मंगलवार, अगस्त 30, 2011

नौ फिल्मो के साथ पंकज केसरी


भोजपुरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता पंकज केसरी की गिनती उन अभिनेताओ में होती है जो अपने कामो को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं , यही वजह है की उनकी फिल्मे निर्माता के लिए ना तो घाटे का सौदा होती है और ना ही दर्शक ठगा महसूस करते हैं. हाल ही में त्रिनेत्र से सफलता का अध्याय लिखने वाले पंकज केसरी इस साल एक दो नहीं बल्कि नौ फिल्मो के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं. पंकज केसरी की जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म है प्यार जिंदाबाद बा जो उनके जन्मदिन के दिन यानी नौ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है , इस फिल्म का निर्माण किया है दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माण कंपनी श्री राघवेन्द्र फिल्म्स ने. इस फिल्म के अगले सप्ताह उनकी फिल्म कबो आबे ना जुदाई रिलीज़ हो रही है . इस फिल्म के निर्देशक हैं विवेक राव. पंकज के रिलीज़ फिल्मो का सिलसिला यहीं ख़तम नहीं होता उनकी आने वाली फिल्मो में आग, खतरा, शूटर, कह : ना प्यार बा, मर्द हिम्मतवाला, करेजा चीर देब और सावरिया तू लूट ल : आदि शामिल है . इसके अलावा वो भोजपुरी में बनी देवदास में अतिथि भूमिका में सिर्फ एक गाने में नज़र आयेंगे. पंकज के अनुसार उनकी कोशिश रहती है की फिल्म में अपनी पूरी काबिलियत दिखाए और यह दर्शको का प्यार और उनके निर्माताओ का उनपर भरोसा ही है की कभी भी उनके पास फिल्मो की कोई कमी नहीं रहती .

महुआ पर भौजियों के बीच जंग


भोजपुरिया दर्शकों के लोकप्रिय चैनल ‘‘महुआ’’ पर एक बार फिर से भौजियो के बीच महा मुकाबला शुरू हो चुका है जी हाँ, अपने पहले दो सीजन में काफी लोकप्रियता प्राप्त करने वाली रियलिटी शो ‘‘भौजी नं॰-1’’ का सीजन थ्री 29 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे शुरू हो चुका है . विवाहित महिलाओं के लिए एक बार फिर लाया गया यह शो उन महिलाओं को समर्पित है जिनकी प्रतिभा कला, ज्ञान, विवाह के बाद घर की चारदीवारी और जिम्मेदारियों के बंधन में सिमट कर के रह गई है। इस शो में भौजियों की कार्यकुशलता, निपुणता, वैवाहिक सौन्दर्य, नृत्य, गायन सहित तमाम मनोरंजन का जमावड़ा किया गया है। कुल 70 एपिसोड में तैयार किया गया इस शो के दौरान आप दर्शकों को भौजियों की नोक-झोंक अपने देवर के साथ और ननद का इठलाना देखने को मिलेगा। हर सप्ताह चार भौजियों आपस में भिड़न्त करती दिखेंगी जो पाँच सिंगमेंट नाचे मन मोरा (डांस राउन्ड), कितना सुर कितना ताल (गायन राउन्ड) मार ल बाजी (गेम राउन्ड) कौन केतना पानी में (क्विज राउन्ड) व ये है जलवा (मेकओवर राउन्ड) में लड़ेगी। महुआ मीडिया प्रा॰ लि॰ के इस शो को अपने हाजिर जवाब अंदाज में प्रस्तुत करते दिखेंगे प्रियेश सिन्हा जो कि पहले दो सीजन में भी धमाल मचा चुके हैं। भौजियों के मुकाबलों को जज करते दिखेंगी प्रसिद्ध लोक गायिका विजय भारती व गायक अजीत आनंद। शो के दौरान विभिन्न एपिसोड में सिलेब्रेटी गेस्ट नजर आयेंगे।

‘कब जागोगे’ के गाने की रिकार्डिंग सम्पन्न


पूनम प्रोडक्शन इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘कब जाओगे’ के गानों की रिकार्डिंग पिछले दिनों मुंबई, चार बंगला म्हाडा के पंचम स्टूडियो में सम्पन्न हुई। इस फिल्म में कुल आठ गीत हैं जिन्हें कल्पना, इंदू सोनाली, रितेश सिंह, अल्का झा शिवांगी ‘शिवा’ एवं घुंघरू की आवाज़ में रिकार्ड किया गया है। इस फिल्म के संगीतकार गणेश पाण्डेय और घुंघरू हैं जबकि गीत लिखे हैं जिग्नेश कुमार और गुड्डू लहरी ने। इस फिल्म के निर्माता आर.के. निषाद, निर्देशक अनिल लहरी, लेखक सागर अंजाना, छायाकार हीरा सरोज हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार सुजीत कपूर, सागर अंजाना, रश्मि श्रीवास्तव, अजय शानू, अमित लाल यादव, प्राची कुंदन व अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे सुजीत कपूर की एक और भोजपुरी फिल्म ‘मोरा दरद न जाने कोई’ आनेवाली है जिसमें उनकी नायिका गुंजन पंत हैं।

नया अल्बम ‘‘जान रे’’


आर दुलगच फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी एलबम ‘‘जान रे’’ की लाँचिंग मुंबई में हुई. इस एलबम के निर्माता है राजू दुलगच, निर्देशक और डांस मास्टर सूरज भारती है, संगीतकार दामोदर राव, गीतकार और गायक दिलखुश दीवाना और कैमरामैन पंकज शर्मा और अभय। इस एलबम में एक नई जोड़ी को इन्ट्रोड्यूज किया गया है और इन्होंने दमदार परफार्मेंस भी किया है। एक्टर संतोष मंडल और रिमा ।
निर्माता राजू दुलगच का कहना है कि हर एक वो समय आता है जो नया कुछ करके जाता है, हमेशा से भोजपुरी का समय रहा है और आज भी है और हमेशा रहेगा भी। ‘‘जान रे’’ एलबम का जो गाना है हर भोजपुरी गानों से हटके है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस गाने को जो भी सुनेगा उसे बहुत पसंद आयेगा। एक गाना शूट कर चुके हैं, बाकी के गाने जल्द ही शूट करके हम मार्केट में रिलीज करेंगे।

Pawan Krisha Together in Insaaf


‘‘इंसाफ’’ में पवन- कृषा साथ साथ
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह व नई सनसनी अभिनेत्री कृषा खण्डेलवाल की जोड़ी चर्चित निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म ‘‘इंसाफ’’ में धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘‘इंसाफ’’ में पवन सिंह व कृषा खण्डेलवाल पति-पत्नि की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अजय श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म को लेकर पवन-कृषा काफी उत्साहित हें। फिल्म में पवन सिंह व कृषा पर बेहतरीन गाने व दृष्य फिल्माये गये हैं। यशी फिल्म्स् प्रा. लि. प्रस्तुत इस फिल्म में मनोज तिवारी, संगीता तिवारी, उर्वर्षी चैधरी, प्रिया पाण्डेय, रवि उज्जैन, सिद्धार्थ राय व गजेन्द्र चैहान की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के गीतकार अषोक कु. दीप व विनय बिहारी, संगीतकार अषोक कु.दीप हैं। फिल्म दुर्गा पूजा पर प्रदर्षित होगी।

नाच नचैया धूम मचैया की धूम



भोजपुरिया दर्शको के एकमात्र मनोरंजक चैनल महुआ टीवी पर अनोखे डांस रियलिटी शो ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ का प्रसारण शुरू हो चुका है और शुरुवात से ही इस शो का जादू दर्शको के सर चढ़ कर बोल रहा है . हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे प्रसारित होने वाले इस शो को होस्ट कर रहे हैं भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जो दस अभिनेत्रियो के बीच कृष्ण कनाहिया बने हुए हैं. डांस शो में भोजपुरी इंडस्ट्री की 10 अदाकाराएँ आडिशन से चुने गए अपने डांस पार्टनर्स के साथ जोड़ी बनाकर भाग ले रही है। इन अदाकाराओ में रिंकू घोष, संगीता तिवारी, आईटम क्वीन सीमा सिंह, गुंजन पंत, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा, मिस जम्मू अनारा गुप्ता, क्रिशा खण्डेलवाल, उर्वर्शी चैधरी, लवी रोहतगी अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करती दिख रही है. महुआ इस शो के माध्यम से आम आदमी के नृत्य कौशल को बड़ा मंच दे रहा है। वही इन अभिनेत्रियों के नृत्य कौशल को परखेंगे तीन दिग्गज नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व मशहुर नृत्यांगना सुधा चंद्रन। यह पहला मौका होगा जब बाॅलीवुड के मशहुर डांस मास्टर गणेश आचार्या किसी रियलिटी शो में जज बने नजर आयेंगे। इस शो का निर्माण किया है रियलिटी शो के जनक कहे जाने वाले गजेन्द्र सिंह की कंपनी ‘‘साईबाबा टेलीफिल्मस्’’ ने।

शनिवार, अगस्त 27, 2011

आज से महुआ पर नाच नचैया धूम मचैया



भोजपुरिया दर्शको के एकमात्र मनोरंजक चैनल महुआ टीवी पर अनोखे डांस रियलिटी शो ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ का प्रसारण 27 अगस्त से हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे शुरू किया जा रहा है। इस डांस शो में भोजपुरी इंडस्ट्री की टाप 10 अदाकाराएँ आडिशन से चुने गए अपने डांस पार्टनर्स के साथ जोड़ी बनाकर भाग ले रही है। इस शो में भोजपुरी की टाप अदाकारा रिंकू घोष, आईटम क्वीन सीमा सिंह, गुजन पंत, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा, मिस जम्मू अनारा गुप्ता, क्रिशा खण्डेलवाल, उर्वर्शी चैधरी, लवी रोहतगी व संगीता तिवारी अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करती दिखेंगी। महुआ इस शो के माध्यम से आम आदमी के नृत्य कौशल को बड़ा मंच दे रहा है। महुआ टीवी का यह शो सर्वश्रेष्ठ नृत्य, प्रतियोगिता, ड्रामा, इमोशन व मनोरंजन का खजाना लेकर आ रहा है। यह डांस शो 32 एपिसोड का होगा। इस नृत्य शो के एंकर भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन हैं। वही इन अभिनेत्रियों के नृत्य कौशल को परखेंगे बालिवुड व भोजपुरी सिनेमा के तीन दिग्गज नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व मशहुर नृत्यांगना सुधा चंद्रन। यह पहला मौका होगा जब बाॅलीवुड के मशहुर डांस मास्टर गणेश आचार्या किसी रियलिटी शो में जज बने नजर आयेंगे। इस शो का निर्माण किया है रियलिटी शो के जनक कहे जाने वाले गजेन्द्र सिंह की कंपनी ‘‘साईबाबा टेलीफिल्मस्’’ ने। इस शो का प्रसारण 27 अगस्त से हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे महुआ टीवी पर किया जाएगा। अब तक महुआ सुर-संग्राम, डांस-संग्राम, नहले पे दहला जैसे रियलिटी शो के माध्यम से दर्शका का मनोरंजन करता रहा है।

बुधवार, अगस्त 24, 2011

रसिया दर्शकों के चित के वारे न्यारे करेगी चितकबरे


जल्दी ही चलचित्र देखने वालों को एक नये ही मूड हास्यरस और अलग ही विषय लिए फिल्म देखने को मिलेगी। यूं तो अगले शुक्रवारों को नये फ्लेवर और कलेवर वाली मोविज रिलीज होने को रेडी हैं, पर चितकबरे अपनी रोचकता खुद में अलग रूप से समेटे हुए है। दर्शक इस मूवी को लम्बे अरसे तक दिमाग और दिल में बसाये रखेंगे। इस मूवी के डायरेक्टर सुनीत अरोड़ा है जो नये विषय और सीनों की भरमार लिए दर्शकों को झकझोरने आ गया है चितकबरे लेकर। इस मूवी में उक्रेन की हीरोइन स्वेट लाना मनोयोलो ने जी तोड़ मेहनत की है। इस से भी ज्यादा स्वेतलाना ने अंग प्रदर्शन किया और वजह के नाम पर इसे फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा बता डाला। स्वेतलाना की माने तो ये इंडिया की पहली फिल्म जिसमे जिस्म की नुमाइश हर अदाकार ने खूब और बखूबी की है। ऐसे सीन बड़े पर्दे पर पहली मर्तबा देखने को मिलेंगे। तभी तो दर्शक खास करके रसिया वर्ग बड़ी बेसब्री से इतजार कर रहा है चितकबरे फिल्म के रिलीज होने का। टापलेस सीनों की भरमार दर्शकों को बांधे रखने की खुमारी लिए हुए है। कुछ अंतरंग सीन तो ऐसे की दर्शकों का मुहं खुला ही रह जायेगा और वो सांस लेना भी भूल जायेंगे। सुनीत अरोड़ा के मुताबिक ये फिल्म एक अमेरिका लडकी की है जो विदेशी परिवेश में रही पली बड़ी हुई है और शादी करती है एक इंडियन लडके से। अब आप समझ ही गये होंगे कि फि़ल्मी पटकथा क्या होगी बताने की जरूरत नहीं है। शायद ये ही सच हो कि फिल्म चलेगी ही टोपलेस सीनों के सहारे। टिकट खिड़की पर कितना टॉप करेगी ये तो वक्त ही बतायेगा, मगर इस वक्त तो पुरी फिल्म की उनित सुनीत अरोड़ा और स्वतालोना सहित एक ही अर्ज कर रहे हैं कि फिल्म को ऐ सर्टिफिकेट मिल जाये। उतर भारत में भी फिल्म को कामयाब चलाने के लिए निर्माता निर्देशक ने पूरे हत्थ कंडे अपनाने से गुरेज नहीं बरती है। तभी तो भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ कहे जाने वाले रवि किशन को लिया है। यू.पी और बिहार के दर्शक भला अब फिल्म देखने से कैसे दूर रह पाएंगे जब उनके अपने रवि किशन हीरो फिल्म में धमाल कर रहे हों।

रविवार, अगस्त 21, 2011

अन्ना के समर्थन में भोजपुरियो की रैली



भोजपुरी फिल्म जगत के लोगो ने भी अन्ना हजारे का पुरजोर समर्थन किया है . रविवार को उनके समर्थन में एक रैली का भी आयोजन किया गया. आदर्श नगर अँधेरी में आयोजित इस रैली के सम्बन्ध में भोजपुरी फिल्मो के प्रचारक उदय भगत ने बताया की रैली में निर्देशक राजकुमार पाण्डेय, जगदीश शर्मा, हैरी फर्नांडिस, अभिनेता पंकज केसरी, मनोज पाण्डेय, ब्रिजेश त्रिपाठी, दीपक दुबे, संजय पाण्डे, जय सिंह, गोपाल राय, प्रकाश जैस मनोज दवेदी, सुनील बिहारी, हरिशरण, अभिनेत्री स्वाति वर्मा, पुष्पा वर्मा, सहिला चड्डा , नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कनु मुखर्जी, संगीतकार राजेश - रजनीश , सिद्दार्थ श्रीवास्तव सहित दर्ज़नो लोग मौजूद थे. मुंबई में पहली बार मी अन्ना या मैं अन्ना हूँ की जगह हम हईं अन्ना टोपी पहने दर्ज़नो लोग आदर्श नगर से लोखंडवाला पार्क तक जुलुस की शक्ल में गए और सरकार के विरोध में व अन्ना हजारे के समर्थन में नारेवाजी की .

ट्रक ड्राइवर के प्यार में अंजना



भोजपुरी फिल्मो की नयी लेकिन तेजी से मुख्यधारा में शामिल हुई अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों एक ट्रक ड्राइवर से दिल लगा बैठी है . ट्रक ड्राइवर भी अंजना के दीवाने बने हुए हैं. खबर है की बिहार के विभिन्न शहरो में इन दोनो के प्रेम प्रसंग लोगो ने अपनी आँखों से देखा है. जब अंजना से उनके नए प्यार के बारे में पुछा गया तो उनका कहना था ये बिल्कुल सच है की मैं एक ट्रक ड्राइवर से प्यार करती हूँ , लेकिन इसमें बुराई क्या है ? जब उन्होंने अपने नए आशिक यानि ट्रक ड्राइवर का नाम बताया तब यह साफ़ हुआ की मामला पूरा फ़िल्मी है. जी हैं उनके प्रेमी ट्रक ड्राइवर है भोजपुरी के चर्चित अभिनेता और सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह. जी हाँ अंजना जल्द ही नज़र आएँगी राजकुमार पाण्डेय की फिल्म ट्रक ड्राइवर में. अंजना की यह दूसरी फिल्म है उसकी पहली फिल्म है निर्माता रजनीश गुप्ता व निर्देशक फ़िरोज़ खान की फौलाद जो अगले माह नौ सितम्बर को बिहार के सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म में उनके हीरो हैं रवि किशन . अंजना इसके अलावा पवन सिंह के साथ लावारिश और रवि किशन के साथ कईसन पियवा के चरित्तर बा में भी नज़र आने वाली है .

गुरुवार, अगस्त 18, 2011

Young face of Bhojpuri Cinema Pradeep Pandey


भोजपुरी का युवा चेहरा प्रदीप पांडे
भोजपुरी फिल्मों के सबसे कम उम्र के नायक हैं प्रदीप पाण्डेय ‘‘चिंटू’’। जी हाँ भोजपुरिया पर्दे पर ‘दीवाना’ जैसी ब्लाकबस्टर फिल्म से पदार्पण करने वाली चिंटू सिर्फ 18 वर्ष के हैं और बी. काम दूसरी साल के छात्र हैं। प्रदीप ने बतौर नायक अपने पिता व भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म ‘‘देवरा बड़ा सतावेला’’ में अभिनय किया था। रवि किशन, पवन सिंह जैसे सुपरस्टारों के रहते हुए भी इस फिल्म से प्रदीप दर्शकों पर अपना छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। फिर क्या था उसके बाद ‘लहरिया लुटऽ ए राजा जी’, मैं नागिन तू नगिना, दुश्मनी, में अपने अभिनय से प्रदीप दर्शकों के पसंदीदा नायक बन बैठे। प्रदीप पाण्डेय ‘‘चिंटू’’ एक बार फिर से पर्दे पर छाने को तैयार हैं। प्रदीप की दो फिल्में ‘‘पियबा बडा सतावेला’’ व ‘‘ट्रक ड्राइवर’’ दोनों जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। पियबा...मे रवि किशन व विराज हैं वहीं ‘‘ट्रक ड्राइवर’’ में पवन सिंह है। इन दोनों फिल्म में चिंटू की नायिका है काजल रघानी। प्रदीप अपने फिल्मी कैरियर से संतुष्ट है और अभी बहुत कुछ करने की तमन्ना रखते है। प्रदीप अपने सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता राजकुमार आर. पाण्डेय को देते है।

Manoj Tiwari - Sangeeta Tiwari In insaaf


मनोज - संगीता की ‘इंसाफ’
भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी ‘मृदुल’ और खूबसूरत अदाकारा संगीता तिवारी की जोड़ी पहली बार एक साथ भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म ‘इंसाफ’ में नजर आयेगी। यशी फिल्मस प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म में मनोज तिवारी व संगीता तिवारी पति-पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म में मनोज व संगीता के उपर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने व मनोरम दृश्य फिल्माया गया है। संपूर्ण पारिवारिक विषयवस्तु पर बनी इस फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह, क्रिशा खण्डेलवाल, उर्वशी चैधरी, अवंतिका, सिद्धार्थ राॅय, रवि उज्जैन, प्रिया पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, अनुप अरोडा व गजेन्द्र चैहान की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि इंसाफ में अपनों का भी सर कलम किया जाता है। फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, विनय बिहारी व संगीतकार अशोक कुमार दीप हैं। फिल्म का प्रदर्शन दुर्गा पूजा के अवसर पर किया जायेगा।

प्रदर्शन के लिए तैयार ‘‘चढ़ल जवनिया भईल जी के काल’’


हमारे समाज पर फिल्मों का इतना गहरा असर पड़ता जा रहा है कि हर कोई मुंबई आकर हीरो बनना चाहता है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फिल्मों में काम मिलता है। भोजपुरी फिल्म ‘चढ़ल जवनिया भईल जी के काल’ की कहानी भी कुछ इसी प्रकार की है।
बुधना, जुमना और ललना सज्जनपुर गांव के रहने वाले हैं, गांव में ये तीनों लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना जेब खर्च निकालते हैं। लेकिन इनका सपना होता है मुंबई जाकर मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ जैसा हीरो बनने का। एक दिन गांव वालों से परेशान और लज्जित होकर तीनों मुंबई जाने का निर्णय लेते हैं। गांव की लड़की फुलवा बाई जो कि एक मशहूर डांसर है इन तीनों को अपने प्रेमी सिद्धांत की तस्वीर देती है जो मुंबई में ही रहता है।
मुंबई आने के बाद तीनों की मुलाकात संजना, सुहानी और सपना जैसी लड़कियों से होती है। ये तीनों लड़कियां काफी खूबसूरत हैं और एक सनकी कर्नल की बेटियां हैं। तीनों लड़के कर्नल के ही पड़ोस में ही रहने लगते हैं। धीरे-धीरे इनके बीच प्यार का परवान इतना बढ़ जाता है कि इनमें से सपना और सुहानी गर्भवती हो जाती हैं। जब इस बात का पता कर्नल को चलता है तो गुस्से में आकर अपनी बंदूक लेकर उन तीनों को मारने निकल पड़ता है। तीनों लड़के वहां से जब भागते हैं तो इसी दौरान उनकी मुलाकात सिद्धांत से होती है जो तीनों की मदद करता है। और फिल्म की कहानी एक सुखद अंत की ओर तमाम उतार-चढ़ाव के बाद बढ़ती है।
सिने प्राइम वल्र्ड के बैनर तले इस फिल्म के निर्माता रितु राज पाण्डे, निर्देशक राजवीर सिंह, लेखक अशोक पाण्डे, संगीतकार मुनव्वर आजमी व अनुज मैथ्यू एवं गीतकार श्याम देहाती व मुनव्वर आज़मी हैं। इस फिल्म के प्रमख कलाकारों में सिद्धांत भारद्वाज, तनिषा सिंह, अमन, सुमित बाबा, करन, पूजा, महेन्द्र भटनागर और माधुरी मिश्रा हैं। यह फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है।

न्यूयार्क से भोजीवुड पहुंचे नीरज


नीरज राज पौडेल तो वैसे नेपाल से हैं, लेकिन इन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयार्क से की है और अब भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों में नीरज राज पौडेल की शुरुआत निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फिल्म ‘दिलजले’ से हुई है। ‘दिलजले’ में नीरज राज पौडेल की छोटी सी भूमिका थी, लेकिन छोटी सी ही भूमिका में उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद को इतना प्रभावित किया कि रमाकांत प्रसाद ने अपनी अगली फिल्म ‘लड़ाई ल अंखिया ए लौंडे राजा’ में हास्य से पूरिपूर्ण सह-खलनायक की भूमिका सौंप दी। यह फिल्म सुपर हिट हुई और नीरज राज रातों रात भोजपुरी सिनेमा में छा गये।
नीरज राज पौडेल कहते हैं कि रमाकांत प्रसाद से मेरी पहली मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी, जहां उन्होंने मेरे हुनर को पहचाना और मुझे एक मौका दिया, इस बात के लिए मैं रमाकांत प्रसाद जी का लाख-लाख शुक्रगुजार हूं। इस फिल्म की सफलता के बाद नीरज राज पौडेल के पास कई फिल्मों के आॅफर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि मेरी आनेवाली प्रमुख फिल्मों में ‘बारूद’ और ‘खून पसीना’ है। इसके अलावा भी वह कई और फिल्में कर रहे हैं।
भोजपुरी दर्शकों को धन्यवाद देते हुए नीरज राज कहते हैं कि मैं भोजपुरी दर्शकों का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे फिल्मों में स्वीकार किया। पवन सिंह और विराज भट्ट की तारीफ करते हुए नीरज कहते हैं कि इन कलाकारों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

सराही जा रही है शुभी


भोजपुरी फिल्मों की नई अदाकारा शुभी शर्मा इन दिनों अपनी अभिनय कौशल को लेकर काफी सराही जा रही है। शुभी हालिया प्रदर्शीत ‘‘औलाद’’ में अपनी भूमिका को लेकर सराही जा रही है। ‘‘चलनी के चालल दुल्हा’’ से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली शुभी शर्मा को ‘‘औलाद’’ में निभाई गई भूमिका के लिए काफी सराहा जा रहा है। औलाद में शुभी शर्मा ने कोलेज गोईंग गर्ल व घरेलू महिला दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभाया हैं। शुभी औलाद में निभायी गयी भूमिका को मिली तारीफ से काफी उत्साहित हैं। शुभी आगे भी ऐसी भूमिकाएँ निभाने की चाहत रखती है।

रविवार, अगस्त 14, 2011

रवि किशन ने दी शम्मी कपूर को श्रधांजलि


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने शम्मी कपूर के निधन पर शोक जताया है . अपने शोक सन्देश में उन्होंने कहा है की बचपन से ही वो शम्मी कपूर उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक रहे है. जो उर्जा उनके अभिनय और नृत्य में दिखता था , उसकी जितनी तारीफ़ की जाये कम है. उन्होंने आगे कहा है की उनके निधन से फिल्म जगत को भारी नुकसान पंहुचा है .

SHAMMI KAPOOR passes away!


अपनी खास ‘याहू’ शैली के कारण बेहद लोकप्रिय रहे हिंदी फिल्मों के पहले सिंगिंग-डांसिग स्टार शम्मी कपूर का आज तड़के मुंबई में देहांत हो गया। बॉलीवुड के सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट 'ट्विटर' के जरिये यह जानकारी दी है। अमिताभ ने शोक जताते हुए कहा है कि शम्‍मी कपूर जी का आज तड़के 5-15 बजे देहांत हो गया है।
79 साल के शम्‍मी कपूर को बीते रविवार को ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। वह गुर्दे संबंधी बीमारी से पीडित थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह शनिवार तक वेंटिलेटर पर थे। तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर उन्‍होंने ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में आखिरी सांस ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्‍चन शम्‍मी कपूर के देहांत की जानकारी मिलते ही अस्‍पताल गईं।
शम्‍मी कपूर के देहांत की खबर मिलते ही समूचा बॉलीवुड शोक की लहर में डूब गया है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई सितारे ब्रीच कैंडी अस्‍पताल पहुंचने लगे हैं।
शम्‍मी कपूर का असली नाम शमशेर राज कपूर था। उन्‍होंने अभिनय की शुरुआत पृथ्वी थियेटर से की। उनकी पहली फिल्म 'जीवन ज्योति' थी। हर अच्छे अभिनेता की तरह उन्हें भी शुरू में रेल का डिब्बा, लैला मजनू, ठोकर, शमा, परवाना, हम सब चोर हैं जैसी कई असफल फिल्मों के दौर से गुजरना पड़ा। कपूर को सफलता का स्वाद 1957 में मिला जब उनकी फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' को दर्शकों ने सराहा।

प्यार के रंग हजार का संगीतमय ‘मुर्हूरत’


बी. एस. मीडिया के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के रंग हजार’ का संगीतमय मुर्हूत ए बी स्टूडियो में निर्देशक ब्रजभूषण ने नारियल तोड़कर किया । इस अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम निर्माता निर्देशक कलाकार, गीतकार एवं टेक्निशियन उपस्थिति थे। ब्रजभूषण ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक एव पारिवारिक है। इस फिल्म के नायक के लिए एक्शन स्टार विराज भटट को अनुबंधित कर लिया गया हैं विराज भटट पहली बार रोमांटिक फिल्म में नजर आयेंगें। ऐसे तो उनकी अभी तक जितनी फिल्में हैं केवल एक्शन प्रधान फिल्में होती है। बी. एस. मीडिया इससे पहले तीन भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। जिनमें ‘चली आज देसवा की ओर’, ‘तुझको पुकारे’, ‘पिरितिया तोहार’ एवं उनकी आने वाली हिन्दी फिल्मी ‘जनक नंदिनी सीता’ के कथा-पटकथा पर काम चल रहा है। ‘प्यार के रंग हजार’ पांचवी प्रोडक्शन है जिसकी शूटिंग अक्टूबर में बिहार एवं नेपाल के विभिन्न स्थलों पर की जायेगी।
निर्माता बलबंत शास्त्री, लेखक-निर्देशक ब्रजभूषण, गीतकार अशोक सिन्हा, मुन्ना दुबे, संगीत राकेश त्रिवेदी का है ।

‘मेहरारू चाहीं मिल्की वाईट’ की शूटिंग शुरू


मनोहर एस. झा प्रोडक्श्ज्ञन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘मेहरारू चाहीं मिल्की वाईट’ की शूटिंग मुंबई के मड-आईलैण्ड स्थित सुतारवाडी एवं दर्शन बाग में जोर-शोर से चल रही है। यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक एवं कामेडी से भरपूर है। इस फिल्म में भोजपुरी की नम्बर वन अभिनेत्री रानी चटर्जी मुख्य नायिका का किरदार निभा रही है। तथा निर्देशन की कमान मिथिलेश अविनाश ने संभाली है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में महुआ टीवी पर प्रसारित भौजी नंबर वन के एंकर नवोदित प्रियेष को भोजपुरी इंडस्ट्री में इंट्रोडयूस किया जा रहा है
निर्माता मनोहर झा, लेखक वाजीद भाई, निर्देशक मिथिलेश अविनाश, गीत विनय बिहारी, संगीत राजेश गुप्ता, छायांकन नंदू चैधरी, नृत्य प्रवीण, फाइट मंगल फौजी है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं रानी चटर्जी, प्रियेष, धीरज पंडित, निलिमा सिंह, सोनिया मिश्रा, समीर शेख, मेहनाज श्राफ, दीपक सिन्हा, विष्णु शंकर बेलू एवं गजेन्द्र चैधरी है।

गरदा उड़ा देव का मुर्हुत संपन्न



छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड की सरजमी पर बनने जा रही फिल्म गरदा उड़ा देव का मुर्हुत 9 अगस्त एम4यु स्टूडियो में संपन्न हुआ , मुहूर्त का शुभारम्भ गायिका कल्पना के गए गीत से किया गया . ये फिल्म एक्शन व लव स्टोरी से भरपूर फिल्म है, जो छत्तीसगढ़, बिहार व झारखण्ड की सममयिक समस्या है, उसके स्टोरी का बेस लाईन लिया गया है। जिसके नायक छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार तथा भोजपुरी के उभरते कलाकार शशि मोहन अब भोजपुरी में अपने जलबे दिखाने को तैयार है। इस फिल्म के निर्माता सुखजीत सिंह धामी, सहनिर्माता आर. के. श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, पियुष नवानी, कथा-पटकथा-निर्देशक रजनीश झाँजी, संगीत सुनील सोनी, छोटे बाबा, गीत राजेश मिश्रा, संतोष झाँजी, के. डी. सिंह, मारधाड़ शैलेन्द्र मास्टर, नृत्य निर्देशक तरूण निशाद, छायांकन दीपक बावनकर कला निर्देशक कलिंगा हैं ।
मुख्य कलाकार: शशि मोहन, बबली, रीतु पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, प्रदीप कौशिक, बाली कुर्रे, संतोष श्रीवास्तव, हेमलाल, पुरन किरी, पुष्पेन्द्र सिंह, मीनी झाँजी, लक्षित हर्सुल एवं आईटम संभावना सेठ आदि है।

शुक्रवार, अगस्त 12, 2011

मौर्य टीवी पर ‘सास बहू और वो’’ का मुहूर्त


मौर्य टीवी अपने कार्यक्रमों की श्रृखला में एक और धारावाहिक जोड़ने जा रहा है जिसका नाम हैं ‘‘सास बहू और वो’’। जिसका शुभ मुहूर्त राजनीतिक सम्पादक नवेन्दू ने नारियल फोड़कर शुक्रवार को किया। यह एक कोमेडी ‘‘जौनर’’ का सीरियल है जिसमें सास-बहू के खट्टे-मीठे संबंधों पर पड़ोसन की तीखी छौंक देखने को मिलेगी। इस धारावाहिक में मुख्य भूमिका मेघा, सुषमा श्रीवास्तव, राजा, संगीता रमण, शैलेश जमैया, निवेदिता झा, और आनंदिता झा निभा रही हैं। धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक मणिकान्त हैं। मुहूर्त स्थल पर मौर्य टीवी परिवार से जुड़े सुनील पाण्डेय, प्रेम कुमार, अमिताभ श्रीवास्तव सहित कई कलाकार मौजूद थे।

गुरुवार, अगस्त 11, 2011

कल पूरा होगा के बनी करोडपति का सफ़र



महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे बड़े शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ का भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ के इस हफ्ते 50 एपिसोड पूरे हो जायेंगे और इसी के साथ केबीसी भोजपुरी का पहला सीजन समाप्त हो जाएगा। महुआ टीवी को नई ऊँचाईयाँ प्रदान करने वाले इस शो ने भोजपुरिया दर्षकों के बीच काफी लोकप्रियता बटोरी हैं। इस शो के माध्यम से दूर-दराज गाँव के रहने वाले लोगों को भी केबीसी खेलने का मौका दिया। केबीसी भोजपुरी का संचालन बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने शानदार अंदाज में किया। दर्शको के दिलों पर शत्रु के अंदाज ने काफी रंग जमाया। ‘‘के बनी करोड़पति’’ के इस सफर में मालिनी अवस्थी, गिरिजा देवी, रवि किशन , दिनेष लाल यादव एवं पाखी हेगड़े जैसे भोजपुरी सेलिब्रिटी दिखे वही सोनाक्षी सिन्हा, गोविंदा, धमेन्द्र, हेमा मालिनी जैसे हिन्दी के दिग्गज कलाकारों ने भी बिहारी बाबू संग करोड़पति खेला। मषहुर राजनीतिज्ञ यषवंत सिन्हा भी सप्तिनक ‘‘के बनी करोड़पति’’ खेलने पहुँचे। ‘‘के बनी करोड़पति’’के एकमात्र करोड़पति बने कुषीनगर (उ0प्र0) के राजेष सिंह। ‘‘के बनी करोड़पति’’ के इस अंतिम एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार 12 अगस्त रात नौ बजे महुआ टी0वी0 पर होगा।

चितकबरे के निर्माता ने मांगी रवि किशन से माफ़ी



नंगेपन को प्रचारित करना २६ अगस्त को रिलीज़ हो रही हिंदी फिल्म चितकबरे के निर्माता को महंगा पद गया . भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन द्वारा कानूनी कारवाई करने के फैसले से घबराये फिल्म के निर्माता निर्देशक सुनीत अरोड़ा ने रवि किशन से उनके न्यूड फोटो प्रेस में jaari करने के लिए माफ़ी माँगा है. उन्होंने अपने माफीनामे में स्वीकार किया की रवि किशन ने ख़ास हिदायत दी थी की फिल्म में उन्हें प्रताडित करने के दृश्य को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा . इधर रवि किशन ने आज रांची हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा की वो एक छोटे से शहर के निवासी है और तीन बच्चीओ के पिता भी वो कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे उनके परिवार और समाज पर इसका बुरा असर हो . उन्होंने कहा की फिल्म में उनका किरदार इलाहाबाद के एक सीधे साधे युवक राकेश चौबे का है जो माथे पर तिलक और चोटी रखता है . जब वो बड़े शहर में पढाई के लिए आता है तो वहां होस्टल में कुछ बिगडैल रईसजादे उनको प्रताड़ित करते हैं उनकी चुटिया काट देते हैं और कपडे फाड़ देते हैं . उनके शरीर पर सिर्फ एक कपडा रहता है . उन्होंने आगे कहा की इसी कहानी के इर्द गिर्द फिल्म घुमती है और पंद्रह साल बाद इस अपमान का बदला लेते हैं. रवि किशन के अनुसार उन्होंने फिल्म जगत में २२ साल बिताये हैं और मेरी पहचान मेरे अभिनय से है . ऐसे में उस तथाकथित नंगेपन को प्रचारित करना उचित नहीं है . बहरहाल रवि किशन से माफ़ी मांगने के बाद यह विवाद थम गया है. चितकबरे २६ अगस्त को सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है.

बुधवार, अगस्त 10, 2011

नंगेपन को प्रचारित करना गलत - रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इसी माह रिलीज़ हो रही हिंदी फिल्म चितकबरे के कारण चर्चा में हैं . अखबारों में छपी खबरों में कहा गया है की इस फिल्म में रवि किशन ने न्यूड सीन दिए हैं. रवि किशन ने इन खबरों पर आपत्ति जताते हुए कहा है की उन दृश्य को फिल्म निर्माण कंपनी ने गलत ढंग से पेश किया गया है. उन्होंने खुलासा किया की फिल्म में वो इलाहाबाद के एक सीधे साधे युवक की भूमिका में हैं जो माथे पर तिलक और चोटी रखता है . जब वो बड़े शहर में पढाई के लिए आता है तो वहां होस्टल में कुछ बिगडैल रईसजादे उनको प्रताड़ित करते हैं उनकी चुटिया काट देते हैं और कपडे फाड़ देते हैं . उनके शरीर पर सिर्फ एक कपडा रहता है . उन्होंने आगे कहा की इसी कहानी के इर्द गिर्द फिल्म घुमती है और पंद्रह साल बाद इस अपमान का बदला लेते हैं. रवि किशन के अनुसार उन्होंने फिल्म जगत में २२ साल बिताये हैं और मेरी पहचान मेरे अभिनय से है . ऐसे में उस तथाकथित नंगेपन को प्रचारित करना उचित नहीं है . बहरहाल रवि किशन की चितकबरे २६ अगस्त को सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है.

मंगलवार, अगस्त 09, 2011

PYAR ZINDABAAD ON SEPT 9


९ सितम्बर से गूंजेगा प्यार जिंदाबाद का नारा
आगामी नौ सितम्बर से बिहार में गूंजने वाला है प्यार जिंदाबाद का नारा . जी हाँ बरसो पहले अमिताभ बच्चन व रजनीकांत को लेकर कई बड़ी हिट फिल्म बना चुकी फिल्म निर्माण कंपनी श्री राघवेन्द्र फिल्म्स तेलगु फिल्म जगत की बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी मानी जाती है. लम्बे अरसे बाद इस कंपनी ने एक बार फिर उत्तर भारत की ओर रुख किया है और प्यार जिंदाबाद नाम की एक भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म बिहार में नौ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है . फिल्म में पंकज केसरी , सेज़ल शर्मा, सारा रोमांटिक भूमिका हैं . जैसा की फिल्म के नाम से ही ज़ाहिर होता है प्यार जिंदाबाद सच्चे प्यार को पाने के लिए एक युवक के संघर्ष की कहानी है जिसमे रोमांस और एक्शन का अद्भूत मिश्रण है . श्री राघवेन्द्र इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी प्यार जिंदाबाद के निर्माता काशी जी. और निर्देशक हैं मोहन राव. फिल्म के संगीतकार सिद्दार्थ श्रीवास्तव, गीतकार श्याम जी श्याम व लेखक राजीव यादव हैं. फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में हीरालाल यादव, सिद्दार्थ शर्मा व राजीव यादव शामिल है. फिल्म की पूरी शूटिंग हैदरा बाद के रामो जी राव फिल्म सिटी में हुई है. निर्माता काशी जी. के अनुसार प्यार जिंदाबाद उनकी पुरानी हिंदी फिल्मो की तरह ही सधी हुई स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म है जिसमे मनोरंजन का भरपूर मसाला है जिसके कारण दर्शक इसे अवश्य पसंद करेंगे. उन्होंने आगे कहा की पंकज केसरी , सेज़ल शर्मा की जोड़ी ने बहुत ही अच्छा काम किया है उनके अभिनय से फिल्म में चार चाँद लग गया है. अभिनेता पंकज केसरी के अनुसार श्री राघवेन्द्र इंटरटेनमेंट की फिल्म में काम करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है . बहरहाल हालिया रिलीज़ त्रिनेत्र की भारी सफलता से अभिनेता पंकज केसरी की प्यार जिंदाबाद बिहार में हॉट केक बनी हुई है .

महुआ को कानूनी नोटिस


भोजपुरी के एकमात्र मनोरंजन चैनल महुआ पर ईडी द्वारा कारवाई का मामला अभी ठंढा भी नहीं हुआ है की अब उन्हें एक और नोटिस का सामना करना पड़ा है. यह नोटिस एक फिल्म निर्माता ने धारावाहिक का प्रसारण समाप्त होने के दो साल से भी अधिक समय तक बकाया भुगतान ना करने के कारण हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माता महेश पाण्डेय की एक धारावाहिक का प्रसारण महुआ पर हुआ था जिसका लगभग साथ लाख का बकाया महुआ को देने हैं . लेकिन महुआ द्वारा इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है . निर्माता महेश पाण्डेय ने एसोसियेशन का सहारा लिया लेकिन फिर भी बात न बनी तो उन्होंने बकाया के भुगतान के लिए महुआ को नोटिस जारी किया है.

VINAY ANAND AS DABANG DAMAAD


विनय आनंद बने दबंग दामाद
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद इन दिनों भोपाल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका नाम है ‘दबंग दामाद’। इस फिल्म में विनय आनन्द जबरदस्त एक्शन का जलवा दिखायंेगे और साथ में होगा रोमांस तथा कामेडी भी। ‘दबंग दामाद’ को लेकर विनय आनन्द काफी खुश हैं। वे कहते हैं ‘दबंग दामाद’ में दबंगई भी है साथ ही एक दामाद के रूप में शालीनता भी है। भोपाल में पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही है। पहली बार भोपाल में शूटिंग कर रहे विनय आनंद की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है और विनय भी किसी को निराश नहीं कर रहे हैं। सबको आॅटोग्राफ दे रहे हैं और प्रशंसकों के साथ तस्वीर निकलवा रहे हैं। वैसे आपको बता दूं कि विनय आनंद एक और फिल्म में दामाद बने नजर आने वाले हैं। ये दामाद दबंग दामाद नहीं बल्कि फोकट के दामाद होंगे। ‘त्रिनेत्र’ के बाद भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनंद का जलवा आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘दामाद चाही फोकट में’ में। इस फिल्म में विनय आनंद ने भरपूर काॅमेडी और एक्शन किया है।

Rahul Roy with Manoj Tiwari In Elaan


राहुल राय बना रहे हैं मनोज तिवारी के साथ ‘एलान’,
‘आशिकी’ फिल्म के नायक और बिग बास विजेता राहुल राय अब भोजपुरी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर गये हैं। राहुल राय की पहली फिल्म का नाम है ‘एलान’, । इस फिल्म में मेगा स्टार मनोज तिवारी और राहुल राय मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। ‘एलान’ के निर्देशक हैं धीरज कुमार। इस फिल्म को लेकर भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी और राहुल राय दोनांे काफी उत्साह में हैं। मनोज तिवारी साफ कहते हैं ‘एलान’ जैसी फिल्म आज तक भोजपुरी मंे नहीं बनी है। राहुय राय प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म ‘एलान’ में मनोज तिवारी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जिसे देखने के बाद लोगों को ‘सिंघम’ फिल्म की याद आयेगी। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म को लेकर राहुल राय कहते हैं मैं काफी दिनांे से अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में था और जैसे ही मुझे ‘एलान’ की स्क्रिप्ट मिली मैं चैंक गया। मैंने तुरंत तय किया कि हमारी कम्पनी राहुल राय प्रोडक्शन इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनायेगी। राहुल राय कहते हैं मैंने इस फिल्म में नायक की भूमिका सुनते ही मेरे दिमाग में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी का चेहरा सामने आया। और हमने इस फिल्म में मनोज तिवारी को साईन किया। इस फिल्म में मनोज तिवारी को जब उनकी भूमिका सुनायी गयी तो वे भी चैंक गये। ‘एलान’ के मुख्य कलाकारों में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी और राहुल राय के अलावा योगेन्द्र तिवारी, लवी रोहतगी, मोनिका बत्रा, लवीना, प्रमोद पांडे, विकास सिंह तथा गजेन्द्र चैहान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक धीरज कुमार भी काफी उत्साह में हैं। वे कहते हैं राहुल राय की ये फिल्म ‘एलान’ निश्चित ही भोजपुरी सिनेमा को नयी दिशा देगी। इस फिल्म में एक्शन के लिए साउथ की भारी भरकम टीम और अत्याधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया है।

प्रकाश झा की अगली फिल्म में भ्रष्टाचार


सम सामयिक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की अगली फिल्म का मुद्दा होगा भ्रष्टाचार . हालांकि प्रकश झा की ओर से इस विषय पर भले ही कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाया जा रहा है की वो इस मुद्दे पर दर्शको का मन भापने के लिए अपने स्वामित्व वाले टी वी चैनल मौर्य टीवी पर समाज में फैले भर्ष्टाचार पर आधारित धारावाहिक सुनैना का प्रसारण शुरू किया है. इस कयास को बल इस बात से भी मिलता है की धारावाहिक की कहानी खुद प्रकाश झा ने ही लिखी है.सूत्रों के अनुसार प्रकाश झा की अगली फिल्म की कहानी धारावाहिक सुनैना की कहानी से मिलती जुलती होगी. बहरहाल प्रकाश झा की मंशा क्या है ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन सुनैय्ना के प्रसारण व प्रकाश झा द्वारा कहानी लिखे जाने से यह तय हो गया है की भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रकाश झा के जेहन में है . फिलहाल प्रकाश झा की भ्रष्टाचार के प्रति सोच का पता दर्शको को हर शुक्रवार व शनिवार रात नौ बजे चल रहा है .

शुक्रवार, अगस्त 05, 2011

Dharmendra in ke Bani Karodpati


‘के बनी करोड़पति’ में आज धर्मेन्द्र
महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे भारतीय टेलीवीजन इतिहास के सबसे बड़े शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के भोजपुरिया वर्जन ‘के बनी करोड़पति’ के मंच पर आज और सोमवार को होंगे अभिनेता धर्मेन्द्र होगा। इस एपिसोड की शुरूआत शत्रुघ्न सिन्हा धर्मेन्द्र का स्वागत कर के करते हैं। फिर धर्मेन्द्र महुआ टी. वी. का धन्यवाद प्रकट करते हैं की उन लोगों ने उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया है। धर्मेन्द्र बताते हैं की यहाँ वे जो भी राशी जितेगें वो चैरिटी में जायेगी। फिर शत्रु जी बताते हैं कि जब मैं पहली बार एफ. टी. आई. आई. पूणे में पहुँचा तब मैं धरम जी से मिला था और मैंने दो सवाल पूछे फिर इनसे तीसरा सवाल पूछने कि हिम्मत नहीं हुई। धर्मेन्द्र ने बताया कि जो दोस्ती शोले में मेरी और अमिताभ की थी वह रियल लाईफ में मेरी व शत्रु की है। धर्मेन्द्र ने बताया कि जब मैंने दीलिप साहब की मूवी ‘शहिद’ देखी थी तब माँ से कहा कि मुझे भी एक्टर बनना है। तो माँ ने कहा कि तुम्हारे बाबू जी मुझे भी तुम्हारे साथ घर से निकाल देगें। तू अर्जी दें कर रख, मैंने कहा माँ एक्टर बनने के लिए अर्जी से कुछ नहीं होता आडिशन देना होता है। भगवान ने माँ को अर्जी सुन ली। फिल्म फेयर में टैलेंट सर्च के लिए एक फार्म आया। मैंने फार्म भरा और गायत्री मंत्र पढकर फार्म भर दिया। मुझे सलेक्ट कर लिया गया। फिर मुझे बाद में पता चला कि सुनीलदत्त साहब व नर्गिस जी ने मुझे सलेक्ट किया था और मेरी पहली फिल्म बंदनी मिली। धर्मेन्द्र जी ने बताया कि वे विमल दा (विमल राय) को बहुत मिस करते हैं वे मुझे प्यार से धर्मेन्द्र कहते थे। महुआ टीवी पर धर्मेन्द्र जी अपनी और हेमा जी के कैमेस्ट्री का राज भी खोलते हैं। महुआ टीवी पर ‘के बनी करोड़पति’ के इस एपीसोड का प्रसारण इस शुक्रवार व सोमवार रात नौ बजे प्रसारित किया जायेगा।

बुधवार, अगस्त 03, 2011

अतरंगी फिल्मो के अतरंगी अभिनेता - रवि किशन



भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन इन दिनों हिंदी फिल्मो में काफी व्यस्त हैं . सबसे मजे की बात तो यह है की उनकी हिंदी फिल्मो का नाम आम हिंदी फिल्मो की तरह नहीं है . रवि किशन इन दिनों निर्देशक ह्रदय शेट्टी की फिल्म चालीस चौरासी की शूटिंग में व्यस्त हैं . इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह , के.के.मेनन, अतुल कुलकर्णी और रवि किशन पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं . इसके पूर्व उन्होंने हाल ही में तनु वेड्स मनु के निर्माता बिनोद बच्चन की फिल्म जिला गाज़ियावाद की शूटिंग की है . इस फिल्म में संजय दत्त, विवेक ओबेराय , अरसद वारसी के साथ रवि किशन भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा इसी माह रवि किशन की फिल्म चितकबरे रिलीज़ हो रही है . रवि किशन का मानना है की चितकबरे में उनकी भूमिका उनकी श्रेष्ठ भूमिका में से एक है. चितकबरे के बाद उनकी मोहल्ला ८० बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी . चन्द्र प्रकाश दवेदी की इस फिल्म में वो सन्नी देओल के साथ नज़र आयेंगे . प्रसिद्द उपन्यासकार डॉ. काशी नाथ सिंह के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में वो बनारस के फक्कड़ व बातूनी युवक कन्नी गुरु की भूमिका में हैं. रवि किशन की अगली फिल्म होगी अज़ान जो विदेशी पृष्ठभूमि पर आधारित है . साथ ही उन्होंने हाल ही में सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग पूरी की है . अन्य फिल्म जिनके नाम अतरंगी अर्थात आम नामो की तरह नहीं है उनमे इसक्क , लूट, व दो अन्य फिल्मे हैं जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. रवि किशन के अनुसार हर फिल्मो में उनका किरदार अनूठा और सशक्त है. बहरहाल , लक, रावण, ना घर के ना घाट के में अपने अभिनय क्षमता से फिल्म समीक्षकों व दर्शको को आकर्षित करने में सफल रहे अभिनेता रवि किशन की बादशाहत भोजपुरी फिल्मो में कायम तो है ही , बड़े बैनर की फिल्मो की लम्बी कतारें हैं उनके पास .

मंगलवार, अगस्त 02, 2011

हाथी पर चढ़कर ‘रंगबाज’ का प्रिंट पहुंचा सिनेमा घर


बिहार में पिछले शुक्रवार प्रदर्शित हुई फिल्म ‘रंगबाज’ का प्रिंट फिल्म के निर्माता व रंगबाज़ अभिनेता हैदर काज़मी के साठ हाथी पर सवार होकर आया. भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘रंगबाज’ 29 जुलाई को बिहार में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म के गाने ‘लच लचके तोहरी कमरिया, जोबना मारे उफान...’ पहले ही बिहार में सुपर डुपर हिट हो चुके हैं। और अब फिल्म की शानदार सफलता ने हैदर काजमी के रूप में भोजपुरी वल्र्ड को एक और सुपर डुपर स्टार दे दिया। शिवराम यादव निर्देशित ‘रंगबाज’ के पूर्व इस टीम ने अंडरवल्र्ड पर आधारित फिल्म ‘पथ’ दर्शकों को दिया है। फिल्म ‘रंगबाज’ की पृष्ठभूमि बिहार पर आधारित है। इसमें कुल 9 गीत हैं. फिल्म की नायिका रानी चटर्जी हैं और उन्होंने इसमें बेहतरीन काम किया है। ‘रंगबाज’ को आप किस तरह की फिल्म कहेंगे? इस पर शिवराम यादव कहते हैं- ‘रंगबाज’ एक स्वस्थ मनोरंजक, संगीतमय एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सभी दर्शक वर्ग हेतु मनोरंजन के पूरे-पूरे मसाले हैं और इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। ‘रंगबाज’ फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-हैदर काजमी, रानी चटर्जी, सीमा सिंह, तस्नीमा शेख, माया यादव, बिपिन सिंह, सी.पी. भट्ट, नीलिमा सिंह, उमा शंकर मिश्रा, अमित मिश्रा, सोनिया मिश्रा, सुप्रिया गोयल, मास्टर समद, सैयद गुलरोज, बाल गोविंद, राम मिश्रा, फूल सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, तस्लीम , अनिल यादव और विजयलाल यादव। जल्द ही फिल्म मुंबई में भी रिलीज़ होगी .

सोमवार, अगस्त 01, 2011

RAVI KISHAN'S MALLYUDDH


रवि किशन की ‘मल्ल युद्ध’
भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ इन दिनों हॉट केक बनी हुई है । ‘मल्ल युद्ध’ में रवि किशन के हैरज अंगेज एक्शन और गांव देहात की कुश्ती देख अच्छे खासे लोग दांतो तले उंगली दबा लेंगे। चांद मेहता निर्देशित इस फिल्म में रवि किशन की नायिका हैं रानी चटर्जी। जे.एम.वी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘मल्ल युद्ध’ का निर्माण निर्माता सुनील चैहान ने किया है। फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के साथ ही शुभम तिवारी और कोमल ढिल्लों की भी मुख्य भूमिका है। ‘मल्ल युद्ध’ भोजपुरी परंपरा और दबंगई पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को लेकर खुद रवि किशन, रानी चटर्जी सहित फिल्म के निर्माता सुनील चैहान तथा निर्देशक चांद मेहता साफ कहते हैं आज तक भोजपुरी में ऐसी फिल्म नहीं बनी है। जबरदस्त एक्शन और एक नयी कहानी पर बनी ‘मल्ल युद्ध’ की कहानी राजेश चैहान ने लिखी है जबकि गीत ए. कुमार, सोनी यादव तथा जोनी ने लिखे हैं। संगीत राज सेन और पंडित ज्वाला प्रसाद का है। फिल्म को कैमरे में क़ैद किया है अशोक चक्रवर्ती ने। फिल्म में रियाज़ सुल्तान का एक्शन धमाका करता है। फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ की एसोसिएट प्रोड्यूसर पूनम चैहान कहती हैं इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की गयी है। इस फिल्म ‘मल्ल युद्ध’ को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन कहते हैं ‘मल्ल युद्ध’ में मेरी भूमिका मेरे दिल के क़रीब है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रवि किशन, रानी चटर्जी, शुभम तिवारी, कोमल ढिल्लों, कुनाल सिंह, सुनीता शर्मा, गिरीश शर्मा, सोनी यादव, बृजेश त्रिपाठी, कौशल कुमार शर्मा, रमेश गोयल, संध्या, अभय यादव, जय प्रकाश, सुमन, शंकर सिंह और किरण शामिल हैं। इस फिल्म में भोजपुरी की नंबर वन आयटम डांसर सीमा सिंह के साथ ही प्रोमिला और निशा सिंह का डांस भी लोगों को लुभाएगा। ‘मल्ल युद्ध’ जल्द ही प्रदर्शित होगी।

BIYAH KAIL ZAROORI BA KA ?????


रानी ने विराज से पूछा ‘बिआह कइल जरूरी बा का’
भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों भोजपुरिया एक्शन स्टार विराज भट्ट के प्यार में गिरफ्त है और तो और विराज जब भी रानी से शादी का प्रस्ताव रखते हैं तो रानी का एक ही जवाब होता है ‘बिआह कइल जरूरी बा का’ . आप अगर सोचा रहे हैं की क्या सच में ऐसा है तो आपको बता दूं की दोनों रियल लाइफ में नहीं रील लाइफ में ऐसा कर रहे हैं. बिआह यानी कि शादी करना कितना ज़रूरी है यह रिगल थियेटर फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजुपरी फिल्म ‘बिआह कइल ज़रूरी बा का’ में देखने को मिलेगा। जिसमें रानी चटर्जी और विराज भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म के निर्माता मुन्ना रिज़वी और संगीत कुमार हैं।
आजकल के लड़के प्यार मोहब्बत के नाम पर किस तरह से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं और उसका शारीरिक शोषण करके समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ते, जिसके चलते वो मरने को मजबूर हो जाती हैं। समाज की इस घिनौनी कृत का असर फिल्म की नायिका रानी पर भी पड़ता है और वह लड़कों से नफरत करने लगती है। लेकिन अचानक रानी की ज़िन्दगी में एक ऐसा लड़का आता है जो रानी की सोच को बदल देता है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगते हैं। लेकिन वह लड़का रानी को एक ऐसी जगह फंसा देता है कि उसके पैर तले ज़मीन खिसक जाती है। ऐसे में शादी यानी कि बिआह कितना ज़रूरी है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
बहरहाल इस फिल्म की कहानी स्वयं फिल्म की नायिका रानी चटर्जी ने लिखी है। इस फिल्म में रानी चटर्जी, विराज भट्ट और राज प्रेमी के अलावा बृजेश त्रिपाठी, सूर्या, सी.पी. भट्ट, मेहनाज़, अयाज़ ख़ान, के.के. गोस्वामी, राम मिश्रा, रानी खान, डा. अभय आशियाना व अन्य हैं।
रिगल थियेटर फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मुन्ना रिज़वी, निर्देशक संगीत कुमार, संगीतकार राज सेन, गीतकार एस. कुमार, कैमरामैन रवि चंदन, नृत्य निर्देशक एंथोनी, संवाद मनोज के. कुशवाहा, सह-निर्माता शिवा चौधरी , क़मर कुरैशी तथा कार्यकारी निर्माता मशकूर चैधरी, कमल यादव और निलाभ तिवारी हैं।

Maithili Film SAJNA KE ANGNA ME SOLAH SINGAAR


मैथिली फिल्म ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’
आम तौर पर मैथिली फिल्मो का निर्माण नहीं के बराबर होता है लेकिन जल्द ही एक फिल्म ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ प्रदर्शित होने वाली है . ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ कहानी है समाज में व्याप्त अनाचार, दुराचार, भ्रष्टाचार और किसी पिटी परंपराओं की । इस फिल्म द्वारा समाज को समाज में हो रहे कुरीतियों और विकृतियों का सही आईना दिखाकर एक सही दिशा देने का प्रयासभर है। इसके मुख्य पात्रा हैं राहुल भारती, राखी त्रिपाठी, शिव आर्यन, तृप्ति माडकर, ललन सिंह, राजीव सिंह, विनित झा, रीता श्रीवास्तव, रूबी, अरूण, विनोद, गुआर, दीपाली चैबसे एवं मुरलीधर निर्माण परिकल्पना एवं संवाद संदीप झा के कथा-पटकथा, गीत-संगीत एवं निर्देशक मुरलीधर का हैं छायांकन युसूफ खान, चित्र संकलन विभूति भूषण, नृत्य केदार सुब्बा, द्वंद रोशन श्रेष्ठ कार्यकारी निर्माता घनश्याम निसार है।
लगभग एक दशक उपरांत निर्देशक मुरलीधर सस्ता जिनगी मंहगा सेनुर के अपार सफलता के बाद दूसरी फिल्म मिथिलावासी मिथिला भाषी के बीच लेकर आ रहे हैं ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ का जो सितम्बर में प्रदर्शित होने जा रही है।

Kabhi aave na Judai


दर्शको को पसंद आ रही है ‘‘कभी आवे ना जुदाई’’

माईलस्टोन इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘कभी आवे ना जुदाई’’ २९ जुलाई को बिहार में रिलीज़ हुई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म रिलीज़ करने के उपलक्ष में निर्देशक विवेक राव ने अपनी फिल्म से मिडिया और आम लोगो को रूबरू कराने के लिए पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. पटना संग्रहालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में कला संस्कृति व युवा खेल मंत्री श्रीमति सुखदा पाण्डेय, पटना सिने सोसाईटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आर एन दास, फिल्म के नायक पंकज केसरी, निर्मात्री प्रिया भट्टाचार्या, निर्देशक विवेक कुमार राव, वितरक संजय सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग व मिडिया कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रीमति सुखदा पाण्डेय ने पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भोजपुरी फिल्मों पूरे विश्व में अपनी सफलता के परचम लहरा रही है। ऐसे में ऐ फिल्म भी कुछ चमत्कार करेगी ऐसी मुझे उम्मीद है।
पटना सिने सोसायटी के अध्यक्ष आर एन दास ने फिल्म की भूमि प्रस्तुत की और फिल्म की तकनीकी पक्ष को सराहना की एवं कलात्मक पक्ष को भी खुबसूरत बताया। ग्रामीण और शहरी दोनों ही परिदृश्यों के फिल्मांकन की खूब तारीफ की और यहाँ तक कह डाला आज भोजपुरी सिनेमा के पचास वर्ष के इतिहास में सबसे बेहतरीन फिल्म है। अभिनेता पंकज केसरी ने इस फिल्म को अपने कैरियर की सबसे बेहतरीन फिल्म माना। दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता पंकज केसरी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म को एक बेहतरीन तोहफा बताते हुए दर्शकों से इस साफ-सुथरी मनोरंजक इस फिल्म को सपरिवार देखने का अनुरोध किया। निर्माती प्रिया भट्टाचार्या ने फिल्म निर्माण की बारीकियो पर प्रकाश डालते हुए दर्शकों से फिल्म देखने का आग्रह किया। मीडिया से अपनी कैरियर की शुरूआत करने वाली प्रिया भट्टाचार्या ने कहा कि वे आगे भी ऐसी ही फिल्में बनाना पसंद करेंगी।
एफ0टी0आई0आई0 से पास आउट फिल्म निर्देशक विवेक कुमार राव ने भोजपुरी को अपनी मातृभाषा बताते हुए इसका आदर करने का आग्रह किया। अमेरिकी तकनीकी से निर्मित इस फिल्म की तकनीकी पक्षों पर प्रकाश डालते हुए अश्लीलता फहड़ता का मनोरंजक कहना और दर्शकों की इसे दिनांक बताने जैसे कतिपय तत्वों को सावधान हो जाने को कहा। भोजपुरी फिल्म व्यवसाय में लगातार आती गिरावट के प्रति इन्हीं तथ्यों का जिम्मेवार ठहराते हुए साफ-सुथरी मनोरंजक फिल्म बनाने की अपील की। फिल्म निर्माण बेशक दर्शकों का मनोरंजक करने के लिए होता है, मगर, कुछ नैतिक स्तर तो होना हो चाहिए गीत संगीत में मौलिक रचना को तरजीह देना चाहिए जैसा कि उनकी फिल्म को गीत-संगीत में मौलिकता का वातावरण दिखता है।
मूलतः पश्चिमी चंपारण में जन्मे और यहीं की माटी में पले बढ़े विवके कुमार राव को शिक्षा दीक्षा भी बिहार में हुई है।

Yadav Pan Bhandar - Special screening for Paan Walas


पान विक्रेताओं के लिए ‘यादव पान भंडार’
आम तौर पर किसी भी फिल्म का निर्माण पूरा होने पर सबसे पहले कलाकारों और वितरको को दिखाई जाती है , लेकिन भोजपुरी सिनेमा के पचास साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग पान विक्रेताओ के लिए होगी. जी हाँ इस अनोखे कारनामे को अंजाम देने जा रहे है प्रसिद्द निर्माता जीतेश दुबे. भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी तथा गुंजन पंत अभिनीत व अजय कुमार निर्देशित फिल्म ‘यादव पान भंडार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पान बेचनेवालों के लिए करने की योजना बना रहे हैं जितेश दूबे। श्री कृष्णा क्रियेशन के बैनर तले बनी ‘यादव पान भंडार’ पान बेचने वालों का दर्द बतायेगी। इस फिल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह एक पान विक्रेता अपनी जिन्दगी के झंझावात दौर से गुजरता है। इस फिल्म को लेकर जीतेश दुबे भी काफी खुश हैं। वे कहते हैं मनोज तिवारी ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग किया है।। अपनी भूमिका से गुंजन पंत भी काफी खुश हैं। वे कहती हैं मनोज तिवारी जी के साथ शूटिंग के दौरान काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लिए मैं जीतेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार को भी धन्यवाद देना चाहूंगी। खूबसूरत लोकशनों पर शूट हुई ‘‘यादव पान भंडार’’ में कमाल के गाने भी हैं। साथ ही सीमा सिंह के डांस का तड़का भी है। मनोज तिवारी इस फिल्म के बारे में साफ कहते हैं जीतेश दुबे ने मुझे जब ‘‘यादव पान भंडार’’ की कहानी सुनायी तो मैं चैंक पड़ा कि क्या वाकई पान विक्रेताओं की जिंदगी इतनी जटिल है। ‘‘यादव पान भंडार’’ में नये लुक में भी नजर आयेंगे मनोज तिवारी। यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक एक्शन और रोमांटिक रियलटी फिल्म है ऐसा निर्देशक अजय कुमार का दावा है। गीतकार हैं श्याम देहाती जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनन्द।