शनिवार, जनवरी 29, 2011

शुरू हुई फौलाद


भोजपुरी फिल्मो के जाने माने कैमरामेन फ़िरोज़ खान अब निर्माता रजनीश गुप्ता की फिल्म से बतौर निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को फौलाद बना दिया है. जी हाँ फ़िरोज़ खान निर्देशित इस फिल्म का नाम फौलाद है और रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं. रवि किशन के इस फौलादी जंग में उनके साथ होंगे अभिनेता सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव व नवोदित अदाकारा अंजना सिंह . श्री ब्रिजेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त हिंदी फिल्मो के प्रसिद्द निर्माता राज कुमार कोहली, निर्माता निर्देशक अजय ओझा , फौलाद की सह निर्मात्री ऋतू गुप्ता व फिल्म जगत के कई जाने माने लोगो की मौजूदगी में फिल्म के गाने की शुरुवात से संपन्न हुआ. राजेश रजनीश द्वारा संगीत बद्ध इस फिल्म का पहला गाना इंदु सोनाली की आवाज़ में रिकोर्ड किया गया. संजय राय द्वारा लिखित इस फिल्म की शूटिंग मार्च माह में शुरू होगी.


www.youtube/user/salambhojpuria

गुरुवार, जनवरी 27, 2011

रामपुर के लक्ष्मण को मिली भरी सफलता


भोजपुरी फिलमों का स्वर्णिम दौर चल रहा है। भोजपुरी का कैनवास भी बड़ा हुआ है। अब भोजपुरी फिल्मों की कहानियाँ भी गाँव, ठाकूर, खेत खलिहान से अलग हटकर बन रही है। इसी कड़ी में भोजपुरी में पहली बार अब्बास-मस्तान स्टाईल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनी है ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’।
26 जनवरी से सम्पूर्ण बिहार, झारखंड में रिलीज़ हुई इस फिल्म को भारी सफलता मिली है । सुपर स्टार रवि किशन व निर्देशक हैरी फर्नांडिस का जादू बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ कर बोल रहा है. मधुर संगीत से सुसज्जित इस फिल्म के हर गाने पर दर्शक झूम रहे हैं. एन. सी. इन्टर प्राईजेज के बैनर तले बनी निर्माता चंदन सिंह की इस फिल्म की कहानी है रामपुर गाँव के लक्ष्मण की जो शहर में अपने माँ के इलाज के लिए आता हे और पुलिस के गिरफ्त में आ जाता है। फिर वे अपने ऊपर लगे आरोपों से कैसे निकल पाता है यही रहस्य है। इस फिल्म में रामपुर के लक्ष्मण के टाईटल भूमिका निभा रहे है भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन।फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन के साथ पाँच नायिकाँए अक्षरा सिंह, गुंजन पंत, संगीता तिवारी, अनारा गुप्ता व दिव्या द्विवेद्वी है। फिल्म में सिकदंर.खरबंदा, माया यादव, समीर खान, किशन देव व अवधेश मिश्रा की अन्य मुख्य भूमिकाए है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, हैरी फर्नाडिस ने जो इससे पहले कई बड़ी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। फिल्म में कुल 10 गीत है जिसें लिखा है प्यारेलाल यादव ‘कवि’ सच्चिदानंद कवच, श्याम देहाती व राकेश सिंह ने वही कर्णप्रिय संगीत है गुणवंत सेन का। फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म के छायंकन प्रमोद पाण्डेय, संवाद लेखक के मनोज सिंह, एक्शन निर्देशन आर.पी. यादव है।

बुधवार, जनवरी 26, 2011

रवि किशन पर लगे हैं १५० करोड़


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते अभिनेता हैं जो भोजपुरी फिल्मो के साथ साथ हिंदी फिल्म , छोटा पर्दा, विज्ञापन के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मो में भी व्यस्त हैं. उनकी व्यस्तता का आलम यह है की अभी उनके पास उनकी आने वाली फिल्मो की संख्या चालीस तक पहुच गयी है और उनपर फिल्म जगत का लगभग १५० करोड़ रुपया लगा हुआ है .
अपने बीस साल के फ़िल्मी कैरियर में लगभग १४० भोजपुरी और पचास से भी अधिक हिंदी फिल्मो में काम कर चुके रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता माने जाते हैं यही वजह है की उनके पास अभी २५ भोजपुरी फिल्मे हैं जिनकी शूटिंग या तो चल रही है या जल्द ही शुरू होने वाली है . इस तरह रवि किशन व उनकी फिल्मो के ऊपर भोजपुरी फिल्म जगत का लगभग ३० करोड़ रुपया लगा हुआ है. जहाँ तक हिंदी फिल्मो की बात है तो रवि किशन की सर्वाधिक चर्चित फिल्म है डॉ.चन्द्र प्रकाश दवेदी की अस्सी के कासी . इस फिल्म में वो तन्नी गुरु नाम के केंद्रीय पात्र में जबकि सन्नी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा रवि किशन अज़ान, सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद सहित लगभग दस हिंदी फिल्मो में काम कर रहे हैं. जहां तक अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मो की बात है रवि किशन तमिल, तेलगु, छतीसगढ़ी व मराठी भाषा की फिल्म में भी काम कर रहे हैं. डाबर, पारले जी सहित लगभग दस बड़ी कंपनियो के ब्रांड अम्बेसडर रवि किशन छोटे परदे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते रहते हैं. जल्द ही वो स्टार प्लस के एक रियलिटी शो में दिखने वाले हैं. इस तरह रवि किशन पर उनके निर्माताओ का १५० करोड़ से भी अधिक की राशि लगी हुई है. यही नहीं रवि किशन फिल्म जगत के इकलौते कलाकार हैं जिनके पास इतनी भारी संख्या में फिल्मे हैं.

‘‘गोरिया के गोरे-गोरे गाल’’ की भव्य पार्टी


आर.एन. एंटरप्राईजेज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘गोरिया के गोरे गोरे गाल’ के प्रोमो पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम) के ब्लू वाटर में बड़ी शानदार पार्टी के साथ रिलीज किया गया। इस खास मौके पर फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित का जन्म दिन भी बड़ी धूमधाम से बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित तमाम मेहमानों ने जहां फिल्म के लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित को उनके जन्म दिन की बधाई दी, वहीं फिल्म के नायक उत्तम कुमार को भी फिल्म के प्रोमो देखने के बाद ढेर सारी बधाईयां दीं। बतौर नायक उत्तम कुमार की ‘गोरिया के गोरे गोरे गाल’ दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह बॉक्स आफिस पर ‘गोरकी पतरकी रे’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं।
इस फिलम के लेखक-निर्देशक एस.एस. ललित और निर्माता रवि शंकर तिवारी हैं। पटकथा एस.एस. ललित और रास बिहारी पाण्डे ने लिखी है। संगीतकार राजेश ललित और विनोद ग्वार हैं, जबकि फिल्म के गीत बिपिन बहार, रास बिहारी पाण्डे और एस.एस. ललित ने लिखे हैं। संवाद ललित शुक्ला, नृत्य ज्ञान सिंह, एक्शन रियाज सुल्तान, आर्ट सुनील झा और कैमरामैन अरुण मिश्रा हैं। इस फिल्म के सह-निर्माता सुमन कुमार मेहता हैं। इस फिल्म में उत्तम कुमार, लवी रोहतगी, रविशंकर तिवारी, रितु पाण्डे, मोनिका वर्मा, राज मेहता, नीरज, लिलीपुट, रमेश गोयल, डी.पी. पाण्डे, सलीम अंसारी, नीरज बादशाह के अलावा आइटम गर्ल सीमा सिंह हैं। इस खास दोनों मौके पर बधाई देने के लिए सुरेश चावड़ा, एस.के. चटर्जी, दास बाबू, डी.के. ठाकुर, रमेश मीर, वैष्णव देवा, चंद्रू धनवानी, ए.टी. पिपरे, अजय गुप्ता, आशीष, उदय श्रीवास्तव, किशन देव, आसिफ खान, अमर देवगड़े, अजय शाह, प्रभात पाण्डे, अजिताभ, सुरेन्द्र सलूजा और फिल्म के प्रचारक समरजीत और उदय भगत भी उपस्थित थे।

सोमवार, जनवरी 24, 2011

भोजपुरी की पहली सस्पेंस थ्रिलर ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’


भोजपुरी फिलमों का स्वर्णिम दौर चल रहा है। भोजपुरी का कैनवास भी बड़ा हुआ है। अब भोजपुरी फिल्मों की कहानियाँ भी गाँव, ठाकूर, खेत खलिहान से अलग हटकर बन रही है। इसी कड़ी में भोजपुरी में पहली बार अब्बास-मस्तान स्टाईल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनी है ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’।
भोजपुरी की पहली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘‘रामपुर के लक्ष्मण’’ 26 जनवरी से सम्पूर्ण बिहार, झारखंड में प्रदर्शन को तैयार है। इस फिल्म से पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई भोजपुरी फिल्म एक साथ बिहार झारखण्ड के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है . भोजपुरी के पदे पर पहली बार आपको रहस्यों से भरपुर रोमाचित कर देने वाली फिल्म देखने को मिलेगी। एन. सी. इन्टर प्राईजेज के बैनर तले बनी निर्माता चंदन सिंह की इस फिल्म की कहानी है रामपुर गाँव के लक्ष्मण की जो शहर में अपने माँ के इलाज के लिए आता हे और पुलिस के गिरफ्त में आ जाता है। फिर वे अपने ऊपर लगे आरोपों से कैसे निकल पाता है यही रहस्य है। इस फिल्म में रामपुर के लक्ष्मण के टाईटल भूमिका निभा रहे है भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन।ं फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन के साथ पाँच हाॅट नायिकाँए अक्षरा सिंह, गुंजन पंत, संगीता तिवारी, अनारा गुप्ता व दिव्या द्विवेद्वी है। फिल्म में सिकदंर.खरबंदा, माया यादव, समीर खान, किशन देव व अवधेश मिश्रा की अन्य मुख्य भूमिकाए है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, हैरी फर्नाडिस ने जो इससे पहले कई बड़ी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। फिल्म में कुल 10 गीत है जिसें लिखा है प्यारेलाल यादव ‘कवि’ सच्चिदानंद कवच, श्याम देहाती व राकेश सिंह ने वही कर्णप्रिय संगीत है गुणवंत सेन का। फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म के छायंकन प्रमोद पाण्डेय, संवाद लेखक के मनोज सिंह, एक्शन निर्देशन आर.पी. यादव है।


मंगलवार, जनवरी 04, 2011

पंकज केसरी की ‘आग-एगो आंधी’


बेरोजगारी हमारे समाज की जटिल समस्या है। पढ़ने लिखने के बाद भी जब रोजगार नहीं मिलता है तो घर और समाज से ताने मिलने लगते हैं। नतीजतन जिनके क़दम देश के भविष्य को संवारने के लिए बढ़ने चाहिए वो कदम गुनाह के दलदल में ऐसे फंस जाते हैं कि चाहकर भी वहां से वापस नहीं आ पाते, क्योंकि गुनाहों की दुनिया ऐसी होती है जिसका यू टर्न नहीं होता है।
डी.जे. मूवी इंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘आग-एगो आंधी’ की कहानी भी कुछ इसी तरह की है। अर्जुन और उसके चार दोस्त पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगार हैं। पैसे न होने के कारण अर्जुन के बहन की शादी टूट जाती है। घर और समाज से तिरस्कृत होने के बाद अर्जुन और उसके चार दोस्त अपराध की दुनिया में क़दम रख देते हैं। जिन्दगी के एक मोड़ पर जब अर्जुन को एक लड़की बेला से प्यार हो जाता है तो उसे इस बात का अहसास होता है कि अपराध की दुनिया में क़दम रखकर उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। लेकिन जब तक उसे अपनी इस गलती का अहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है और वो चाहकर भी अपराध की दुनिया से वापस नहीं आ पाता। क्योंकि अपराध की दुनिया का यू टर्न नहीं होता।
इस फिल्म में अर्जुन का किरदार पंकज केसरी निभा रहे हैं और फिल्म मे उनकी नायिका रीतिका शर्मा है जो बेला की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों में जय यादव, अनारा गुप्ता, कुलदीप, शिवा पंडित, अविनाश रजक, सपना पाण्डे, फरीदा, राम सिंह और हीरालाल यादव हैं। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक रमाशंकर हैं। फिल्म का संगीत दिया है सिद्धार्थ-शालिनी ने और गीतकार अरविन्द तिवारी तथा अशोक सिन्हा हैं। डांस एंथोनी और केदार सुब्बा का है। कैमरामैन जगमिंदर हुण्डल और फाइट मास्टर हीरालाल यादव हैं। इस फिल्म की सबसे खास विशेषता यह है कि, इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात के भुज में हुई है जहां पर आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग की थी। भुज के अलावा मुंबई के तमाम खूबसूरत स्थलों पर इस फिल्म की शूटिंग हुई है।