शुक्रवार, अगस्त 19, 2016

Ravi Kishan and Nirahua in Priyanka Chpora Next bhojpuri



प्रियंका चोपड़ा की दुसरी भोजपुरी फ़िल्म लांच

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बतौर निर्मात्री दुसरी फ़िल्म रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर लांच की गयी । पर्पल पेबल पिक्चर्स व रेड क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की निर्मात्री है प्रियंका चोपड़ा , डॉ मधु चोपड़ा व नेहा शांडिल्य । फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद जबकि गीतकार हैं मधुकर आनंद , प्यारेलाल कवी जी ,  श्याम देहाती और आजाद सिंह । मुहूर्त के वक्त तक फ़िल्म का नाम तय नहीं हुआ है । फ़िल्म के पोस्टर में निरहुआ को दर्शाया गया है साथ ही हॉस्पिटल, सिगरेट और गुटखा के साथ धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का सन्देश दिया गया है जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की किसी सार्थक व सामजिक मुद्दों को लेखक संतोष मिश्रा ने कहानी का रूप दिया है । मुहूर्त बाद में संवाददाता सम्मलेन को संवोधित करते हुए मधु चोपड़ा ने खुलासा किया की फ़िल्म के नाम की घोषणा जल्द कर दी जायेगी और रवि किशन इस फ़िल्म के सरप्राइज पैक होंगे । रवि किशन और निरहुआ ने प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा के भोजपुरी प्रेम की सराहना करते हुए कहा की उनके इस प्रेम से भोजपुरी फिल्मो को नयी दिशा मिलेगी । लॉन्चिंग के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के सभी जानी मानी हस्तिया मौजूद थी। जिनमे लॉन्चिंग के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जानी मानी हस्तिया मौजूद थी जिनमे अभिनेत्री शुभी शर्मा , अर्चना सिंह ,  ग्रीवा कंसारा, अभिनेता अवधेश मिश्रा , संजय पांडे , ब्रिजेश त्रिपाठी ,प्रकाश जैस , करण पांडे , अजय सूर्यवंशी , धर्मेन्द्र सिंह , सूरज के शाह, धनञ्जय सिंह, धीरज सिंह, अनवर वीरानी, संजय जैसवाल, कुल्दीप श्रीवास्तव ,   इन्द्रजीत शर्मा, निर्माता अनंजय रघुराज, देव पाण्डेय, धामा वर्मा, निर्देशक संजीव बोहरपी ,  रफीक लतीफ़ शैख़,  आदि शामिल थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें