भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन भोजपुरी फिल्मो में नित नए कीर्तिमान तो स्थापित कर ही रहे हैं हिंदी फिल्मो में भी उनका जादू फिल्म जगत से जुड़े लोगो एवं दर्शको के सर पर चढ़ कर बोल रहा है. इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द फिल्म इमोशनल अत्याचार में उनके अभिनय की तारीफ़ हर ओर गूंज रही है. इसके पहले रावण, लक, ना घर के ना घाट के, वेल डन अब्बा आदि फिल्मो में भी रवि किशन ने अपने अभिनय से फिल्म समीक्षकों की वाह वाही लूटी थी. द फिल्म इमोशनल अत्याचार में रवि किशन के साथ रणवीर शौरी, विनय पाठक , अभिमन्यु सिंह जैसे मंझे हुए कलाकार हैं लेकिन रविकिशन ने रावण और लक की तरह एक बार फिर साबित कर दिया है की वो अभिनय के लिए ही बने हैं . बरसो पहले उधार की जिंदगी से हिंदी फिल्मो में अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले रविकिशन ने पिछले कई बरसो से चुनिन्दा फिल्मे करने का ही फैसला किया है यही वजह है की उनकी हिंदी फिल्मो की संख्या कम तो है लेकिन उनके निर्माताओ में मणिरत्नम , श्याम बेनेगल, श्री अष्टविनायक जैसे बड़े लोग और प्रोडक्शन हाउस शामिल है. रविकिशन जल्द ही नज़र आने वाले हैं सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन फिल्म एजेंट विनोद में. इस फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होने वाली है. इस फिल्म में रवि किशन भारतीय जासूस की भूमिका में है. रविकिशन के अनुसार हिंदी की और भी कई बड़ी फिल्मे उनके पास है जिसका खुलासा जल्द ही करेंगे. बहरहाल रविकिशन को अब हिंदी फिल्म जगत ने भी वो मुकाम दे दिया है जिसके वो वास्तविक हकदार हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें