मंगलवार, जुलाई 07, 2015

मनोज तिवारी का नया एलबम मोेर शंभू बाबा


भक्ति गीतों के गायन से भोजपुरी संगीत जगत में छा जाने वाले भोजपुरी फिल्मो  के मेगा स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी मृदुल लेकर आ रहे हैं भगवान शंकर की महिमा से ओत प्रोत एल्बम मोर शंभू बाबा।  कहने को तो यह सावन के महीने  में रिलीज़ होने वाला कांवड़ एल्बम है लेकिन इसके गीत ऐसे भजन में शामिल हैं जो  भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने वालो को हमेशा  आकर्षित करेगा।  सबसे दिलचस्प बात तो यह है की हर साल बड़ी बड़ी म्यूजिक कंपनियों के लिए गाने वाले मनोज तिवारी मृदुल ने यह एल्बम गया है बिहार की एक नयी म्यूजिक कंपनी आकांक्षा म्यूजिक के लिए। इतना ही नहीं उन्होंने सारे गाने भी पटना के ही एक स्टूडियो  में डब किये।   मनोज तिवारी मृदुल ने बताया की बिहार भोजपुरी संगीत की ह्रदय स्थली है  और बिहार में सारे संसाधनो के उपलब्ध रहने के बावजूद  भोजपुरी संगीत से सम्बंधित सारे  काम मुंबई और दिल्ली में अधिक होते हैं ।  उनके  पटना में गाने की डबिंग से बिहार के एल्बम व फिल्म निर्माताओं  का रुझान बढ़ेगा और वे  बिहार में ही प्री से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन का काम  करेंगे।  आकांक्षा म्यूजिक के बिजेंद्र सिंह आकांक्षा के अनुसार मोर शंभू बाबा में कुल आठ भजन हैं जिन्हे संगीतबद्ध किया है रत्नेश के राय ने जबकि गीतकार हैं कृष्णा बेदर्दी जबकि सहयोगी हैं प्रभुनाथ दाढ़ी ।  बिजेंद्र सिंह अभी तक टी सीरीज व वेब म्यूजिक के लिए दो सौ से भी अधिक एल्बम का निर्माण कर चुके हैं।  उन्होंने बताया की मोर शंभू बाबा के निर्माण में मनोज तिवारी ने भरपूर सहयोग दिया और व्यस्तता के वावजूद दिल्ली से पटना आकर गानो की डबिंग की।  मोर शंभू बाबा के वीडियो का भी निर्माण किया जा रहा है , जिनके सभी आठ भजनो में खुद मनोज तिवारी ही परफॉर्म करेंगे।   उल्लेखनीय है की  मनोज तिवारी के धार्मिक एलबमों की हमेशा से ही लोगो में उत्सुकता रहती है और भोजपुरी संगीत जगत में उनके एल्बम की सर्वाधिक मांग है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें