सी पी आई मूवीज की संग्राम का फर्स्टलुक रिलीज़
भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहेजाने वाले सुजीत तिवारी की फिल्म फाइनेंस व निर्माण कंपनी सी पी आई मूवीज के बहुचर्चित फिल्म संग्राम का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया , और इसके साथ ही फिल्म पंडितो का फिल्म को लेकर कौतुहल बढ़ गया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है की फिल्म का हिस्सा ना रहे भोजपुरी के बड़े बड़े स्टार्स ने फिल्म के संगीत की जबरदस्त तारीफ़ की है। निर्माता सुजीत तिवारी के अनुसार , दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल , राकेश तिवारी, अक्षरा सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म का टीज़र देखकर फिल्म के उज्जवल भविष्य की भविष्यवाणी कर दी है। सुजीत तिवारी निर्मित व जगदीश शर्मा निर्देशित इस फिल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह व एक्शन किंग विराज भट्ट मुख्य भूमिका में हैं जबकि दोनों का साथ दे रही है काव्या व अमर ज्योति। पवन व विराज जिनके खिलाफ संग्राम शुरू करते हैं उनमे हैं अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी व आशुतोष खरे । फिल्म के संगीतकार हैं अमन श्लोक , लेखक है सुरेन्द्र मिश्रा , कैमरामेन हैं फ़िरोज़ खान , कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत। सुजीत तिवारी के अनुसार , फिल्म का म्यूजिक सी पी आई मूवीज की नई कंपनी सी पी आई म्यूजिक के द्वारा किया जा रहा है और जल्द ही फिल्म दर्शको के समक्ष होगी। पिछले साल भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ का निर्माण कर भोजपुरी फिल्म जगत को फील गुड का एहसास कराने वाले सुजीत तिवारी की संग्राम के रिलीज़ होने वाली फिल्म मुकाबला है जबकि अक्टूबर में मोकामा ज़ीरो किलोमीटर की शूटिंग शुरू हो रही है जिसके निर्देशक हैं संतोष मिश्रा।
भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहेजाने वाले सुजीत तिवारी की फिल्म फाइनेंस व निर्माण कंपनी सी पी आई मूवीज के बहुचर्चित फिल्म संग्राम का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया , और इसके साथ ही फिल्म पंडितो का फिल्म को लेकर कौतुहल बढ़ गया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है की फिल्म का हिस्सा ना रहे भोजपुरी के बड़े बड़े स्टार्स ने फिल्म के संगीत की जबरदस्त तारीफ़ की है। निर्माता सुजीत तिवारी के अनुसार , दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल , राकेश तिवारी, अक्षरा सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म का टीज़र देखकर फिल्म के उज्जवल भविष्य की भविष्यवाणी कर दी है। सुजीत तिवारी निर्मित व जगदीश शर्मा निर्देशित इस फिल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह व एक्शन किंग विराज भट्ट मुख्य भूमिका में हैं जबकि दोनों का साथ दे रही है काव्या व अमर ज्योति। पवन व विराज जिनके खिलाफ संग्राम शुरू करते हैं उनमे हैं अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी व आशुतोष खरे । फिल्म के संगीतकार हैं अमन श्लोक , लेखक है सुरेन्द्र मिश्रा , कैमरामेन हैं फ़िरोज़ खान , कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत। सुजीत तिवारी के अनुसार , फिल्म का म्यूजिक सी पी आई मूवीज की नई कंपनी सी पी आई म्यूजिक के द्वारा किया जा रहा है और जल्द ही फिल्म दर्शको के समक्ष होगी। पिछले साल भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ का निर्माण कर भोजपुरी फिल्म जगत को फील गुड का एहसास कराने वाले सुजीत तिवारी की संग्राम के रिलीज़ होने वाली फिल्म मुकाबला है जबकि अक्टूबर में मोकामा ज़ीरो किलोमीटर की शूटिंग शुरू हो रही है जिसके निर्देशक हैं संतोष मिश्रा।