मंगलवार, मई 29, 2012

रणवीर ने पकड़ी रफ़्तार


भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म रणवीर ने अब रफ़्तार पकड़ ली है . पिछले शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई इस फिल्म को आशा के अनुरूप शुरुवात नहीं मिली थी , लेकिन  धीरे धीरे फिल्म ने दर्शको के दिलो में जगह बना ली है . 
तेलगु फिल्म इंडसट्रीज  की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी ए के इंटरटेनमेंट व 14 रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी  अल्टुरा फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म रणवीर में  रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं . रवि किशन, काजल राघवानी, कृषा खंडेलवाल , ब्रिजेश त्रिपाठी, हैरी जोश, राकेश त्रिपाठी, फरीन, जी. रवि कुमार, अमोल चैगले व अभिलाषा प्रसाद  अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक है कैमरामैन से निर्देशक बने फिरोज खान, जबकि निर्माता हैं अनिल सुन्करना व मनीषा कृष्णा. भव्य सेट और खुबसूरत लोकेशन पर बनी इस फिल्म के सम्बन्ध में निर्देशक फिरोज खान के अनुसार फिल्म  की खासियत इसका जबरदस्त एक्शन , मधुर संगीत व नयी कहानी है . फिल्म में भाई बहन का इमोशन भी दर्शको को आकर्षित करेगा. फिल्म का एक्शन दक्षिण भारत की फिल्मो की तरह है जिसे निर्देशित किया है शाहरुख खान की कई फिल्मो के एक्शन निर्देशक कौशल मोजिस ने. रवि किशन इस फिल्म में एक ड़ोंन की भूमिका में हैं जो पश्चाप्ताप की आग में जलते  हुए आम इंसान की तरह जीवन बिताता है. उल्लेखनीय है रणवीर को  भीषण गर्मी और अच्छे सिनेमाघरों का अभाव खला , लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने रफ़्तार पकड़ ली है और सभी बड़े सिनेमा घरो में इसके व्यवसाय में निरंतर प्रगति हुई है . अब इस फिल्म का मुकाबला इस शुक्रवार को हिंदी की बहुचर्चित फिल्म रौडी राठोड से है . क्योंकि बिहार के कई बड़े सेंटर में दोनों फिल्मे एक साथ रिलीज़ हो रही है . 

सोमवार, मई 28, 2012

रवि मनोज और निरहुआ के ठुमके पर झूमा पटना


  • भोजपुरी फिल्मो के तीन बड़े सितारे रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव ने पटना में एक निजी चैनल आर्यन टीवी द्वारा आयोजित भोजपुरी हंगामा कार्यक्रम में जम कर साथ साथ ठुमका लगाया और दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया. इन तीनो का साथ देने  के लिए पाखी हेगड़े, रिंकू घोष , मोनालिसा , सुभी शर्मा , प्रवेश लाल यादव और उत्तम कुमार भी मौजूद थे. 
  • २६ मई को पटना का न्यू पटना क्लब गवाह बना एक बिहार के एक  ऐसे सफल समारोह का जिसमे पहली बार भोजपुरी फिल्मो के तीन बड़े सितारे रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ एक साथ एक मंच पर ना सिर्फ दिखाई दिए बल्कि साथ साथ तीनो ने  परफोर्म भी किया . विष्णु शंकर बेलू के मंच संचालन में और विकास सिंह वीरप्पन की देख रेख में आयोजित इस भोजपुरी हंगामा में रवि किशन का साथ दे रही थी मोनालिसा, मनोज तिवारी के साथ थी रिंकू घोष , निरहुआ के साथ थी पाखी हेगड़े, प्रवेश लाल यादव के साथ थी शुभी शर्मा व उत्तम कुमार के साथ थी हर्षा . समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के बीच तीनो अभिनेताओ की जुगलबंदी और दोस्ताना नोक झोक का दर्शको ने जम कर लुत्फ़ उठाया . इस दौरान तीनो ने अपने अपने संघर्ष के दिनों के अनुभव भी दर्शको के साथ शेयर किया. साथ ही भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल करने की भी मांग की. समारोह के अंत में मनोज तिवारी ने रिंकू घोष के साथ अपनी पहली फिल्म के गाने ..सैयां जी दिलवा मांगे ले गमछा विछाई के पर , रवि किशन ने मोनालिसा के साथ आई हो दादा कैसन पियवा के चरित्तर बा पर और निरहुआ ने पाखी हेगड़े के साथ निरहुआ सटल रहे गाने पर गाने पर परफोर्म किया . निरहुआ सटल रहे पर पाखी हेगड़े की अदा ने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया . इसके पूर्व रवि किशन ने अनोखे अंदाज से मंच पर एंट्री मारी और मोनालिसा के साथ हालिया रिलीज़ रणवीर के गाने पर परफोर्म किया.   

गुरुवार, मई 17, 2012

अंजना ने जीता दिल



भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अदाकारा व हॉट केक के नाम से मशहूर अंजना सिंह ने हालिया रिलीज़ फिल्म देवरा पर मनवा डोले में अपनी अदाकारी से ना सिर्फ दर्शको का बल्कि फिल्म ट्रेड के लोगो का भी दिल जीत लिया है . निर्माता आलोक कुमार व निर्देशक  प्रेमांशु सिंह की फिल्म देवरा पर मनवा डोले में अंजना सिंह मछुआरण की छोटी सी भूमिका में हैं . फिल्म में उनकी एंट्री हालांकि मध्यांतर के बाद होती है लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से साबित कर दिया है की दर्शको का  दिल जीतने के लिए भूमिका की लम्बाई नहीं बल्कि किरदार मायने रखता है. अंजना सिंह जो इन दिनों भोजपुरी की सभी बड़े बैनर व स्टार्स के साथ काम कर रही है , ने बताया की आलोक कुमार की फिल्म में काम करना ही उनके लिए सौभाग्य की बात थी . उन्होंने बताया की उनका किरदार झुमकी नामक मछुआरण  का है जो फिल्म के हीरो खेसारी लाल के याद्दश्त खोने के बाद उनकी देखभाल करती है. फिलहाल गुजरात में आंधी तूफ़ान की शूटिंग में व्यस्त अंजना सिंह अपनी आगामी फिल्म दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पर भारी, लावारिश , मर्द तांगेवाला की सफलता को लेकर भी आश्वस्त दिख रही है . उन्होंने कहा की दर्शको के प्यार से ही उनका मनोबल बढ़ता है. देवरा पर मनवा डोले में खेसारी लाल, स्मृती सिन्हा, अनूप अरोड़ा, ब्रिजेश सिंह व रविन्द्र शंकरण  मुख्य भूमिका में हैं .

मंगलवार, मई 15, 2012

Ranveer Bhojpuri Film






Ravi Kishan in YashRaj camp

यशराज कैम्प में रवि किशन की एंट्री
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की एंट्री अब हिंदी फिल्म जगत के सबसे बड़े बैनर यश राज फिल्म्स में हो गयी है और उन्होंने इस बैनर की नयी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है . मिली जानकारी के अनुसार , रवि किशन उस फिल्म में एक महत्वपूर्ण  किरदार निभा रहे हैं. उल्लेखनीय है हिंदी फिल्मो में भोजपुरी का चेहरा कहे जाने वाले रवि किशन हिंदी फिल्म जगत के कई बड़े बैनर  व निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं लेकिन यशराज की फिल्मो में काम करने का अभी तक उनको मौका नहीं मिला था. यश राज की इस नयी फिल्म है उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गयी है. उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों लगभग एक दर्ज़न हिंदी फिल्मो में काम कर रहे हैं . हालिया रिलीज़ डेंजरस इश्क में मिडिया व दर्शको की वाह वाही लूट चुके जल्द ही डॉ. चंद्रप्रकाश दवेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी में सन्नी देओल के साथ, जिला गाजियाबाद में संजय दत्त, अरसद वारसी व विवेक ओबेराय के साथ नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा सेलेब्रेटी डांस शो झलक दिखला जा में भी वो बतौर प्रतिभागी नज़र आने वाले हैं. 

रविवार, मई 13, 2012

राखेला शान भोजपुरिया जवान की शूटिंग १५ मई से



भोजपुरी फिल्मो की चर्चित फिल्म निर्माण कंपनी मिथिला टाकिज की भोजपुरी फिल्म राखेला शान भोजपुरिया जवान की शूटिंग १५ मई से गुजरात के हलोल में शुरू हो रही है . फिल्म के निर्देशक है राजू जो लम्बे समय तक पार्थो घोष के एसोसियेट रहे हैं और पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं . मनोज चौधरी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक  लेखक मनोज टाइगर, गीतकार विनय बिहारी और कैमरामेन एस. जहाँगीर हैं. फिल्म की एक और खासियत है इसका संगीत जिसे सवारा भोजपुरी संगीत को विश्व पटल पर ले जाने वाले प्रसिद्द गायक और भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह ने . फिल्म में पवन सिंह का ही मैन वाला रूप दर्शको को देखने को मिलेगा जिसके लिए उन्होंने जिम में कड़ी मेहनत की है . मिथिला टाकिज के साथ पवन सिंह की यह तीसरी फिल्म है . उनकी पहली फिल्म गुंडई राज बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दूसरी डकैत जल्द ही प्रदर्शित होगी.  फिल्म में पवन सिंह के साथ प्रतिभा पाण्डे, ब्रिजेश त्रिपाठी, मनोज टाइगर , दिलीप सिन्हा आदि मुख्य भूमिका में हैं. 

गुरुवार, मई 10, 2012

गिले शिकवे मिटा एक हुए रवि - मनोज



भोजपुरी फिल्मो के दो महान कलाकार रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच अब सुलह हो गयी है . दोनों ने ही गिले शिकवे मिटा कर एक जुट होकर काम करने का फैसला किया है. यह सब कुछ हुआ निर्माता आलोक कुमार की फिल्म गंगा जमना सरस्वती के सेट पर . उल्लेखनीय है की रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच की कलह के कारण कई बार मिडिया को मसला मिला था . दोनों के बयानवाजी से आये दिन मसालेदार ख़बरें अख़बारों में छपती थी. 
बुधवार को मुंबई के एसजे स्टूडियो में निर्माता आलोक कुमार व निर्देशक हैरी फर्नांडिस की फिल्म गंगा जमना सरस्वती के सेट पर सरस्वती चंद ( निरहुआ) की मौजूदगी में गंगा प्रसाद ( मनोज तिवारी ) और जमना प्रसाद ( रवि किशन ) ने सीज फायर की घोषणा की. इस सुलह के बाद रवि किशन व मनोज तिवारी ने बताया की हम लोगो के बीच लड़ाई नहीं वैचारिक मतभेद था  जिससे भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़ की गलत तस्वीर आम लोगो के सामने आ रही थी . इसीलिए अब दोनों ने ही एक दुसरे के खिलाफ बयानवाजी या कोई कदम उठाने से तौबा कर ली है .  बहरहाल  इन दो योद्धाओं के सीज फायर से भोजपुरी के अमनपसंद लोगो में हर्ष का माहौल है . 

सोमवार, मई 07, 2012

Ranveer ( Bhojpuri Film )

रवि किशन के हाथ फिर आया रिमोट



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने बरसों पहले अपने हाथ में रिमोट लिया था तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा बरप गया है . अब एक बार फिर से रवि किशन ने अपने हाथो में रिमोट लेकर उसी इतिहास को दोहराने की तैयारी शुरू कर दी है . उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के इतिहास में दस बड़ी सफल फिल्मो में से एक थी भोजपुरी फिल्मो के शो मैन मोहनजी प्रसाद की फिल्म पंडित जी बतायीं ना बियाह कब होई .  फिल्म के गानों ने जबरदस्त धूम मचाई थी और दर्शको की भारी भीड़ सिनेमा घरो में उमड़ी  थी . उस फिल्म का एक गाना था - तोहार लहंगा उठा देब रिमोट से , जो आज भी भोजपुरिया कार्यक्रमों में जम कर तालियाँ बटोरता है. अब उसी गाने का नया अंदाज़  जल्द ही दर्शको को देखने को मिलेगा अलट्युरा फिल्म की पहली भोजपुरी फिल्म रणवीर में. इस गाने को संगीतबद्ध किया है गुनवंत सेन ने .  निर्देशक फ़िरोज़ खान,  निर्माता अनिल सुन्कारना व मनीषा कृष्णा की इस फिल्म में रवि किशन के अपोजिट तीन तीन नायिका हैं जिनमे काजल राघानी,  कृषा खंडेलवाल व इशा खान शामिल हैं. पंडित जी बतायीं ना बियाह कब होई वाले गाने में रवि किशन जहां नगमा का लहंगा रिमोट से उठाते हैं वहीँ रणवीर के गाने में नगमा की जगह काजल राघानी हैं . रवि किशन के अनुसार रणवीर के सभी गाने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर देंगे और फ़िरोज़ खान ने उसे बड़े ही खुबसूरत अंदाज़ में फिल्माया है जो दर्शको को बहुत पसंद आने वाले हैं. उल्लेखनीय है की   अलट्युरा फिल्म्स तेलगु फिल्म इंडसट्रीज़  की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी ए के इंटरटेनमेंट व 14 रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है.इसी माह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही इस फिल्म में रवि किशन, काजल राघानी, कृशा खंडेलवाल, इशा खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जी. रवि कुमार, अनूप अरोड़ा,  हैरी जोश, राकेश त्रिपाठी, फ़रीन, अभिलाषा, शीतल , मेरी आदि मुख्य भूमिका में है.