मंगलवार, फ़रवरी 07, 2012

भोजपुरी में रम गए अनिल यादव


निर्माता- सुभाष पासी की फिल्म सुपर हिट फिल्म - मुन्ना बजरंगी से भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करके अनिल यादव ने खलनायक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायीं है. उनके द्वारा निभाया गया डाकू बबुआ का किरदार दर्शको को शोले के गब्बर सिंह कि याद दिला दिया था और आज भी नहीं भुला पाए हैं. दर्शकों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया तथा आज भी भोजपुरी सिने जगत में छाये हुए हैं. एक ओर जहां कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीँ कई फिल्में लाईन से प्रदर्शन हेतु तैयार हैं. निर्माता बाला भाई एवं निर्देशक रमाकांत प्रसाद की हालिया रिलीज फिल्म खून पसीना में ठाकुर धर्म सिंह नामक खलनायक कि भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आ रही है इसके अलावा फ़रवरी में ही पवन सिंह अभिनीत, निर्माता- मनोज चौधरी एवं निर्देशक रवि भूषण की फिल्म- डकैत में ठाकुर बलदेव सिंह का कहर देख कर दर्शक दंग रह जायेंगे.इसके बाद मार्च में रिलीज होगी निर्माता- निर्देशक रमाकांत प्रसाद कि फिल्म - जानवर तथा निर्माता हरीश जैसवाल की फिल्म- कजरा मोहब्बत वाला अप्रैल प्रथम सप्ताह में प्रदर्शित होनेवाली है.जिसमे दो ठाकुर खानदान की आपस में भिडंत होगी. इतना ही नहीं निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की जानवर के बाद फिर से अप्रैल में एक अनाम फिल्म की शूटिंग करेंगे.अनिल यादव का मृदु व्यवहार ही है कि हर निर्माता - निर्देशक उनको दुबारा अपनी फिल्मों रिपीट करता है.इसके अलावा ए.एस.सी. डिजिटल प्रा० ली० कि अगली फिल्म- कालिया में एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं, जिसकी पूरी शूटिंग इसी महीने जहानाबाद (बिहार) हैदर काज़मी के गाँव में होगी.निर्देशन कि बागडोर संभाली हैं शिवराम यादव ने और मुख्य भूमिका में हैं- हैदर काज़मी एवं अक्षरा सिंह.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें