शनिवार, मार्च 23, 2013

सी एन एन आई बी एन के बाद अब ए बी पी ग्रुप ने स्वीकारा रवि किशन की बादशाहत


 आउट स्टेंडिंग कंट्रीब्युशन ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा के सम्मान से सम्मानित 

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गया है . हाल ही में देश की एक बड़ी मिडिया समूह सी एन एन आई बी एन ने उन्हें भोजपुरी का पहला सुपर स्टार के खिताब से नवाजा था , और अब दूसरी मीडिया समूह ए बी पी ग्रुप ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें आउट स्टेंडिंग कंट्रीब्युशन ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा के सम्मान से सम्मानित किया . दिल्ली के हबिबेट सेंटर में एसोचेम व निफ्को के सहयोग से ए बी पी ग्रुप ने क्षेत्रीय सिनेमा पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया था . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जानू बरुआ , , अनिरुद्ध राय चौधरी की मौजूदगी में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा के उत्थान पर विस्तृत राय रखा . उल्लेखनीय है की 2001  में मरणासन्न अवस्था में खड़ी भोजपुरी फिल्म जगत को अपनी फिल्मो से जीवनदान देने वाले रवि किशन के नाम सर्वाधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय का रिकोर्ड भी शामिल है . यही नहीं फिल्म जगत से जुड़े अधिकतर अवार्ड रवि किशन के ही नाम है .  

Ravi Varta - Ravi Kishan Coloumn


मंगलवार, मार्च 12, 2013

बोल्ड से भी बोल्ड - फूहड़ सनीमा


कला, कलाकार, साहित्य . सिनेमा , ये सारे माध्यम देश और समाज को नयी दिशा और प्रेरणा प्रदान करती है . इतिहास गवाह है की इन माध्यम से कई सामाजिक क्रांति हुई है , कई बदलाव आये हैं समाज में . सिनेमा अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है और इसका असर समाज पर पड़ता ही है क्योंकि देश और समाज को दिशा देने वाली हमारी युवा पीढ़ी सिनेमा का अनुसरण करती है . 
पिछले दिनों सिनेमाई परदे पर कुछ ऐसी फिल्मो का प्रदर्शन हुआ , जो चर्चा का विषय बनी , ख़ास तौर पर उस फिल्म के निर्माता - निर्देशक की , क्योंकि उनकी फिल्म उनकी छवि के अनुरूप नहीं थी . यहाँ महेश भट्ट का उदहारण लिया जा सकता है , जिन्होंने हमेशा अपनी फिल्मो की पृष्टभूमि में जन आक्रोशवादी नायक को पेश किया जो सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठाता है व गरीबों का मसीहा हुआ करता था . साथ ही उनकी फिल्मो में सामाजिक विसंगतियां होती थी . लेकिन उन्होंने पिछले कुछेक सालो में अपना नजरिया बदल दिया . हाल ही में तो उन्होंने पोर्न स्टार सन्नी लियोन को परदे पर पेश किया . आखिर इसे क्या समझा जाये ? क्या आज सिनेमा का दर्शक बदल गया है ? क्या वह समाज की सच्चाई बताने वाली फिल्मो को नकारता जा रहा है ? या ऐसी फिल्मे मात्र पैसा बटोरने की लालच मात्र है ? सच्चाई जो भी हो यह सोचनीय मुद्दा है . 
सास बहु से छोटे परदे पर क्रांति लाने वाली एकता कपूर ने  भी डर्टी पिक्चर के जरिये  विद्या बालन के मांसल देह का भरपूर प्रदर्शन किया और करोडो बटोरे . बहरहाल ये सारे मुद्दे बहस के हैं . बात अगर भोजपुरी फिल्म जगत की की जाए तो यहाँ भी कुछ ऐसा ही है . खबर है की बेटवा बाहुबली जैसी हिट फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़ में कदम रखने वाली फिल्म निर्माण कंपनी विजसन फिल्म्स  भी डर्टी पिक्चर्स की राह पर निकल पड़ी है और अजय दीक्षित को लेकर फूहड़ सनीमा का निर्माण किया है . जिस तरह भट्ट केम्प में इमरान हासमी फिक्स हैं उसी तरह विजसन फिल्म्स में भी अजय दीक्षित फिक्स हैं. फूहड़ सनीमा पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है जिसे निर्देशित किया है ब्रज भूषण ने , जिनकी छवि ठीक इसके विपरीत है . ब्रजभूषण भोजपुरी फिल्म जगत के एकमात्र ऐसे निर्देशक है जिन्हें कला व सांस्कृतिक फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चूका है . मद्रास एफ टी आई आई से स्नातक ब्रजभूषण सेंसर बोर्ड में भी अपनी सेवा दे चुके हैं . कहो ना प्यार है , लगान, हम साथ साथ है जैसी बेहतरीन फिल्मो के सेंसर वो कर चुके हैं . यही नहीं उन्होंने भोजपुरी में अब तक जितनी भी फिल्मे बनायीं है वो सामाजिक, पारिवारिक और प्रेम रस में डूबी थी . अब अगर फूहड़ सनीमा का पोस्टर देखें तो साफ़ पता चलता है की फिल्म में फूहड़ता की भरमार है 
सवाल उठता है क्या लोगो का मूड बदल गया है ? क्या हमारे दर्शक नग्नता पसंद करते हैं ? फूहड़ सनीमा कितनी फूहड़ है इसका पता तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी . यहाँ यह भी जानना जरूरी है की ब्रजभूषण ने विजसन फिल्म्स के सहयोग से किस फूहड़ता की बात की है . विजसन फिल्म्स ने बेटवा बाहुबली जैसी एक्शन फिल्म का निर्माण किया था जहां से भोजपुरी फिल्मो में एक्शन का चलन बढ़ गया और भोजपुरी को एक संतुलित अभिनेता भी मिला. 
बहरहाल देखना यह होगा की इस प्रोडक्शन की फिल्म फूहड़ सनीमा क्या कीर्तिमान स्थापित करती है  . फिल्म के निर्माता विजसन फिल्म व सह निर्माता आर्यन फिल्म एंड म्यूजिक कं . व शीतल इंटरटेनमेंट है . फिल्म में इस बार बहुमुखी अभिनेता अजय दीक्षित के साथ ग्लेमर क्वीन अर्चना सिंह है . बहरहाल फिल्म अगले महीने रिलीज़ होगी . अजय व पूरी टीम को बधाई . 

शनिवार, मार्च 09, 2013

सांसद स्व0 उमाशंकर सिंह की स्मृति में श्रद्धांजली सभा आयोजित


राष्ट्रीय जनता दल के महाराजगंज से सांसद रहे समाजसेवी नेता स्व0 उमाशंकर सिंह की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उनके आवास 16, राजेंद्र प्रसाद मार्ग, नयी दिल्ली में एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजली सभा की शुरुआत लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद लालू प्रसाद यादव व अन्य नेताओं द्वारा उमाशंकर बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. उसके बाद भोजपुरी साहित्यकार मनोज भावुक ने स्व0 उमाशंकर सिंह के जीवन सफ़र पर पर्चा पढ़ा और उन्हें संघर्ष एवं सादगी की प्रतिमूर्ति बताया.
श्रद्धांजली सभा में अपना उदगार व्यक्त करते हुए श्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जुझारू एवं ईमानदार नेता कहा तो राम विलास पासवान ने ग़रीबों और किसानों का नेता कहा . भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा की उमाशंकर बाबू को कभी अपने पद का गुमान नहीं हुआ . लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए और सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि ईश्वर उनके परीवार को इस सदमें से उबरने का हौसला दे. साथ में मीरा कुमार ने यह भी कहा की हम हमेशा उमा बाबू से भोजपुरिये में बतियाईं .
श्रद्धांजली सभा में सर्वश्री मोती लाल बोरा ,(कांग्रेस), रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, सचिन पायलट (MOS ),शिवानन्द तिवारी (Jdu),कौशलेन्द्र कुमार (MP Bihar), जगदीश शर्मा (MP Bihar), ड़ा0 भोला सिंह (MP Bihar), कैप्टन जयनारायण निषाद (MP Bihar), श्रीमती रमा देवी (MP Bihar), ड़ा0 रघुवंश प्रसाद सिंह (MP Bihar),श्रीमती पुतुल कुमारी (MP Bihar),राम सुन्दर दास (Ex. CM Bihar),निखिल कुमार चौधरी (MP Bihar),ड़ा0 संजय जायसवाल (MP Bihar),भूदेव चौधरी (MP Bihar),श्रीमती अश्वमेघी देवी (MP Bihar), राधामोहन सिंह (MP Bihar), श्रीमती मीना सिंह (MP Bihar),माहेश्वर हजारी (MP Bihar),महाबली सिंह (MP Bihar),उदय सिंह (MP Bihar),मो0 शबीर अली (MP Bihar),प्रेम चन्द्र गुप्ता (MP Bihar),धनञ्जय सिंह (MP Jaunpur), नीरज शेखर (MP Balia), कमांडो कमल किशोर (MP Bahraich),योगी आदित्य नाथ (MP Gorakhpur), कमलेश पासवान (MP Gorakhpur 2), अरविन्द कुमार(MP Basti),दारा सिंह चौहान (MP Ghosi), जगदम्बिका पाल (MP), जय राज सिंह (MP अरविन्द kota), गणेश सिंह (MP Madhyapradesh),मंडा जगन्नाथ नागर (MP Kornot AP),एम्. पल्लव राजू (AP), गुल चरण सिंह चरक (Congress Prabhari Bihar), अनुराग ठाकुर (MP BJP), परवेज़ हाशमी (MP Rajyasabha Delhi), श्रीमती सुमित्रा महाजन (Ex. mInister), संतोष गंगवार (Ex. Minister), फ्रांसिस्को सारदीना (Dupt. Speaker Loksabha), उदय प्रताप सिंह (MP Madhya Pradesh), हरीश पाठक (MP Gujrat) समेत दर्जनों समाजसेवी, पत्रकार व भाई बन्धु उपस्थित थे .
बहुत हीं संयमित अंदाज़ में श्रद्धांजली सभा का संचालन कवि मनोज भावुक ने किया और दिवंगत सांसद के पुत्र जीतेंद्र स्वामी ने अत्यंत भावुक होकर आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया .

बुधवार, मार्च 06, 2013