदोही से अपने प्रचार का श्रीगणेश करेंगे। ९ अप्रैल को बनारस, १० अप्रैल को मिर्जापुर, ११ अप्रैल को जौनपुर, फिर लगातार तीन दिनों तक वो उत्तरप्रदेश व् मुंबई के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रो में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद १६ अप्रैल को बिहार के अनेक लोकसभा क्षेत्रो में कांग्रेस का प्रचार करेंगे। २० अप्रैल को झारखण्ड की राजधानी रांची में वो केंद्रीय मंत्री सुवोध कान्त सहाय के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उल्लेखनीय है की इस चुनाव में रविकिशन को कई दलो ने उम्मीदवारी की पेशकश की थी, लेकिन रविकिशन ने सरे प्रस्तावों को ठुकराते हुवे कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करना ही मुनासिव समझा, हाल ही में कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गाँधी से इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात भी हुई थी। बहरहाल रविकिशन ने अपनी फिल्मो की शूटिंग को फिलहाल आगे कर दिया है।
नीतीश की जय हो - एनडीटीवी ओपिनियन पोल
नीतीश कुमार के सितारे बुलंद हैं। नवंबर, 2005 के विधानसभा चुनाव में उनकी चली आंधी सवा तीन साल बाद भी थमती नहीं लगती।एनडीटीवी-जीएफके ओपिनियन पोल का अनुमान है कि लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में 2004 का आंकड़ा पलट जाएगा। तब लालू प्रसाद यादव, रामविलास पासवान और कांग्रेस ने 40 में से 29 सीटें जीती थीं। इस बार लालू-पासवान मिलकर शायद 10 सीटें ही जीत पाएंगे। बिहार का नेता कौन, इस सवाल पर बिहारियों में कोई असमंजस नहीं। हर पांच बिहारी में से तीन की जुबान पर नीतीश का नाम है। लालू एक चौथाई लोगों की ही पसंद हैं और रामविलास पासवान के हक में महज सात फीसदी लोग हैं। सवाल कोई भी हो लोग नीतीश का ही नाम लेते हैं। तीन-चौथाई लोग मानते हैं कि कोसी में बाढ़ आई तो नीतीश ने अच्छा काम किया। पांच में से चार लोग कहते हैं कि नीतीश के राज में विकास का बढ़िया काम हो रहा है। लालू यादव के लिए एक ही अच्छी खबर है कि 100 में 45 लोग मानते हैं कि उनमें वापसी करने का दम है। (एनडीटीवी)
उदित नारायण की ई रिश्ता अनमोल बा
Bihari Bala in Miss India Final Round
मिस इंडिया फाइनल राउंड में पहुंची बिहारी बाला
फेमिना मिस इंडिया 2009 के टॉप बीस प्रतियोगियों में स्थान बनाने वाली भागलपुर की 21 वर्षीया अपराजिता शर्मा को विश्वास है कि वह मिस इंडिया का ताज अवश्य जीतेंगी। अपराजिता शर्मा मिस इंडिया प्रतियोगिता के अंतिम बीस में स्थान बनाने वाली भागलपुर की ही नही बल्कि बिहार की पहली लड़की हैं। इसके पहले प्रियंका चोपड़ा और तनुश्री दत्ता ने छोटे शहर से निकलकर मिस वर्ल्ड एवं मिस इंडिया के मंच पर अपनी चमक बिखेरी थी। अपराजिता ने कहा, मैं दिलोजान से मेहनत कर रही हूं। मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं मिस इंडिया का ताज अवश्य जीतूंगी और अपने नाम को सार्थक करूंगी। साथ ही माता-पिता एवं पैतृक शहर भागलपुर का नाम दुनिया में रोशन करूंगी। अपराजिता भागलपुर के व्यवसायी अजीत शर्मा की बेटी हैं। अजीत शर्मा इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी से भागलपुर लोकसभा से प्रत्यशी भी हैं। अपराजिता ने आरंभिक शिक्षा शहर के कार्मेल स्कूल से पूरी की है। इस वक्त वह नोएडा के एमिटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बायोटेक इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा है। आत्मविश्वास से लबरेज प्रसन्नचित्त अपराजिता बताती है कि मिस इंडिया के टॉप बीस में चुने जाने की सूचना पर वह भाव विभोर हो गई। उसकी खुशियों का ठिकाना न रहा। यहां तक के सफर के पलों के अनुभव आजीवन उसके लिए अविस्मरणीय रहेंगे। मिस इंडिया प्रतियोगिता का फाइनल आगामी पांच अप्रैल को मुंबई के अंधेरी स्पोर्टस कांप्लेक्स में भव्य तरीके से आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन मलाइका अरोड़ा खान एवं आर माधवन करेंगे। लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानाउत और जीनिलिया डिसूजा कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी। इस वक्त मिस इंडिया प्रतियोगिता की सभी प्रतियोगियों को मुबंई के एक पंचतारा होटल में कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अपराजिता बताती है कि आजकल सुबह से शाम तक सभी को कैटवॉक, पर्सनैलिटी ग्रूमिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें सिखाई जा रही हैं। अपराजिता को जब बताया गया कि इस वक्त उन पर भागलपुर शहर गर्व महसूस कर रहा है तो उसने आत्मविश्वास के साथ कहा- मैं यह जानकर बेहद खुश हूं। मेरे शहर के लोग मेरे लिए दुआएं मांग रहे हैं। मैं उन्हें निराश नहीं करूंगी। मिस इंडिया का ताज जरूर जीतूंगी। गौरतलब है, मिस इंडिया की विजेता को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता और उप विजेता को मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का सम्मान प्राप्त होता है। अपराजिता का अगला लक्ष्य एक इंटनेशनल क्राउन भारत में लाना होगा।
please visit at www.bhagatuday.blogspot.com
Bihari Mafia: Ravi Kishan eyes National Award
Ever year, almost 100 Bhojpuri films are being made, but in past one decade, only one of them (Kab Hoyee Gavna Hamaar) has been able to win a National Award so far.
Bhojpuri superstar Ravi Kishan, who was once nominated for the National Award as Best Supporting Actor for his performance in Hindi film "Tere Naam" is still looking for the same. "To be very frank with you, I feel like my next film "Bihari Mafia" is in the race for the next National Awards. the film is based on the real-story of common youth becoming a gangster, and this has been picturised in such a nice manner that, it will give everyone a reason to appretiate the same," said Ravi Kishan, with a confident smile on his face. "Bihari Mafia" is being directed by Babloo Soni, whose last film "Banke Bihari MLA" did good business in Bihar. And Babloo agrees to Ravi on this stand - "Yes, this is going to be the best of Ravi Kishan so far. Since it was his home production, he has put-in all efforts, and all his experience into it. I am sure this film is going to win several awards." The film shows the story of common youth becoming gangster, and it discourages them to follow that path. The film is going to hit silverscreen on March 12th, where it needs to compete with two more big films.