मंगलवार, मई 29, 2012

रणवीर ने पकड़ी रफ़्तार


भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म रणवीर ने अब रफ़्तार पकड़ ली है . पिछले शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई इस फिल्म को आशा के अनुरूप शुरुवात नहीं मिली थी , लेकिन  धीरे धीरे फिल्म ने दर्शको के दिलो में जगह बना ली है . 
तेलगु फिल्म इंडसट्रीज  की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी ए के इंटरटेनमेंट व 14 रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी  अल्टुरा फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म रणवीर में  रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं . रवि किशन, काजल राघवानी, कृषा खंडेलवाल , ब्रिजेश त्रिपाठी, हैरी जोश, राकेश त्रिपाठी, फरीन, जी. रवि कुमार, अमोल चैगले व अभिलाषा प्रसाद  अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक है कैमरामैन से निर्देशक बने फिरोज खान, जबकि निर्माता हैं अनिल सुन्करना व मनीषा कृष्णा. भव्य सेट और खुबसूरत लोकेशन पर बनी इस फिल्म के सम्बन्ध में निर्देशक फिरोज खान के अनुसार फिल्म  की खासियत इसका जबरदस्त एक्शन , मधुर संगीत व नयी कहानी है . फिल्म में भाई बहन का इमोशन भी दर्शको को आकर्षित करेगा. फिल्म का एक्शन दक्षिण भारत की फिल्मो की तरह है जिसे निर्देशित किया है शाहरुख खान की कई फिल्मो के एक्शन निर्देशक कौशल मोजिस ने. रवि किशन इस फिल्म में एक ड़ोंन की भूमिका में हैं जो पश्चाप्ताप की आग में जलते  हुए आम इंसान की तरह जीवन बिताता है. उल्लेखनीय है रणवीर को  भीषण गर्मी और अच्छे सिनेमाघरों का अभाव खला , लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने रफ़्तार पकड़ ली है और सभी बड़े सिनेमा घरो में इसके व्यवसाय में निरंतर प्रगति हुई है . अब इस फिल्म का मुकाबला इस शुक्रवार को हिंदी की बहुचर्चित फिल्म रौडी राठोड से है . क्योंकि बिहार के कई बड़े सेंटर में दोनों फिल्मे एक साथ रिलीज़ हो रही है . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें