सोमवार, जून 10, 2013

‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’ का भव्य मुहूर्त


भोजपुरी के चर्चित गायक गुंजन सिंह भी बने नायक 
मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव और पवन सिंह तथा खेशारीलाल यादव जैसे चर्चित गायकों के अभिनय में कामयाबी का झंडा गाड़ने के बाद अब बारी है बिहार के चर्चित गायक गुंजन सिंह के बतौर नायक भोजपुरिया पर्दे पर छा जाने की। गुंजन सिंह को बतौर नायक फिल्मी पर्दे पर लांच कर रहे हैं युवा फिल्मकार अंजनी कुमार सिंह हलचल। अंजनी कुमार सिंह हलचल जिस फिल्म से गुंजन सिंह को लांच कर रहे हैं उस भोजपुरी फिल्म का नाम है ‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’। मैनास प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म ‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’ का मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के कृष्णा स्टूडियो में किया गया तो भोजपुरी सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज निर्माता अंजनी कुमार सिंह हलचल और फिल्म ‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’ के नायक गुंजन सिंह को बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर निर्माता अंजनी कुमार सिंह हलचल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी काफी दिनों से इच्छा थी कि मैं कोई भोजपुरी फिल्म बनाऊं। इसी बीच मैं एक कार्यक्रम में गया जिसमें गुंजन सिंह के चाहने वालों की तादाद देखकर मैं दंग रह गया और मैंने तय कर लिया कि मैं गुंजन सिंह को लेकर फिल्म बनाऊंगा। आज मेरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’ का मुहूर्त इसी कड़ी का हिस्सा है। यह फिल्म ‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’ जल्द ही सेट पर जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग बिहार के अलावा मुंबई में भी की जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं ओमप्रकाश यादव। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि मुझे कई फिल्मों के आॅफर आये मगर मैं चाह रहा था कि किसी अच्छी फिल्म से बतौर अभिनेता कैरियर की शुरुआत की जाये। आज ‘सजना मंगिया सजाईदा हमार’ के जरिये मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हां ये फिल्म वाकई कमाल की फिल्म होगी जिसे भोजपुरिया दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं। udaybhagat@gmail.com

रविवार, जून 02, 2013

Dhurandhar - The Shooter is now ready for release

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन और संगीता तिवारी अभिनीत धुरंधर - द शूटर प्रदर्शन के लिए तैयार है . साईं चलचित्र इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की निर्मात्री है रुक्मिणी तिवारी जबकि निर्देशन की कमान थामी है दीपक तिवारी ने . धुरंधर - द शूटर में रवि किशन व संगीता तिवारी के अलावा भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, राजेश अवस्थी, प्रिया गमरे, ब्रजेश त्रिपाठी, बाल गोविन्द आदि मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा तीन अलग अलग गानों पर संभावना सेठ, सीमा सिंह और सुनीता अपना जलवा बिखेरते नज़र आने वाली हैं . सुपर स्टार रवि किशन के अनुसार धुरंधर - द शूटर मुख्य रूप से छात्र राजनीति पर आधारित फिल्म है जिसमे वो एक अपराधिक प्रवृति के नेता अवधेश मिश्रा के करीबी की भूमिका में हैं . इसके अलावा फिल्म में उनके अलग अलग कई शेड्स हैं . रवि किशन के साथ ही ए बालम परदेसी से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली संगीता तिवारी फिल्म में शिवानी दिक्षित नाम की छात्रा की भूमिका में हैं जो एक बाहुबली के खिलाफ चुनाव लडती है . निर्देशक दीपक तिवारी की यह पहली भोजपुरी फिल्म है इसके पूर्व वो कई मराठी व हिंदी फिल्मो में अपना योगदान दे चुके हैं . दीपक तिवारी के अनुसार धुरंधर - द शूटर अपने निर्माण के चरम पर है और जल्द ही फिल्म के प्रदर्शन की घोषणा कर दी जाएगी . फिल्म के गीतकार संजय कबीर, जीतू यादव व एस . कुमार हैं जबकि संगीत गुनवंत सेन का है . फिल्म की कथा व संवाद सभा वर्मा के हैं जबकि पटकथा गुनवंत सेन का है .

Dildaar Sanwariya - Music Launched

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह व नए अभिनेता यश कुमार मिश्रा की फिल्म दिलदार सांवरिया का म्यूजिक सिलवासा में निर्माता दीपक शाह व संगीतकार व गीतकार विनय बिहारी के हाथो रिलीज़ किया गया. इस मौके पर अभिनेता यश कुमार, अंजना सिंह व आनंद मोहन भी मौजूद थे . फिल्म में कुल नौ गाने हैं जो यू ट्यूब और सोशल मिडिया साईट पर पहले से ही धूम मचा रही है . तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले दीपक शाह निर्मित व विशाल वर्मा निर्देशित उनकी फिल्म दिलदार सावरिया में अंजना की यश के साथ रोमांटिक जोड़ी है , लेकिन फिल्म की खासियत है यश का जोरदार एक्शन , उनका उनके परिवार के प्रति इमोशन और यश व अंजना का रोमांस . प्रदर्शन के लिए तैयार इस फिल्म के लेखक हैं एस . के . चौहान . फिल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है दक्षिण भारत के प्रसिद्द फाईट मास्टर वेंकट ने , जबकि इसे कैमरे में उतारा है दक्षिण भारत के ही कैमरामेन सी . जगन ने . दिलदार सावरिया के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रसिद्द खलनायक संजय पाण्डेय, अलोक यादव, सोम भूषण , मानवेन्द्र त्रिपाठी, ज़फर खान, नीलिमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रितु सिंह, धर्मेन्द्र, उमाकांत , जैकी और संजय वर्मा है . फिल्म के आयटम डांस को शिल्पी शुक्ला और मल्लिका शाह पर फिल्माया गया है

Raja Ji I love you - Shooting Start

तन्वी मल्टीमिडिया की भोजपुरी फिल्म राजा जी आई लव यु की शूटिंग सिलवासा में शुरू हुई . निर्माता दीपक शाह की यह दूसरी फिल्म है , उनकी पहली फिल्म दिलदार सावरिया इसी माह रिलीज़ हो रही है . दिलदार सावरिया की चर्चित जोड़ी यश और अंजना इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका में हैं और उनका साथ दे रहे हैं कुनाल सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, मनोज टाइगर, संजय पांडे, आनंद मोहन, प्रिया पांडे, पुष्पा वर्मा, अयाज़ खान व विशेष भूमिका में हैं पाखी हेगड़े . फिल्म के गीतकार , संगीतकार व निर्देशक हैं विनय बिहारी . बतौर निर्देशक उनकी है दूसरी फिल्म है . फिल्म की कहानी लिखी है एस.के.चौहान ने . फिल्म की शूटिंग सिलवासा के अलावा मुंबई के बिभिन्न लोकेशनो पर की जाएगी . शूटिंग से पूर्व निर्माता दीपक शाह ने वैदिक रीती रिवाज से पूजा अर्चना की , इसके बाद फिल्म का पहला गाना यश और अंजना पर फिल्माया गया जिसे निर्देशित किया प्रसिद्द कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ने . निर्देशक विनय बिहारी के अनुसार राजा जी आई लव यु एक पारिवारिक , हास्य व रोमांस से परिपूर्ण फिल्म होगी जिसमे मनोरंजन के सारे मसाले मौजूद होंगे . निर्माता दीपक शाह के अनुसार फिल्म को नवरात्रि के अवसर पर रिलीज़ किया जायेगा . भोजपुरी की नयी रोमांटिक जोड़ी यश और अंजना ने बताया की दिलदार सांवरिया की तरह राजा जी आई लव यु भी भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चा का विषय बनेगी . 

Dhurandhar - The Shooter







Bihari Rikshawala