महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का वो ही महत्व है जो बिहार में छठ का और इन दिनों वहाँ गणेशोत्सव की धूम है ऐसे में महाराष्ट्र में बसे भोजपुरिया सितारे भी उसी रंग में रंग गए हैं और भक्ति भाव में डूब गए हैं. वैसे तो सार्वजनिक गणेशोत्सव दस दिनों का त्यौहार है पर अपने अपने घरो में भगवान गणेश की पूजा करने वाले लोग उन्हें अपनी सुविधानुसार डेढ़ दिन या पांच दिन के लिए स्थापित करते हैं. भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन के यहाँ डेढ़ दिनों के लिए बाप्पा विराजमान होते हैं और यह परंपरा लगभग दस वर्षों से चली आ रही है , पर इस वर्ष गणेशोत्सव में वो अपने घर पर नहीं बल्कि चंडीगढ़ में हिंदी फिल्म लकी कबूतर की शूटिंग में व्यस्त है. उन्होंने सोशल नेटवर्क साईट और अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को गणेशोत्सव की बधाई दी है. अभिनेता विनय आनंद भी गणेश भक्त है और बचपन से ही उनके यहाँ भगवान गणेश विराजमान होते आये हैं. उन्होंने बताया की उनका बचपन उनके मामा अभिनेता गोविंदा के यहाँ बीता था और होश सँभालते ही उन्होंने हर वर्ष अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान होते देखा और यह परंपरा उन्होंने अपने घर में भी कायम रखी है . भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह की भगवान गणेश में गहरी आस्था है . यही वजह है की अपने मुंबई आगमन के साथ ही उन्होंने अपने घर में भगवान गणेश को विराजमान करना शुरू कर दिया और लगातार तीसरी बार उनके घर भगवान गणेश विराजमान हुए हैं. वो कहती हैं वो आज जो भी हैं उनके पीछे भगवान गणेश की ही कृपा दृष्टि है . अभिनेत्री संगीता तिवारी के यहाँ भी भगवान गणेश पांच दिनों के लिए विराजमान हैं. मुंबई में ही पली बढ़ी इस बिहारी बाला के यहाँ यह सिलसिला बरसो से जारी है . भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा के यहाँ पिछले नौ साल से भगवान गणेश विराजमान हो रहे हैं. वो भी अपनी सफलता का श्रेय भगवान गणेश और साईं बाबा को देते हैं. इसी तरह प्रसिद्द निर्देशक जगदीश शर्मा और बौबी सिंह के यहाँ भी गणपति की धूम है . जगदीश शर्मा के यहाँ जहाँ पचीस साल से यह सिलसिला चल रहा है वहीँ बौबी सिंह के घर इस साल से यह सिलसिला शुरू हो रहा है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें