बुधवार, अगस्त 10, 2011

नंगेपन को प्रचारित करना गलत - रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इसी माह रिलीज़ हो रही हिंदी फिल्म चितकबरे के कारण चर्चा में हैं . अखबारों में छपी खबरों में कहा गया है की इस फिल्म में रवि किशन ने न्यूड सीन दिए हैं. रवि किशन ने इन खबरों पर आपत्ति जताते हुए कहा है की उन दृश्य को फिल्म निर्माण कंपनी ने गलत ढंग से पेश किया गया है. उन्होंने खुलासा किया की फिल्म में वो इलाहाबाद के एक सीधे साधे युवक की भूमिका में हैं जो माथे पर तिलक और चोटी रखता है . जब वो बड़े शहर में पढाई के लिए आता है तो वहां होस्टल में कुछ बिगडैल रईसजादे उनको प्रताड़ित करते हैं उनकी चुटिया काट देते हैं और कपडे फाड़ देते हैं . उनके शरीर पर सिर्फ एक कपडा रहता है . उन्होंने आगे कहा की इसी कहानी के इर्द गिर्द फिल्म घुमती है और पंद्रह साल बाद इस अपमान का बदला लेते हैं. रवि किशन के अनुसार उन्होंने फिल्म जगत में २२ साल बिताये हैं और मेरी पहचान मेरे अभिनय से है . ऐसे में उस तथाकथित नंगेपन को प्रचारित करना उचित नहीं है . बहरहाल रवि किशन की चितकबरे २६ अगस्त को सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें