भोजपुरी फिल्मो में महिला निर्माताओं की कमी हमेशा से रही है । पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और डॉ मधु चोपड़ा ने इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया था । अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है युवा निर्मात्री नेहा शांडिल्य का । नेहा ने अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी रेड क्वार्ट्ज का एसोशियेशन प्रियंका चोपड़ा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ किया है । रक्षा बंधन के अवसर पर उस फ़िल्म की घोषणा की गयी थी। लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की इस फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन फ़िल्म में रवि किशन और निरहुआ जैसे दो बड़े कलाकार हैं । उल्लेखनीय है की नेहा ने चार साल पहले भी एक भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण किया था जो संतोष मिश्रा की बतौर निर्देशक पहली भोजपुरी फ़िल्म थी । फ़िल्म में रवि किशन और रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में थे ।