शनिवार, दिसंबर 31, 2011

फीलगुड का जोरदार एहसास नहीं करा पाया साल 2011


फिल्मे बनती है पैसों से चलती है निर्माता निर्देशकों की किस्मत से .. यह कहावत ही नहीं फिल्म उद्योग की एक ऐसी सच्चाई है जिसे नकारा नहीं जा सकता , चाहे कोई भी फिल्म उद्ध्योग हो वहाँ हिट या फ्लॉप का एक फ़ॉर्मूला यह भी है , कोई भी निर्माता निर्देशक यह दावा नहीं कर सकता की उनकी फिल्म सुपर हिट साबित होगी. लेकिन भोजपुरी फिल्म जगत इसका अपवाद है , यहाँ कोई निर्माता निर्देशक, अभिनेता या भोजपुरी की पत्रिका ये बातें कतई मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं की उनकी फिल्मो को दर्शक नहीं मिले हैं . फिल्म रिलीज़ होते ही सुपर हिट की बातें शुरू हो जाती है , पत्रिकाओं में विज्ञापन चले जाते हैं और निर्माता निर्देशक सन्देश द्वारा अपनी ख़ुशी जाहिर करना शुरू कर देते हैं . इन सारी बातों को यहाँ लिखने का मेरा भाव सिर्फ यही बताना है की यह भोजपुरी फिल्म जगत का स्वभाव में शामिल है. इसीलिए हर साल जब भी कहीं पूरे साल भर का लेखा जोखा पी आर ओ द्वारा कहीं भी लिखवाया जाता है तो हाय तौबा मच जाता है ,

क्योंकि सभी पी आर ओ अपने अपने तरीके से भोजपुरी पत्रिकाओं को अपना फीडबेक देते हैं और पत्रिका के पत्रकार अपने संबंधो के हिसाब से फिल्मो का आकलन करते है . वैसे भी फिल्म उद्योग में यह बात सर्व विदित है की खबरे या समीक्षा लिखने का मापदंड क्या है . खैर अब शुरू करते हैं साल २०१११ की भोजपुरी फिल्मो का लेखा जोखा :
भोजपुरी फिल्म जगत के इतिहास में साल २००५ सर्वाधिक फिल्मे देने वाला साल माना जाता है , उस साल कुल ७४ फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी , साल २०११ इतिहास का दूसरा बड़ा साल है जहाँ साल के अंत तक कुल ६१ फिल्मे रिलीज़ हुई . इन फिल्मो में रवि किशन की सात फिल्मे थी राम पुर के लक्ष्मण, संतान, एक और फौलाद, पियवा बड़ा सतावेला, केहू हमसे जीत ना पाई, मल्युद्ध, हमार देवदास . इन सातों में से कोई भी फिल्म दर्शको को लम्बे समय तक बाँधने में सफल नहीं हुई , मल्लयुद्ध और हमार देवदास तो कई सिनेमाघरों में पूरे सप्ताह तक भी टिक नहीं पायी . निरहुआ की इस साल पांच फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे आखिरी रास्ता , दिलजले, औलाद, दुश्मनी, और निरहुआ मेल शामिल है. इन पांच फिल्मो में पहले नंबर पर रही दिलजले जिसने भोजपुरी फिल्मो की हर टेरेटरी में अच्छा व्यवसाय किया . औलाद बिहार उत्तरप्रदेश में अच्छा व्यवसाय करने में सफल रही लेकिन बाकि जगहों पर दर्शको का अभाव दिखा खासकर मुंबई में जो कमाई की दृष्टि से बिहार के बाद सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है . अन्य फिल्मे निरहुआ के पुराने इतिहास के आस पास भी फटक नहीं पायी. मनोज तिवारी की इस साल कुल पांच फिल्मे रिलीज़ हुई जिसमे मर्द नंबर १, इंटर नेशनल दरोगा, अपने बेगाने, इन्साफ, एलान शामिल है . इन फिल्मो में इन्साफ को छोड़ अन्य कोई फिल्मे दर्शको की कसौटी पर खड़ी नहीं उतरी है. हालांकि कुछ फिल्मे अभी भी बहुत सारे टेरिटरी में रिलीज़ होना बाकी है . पवन सिंह की इस साल गुंडईराज, तू जान हाउ हमार, लागल नथुनिया पर धक्का, जंग, कर्त्तव्य, लड़ाई ला अंखिया ए लौंडे राजा, इन्साफ , ट्रक ड्राइवर रिलीज़ हुई . इन फिल्मो में कुछ फिल्मो का हाल बहुत बुरा रहा जबकि व्यवसाय की दृष्टि से इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में उनकी फिल्म ट्रक ड्राइवर ने अपना स्थान मजबूती से कायम किया है . इसके अलावा मनोज पाण्डेय की मैं नागिन तू नगीना, डॉ. सुनील की घायल योद्धा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की . अन्य फिल्मो में द ग्रेट हिरोहीरालाल , त्रिनेत्र, कभी आवे ना जुदाई , सावरिया आई लव यू , आजा ओढनिया तान के, दिलजले, होत बा जवानी ए जियान राजा जी, बारूद, लड़ाई ला अंखिया ए लौंडे राजा, कुर्वानी, अजय दीक्षित की पापी के पाप काहे गंगा धोये आदि फिल्मे रहीं.
अच्छी फिल्मो की नहीं मिले दर्शक
साल २०११ में कई ऐसी फिल्मे रही जो दशको को अपनी और खींचने में असफल रही . इन फिल्मो में पहला नाम आता है अभिनेत्री से निर्मात्री बनी नीतू चंद्रा का . इस फिल्म का जबरदस्त प्रोमोशन किया गया था , आज की भोजपुरी फिल्मो की दिशा और दशा बदलने वाली फिल्म बताया गया था , यहाँ तक की खुद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस फिल्म को देखा था लेकिन रिलीज़ के अगले दिन ही यह फिल्म कई सिनेमाघरों से उतर गयी , यही हाल रहा एक अच्छी कहानी पर बनी फिल्म सैयां ड्राइवर बीबी खलासी और हमार देवदास का . इसके अलावा संतान का भी कमोबेश यही हश्र रहा.

नए सितारों का उदय
साल २०११ में यूँ तो कई नए सितारों की फिल्मे रिलीज़ हुई लेकिन उनमे अग्रीम पंक्ति में रहे गायक से अभिनेता बने खेसारी लाल. खेसारी लाल की पहली फिल्म साजन चले ससुराल ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास लिख दिया .इस फिल्म के व्यवसाय ने इस साल की अन्य रिलीज़ फिल्म को पीछे छोड़ दिया. खेसारी के अलावा आदित्य ओझा ने फिल्म सुगना से भी काफी उम्मीद जगाई है.

सम्मान का साल

साल २०११ भोजपुरी फिल्म जगत के लिए सम्मान का साल रहा , लगभग सारे कलाकारों को कोई ना कोई सम्मान मिला . एक पत्रिका द्वारा कराये गए सम्मान समारोह में लगभग सारे कलाकारों को सम्मानित किया गया. साल के आखिरी महीने में तो कई सारे सम्मान समारोह हुए . भोजपुरी अवार्ड , बिहारी अस्मिता सम्मान, भिखारी ठाकुर सम्मान, महारष्ट्र गौरव सम्मान सहित एक दर्ज़न समारोह हुए . रवि किशन को जहाँ महाराष्ट्र गौरव सम्मान मिला वहीँ मनोज तिवारी को दशक का सितारा, निरहुआ को दो बार बेस्ट एक्टर , मनोज पाण्डेय को बेस्ट नवोदित अभिनेता का अवार्ड, पवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक व अभिनेता का अवार्ड , नवोदित अभिनेता प्रदीप पाण्डेय को रायजिंग स्टार का अवार्ड, अवधेश मिश्रा को दो सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड सहित बिहारी अस्मिता सम्मान, भिखारी ठाकुर सम्मान से नवाजा गया.

फैली भोजपुरिया बयार

रवि किशन ने पिछले साल हिंदी फिल्म जगत में भोजपुरियों का नाम रोशन किया . इस साल उनकी पांच फिल्मो ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक डी. यही नहीं इस दौरान उन्होंने कई बड़े बैनरों की फिल्म की शूटिंग की . इनमे विक्रम भट्ट की डेंजरस इश्क ( इस फिल्म से करिश्मा कपूर की वापसी हो रही है ) मोहल्ला अस्सी , जिसमे वो सन्नी देओल के साथ नज़र आने वाले हैं, सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद, बिनोद बच्चन की जिला गाज़ियाबाद, जिसमे संजय दत्त, अरसद वारसी और विवेक ओबेराय भी हैं. इसके अलावा चालीस चौरासी में वो नसीरुद्दीन शाह के साथ नज़र आने वाले हैं . रवि किशन के अलावा और कोई भोजपुरिया सितारा हिंदी फिल्म जगत में कोई कारनामा नहीं दिखा पाया. इसी तरह रवि किशन द्वारा होस्ट किये गए शो नाच नचैया धूम मचैया की टीआरपी बिहार उत्तरप्रदेश में सभी शो पर भारी पड़ा .

नए साल की उम्मीद
नए साल पर यानी साल २०१२ में भोजपुरी फिल्म जगत की हिट फिल्मो की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना दिख रही है . अगले साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी आलोक कुमार की गंगा जमुना सरस्वती जिसमे रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही लेखक से निर्देशक बने संतोष मिश्रा की रवि किशन, रानी चटर्जी, मनोज पाण्डेय व अंजना सिंह अभिनीत फिल्म कईसन पियवा के चरितर बा, दीपक सावंत की गंगादेवी ,( इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन अतिथि जबकि जया बच्चन, निरहुआ, पाखी हेगड़े और गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में होंगे) की भी काफी चर्चा है , इसके अलावा निरहुआ पवन सिंह की खून पसीना ,निरहुआ पवन सिंह की एक दूजे के लिए, पवन सिंह की गंगा पुत्र , पवन सिंह की डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली . रवि किशन की प्राण जाये पर वचन ना जाए , आलोक कुमार की खेसारी लाल अभिनीत देवरा पर मनवा डोले आदि फिल्मे शामिल है . साल २०१२ में भी फिल्मो की संख्या पचास के आस पास रहने की उम्मीद है जिनमे रवि किशन की फिल्मो की संख्या दस के आस पास होंगी.

गुरुवार, दिसंबर 29, 2011

आने वाली फिल्म ‘काहे कईला हमसे घात’


‘काहे कईला हमसे घात’ की कहानी एक ऐसी युवती की है, जिसकी ज़िन्दगी में काफी उतार चढ़ाव आते हैं। प्यार मोहब्बत के नाम पर किस तरह से आज के लड़के भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण कर उनको मरने पर मजबूर कर देते हैं। समाज के इस घिनौने कृत्य पर निर्माता मुन्ना रिज़वी ने रीगल थियेटर फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘काहे कईला हमसे घात’ का निर्माण किया है, जिसके निर्देशक संगीत कुमार हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में रानी चटर्जी, विराज भट्ट, राज प्रेमी, बृजेश त्रिपाठी, सूर्या, सी.पी. भट्ट, मेहनाज, अयाज खान, के.के. गोस्वामी, राम मिश्रा, रानी खान, डा. अभय आशियाना व अन्य हैं। इस फिल्म के संगीतकार राज सेन, गीतकार एस. कुमार, कैमरामैन रवि चंदन, नृत्य निर्देशक एंथनी और संवाद लेखक हैं मनोज के. कुशवाहा। सह-निर्माता शिवा चैधरी व कमर कुरैशी हैं। यह फिल्म शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म का नाम ‘बिआह कईल ज़रूरी बा का’ था, लेकिन अब निर्माता मुन्ना रिज़वी ने इस फिल्म का नाम बदलकर ‘काहे कईला हमसे घात’ कर दिया। शीर्षक बदलने के बारे में निर्माता मुन्ना रिज़वी का कहना है कि फिल्म की कहानी के अनुरूप ‘काहे कईला हमसे घात’ फिट बैठता है।

KOLAVARI DI style hindi music album JAWANI TERI MASTANI 's Title Song

Chaalis Chauraasi Music Launch at Mumbai








एक दुसरे के मुरीद हुए नसीर रवि


हिंदी फिल्म जगत में इन दिनों ह्रदय शेट्टी की फिल्म चालीस चौरासी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी वजह है अभिनय के महारथियों का जमावड़ा . इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रवि किशन , के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है. इन चंडाल चौकड़ी में नसरुद्दीन शाह और रवि किशन इन दिनों एक दुसरे के काफी करीब हैं और यह बात दिखी इस फिल्म के म्यूजिक रिलीज़ पर . पिछले दिनों रवि किशन ने नसीरुद्दीन शाह की तारीफों की पूल बांधते हुए कहा था की वो अभिनय के स्कूल हैं ,उन्होंने आगे कहा की नसीर जी अपने आप में एक संस्थान की तरह हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं पूरी तरह उनके प्रभाव में हूं। रवि ने कहा कि नसीर जी बहुत ही ईमानदार, भद्र और अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं . नसीरुद्दीन शाह ने मुंबई में फिल्म की रिलीज़ पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की हम चारो की केमेस्ट्री काफी अच्छी रही , ख़ास कर रवि किशन और उनकी जुगलबंदी जबरदस्त थी . उन्होंने कहा की बहुत ही अच्छे एक्टर हैं रवि उसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की सीन को किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है, निर्देशक क्या सोच रहा है उसकी जानकारी की अच्छी तरह समझ है .
बहरहाल दोनों की दोस्ती कितनी मजबूत हो चुकी है इसका अंदाजा सभी ने इस कार्यक्रम में लगा लिया की दोनों हमेशा हर जगह साथ साथ दिखे .

संस्थान की तरह हैं नसीरुद्दीन शाह: रवि किशन - Manoranjan - LiveHindustan.com

संस्थान की तरह हैं नसीरुद्दीन शाह: रवि किशन - Manoranjan - LiveHindustan.com

रामाकान्त प्रसाद ला रहे है ‘‘खून पसीना’’


भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रामाकान्त प्रसाद नये साल वर्ष 2012 में भोजपुरिया दर्शकों के बीच भोजपुरी की सबसे चर्चित फिल्म ‘‘खून पसीना’’ लेकर आ रहे हैं। रामाकान्त प्रसाद इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहें हैं वही फिल्म का निर्माण किया है बाला भाई ने। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा॰लि॰ प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व पवन सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में पाखी हेगड़े, मोनालिसा, प्रिया शर्मा, ब्रजेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, नीरज राज पौडेल, राकेश पुजार व आईटम क्वीन सीमा सिंह की अन्य प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में एम॰एल॰ए॰ विनय बिहारी की मेहमान भूमिका हैं। फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन देखने को मिलेगा। भोजपुरी पर्दे पर हिट पर हिट फिल्में देनेवाले निर्देशक रामाकान्त प्रसाद कहते हैं की भोजपुरी में मिसाल साबित होगी ‘‘खून पसीना’’। इस फिल्म की 45 दिनों की शुटींग की गई है व अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में मधुर गीत है अशोक कुमार दीप, विनय बिहारी व प्यारेलाल यादव के वही कर्णप्रिय संगीत हे अशोक कुमार दीप का। फिल्म जनवरी में प्रदर्शित होगी। फिल्म के छायांकन देवेन्द्र तिवारी, एक्शन हीरा यादव, निशांत खान, लेखक सुरेन्द्र मिश्रा, संपादक दीपक जऊल हैं ।

बुधवार, दिसंबर 28, 2011

Cinezone Bhojpuri page

Naseer sir is an Institution: Ravi Kishan


Bhojpuri Super star Ravi Kishan, who will be seen with Naseeruddin Shah in Hriday Shetty's "Chaalis Chauraasi", is in awe of his co-star and says that the veteran is an institution in himself. "Naseer is an institution in himself. He has over two decades of experience in the field of acting and I have learnt a lot from him while shooting for the film. I am completely in awe of him," Ravi told IANS on phone from Mumbai. "He is very honest, humble and completely loyal towards his work. Money is secondary in his life. He is frank, blunt and an unpredictable actor. Working with him was like going back to school and I really enjoyed that," he added. The story of the film revolves around four cops, Pankaj Suri aka SIR (Naseeruddin), Albert Pinto aka PINTO (Kay Kay Menon), Bhaskar Sardesai aka Bobby (Atul Kulkarni) and Shakti Chinappa aka SHAKTI (Ravi Kishan), who see an opportunity to a great future when they are given a mission to pull off. Things take a twist when another policeman stops their van en route and use them as their backup to catch a gangster. Ravi, who has done over 160 films in Bhojpuri, has yet to achieve that feat in Bollywood, but the actor is happy that he is getting recognition. "The journey has been tough and full of struggle. There were times when I didn't have any money, but it feels great that I am getting my due now. People have started recognising me and respecting me; I hope this continues in 2012," he said. "Bhojpuri cinema is economically weak compared to Bollywood, but it has helped me train and work hard to carve a niche for myself," he added. Ravi is known for his roles in films like "Tanu Weds Manu", "Phir Hera Pheri", "Well Done Abba" and "Raavan" among others. "I am satisfied with the way my career has shaped up. Working here is relaxing as I don't have to use much of my brain and stay stress free as opposed to Bhojpuri cinema where I write, I sing and also act," said Ravi. The actor feels criticism is part and parcel of the profession.
"I have got used to the criticism. Appreciation and criticism are part of the profession, but one has to move on. There were times when there was nobody with me, but now people know me and love me," he said. However, Fridays still give him jitters and insecurity. "Every Fridays I face insecurities as to how people will accept my work, it still gives me jitters," he said.

(IANS)

लम्बे अंतराल के बाद अभिजीत ने गाया भोजपुरी गाना


अमीना मुवी क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही ‘‘प्रोडक्शन नं.2’’ की भोजपुरी फिल्म के लिए अभिजीत ने अपनी आवाज दी. अभिजीत ने दूसरी बार किसी फिल्म के लिए गाना गाया है , इसके पहले उन्होंने आलोक कुमार की रवि किशन अभिनीत फिल्म राजा भोजपुरिया के लिए गाना गाया था.
ए.बी. स्टुडियो चार बंगला म्हाड़ा में इस गाने की रिकोर्डिंग संपन्न हुई . निर्माता सलीम अंसारी के अनुसार अभिजीत को ये गाना बेहद पसंद आया। ‘‘मोरे बालम हो आवऽ चली चाँद के पार’’ ये गीत हिर-रांझा, लैला-मजनू, रोमियो-जूलिएट जैसे दो प्रेमियों की दर्द भरी कहानी है। इस गाने को गाते समय अभिजीत की आँखों में आँसू भर आये। गाना खत्म होते ही अभिजीत ने निर्माता सलीम अंसारी के ऊपर हाथ रखते हुए कहा कि हमें मालूम नहीं था कि भोजपुरी में इतने अच्छे गाने बनते हैं अभी तक तो मैं भद्दा फुहड समझकर गाना गाने से इनकार कर देता था लेकिन ये गाना गाने के बाद हमें एहसास हुआ कि भोजपुरियों में दम बा जिसके संगीतकार है रविन्द्र खारे तथा निर्देशक हैं रूपेन्द्र वर्मा। बाकी कलाकारों का चयन जारी है.

मंगलवार, दिसंबर 27, 2011

संतोष मिश्रा ने संभाली निर्देशन की कमान


भोजपुरी फिल्मो की सर्वाधिक सुपर हिट फिल्म लिखने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके संतोष मिश्रा ने अब निर्देशन की कमान थाम ली है और बतौर निर्देशक उनकी पहली भोजपुरी फिल्म " कईसन पियवा के चरितर बा " जल्द ही प्रदर्शन के लिए तैयार होने वाली है. प्रीत ना जाने रीत से अपने लेखन की शुरुवात करने वाले संतोष मिश्रा के खाते में निरहुआ रिक्शावाला, देवरा बड़ा सतावेला, लहरिया लूटा ए राजा जी और हालिया रिलीज़ ट्रक ड्राइवर सहित लगभग दो दर्ज़न हिट फिल्मे हैं . " कईसन पियवा के चरितर बा " से अब उन्होंने लेखन के साथ साथ निर्देशन की भी जिम्मेवारी उठा ली है . रवि किशन, रानी चटर्जी, मनोज पाण्डेय , अंजना सिंह, संजय पाण्डेय, अयाज़ खान, हितेन पाण्डेय अभिनीत इस फिल्म का निर्माण किया है निर्मात्री नेहा तिवारी ने अपने बैनर मां विन्ध्वासिनी विजन के तले. फिल्म के सह निर्माता अजय पाण्डेय , कार्यकारी निर्माता अनंत श्री और फिल्म के प्रोजेक्ट डिजायनर अनंजय रघुराज हैं. बकौल संतोष मिश्रा " कईसन पियवा के चरितर बा " एक मसाला फिल्म है जो मनोरंजन की चासनी से सराबोर है. भोजपुरी फिल्मो के सफलतम संगीत निर्देशक मधुकर आनंद ने फिल्म के संगीत पर काफी मेहनत की है. संतोष मिश्रा के अनुसार " कईसन पियवा के चरितर बा " का सम्पादन प्रगति पर है और होली के अवसर पर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

'चंदा-सूरज' की प्रेम कहानी


'लैला -मजनू', 'हीर -राँझा' और 'शिरी- फरहाद' की लव स्टोरी आज भी हर प्रेमी-प्रेमिका के जेहन में बसा है. जल्द ही भोजपुरिया दर्शकों को 'चंदा-सूरज' की मार्मिक प्रेम कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी जिसकी खुशबू भी लैला-मजनू और हीर राँझा जैसी ही होगी. निर्माता स्वप्न दीप की जल्द ही रिलीज होनेवाली भोजपुरी फिल्म 'राजा के रानी से प्यार हो गईल' में युवा दर्शक चंदा और सूरज की रूमानी प्रेम कहानी देख पाएंगे. प्रेमी सूरज की भूमिका में हैं प्रवेश लाल यादव और प्रेमिका चन्दा बनी हैं शुभी शर्मा. फिल्म को निर्देशित किया है शैलेश पाण्डेय व स्वप्न दीप की जोड़ी ने. अब तक भोजपुरी सिनेमा में विशुद्ध प्रेम कहानी पर आधारित बहुत कम फिल्मे प्रदर्शित हुई हैं जो यादगार साबित हुई हैं लेकिन चंदा-सूरज की प्रेम कहानी ऐसी है जिसे दर्शक लम्बे अरसे तक भूले न भुला पाएंगे.

संतोष राज को मिला महाराष्ट्र रत्न अवार्ड


हिंदी फिल्मो के जाने माने प्रचारक संतोष राज को आपकी आवाज़ फाउंडेशन ने महाराष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया . एक प्रचारक के रूप में सराहनीय कार्य करते हुए संतोष ने यह विशिष्ट सम्मान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि अवार्ड समारोह में जिन सिने हस्तियों को अवार्ड दिए गए, उन जैसे कई फिल्मी चेहरों के प्रचारक का काम संतोष राज करते रहे हैं और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि जिस मंच से मनोज कुमार, बप्पी लहरी, प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण जैसी विश्वविख्यात सिने हस्तियों ने अवार्ड पाया, उसी मंच पर संतोषराज को भी बुलाकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संतोष राज ने न सिर्फ एक प्रचारक के रूप में फिल्म इंडस्ट्रªी को अपना योगदान दिया है, बल्कि एक अभिनेता के रूप में दर्शकों के सामने प्रकट होने वाले हैं। बता दें कि संतोष राज अभिनीत फिल्म प्यार में ऐसा होता है जल्द प्रदर्शित होने वाली है।

म्यूजिक एलबम ‘‘ये एहसास’’ की शुरुवात


रूप कुमार राठौर और गायिका अन्वेषा के गाये गीत के साथ हिन्दी म्यूजिक एलबम ‘ये एहसास’ का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों ओशिवरा, मुंबई के कुबेर रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ।
इस एलबम का निर्माण भट्ट बंधु क्रिएशन के बैनर तले अनूप भट्ट कररहे हैं। इस एलबम के संगीतकार सतीश-अजय तथा गीतकार राजेश मिश्रा हैं। निर्माता अनूप भट्ट ने बताया कि उनके इस एलबम में 6 गाने हैं, जिसे उदित नारायण, कुमार सानू भी गायेंगे। इस एलबम के दो गानों का वीडियो भी बनाया जायेगा जिसका निर्देशन पराग पाटिल करेंगे। पराग पाटिल ने बताया कि इस एलबम में रोमांटिक, देशभक्ति, दर्द भरे तथा हर तरह के फ्लेवर के गाने हैं। दो गाने के वीडियो में राजेश मंजानिया और विजय कुमार माडल रहेंगे।

‘विधाता तेरे खेल हैं निराले’ की शूटिंग सम्पन्न


ब्रम्ह फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माताद्वय विभा गौतम और जगमोहन गौतम की हिन्दी फिल्म ‘विधाता तेरे खेल हैं निराले’ के अंतिम गाने का फिल्मांकन पिछले दिनों मड आईलैण्ड, मुंबई के बसिन नेस्ट बंगले में सम्पन्न हुआ। यह गाना फिल्म के नायक राज वैद्य और नायिका आश्रिता अग्रवाल पर फिल्माया गया जिसमें सुदेश बेरी ने भी शिरकत किया। इस गाने का फिल्मांकन नृत्य निर्देशक डामनिक कर रहे थे और फिल्म के कैमरामैन महेन्द्र पटेल बड़ी ही बारीकी से फिल्म के गाने के एक-एक दृश्य को अपने कैमरे में क़ैद कर रहे थे।
इस फिल्म के निर्देशक संजय सरण ने बताया कि यह उनके फिल्म की अंतिम दिन की शूटिंग है। इसी गाने की शूटिंग के साथ फिल्म पूरी हो जायेगी। फिल्म की कहानी के बारे में पूछने पर निर्माता जगमोहन गौतम ने बताया कि हमारी फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसके जीवन में काफी उतार चढ़ाव आता है। लेकिन अंत में वह समझ जाती है कि होता वही है जो विधाता की मर्जी होती है, क्योंकि विधाता के खेल बड़े निराले होते हैं।
इस फिल्म के लेखक सत्येन्द्र स्वामी, गीतकार पी. सत्यदेव, फणीन्द्र राव, शाहिद-असलम और सत्येन्द्र स्वामी हैं। फिल्म के संगीतकार मधुमय, कार्यकारी निर्माता राजवंशी नृत्य निर्देशक ओमी व ज्ञान सिंह हैं। इस फिल्म में राज वैद्य, आश्रिता अग्रवाल के अलावा गजेन्द्र चैहान, सीमा पाण्डेय, मुकुल नाग, मनीष महिवाल, सुनील सिन्हा, विनायक नटराजन, रितिका गुप्ता, रजनीश जयंत सिंह, सिमरन सिंह, पूनम तिवारी व संभावना सेठ की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

विनय आनंद बने ‘पागल प्रेमी’


विनय आनंद इन दिनों पागल प्रेमी बने हुए हैं. वो निर्देशक अजय कुमारके साथ इन दिनों जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं निर्माता नवीन सिंह की फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की शूटिंग में। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ में चल रही है। मनोज तिवारी तथा गुंजन पंत को लेकर ‘यादव पान भण्डार’ जैसी चर्चित फिल्म निर्देशित करनेवाले अजय कुमार अपनी दूसरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ को लीक से हटकर बन रही भोजपुरी फिल्म मानते हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। विनय आनंद का भी जवाब नहीं। बेचारे विनय बाबू इन दिनों पगलाए हुए हैं और उनके पगलाने की वजह है इस फिल्म की प्रेम कहानी। इन दिनों वे पागल प्रेमी बन कर घूम रहे हैं। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में विनय आनन्द, संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द .

CHAALIS CHAURAASI FIRST PROMO ON LIVE INDIA

Setting jhala song making

Chalis Chaurasi ( Hindi Film Trailer )

Ravi kishan, K.K. Menan & Atul Kulkarni ( Promotion of CHAALIS CHAURASI)

ANNA HAZARE SONG IN BHOJPURI BY BIPIN BAHAR

CHAALIS CHAURAASI SECOND TRAILER.

Ravi kishan's Jindgi Jhand Ba.... in Marathi

शनिवार, दिसंबर 24, 2011

Kaisan Piywa Ke Charittar ba

Kaisan Piywa Ke Charritar ba

KAISAN PIYWA KE CHARITTAR BA

Ravi Kishan at a college in Mumbai for Chaalis Chauraasi


Bhojpuri Super star Ravi kishan and Cast of Film "Chaalis Chauraasi" attended the inter-intra collegiate festival of Ramnarain Ruia College, Aarohan-Utsav
22nd of December, 2011. The inter-intra collegiate festival of Ramnarain Ruia College, Aarohan-Utsav, is taking place from the 20th to the 24th of December, 2011. The cast and crew of film Chaalis Chauraasi, that releases on the 13th of January, 2012, went to Ramnarain Ruia College on Thursday for promoting the film at their inter-collegiate festival, Aarohan '11. The celebrity cast, comprising of Kay Kay Menon, Ravi Kishan and Atul Kulkarni; director Hriday Shetty, Producers Anuya Mhaiskar and Sachin Awasthee interacted with the students, and a few lucky students who entered the Aarohan online contest, got to meet the celebrities in person. Piyush Panchal, the choreographer for the film will be judging the inter-team dance which is one of the most awaited events of the festival.

बुधवार, दिसंबर 21, 2011

क्लीन इंडिया अभियान को मिला रवि किशन का साथ



भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों को अधिकाधिक सुविधा व क्लीन इंडिया की तस्वीर पेश करने के लिए शुरू किये गए क्लीन इंडिया अभियान को अब भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का साथ मिला है. रवि किशन पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इस अभियान के प्रति आम लोगो में जागरूकता पैदा करेंगे . मंगलवार को नयी दिल्ली में इस अभियान की रूप रेखा तय की गयी . अभियान का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा किया गया . इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुबोध कान्त सहाय, रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और दक्षिण के सुपर स्टार चिरंजीव भी मौजूद थे. रवि किशन जहाँ उत्तर भारत ख़ास कर बिहार उत्तरप्रदेश में इस अभियान में अपना योगदान देंगे वहीँ चिरंजीव दक्षिण भारत में . रवि किशन के अनुसार विदेशी पर्यटकों को लुभाने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी . बिहार उत्तर प्रदेश में पर्यटन स्थलों की संख्या काफी है जहाँ भारी संख्या में विदेशी आते हैं . इस अभियान से उनकी संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है . रवि किशन के इस अभियान से जुड़ने से इस अभियान को गति मिलने की संभावना बढ़ गयी है, क्योंकि वो बिहार उत्तर प्रदेश के यूथ आइकोन माने जाते हैं

सोमवार, दिसंबर 19, 2011

भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए ऑडिशन


आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के कलाकारों के चयन हेतु कोई ख़ास प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती. निर्माता निर्देशकों से मिलने के बाद कलाकारों का चयन बिना किसी खानापूर्ति के हो जाता है , लेकिन आजकल भोजपुरी फिल्मो में भी कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . दिल्ली स्थित फिल्म , विज्ञापन, अल्बम , लघु फिल्म व धारावाहिक निर्माण कंपनी ए.एम. इंटरटेनमेंट ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लेने का फैसला किया है. ए.एम. इंटरटेनमेंट के ए.के.सिंह के अनुसार ऑडिशन से उन कलाकारों को फायदा होता है जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन उसे दिखाने का मौका नहीं मिलता है . ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार फोन क्रमांक 09811776511 या AMEntertanment@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है .

शनिवार, दिसंबर 17, 2011

मिथिला टाकिज ने पवन सिंह को बनाया ‘‘डकैत’’


भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह अब डकैत की भूमिका में नजर आएंगे और उन्हें डकैत बनाया है मिथिला टाकिज ने . इस बैनर ने इसके पूर्व उन्हें गुंडों का सरताज बना दिया था. निर्माता मनोज कुमार चैधरी के इस फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा व प्रतिभा पाण्डेय अपना जलवा बिखेरती नजर आने वाली है । फिल्म के लेखन-निर्देशन की कमान संभाली हैं रविभूषण ने। फिल्म में पवन सिंह ढ़ाढ़ी व मुछो के साथ एकदम नये लूक में आएंगे। फिल्म की पूरी शुटिंग पिछले दिनों बड़ौदा के विभिन्न लोकेशनों पर कर ली गई। फिल्म में मनीष चतुर्वेदी, लोक गायक आनंद मोहन, संजय वर्मा, आफरीन खान, विजया, दीपक भाटिया, गौरीशंकर अनिल यादव व सोम भूषण की अन्य प्रमुख भूमिकाएं है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान का है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में जोर-शोर से जारी है।

‘‘आज के गौतम गोविंदा’’ का मुहूर्त सम्पन्न


इनफिनिटी इंटरटेनमेंट एवं आर.एन.सी. कंबाईन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘आज के गौतम गोविंदा’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों चार बंगला म्हाडा, अंधेरी (प.), मुंबई के अलका याज्ञनिक के रिकार्डिंग स्टूडियो ए.बी. साउण्ड में गाने की रिकार्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बालीवुड इक्यूपमेंट के बाबू भाई, अजय दीक्षित, पंकज केसरी, रूबी सिंह, धरमेश मिश्रा, दीपक भाटिया, मुरली लालवानी, खुशी, नीरज राज, देव मल्होत्रा, अमृत पाल, बालेश्वर सिंह, अमरीश, शत्रुघ्न, समर्थ चतुर्वेदी, पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस फिल्म के निर्माता प्रतिमा डी. मिश्रा, नासिर हुसैन एवं दिनेश चोपड़ा, निर्देशक शाद, लेखक मंसूर पटेल व बृज मोहन, गीतकार प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार पाल कानपुरी, कैमरामैन गौरंग शहा तथा फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा और शंकर बंसल हैं । फिल्म की कहानी के बारे में निर्देशक शाद ने बताया कि ‘आज के गौतम गोविंदा’ दो युवकों की कहानी है। गौतम का किरदार गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलता है और न्याय के पक्ष में रहता है, जबकि गोविंदा का किरदार कृष्ण की तरह नटखट है।

‘‘अचल रहे सुहाग’’ का संगीत जारी


पटना के होटल चाणक्या में नाईट विहसलर्स इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘अचल रहे सुहाग’’ का म्युजिक रिलीज खलनायक विजय खरे के हाथों किया गया । श्री खरे ने फिल्म का म्युजिक जारी करते हुए कहा कि ‘‘अचल रहे सुहाग’’ भोजपुरी फिल्मों के पारिवारिक दर्शकों को एक साथ फिर से जोड़ेगी। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही, ‘‘भाग्य विधाता’’ धारावाहिक फेम रिचा सोनी अभिनेता विक्रांत सिंह, अभिनेता शुधांशु शरण, व निर्माता सुमीत केन, विकास शर्मा भी उपस्थित रहे। फिल्म की नायिका रिचा सोनी ने बताया कि अचल रहे सुहाग, स्त्री की संघर्ष गाथा है। सावित्री सत्यवान की पौराणिक कथा से प्रेरित इस फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे। भोजपुरी फिल्मों के स्टार विक्रांत सिंह ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों को नया आयाम देगी। कई हिट भोजपुरी धारावाहिकों में जलवा बिखेर चुके सुधांशु शरण ने का िकइस फिल्म से मैं पहली बार भोजपुरी फिल्मों में दिखूँगा। फिल्म के निर्माता सुमीत केन व विकास शर्मा ने कहा कि फिल्म में देवर्षी ने मधुर संगीत दिया है। वहीं गीत है फविन्द्र राव, अभिजीत मिश्रा, पप्पु ओझा व अजय कुमार का। फिल्म के संगीत में भोजपुरी लोकगीतों की महक मिलेगी। फिल्म के गानों को आवाज दी है, उदित नारायण, भरत शर्मा, मालनी अवस्थी, कल्पना, इंदु सोनाली, पूर्णिमा, मोहन राठौड़ व आलोक कुमार ने। फिल्म के निर्देशक अभिलाष शर्मा ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों के पसंद पर खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि माटी की सुगंध बिखरेगी ‘‘अचल रहे सुहाग’’। यह फिल्म 20 जनवरी 2012 को प्रदर्शित होगी।

पंकज केसरी का एक्शन अवतार



भोजपुरिया सितारे पंकज केसरी का एक्शन अवतार जल्द प्रदर्शित होनेवाली फिल्म ‘‘आग..... एगो आंधी’’ में देखने को मिलेगा। डीजे मूवीज इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बन रही ‘‘आग’’ में पंकज हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आयेंगे। निर्माता दीपक जैन व लेखक-निर्देशक रामाशंकर की इस फिल्म में पंकज केसरी की नायिका है रीतीका शर्मा। फिल्म में मिस जम्मू अनारा गुप्ता, जय यादव, उदय श्रीवास्तव, विपिन सिंह, अनुषा एवं हीरा यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। आग.... एगो आंधी को लेकर पंकज काफी उत्साहित है।

शुक्रवार, दिसंबर 16, 2011

दिलीप कुमार को समर्पित भोजपुरी फिल्म साला मैं तो साहब बन गया


बरसो पहले दिलीप कुमार पर एक गाना फिल्माया गया था साला मैं तो साहब बन गया जिसे गाया था किशोर कुमार ने . आज भी यह गाना उतना ही लोकप्रिय है . पिछले दिनों दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर इसी गाने की याद को ताजा करने के लिए एक भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त किया गया , जिसका नाम है साला मैं तो साहब बन गया. एमकेजी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में नायक की भूमिका में हैं सुपर स्टार पवन सिंह और नायिका हैं मोनालिसा. मुहूर्त के अवसर पर मधुकर आनंद द्वारा कम्पोज व फणीन्द्र राव द्वारा लिखे गए गाने की रिकोर्डिंग भी की गयी जिसे गाया खुद पवन सिंह ने. मुकेश कुमार व अजय सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं मुकेश के.देव . उन्होंने बताया की इस गाने पर अपनी नयी फिल्म का नाम रखने का मकसद ही दिलीप कुमार साहब को इज्जत देना है , उन्होंने कहा की उन्होंने अपनी फिल्म दिलीप कुमार को समर्पित कर दी है क्योंकि उन जैसे महान कलाकार बार बार धरती पर नहीं आते और ये हमारा सौभाग्य है की दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उनकी फिल्म का शुभारम्भ किया गया.

गुरुवार, दिसंबर 15, 2011

छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स संपन्न


वी॰आर॰ मल्टीमीडिया द्वारा आयोजित छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड कल सभी बड़े सितारों की गैर मौजूदगी में संपन्न हुआ . निरहुआ को ‘‘रणभूमी’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। वहीं अभय सिन्हा व टी॰पी॰ अग्रवाल निर्मित ‘‘रणभूमी’’ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (निरहुआ), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (अनिल अजिताभ), सर्वश्रेष्ठ छायांकन (दामोदर नायडू), सर्वश्रेष्ठ आईटम गर्ल (संभावना सेठ), सर्वश्रेष्ठ साउंड रिकार्डिस्ट, सवश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायिका (रीचा शर्मा), सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा (अनिल अजिताभ) सहित नौ पुरस्कार मिले वहीं अभय सिन्हा द्वारा ही निर्मित ‘‘आज के करण अर्जुन’’ को सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक (आर॰पी॰ यादव) सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार महिला (निलीमा सिंह) का पुरस्कार दिया गया। हरिश गुप्ता की फिल्म ‘‘दिल’’ को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक (श्रवण-अवधेश), पुरूष सहायक कलाकार कुणाल सिंह, सर्वश्रेष्ठ खलनायक अवधेश मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ काॅमेडियन मनोज टाईगर, सर्वश्रेष्ठ कहानी (एम॰आई॰राज) सहित 5 पुरस्कार मिलें। साल की ब्लाॅक बस्टर फिल्म देवरा बड़ा सतावेला.. को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रानी चटर्जी, सर्वश्रेष्ठ गीत (राजकुमार पाण्डेय श्याम देहाती), संगीतकार (मधुकर आनंद), डांस डायरेक्टर (कानू मुखर्जी) का पुरस्कार मिला। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता लहरिया लुट ए राजा जी के लिए मनोज पाण्डेय को मिला वहीं सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री (विभूती त्रिवेदी) एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘‘नजरिया तोहसे लागी’’ को मिला। लाईफ टाईम एचिभमेंट पुरस्कार से विजय खरे को नवाजा गया वहीं भोजपुरी फिल्मों के प्रचार प्रसार में योगदान देने के लिए मशहुर प्रचारक स्व॰ प्रशात उज्जवल को विशेष पुरस्कार दिया गया। महुआ टी॰वी॰ के सी॰एम॰डी॰ पी॰के॰ तिवारी को भी विशेष पुरस्कार दिया गया। अवार्ड का संचालन राजीव निगम व अमर ज्योति ने किया। अवार्ड मंे अभिनेत्री संभावना सेठ, रानी चटर्जी, प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, पंकज केसरी व अभिनेत्री छवि पाण्डेय ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। अवार्ड में मुख्य रूप से महुआ टी॰वी॰ के मालिक श्री पी॰के॰ तिवारी, चीफ इनकम टैक्स आर॰के॰ राय, गणेश आचार्य, चैतन चैहान, अजय सिन्हा, अभिनेता अनुपम श्याम, रजा मुराद व मुश्ताक खान उपस्थित रहें। लगातार पाँच वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ नायक का पुरस्कार पाते रहे रवि किशन इस वर्ष शो में नहीं आये वहीं अन्य कोई बड़ा सितारा भी नहीं दिखा।

बुधवार, दिसंबर 14, 2011

भोजपुरी से नहीं टूटेगा नाता - रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन ने स्पष्ट किया है की भले ही वो हिंदी फिल्मो में कितना ही व्यस्त क्यों ना हो लेकिन भोजपुरी फिल्मो से अपना नाता वो कभी नहीं तोड़ेंगे . उल्लेखनीय है की इन दिनों भोजपुरी फिल्म जगत में इस बात की चर्चा जोरों पर है की रवि किशन अब भोजपुरी फिल्मे नहीं करेंगे और इसकी वजह है हिंदी फिल्मो में उनकी सक्रिय भागीदारी. रवि किशन के अनुसार आज भले ही वो हिंदी फिल्मो में अधिक व्यस्त हैं लेकिन आज भी उनके पास भोजपुरी फिल्मो की संख्या बहुत ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा की भोजपुरी फिल्मो को नज़र अंदाज़ करने का मतलब होगा अपनी मां की भाषा के साथ गद्दारी करना क्योंकि जब वो संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे तो भोजपुरी फिल्मो ने ही उन्हें सहारा दिया था. हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया की अब वो कम लेकिन अच्छी फिल्मे ही करेंगे .रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म जगत की वर्तमान स्थिति पर टिपण्णी करते हुए कहा है की पूरी दुनिया की फिल्म इंडसट्रीज़ में उतार चढाव लगा रहता है , ऐसे में यह कहना की भोजपुरी सिनेमा का भविष्य अंधकारमय है, बिल्कुल गलत है. अपनी आगामी फिल्म प्राण जाए पर वचन ना जाए और कईसन पियवा की चरित्तर बा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की इन दोनों फिल्मो में भोजपुरी फिल्म जगत को संकट से बाहर निकालने की क्षमता है.

मंगलवार, दिसंबर 13, 2011

अंजना के प्यार में लावारिस बने पवन


भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा अंजना सिंह का जादू इन दिनों भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह पर इस कदर चढ़ा है की वो लावारिस बन चुके हैं , आप सोच रहे होंगे की प्यार में कोई कैसे लावारिस बन सकता है तो आपको बता दूं की ट्रक ड्राइवर की हिट जोड़ी अब नज़र आने वाली है भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े बैनर याशी फिल्म्स की अगली फिल्म लावारिस में , जिसका निर्देशन कर रहे हैं देव पाण्डेय . इस फिल्म में दोनों सिंह अर्थात पवन और अंजना का जबरदस्त रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. बकौल अंजना पवन सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आएगी . रवि किशन के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना ने मात्र आठ महीने में ही अग्रीम पंगति की अभिनेत्रियो में खुद को शुमार कर लिया है .भोजपुरी के दो बड़े दिग्गज रवि किशन और पवन सिंह के बाद अंजना अब जल्द नज़र आयेंगी भोजपुरिया किंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जगदीश शर्मा . बहरहाल अंजना सिंह के जलवा इनदिनों भोजपुरी फिल्म जगत पर सर चढ़ कर बोल रहा है .

बुधवार, दिसंबर 07, 2011

Pakistani model Veena Malik's nude photo causes fury


Veena malik A Pakistani actress who posed in the nude for an Indian magazine with the initials of Pakistan's feared and powerful intelligence agency on her arm has triggered fury across this conservative nation.
Veena Malik's photo on the website of FHM India, in advance of its publication in the magazine's December issue, has been lighting up social network websites since earlier this week.
Many here anticipate a backlash, as nationalists and Islamists regularly stage rallies against anything they deem an insult to Islam or to the national honor. India and Pakistan have fought three wars, and the Inter-Services Intelligence agency or ISI has been accused of sponsoring terrorist attacks inside India.
Malik has broken Pakistani religious and national taboos in the past. She is a target for conservative ire and a heroine to some Pakistani liberals.
Conservative cleric Maulana Abdul Qawi declared on Aaj TV on Saturday that her latest venture into controversy was a "shame for all Muslims."
In an interview with Pakistani Geo television broadcast Saturday, however, Malik said the nude photo was published in violation of her agreement with FHM India and she was considering legal action against the magazine.
Malik acknowledged having been photographed for a "bold but not nude shot." She said the editor of the magazine had promised that he would cover most of the photo with the ISI initials.
The photo was intended to poke fun at the Indian fear of Pakistani spies, she said, adding "whatever happens (in India), people say ISI is behind that."
Magazine editor Kabeer Sharma said Malik had given full consent for the shoot and the picture.
"We have all the record(s)," he told the Pakistani television station. "Veena was very excited about that ISI idea."
Zubair Khan, a 40-year-old shopkeeper in the northwestern city of Peshawar, agreed, saying the photo had given rival India another opportunity to insult Pakistan.
"She has earned a bad name for the entire Pakistan nation," he said.
Others questioned the authenticity of the photo.
"It seems to be an Indian attempt to malign Pakistan by faking her nude pics, or she might have done it to get a cheap publicity," said Lubna Khalid, 38, a housewife in the southern port city of Karachi.
Twitter commentator Umair Javed however called on Pakistanis to "make copies of the picture and bury it in your backyard. This way, our grandkids will know there were some amongst us who lived free!"
Asked by reporters whether Pakistan would "pursue the matter" legally, the country's Interior Minister Rehman Malik said Saturday, "First, let us see whether it is real or fake."
Malik does most of her work in India. The entertainment sector there is booming, while Pakistan's is moribund. Her ties to Pakistan's archrival have landed her in controversy in the past.
During a much-publicized talk show appearance early this year, she lashed out her nemesis Abdul Qawi, who criticized her for having a scripted love affair with an Indian actor on an Indian reality show.
"What is your problem with me?" an angry Malik demanded of the scholar, who had accused her of insulting Islam.

Courtesy – Yahoo news

मंगलवार, दिसंबर 06, 2011

मेगा फ़ाइनल होस्ट करेंगे रवि किशन



नाच नचैया धूम मचैया का फ़ाइनल ११ दिसंबर को
रवि किशन महुआ टीवी के चर्चित शो नाच नचैया धूम मचैया के मेगा फ़ाइनल को होस्ट करेंगे . व्यस्तता के कारण आखिरी तीन एपिसोड से दूर रहे रवि किशन की जगह मनोज तिवारी सेलिब्रेटी होस्ट की भूमिका में थे अब मेगा फ़ाइनल में वो गणेश आचार्य, सुधा चंद्रन और कानू मुखर्जी के साथ जज की भूमिका में नज़र आयेंगे. ११ दिसंबर को होने वाले मेगा फ़ाइनल में रवि किशन ना सिर्फ होस्ट की भूमिका में दिख्नेगे बल्कि वो परफोर्म भी करते नज़र आयेंगे . उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो की दस अभिनेत्रियो ने बिहार उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरो से अपने डांस पार्टनर का चुनाव किया था . मेगा फ़ाइनल में भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा रिंकू घोष, अनारा गुप्ता और सीमा सिंह के बीच मुकावला होना है.

जवानी मस्तानी के गीतों की रिकोडिंग


हिंदी म्यूजिक अल्बम जवानी मस्तानी के गानों की रिकोडिंग की शुरुवात मुंबई के कृष्णा स्टूडियो पिछले दिनों हुआ. संगीत निर्देशक संजय शर्मा द्वारा कम्पोज़ किये गए सात अलग अलग रोमांटिक गानों को लिखा है राकेश कांगड़ा ने. अल्बम के विडिओ डायरेक्टर हैं भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक दीपक तिवारी . सेवन स्टार मूवी इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस म्यूजिक अलबम के निर्माता राकेश कांगड़ा है. अल्बम का टाइटल सोंग जवानी तेरी मस्तानी को गाया है राहुल और मंजरी ने. राकेश कांगड़ा के अनुसार जल्द ही अल्बम के गानों को विडिओ का रूप दिया जायेगा , इन गानों को प्रसिद्द मोडल श्रृष्टि शर्मा, राहुल जैन, प्रीती चौहान, छाया, अक्षरा व आशा तिवारी आदि कलाकारों पर फिल्माया जायेगा .

पाखी बनी दीपक सावंत की ‘‘गंगादेवी’’

हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन व भोजपुरी के चर्चित निर्माता दीपक सावंत ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘‘गंगादेवी’’ में भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े को ‘‘गंगादेवी’’ बनाया है। जी हाँ, हिन्दी और दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री नगमा को ‘‘गंगा’’ में व ‘‘गंगोत्री’’ में हिन्दी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री भूमिका चावला को गंगोत्री बनाने वाले दीपक सावंत पाखी के अभिनय क्षमता से इस कदर प्रभावित हुए की उन्होंने ‘‘गंगादेवी’’ में किसी हिन्दी अभिनेत्री को न लेकर पाखी पर ही विश्वास जताया। पाखी गंगादेवी में एक ऐसी लड़की की भूमिका में है जो राजनीति शास्त्र से गे्रजूएशन करने के बाद राजनीतिक कार्यकत्र्ता की पत्नि बन जाती है। फिर क्या होता है यही फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म के द्वारा वत्र्तमान राजनीतिक स्थित पर प्रहार किया गया है। फिल्म में पाखी के नायक है भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’। फिल्म के निर्देशन को कमान संभाली है अभिषेक चड्डा ने।

स्टेज शो में व्यस्त हैं प्रवेश लाल



भोजपुरी फिल्मों के युवा सितारें प्रवेश लाल यादव यानी कि जूनियर निरहुआ इन दिनों अपने स्टेज शोज को लेकर व्यस्त हैं। प्रवेश ने 27 नवम्बर से लेकर 08 दिसम्बर तक पूर्वाचल के विभिनन कस्बा, शहर में अपना स्टेज शो प्रस्तुत किया . इस दौरान प्रवेश आजमगढ़, देवरिया, बलिया, कुशीनगर सहित पूर्वाचल के कई शहरों में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘‘चलनी के चालल दुल्हा, आज के करण अर्जुन, तू ही मोर बालमा, दिल व औलाद जैसे फिल्मे कर चुके प्रवेश की ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ जल्द ही प्रदर्शित होगी।

खलनायक बालेश्वर सिंह



बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘‘चुन्नूबाबू सिंगापुरी‘‘ जिसका निर्माण चीन के निर्माता के. एस. टेन्ग व पोलोनिया वत्स एन्टरटेनमेन्ट द्वारा किया जा रहा है, में अभिनेता बालेश्वर सिंह बतौर खलनायक के रूप में नजर आयेंगे. कई फिल्मों व धारावाहिकों में अलग-अलग किरदार निभाने के बाद अब सिर्फ खलनायक की ही भूमिका कई फिल्मों में निभा रहे हैं. इनकी अन्य आने वाली फिल्म ‘‘रूपिया के बोल बाला’’ ‘‘गरदा उड़ा देब’ ‘‘बुलन्दी’’ ‘‘हम मस्ताने’’ इत्यादि हैं। बहरहाल बालेश्वर सिंह के काम के अंदाज़ और अभिनय को देखते हुए कहा जा सकता है की भोजपुरी फिल्मो में एक नए खलनायक का अवतार होने वाला है .