बुधवार, जनवरी 26, 2011

‘‘गोरिया के गोरे-गोरे गाल’’ की भव्य पार्टी


आर.एन. एंटरप्राईजेज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘गोरिया के गोरे गोरे गाल’ के प्रोमो पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम) के ब्लू वाटर में बड़ी शानदार पार्टी के साथ रिलीज किया गया। इस खास मौके पर फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित का जन्म दिन भी बड़ी धूमधाम से बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित तमाम मेहमानों ने जहां फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित को उनके जन्म दिन की बधाई दी, वहीं फिल्म के नायक उत्तम कुमार को भी फिल्म के प्रोमो देखने के बाद ढेर सारी बधाईयां दीं। बतौर नायक उत्तम कुमार की ‘गोरिया के गोरे गोरे गाल’ दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह बॉक्स आफिस पर ‘गोरकी पतरकी रे’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं।
इस फिलम के लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित और निर्माता रवि शंकर तिवारी हैं। पटकथा एस.एस. ललित और रास बिहारी पाण्डे ने लिखी है। संगीतकार राजेश ललित और विनोद ग्वार हैं, जबकि फिल्म के गीत बिपिन बहार, रास बिहारी पाण्डे और एस.एस. ललित ने लिखे हैं। संवाद ललित शुक्ला, नृत्य ज्ञान सिंह, एक्शन रियाज सुल्तान, आर्ट सुनील झा और कैमरामैन अरुण मिश्रा हैं। इस फिल्म के सह-निर्माता सुमन कुमार मेहता हैं। इस फिल्म में उत्तम कुमार, लवी रोहतगी, रविशंकर तिवारी, रितु पाण्डे, मोनिका वर्मा, राज मेहता, नीरज, लिलीपुट, रमेश गोयल, डी.पी. पाण्डे, सलीम अंसारी, नीरज बादशाह के अलावा आइटम गर्ल सीमा सिंह हैं। इस खास दोनों मौके पर बधाई देने के लिए सुरेश चावड़ा, एस.के. चटर्जी, दास बाबू, डी.के. ठाकुर, रमेश मीर, वैष्णव देवा, चंद्रू धनवानी, ए.टी. पिपरे, अजय गुप्ता, आशीष, उदय श्रीवास्तव, किशन देव, आसिफ खान, अमर देवगड़े, अजय शाह, प्रभात पाण्डे, अजिताभ, सुरेन्द्र सलूजा और फिल्म के प्रचारक समरजीत और उदय भगत भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें