शनिवार, अगस्त 14, 2010

भरत शर्मा ने बनाया मुंबई में बसेरा




भोजपुरी लोक गायिकी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रसिद्द लोक गायक भरत शर्मा व्यास ने अब बक्सर ( बिहार), बनारस , दिल्ली के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी अपना बसेरा बना लिया है। इतना ही नहीं वे गायकी के साथ साथ अभिनय में भी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में अखिल विश्व भोजपुरी समाज मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए भरत शर्मा ने पिछले दिनों अभिनेत्री ने निर्मात्री बनी नीतू चंद्रा की पहली भोजपुरी फिल्म देसवा के लिए एक गाना गया । इस दौरान उनसे हुई बातचीत में उन्होंने कहा की वे पिछले ३९ साल से भोजपुरी लोक गायकी से जुड़े हैं इस दौरान उनके गाये गीतों का ३०० अल्बम बाज़ार में आ चूका है। लगभग दो दर्ज़न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके भरत शर्मा भोजपुरी के चैनल महुआ, मैजिक टीवी पर भी नित अपने कार्यक्रम देते रहते हैं। महुआ टीवी के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल कार्यक्रम में उन्होंने शमा बाँध दी । भोजपुरी के अन्य गायकों से अलग सादगी पसंद भरत शर्मा का कहना है की उन्होंने फिल्म जगत की चकाचौंध को अपने में आत्मसात करने के वजाए भोजपुरी लोक गीतों को उचित सम्मान दिलाने के लिए ही प्रयास किया । भरत शर्मा की इसी काबिलियत का ही नतीजा है की आज देश विदेश में होने वाले भोजपुरी के हर महोत्सव चाहे वो कजरी हो, फगुआ हो, निर्गुण हो या फिर पूर्वी हर जगह उनकी उपस्थिति अनिवार्य मानी जाती है। बहरहाल मुंबई में बसेरा बनाने से भोजपुरी फिल्म जगत को भरत शर्मा व्यास से ज़रूर फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें