बुधवार, जनवरी 26, 2011

रवि किशन पर लगे हैं १५० करोड़


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते अभिनेता हैं जो भोजपुरी फिल्मो के साथ साथ हिंदी फिल्म , छोटा पर्दा, विज्ञापन के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मो में भी व्यस्त हैं. उनकी व्यस्तता का आलम यह है की अभी उनके पास उनकी आने वाली फिल्मो की संख्या चालीस तक पहुच गयी है और उनपर फिल्म जगत का लगभग १५० करोड़ रुपया लगा हुआ है .
अपने बीस साल के फ़िल्मी कैरियर में लगभग १४० भोजपुरी और पचास से भी अधिक हिंदी फिल्मो में काम कर चुके रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता माने जाते हैं यही वजह है की उनके पास अभी २५ भोजपुरी फिल्मे हैं जिनकी शूटिंग या तो चल रही है या जल्द ही शुरू होने वाली है . इस तरह रवि किशन व उनकी फिल्मो के ऊपर भोजपुरी फिल्म जगत का लगभग ३० करोड़ रुपया लगा हुआ है. जहाँ तक हिंदी फिल्मो की बात है तो रवि किशन की सर्वाधिक चर्चित फिल्म है डॉ.चन्द्र प्रकाश दवेदी की अस्सी के कासी . इस फिल्म में वो तन्नी गुरु नाम के केंद्रीय पात्र में जबकि सन्नी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा रवि किशन अज़ान, सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद सहित लगभग दस हिंदी फिल्मो में काम कर रहे हैं. जहां तक अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मो की बात है रवि किशन तमिल, तेलगु, छतीसगढ़ी व मराठी भाषा की फिल्म में भी काम कर रहे हैं. डाबर, पारले जी सहित लगभग दस बड़ी कंपनियो के ब्रांड अम्बेसडर रवि किशन छोटे परदे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते रहते हैं. जल्द ही वो स्टार प्लस के एक रियलिटी शो में दिखने वाले हैं. इस तरह रवि किशन पर उनके निर्माताओ का १५० करोड़ से भी अधिक की राशि लगी हुई है. यही नहीं रवि किशन फिल्म जगत के इकलौते कलाकार हैं जिनके पास इतनी भारी संख्या में फिल्मे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें