बुधवार, दिसंबर 14, 2011

भोजपुरी से नहीं टूटेगा नाता - रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन ने स्पष्ट किया है की भले ही वो हिंदी फिल्मो में कितना ही व्यस्त क्यों ना हो लेकिन भोजपुरी फिल्मो से अपना नाता वो कभी नहीं तोड़ेंगे . उल्लेखनीय है की इन दिनों भोजपुरी फिल्म जगत में इस बात की चर्चा जोरों पर है की रवि किशन अब भोजपुरी फिल्मे नहीं करेंगे और इसकी वजह है हिंदी फिल्मो में उनकी सक्रिय भागीदारी. रवि किशन के अनुसार आज भले ही वो हिंदी फिल्मो में अधिक व्यस्त हैं लेकिन आज भी उनके पास भोजपुरी फिल्मो की संख्या बहुत ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा की भोजपुरी फिल्मो को नज़र अंदाज़ करने का मतलब होगा अपनी मां की भाषा के साथ गद्दारी करना क्योंकि जब वो संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे तो भोजपुरी फिल्मो ने ही उन्हें सहारा दिया था. हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया की अब वो कम लेकिन अच्छी फिल्मे ही करेंगे .रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म जगत की वर्तमान स्थिति पर टिपण्णी करते हुए कहा है की पूरी दुनिया की फिल्म इंडसट्रीज़ में उतार चढाव लगा रहता है , ऐसे में यह कहना की भोजपुरी सिनेमा का भविष्य अंधकारमय है, बिल्कुल गलत है. अपनी आगामी फिल्म प्राण जाए पर वचन ना जाए और कईसन पियवा की चरित्तर बा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की इन दोनों फिल्मो में भोजपुरी फिल्म जगत को संकट से बाहर निकालने की क्षमता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें