शनिवार, जुलाई 30, 2011

मनोज तिवारी-पवन सिंह की ‘इंसाफ’


भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी ‘मृदुल’ और भोजपुरिया दर्शकों के राजकुमार सुपरस्टार पवन सिंह की जोड़ी लेकर आ रही है संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘इंसाफ’। भोजपुरी फिल्मों के शो मैन अभय सिन्हा द्वारा निर्मित इस फिल्म में पहलीबार मनोज तिवारी व पवन सिंह जोड़ी नजर आयेगी। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है अजय श्रीवास्तव ने जो इससे पहले ‘हो गईनी दीवाना तोहरा प्यार में’, व ‘नथुनिया पे गोली मारे’ जैसी सुपरहिट फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म में मनोज तिवारी व पवन सिंह बड़े व छोटे भाई की भूमिका है। यशी फिल्मस् प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मनोज तिवारी, पवन सिंह, संगीता तिवारी, उर्वशी चैधरी, कृशा खंडेलवाल, अवंतिका, सिद्धार्थ राय, प्रिया पाण्डेय, रवि उज्जैन, अनुप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, जय प्रकाश सिंह, विनोद मिश्रा, ईश्वर यादव, सत्य प्रकाश, रवि बल व गजेन्द्र चैहान की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म में सीमा सिंह एक विशेष गीत में नजर आयेगी। फिल्म के संगीतकार अशोक कुमार दीप, गीतकार अशोक कुमार दीप, विनय बिहारी, कैमरामैन शकील अंसारी, कथा-पटकथा अजय श्रीवास्तव, संवाद मनोज कुशवाह, नृत्य राम देवन, कानू मुखर्जी, व पप्पू खन्ना, एक्शन शकील शेख, कला विजय दास व कार्यकारी निर्माता अंजनीकांत श्रीवास्तव हैं। बकौल मनोज तिवारी-पवन सिंह ‘इंसाफ’ में काम करके हमें खुब मजा आया और यह फिल्म देखकर दर्शकों को भी खूब मजा आयेगा। ‘इंसाफ’ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है। फिल्म का प्रदर्शन दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर किया जायेगा।

विराज भट्ट-मोनालिसा पहली बार साथ-साथ


भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट व मोनालिसा की जोड़ी पहली बार ‘बारूद’ में नजर आयेगी। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट, सीता आर्टस प्रस्तुत व कुमारी माई मूवीज के बैनर तले बनी ‘बारूद’ में विराज व मोनालिसा पर एक से बढकर एक गाने फिल्माये गये हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं जिन्होंने भोजपुरिया पर्दे पर ‘दीवाना’, ‘दाग’, ‘दिलजले’ जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं। फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट, हाॅट गर्ल मोनालिसा, प्रिया शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, निरज राज पौडेल, अयाज खान, विपीन सिंह, देव सिंह, वंदिनी मिश्रा, छोटू दादा, नन्हे पाण्डेय, हीरा लाल यादव, गोलू व दीपक भाटिया की प्रमुख भूमिका है। बकौल विराज भट्ट इस फिल्म में दर्शक मुझे एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक भूमिका में भी देख पायेंगें। मुझे ‘बारूद’ की सफलता की पूरी उम्मीद है।

‘मुझे रंग दे’ में मीनाक्षी आर्य



मीनाक्षी आर्य छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना नाम है। छोटे पर्दे के लिए कई धारावाहिकों में काम कर चुकी मीनाक्षी आर्य अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। मीनाक्षी आर्य को हाल ही में निर्माता नरेशवाला और निर्देशक मुकेश अग्रवाल ने अपनी हिन्दी फिल्म ‘मुझे रंग दे’ के लिए बतौर नायिका अनुबंधित किया है। पावाराई इंटरनेशनल फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में अमर उपाध्याय और असलम खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण किरदारांे का चयन जारी है। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद खुद फिल्म के निर्देशक मुकेश अग्रवाल ने लिखा है। इस फिल्म के निर्माता नरेशवाला, मुकेश अग्रवाल के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। इस फिल्म के संगीतकार शबाब-शैलेंद्र, गीतकार शबाब आजमी, एडीटर प्रनव पटेल कैमरामैन शाद कुमार तथा सह-निर्माता कल्यानजी छौरहा हैं। यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जानेवाली है। फिल्म में नायिका की भूमिका निभाने जा रही मिनाक्षी आर्य इससे पहले ‘रामायण’ जो इमेजिन टी.वी. पर प्रसारित हुआ था के अलावा ‘ज्योति’ और स्टार प्लस के धारावाहिक ‘सबकी लाडली बेबो’ जैसे कई धारावाहिकों के अलावा नेस्ले जूस और काला जोन साड़ी के लिए माॅडलिंग भी कर चुकी हैं। मीनाक्षी आर्य ने स्टार प्लस के लिए आइफा अवार्ड का प्रोमो भी शूट किया है। इसके अलावा वह एक और हिन्दी फिल्म ‘टू नाइट इन सोल वैली’ में भी काम कर रही हैं।

रिंकू घोष के संग अभिषेक


क्षेत्रीय सिनेमा के विकास के साथ-साथ तमाम कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। पहले फिल्मों में काम पाना नाक से चने चबाना जैसा था, लेकिन जिस तरह से सेटेलाइट चैनल के साथ-साथ भोजपुरी जैसी क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का विस्तार हुआ है उससे तमाम कलाकारों का संघर्ष पहले की अपेक्षा अब कम हो गया है। अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आपको कोई नहीं रोक सकता। ऐसे ही एक युवा और प्रतिभावान अभिनेता अभिषेक गिरि हैं जो बिहार के सिवान जिले के रहनेवाले हैं। अभिषेक गिरि को फिल्मों में काम करने का सबसे पहला मौका निर्देशक शशि शेखर की भोजपुरी फिल्म ‘दिल के बंधन’ में मिला। इस फिल्म में काम करने के बाद अभिषेक गिरि को सबसे बड़ा मौका ‘हमनी भोजपुरिया चैनल’ के धारावाहिक ‘धनिया के थाना’ में मिला है। इस धारावाहिक में अभिषेक गिरि भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री रिंकू घोष के साथ काम करने का मौका मिला है। फिल्मों और धारावाहिकों में अपनी शुरुआत को लेकर अभिषेक गिरि बेहद उत्साहित हैं। वह अपने आपको किसी एक इमेज में बांधने के बजाए हर तरह की भूमिकाएं निभाना चाहते हैं ताकि एक कलाकार के तौर पर उनकी अभिनय प्रतिभा का अधिक विकास हो।

गुरुवार, जुलाई 28, 2011

‘‘के बनी करोड़पति’’ के हॉट सीट पर हेमा मालिनी



महुआ टी. वी. पर प्रसारित हो रहे भारतीय टेलीवीजन इतिहास के सबसे बड़े शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ के कल के एपिसोड मे बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के सामने हॉट सीट पर बीते जमाने की मशहुर अभिनेत्री व शोले की बसंती हेमा मालिनी नजर आयेगी। इस एपिसोड की शुरूआत शत्रुघ्न सिन्हा हेमा मालिनी का स्वागत कर के करते हैं। हेमा जी महुआ चैनल को धन्यवाद देती है की महुआ टी. वी. ने करोड़पति जैसे लोकप्रिय शो को भोजपुरिया दर्शकों के लिए लाया है। हेमा जी बताती है की मै और शत्रु जी फ्रेन्डस फाॅरएवर है और उससे भी बढ़कर परिवरिक मित्र हैंै। हेमा मालिनी जी बताती है की वे प्रयास नाम की संस्था के लिए खेल रही है जो की गरीब बच्चों के लिए काम करती है। शत्रु जी हेमा जी के सामने उनकी एक मूवी का डायलाॅग सुनाते हैं, फिर हेमा जी अपने द्वारा निर्देर्शीत की जा रही है उनकी अगली फिल्म ‘‘टेल मी ओ खुदा’’ के बारे मे बताती है। हेमा जी बताती हैं की डांस के कारण मैं अभी तक फिट हूँ और मैं हर औरत से कहना चाहती हूँ की आप सबसे पहले खूबसूरत बनों। हेमा जी कहती है, मैं अभिनेत्री हूँ, राजनीती में हूँ, डांसर भी हूँ, माँ भी हूँ और मेरी सहेली की संपादक भी, इसलिए समय निकाल कर सब करना पड़ता है। शत्रु जी के कहने पर हेमा जी शोले का संवाद सुनाती है ‘‘चल धन्नो तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है’’। हेमा बताती हैं की स्कूल से सीधा फिल्मों में आ गई और सपनों के सौदागर मे पहला ब्रेक मिला। हेमा जी बताती हैं मुझे याद है वे दिन जब एक निर्माता मुझे राजकपुर से मिलाने ले गया तो उस दिन पहली बार मैं हवाई जहाज मे बैठी थी। हेमा जी बताती हैं की अनंत स्वामी ने मुझे ड्रीम गर्ल का नाम दिया। अभी के समय की स्टार एक्ट्रेस सोनाक्षी के बारे मे बात करते हुए हेमा जी ने कहा की अभी आईफा अवार्ड में अपने हाथों से सोनाक्षी को बेस्ट न्यु कमर अभिनेत्री का अवार्ड दे कर बहुत अच्छा लगा। फिर क्रांति के गाना चना चोर गरम.....के साथ शो समाप्त होता है। महुआ टी. वी. पर केबीसी के इस एपिसोड का प्रसारण कल रात नौ बजे किया जाएगा।

बुधवार, जुलाई 27, 2011

Ravi Kishan to Host NACH NACHAIYA DHOOM MACHAIYA

Ravi Kishan To Host Dance Reality show NAACH NACHAIYA DHOOM MACHAIYA


डांस रियलिटी शो होस्ट करेंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जल्द ही एक डांस रियलिटी शो में बतौर होस्ट नज़र आने वाले हैं. महुआ टीवी पर शुरू हो रहे इस अनोखे रियलिटी शो का नाम है ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’। इस शो की विशेषता यह है की भोजपुरी फिल्म जगत की दस बड़ी अदाकारा इसमें बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेंगी और अलग अलग शहरो में ऑडिशन लेकर अपने डांस पार्टनर का चुनाव करेंगी. महुआ टीवी इस शो के माध्यम से । इस शो में भोजपुरी की स्टार अदाकारा रिकुं घोष, अक्षरा सिंह, गुंजन पंत, स्मृति सिन्हा, उर्वशी चैधरी, संगीता तिवारी, क्रिशा खण्डेलवाल, लवी रोहतगी, मिस जम्मू अनारा गुप्ता व आईटम गर्ल सीमा सिंह अपने डांस पार्टनर के साथ जोड़ी बना कर प्रतियोगिता करेगी। इस शो में अपने डांस पाटनर्स की खोज के लिए अभिनेत्रियाँ 29 जुलाई से बिहार, यु. पी. व झारखण्ड के प्रमुख शहरों में जा रही हैं। रवि किशन के अनुसार ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ आम डांस रिय्लिती शो से हटकर है जिससे बिहार उत्तर प्रदेश के आम प्रतिभाशाली लडको को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक नया मंच देगा.

मंगलवार, जुलाई 26, 2011

Rajesh singh Became first Karodpati in KBC Bhojpuri


राजेश सिंह बने ‘‘के बनी करोड़पति’’ के पहले करोड़पति

महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे भारतीय टेलीवीजन इतिहास के सबसे बड़े शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ के पहले करोड़पति बनने का अवसर प्राप्त हुआ है कुशीनगर (उ. प्रदेश) के राजेश सिंह को। 34 वर्षिय राजेश सिंह पेशे से फाइनेंस मैनेजर हैं व वर्तमान में अहमदाबाद (गुजरात) में रहते हैं। राजेश सिंह इस सोमवार से ही खेल रहे हैं वे मंगलवार के एपीसोड में पचास लाख तक पहुँचते हैं और कल बुधवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में एक करोड़ के सवाल का जवाब दे कर ‘के बनी करोड़पति’ के पहले करोड़पति बन गये। राजेश सिंह ने लगभग 70,000 से अधिक किताबों का गहन अध्ययन किया है और वे 17 ब्लाॅग के लिए लिखते हैं। राजेश सिंह विवाहित हैं और उन्होंने भौतिकी से बी. एस. सी. किया है। राजेश को एक पुत्र व एक पुत्री है। राजेश को फिल्म और टीवी देखने का शौक है। इनको क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और ये गाँव के क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर एक मैच में जीतकर इनाम पा चुके हैं। इनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। इनके पसंदीदा कलाकार ‘‘के बनी करेाड़पति’’ के ऐंकर व बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिंन्हा व ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। इनके पसंदीदा राजनेता अटल बिहारी बाजपेयी व नरेन्द्र मोदी हैं। राजेश हिन्दी व भोजपुरी गीत गाते हैं। इन्हें चेतन भगत की थ्री मिस्टेक्स आॅफ माई लाइफ पसंद है। राजेश समाज सेवक बनना चाहते हैं। राजेश अपने गाँव और बंैगलोर शहर को पसंद करते हैं। राजेश की चाहत आमिर खान के साथ शिमला घूमने की है। राजेश करोडपति बनकर काफी खुश हैं और कहते हैं कि वे अब अपने बेटे को उसकी रूची के हिसाब से कैरियर चुनने में मदद करेंगे क्योंकि वे आर्थिक कारणों से स्वयं गायक व क्रिकेटर नहीं बन सके। राजेश जीती हुई रकम का एक हिस्सा घर के लोगों के लिए, एक हिस्सा समाज सेवा के लिए और एक हिस्सा परिवार के आर्थिक सुरक्षा पर खर्च करेंगें। महुआ पर ‘के बनी करोड़पति’ के इस एपीसोड का प्रसारण कल 27 जुलाई 2011 को रात नौ बजे किया जायेगा।

रविवार, जुलाई 24, 2011

सुबह की शुरुवात अजीत के साथ



साल २००८ के अगस्त महीने में अचानक भोजपुरिया मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति आ गयी थी , क्योंकि उस दौरान भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ का उदय हुआ था . जल्द ही इस क्रान्ति की तीसरी वर्षगाँठ मनाई जाएगी. इन तीन सालो में महुआ में अनेक परिवर्तन हुए , कई धारावाहिकों ने जबरदस्त सफलता हासिल की तो कई समय से पहले बंद हो गए . इन आवा जाहि के बीच महुआ के साथ अगर कुछ रहा जो निरंतर आगे बढ़ रहा है तो वो है महुआ की लोकप्रियता, लगातार चलता आ रहा कार्यक्रम बिहाने बिहाने और उसके एंकर अजीत आनंद . जी हाँ बिहाने बिहाने और महुआ का साथ पहले दिन से है और इसे मजबूती दे रहे हैं बिहार के सिवान के एक लोक गायक अजीत आनंद. गाँव के स्कूल और शहर के कोलेज के कार्यक्रमों में अपनी आवाज़ से लोगो को झूमने पर मजबूर कर देने वाले अजीत की ख्याति उसकी मधुर आवाज़ के कारण भोजपुरिया क्षेत्र में पहले से ही थी , जिसके कारण महुआ को तो फायदा हुआ ही महुआ के कारण अजीत की ख्याति भी पूरे देश में फ़ैल गयी. सादा जीवन उच्च विचार के हिमायती अजीत मानते हैं की महुआ ने उन्हें संजीवनी दी है और उसके कारण ही आज गैर भोजपुरिया भी उन्हें जानने लगे हैं. एक हज़ार एपिसोड पूरा कर चुके अजीत फिलहाल अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं . बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म प्रेम लगन की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज़ होगी . बहरहाल महुआ के पहले शो के एंकर होने के कारण यह कहा जाने लगा है की सुबह की शुरुवात अजीत के साथ.

दबंग भोजपुरिया



अरसे से अपने विशिष्ट किरदार के कारण भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दबंग के तौर पर चर्चित सुशील सिंह मूलत: वाराणसी के अकोढ़ा के एक जमींदार घराने से ताल्लुक रखते हैं। पिता डा. गुलाब सिंह जाने-माने चिकित्सक हैं और हर पिता की तरह उनकी भी तमन्ना बेटे को डाक्टर बनाने की रही होगी लेकिन आज यदि वह सुशील की सफलताओं को अपने चश्मे से देखते हैं तो उन्हें कतई निराशा नहीं होती। वह फख्र से कह सकते हैं कि यह जो परदे पर अलग छाप छोड़ता कलाकार दिख रहा है, वह दरअसल मेरा बेटा है।
बड़का भइया अखिलेश
भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं करते हुए एक खास परिचय बन गए सुशील ने जब टीवी धारावाहिक भाग्यविधाता में पहले निगेटिव और फिर पाजीटिव रोल किया तो वह घर-घर में बड़का भइया अखिलेश के नाम से पहचाने जाने लगे। उनके चेहरे की भाव-भंगिमाओं में दूसरे कलाकारों की तरह कहीं कृत्रिमता नहीं झलकती। ऐसा लगता कि सामनेवाला इंसान निश्चित किरदार को जीने लगा है। धारावाहिक के मुख्य कलाकार से ज्यादा इस कलाकार की चर्चाएं आम हो गईं। सुशील को करियर के इस सफल मुकाम पर शायद अब पीछे देखने की जरूरत नहीं बल्कि वह अपने लिये फिल्मों के चयन व सोच में बदलाव के बारे में सोचने लगे हैं। तकरीबन 50 फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभानेवाले इस कलाकार ने अब पाजीटिव रोल करने शुरू किए हैं। सफलता यहां भी हाथ लगने लगी है। भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं हिन्दी फिल्मों में भी उन्हें काम मिला है और लगातार नए प्रस्ताव भी आ रहे हैं। निर्माणाधीन हिन्दी फिल्म मुंबभाई में वह ओमपुरी के साथ काम कर रहे हैं।
कन्यादान से शुरू हुआ सफऱ
वाराणसी शहर की शीलनगर कालोनी (महमूरगंज) में कभी रहते थे सुशील। केंद्रीय विद्यालय-डीएलडब्ल्यू में स्कूलिंग हुई और यूपी कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। अभिनय का प्रशिक्षण नहीं लिया लेकिन सुशील का मन जाने क्यों मुंबइया मनोरंजन जगत की तरफ आकर्षित होता रहा। मुंबई से परिवार का व्यावसायिक रिश्ता होने के नाते अक्सर वहां जाना होता। फिर वहां तक गए तो बगल में फिल्म सिटी तक पैर स्वत: बढ़ जाते। हालांकि कभी सोचा नहीं था कि फिल्म सिटी उन्हें अपना लेगी और जल्द ही उनका नाम लोगों की जुबान पर होगा। बकौल सुशील वह तो कॉलेज की कल्चरल एक्टविटीज में हिस्सा लेते थे लेकिन वह महज रुचि की बात थी। वर्ष 2003 में कन्यादान से फिल्मी सफर शुरू किया। एक दर्जन फिल्मों में निगेटिव रोल किए लेकिन लोगों की तालियां खूब मिलीं।
आहट ने दी कला संपन्नता की आहट
वर्ष 2001 की बात है। मुंबई फिल्म सिटी में यूं ही शूटिंग देखने पहुंचे थे सुशील। वहां धारावाहिक आहट की शूटिंग चल रही थी। उत्सुकतावश वहीं रुक गए। इस दौरान एक शाट बार-बार कट हो रहा था। शायद कोई कलाकार निर्देशक की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा था। जिस शाट के बारे में निर्देशक की झुंझलाहट थी, वह तो सुशील आसानी से कर सकते थे। सो, उन्होंने परेशान निर्देशक से भेंट की और पूरे भरोसे से कहा कि मैं यह रोल कर सकता हूं। एक दर्शक के इस आत्मविश्वास ने निर्देशक पर मिला-जुला असर डाला। उन्होंने झुंझलाते हुए सुशील को किरदार दे दिया। ...और यह क्या पहला ही शाट ओके हो गया। तब चार सौ पचास रुपये मिले थे सुशील को। इस पूरे वाकये ने सुशील की दिशा तय कर दी। आहट ने शायद उनकी कला संपन्नता की आहट दे दी।
मंडल का दंश और विचलित स्नातक मन
सुशील के साथ के लोग बताते हैं कि मंडल आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद उनका मन काफी विचलित हुआ था। इसी दौर में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। उस परिस्थिति में तय कर लिया कि अब नौकरी नहीं करेंगे। क्या करेंगे? यह भी तय नहीं कर पाए थे। ऊहापोह की स्थिति में मुंबई का सफर तय किया और फिर उसी को अपनी कर्मस्थली बना ली। परदे पर आने के लिए संघर्ष के दौर में कई बार पारिवारिक उलाहने मिले। सुशील के दादाजी ठेठ बनारसी अंदाज में कहते कि का रे भड़ैती करबे। परिवारवालों को लगा था कि एक न एक दिन फिल्म का भूत उतरेगा और वह वापस घर चला आएगा। गोपालदास नीरज की कही बात का सुशील अब अक्सर उल्लेख करते हैं- मनुष्य का जीवन भाग्य है और कलाकार का सौभाग्य। दरअसल एक कलाकार अपने कला यात्रा में जाने कितनी भूमिकाएं जी लेता है।
नेचुरल एक्टिंग
सुशील सिंह के बारे में उनके साथी कलाकार कहते हैं कि वह नेचुरल एक्टर हैं। वह हर किरदार को बखूबी जीते हैं। कभी किसी शाट को लेकर उनके चेहरे पर परेशानी का भाव नहीं उभरता। जैसा वह सामान्य जीवन में हैं, वैसा ही वह अपने फिल्मी करियर में दिखाई पड़ते हैं।
बचपन से दबंग
स्कूल व कालेज में भी सुशील की छवि दबंग के तौर पर थी। वजह साफ रही कि वह जितने शैतान थे, उतने ही न्यायप्रिय भी। शैतानी बालसुलभ थी और न्यायप्रियता शायद पारिवारिक संस्कारों का प्रतिफल। सुशील के करीबी दोस्त और संप्रति हैदराबाद में व्यवसायरत अंजनी कुमार झा हंसते हुए कहते हैं कि कई बार सुशील के चक्कर में मैं पिटते-पिटते बचा। क्लास रूम में वह मेरे आगे बैठता था। एक बार टीचर के घुसते ही उसने सीटी बजा दी और झुक गया। सामने मैं दिखा और टीचर ने कान पकड़कर मुझे क्लास रूम से बाहर कर दिया। हालांकि वह पढऩे में मुझसे अव्वल नहीं था लेकिन नंबर ज्यादा आते। मुझे बार-बार लगता कि यह कुछ गणित करता है लेकिन जब हाईस्कूल और इंटर में कई विषयों में उसे विशेष योग्यता मिली तो मेरे भ्रम दूर हो गया। दरअसल सुशील जितनी देर भी पढ़ता पूरी तन्मयता से। स्मरण के मामले में आज भी उसका जवाब नहीं। अंजनी कहते हैं कि दस साल पहले यदि आपसे मुलाकात हुई हो तो भी सुशील याद रखता है। क्रिकेट का शौक था और यूपी कालेज में वह टीम का कप्तान भी था। इन सबके बीच रंगमंचीय प्रस्तुतियों में भी हिस्सा लेता। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत हड़प्पा हाउस नाटक काफी चर्चित हुआ था।
अजीब आदतें
अंजनी कहते हैं कि सुशील की हरकतें कभी-कभी अजीब लगती थीं। मेरे घर ज्यादा आना-जाना था। एक बार घर से निकला और अकोढ़ा अपने गांव चला गया। बिना किसी को बताए। घरवाले बहुत परेशान हुए। पूरे शहर में खोज हुई और बाद में खुला कि वह गांव में है। बिना बताए क्यों चला गया? इस सवाल पर सुशील का कहना था कि सोचा खेत देख आऊं। एक बार अचानक याद आया कि गांव में क्रिकेट मैच है, सो बगैर जानकारी दिए निकल गया। बकौल अंजनी- सुशील को बाल कटवाने का बड़ा शौक था। हर आठ-दस दिन पर वह महमूरगंज में मोहम्मद चाचा की सैलून में पहुंच जाता। टोकने पर कहता कि जब मुश्ताक चाचा की कैंची सिर के ऊपर चलती है तो बड़ा मजा आता है।
जब हुई पिटाई
संपन्न पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण सुशील की आदतें शाहखर्चों जैसी थीं। एक बार स्कूल फीस का कुछ हिस्सा आइसक्रीम खाने में उड़ा दी। अब भय यह सता रहा था कि आखिर बाकी पैसों का क्या करें। घरवालों को पता चलेगा तो खूब पिटाई होगी। लिहाजा बचे पैसे घर की सीढिय़ों पर फेंक दिए। फिर भी बात खुल गई और जमकर धुलाई हुई। सुशील की मां इस बात को कहते समय अक्सर मुस्कुरा उठती हैं।
संवेदनशीलता और सादगी
सुशील में संवेदनशीलता बचपन से रही। अंजनी कहते हैं कि घर में मेरी अनुपस्थिति के दौरान वह मां द्वारा बताए गए किसी भी काम को बेझिझक करते। नौकर-चाकरों से भरा घर होने के बावजूद साइकिल पर वह मेरे घर का गेहूं खुद लादकर चक्की से पिसा लाते थे। किसी को मदद की जरूरत हुई तो कतई देर नहीं की। बोलना कम हाथ चलाना ज्यादा का सिद्धांत भी था उनका। अक्सर उनके हाथों किसी शोहदे को पिटते हुए देखते थे हम सभी।
हमने सोचा था आईएएस बनेगा
दोस्त अंजनी को अब भी लगता है कि सुशील की नेतृत्व क्षमता और तेज दिमाग उनके आईएएस बनने का रास्ता सुगम करते। फिर भी वह कलाकार के रूप में सफलता की ऊंचाइयां छू रहे हैं, यह संतोष की बात है।
परदे पर विलेन लेकिन घर में हीरो
सुशील सिंह की पत्नी माधवी कहती हैं कि वह भले छोटे-बड़े परदे पर विलेन का किरदार निभाते रहे हों लेकिन पारिवारिक जीवन में तो वह वास्तविक हीरो हैं। माधवी फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहनेवाली हैं और उनकी अरेंज मैरिज वर्ष 2003 में हुई। व्यावसायिक व्यस्तताओं के बावजूद वह परिवार के प्रति अपने दायित्व में कोताही नहीं बरतते। कभी टेंशन हुआ भी तो उसे बेहतर तालमेल के जरिए सुलझा लिया गया। माधवी कहती हैं कि वह मेरी पसंदीदा चीजों से मुझे मना लेते हैं और तब किसी प्रकार की ईगो का प्रश्न ही नहीं खड़ा होता। सुशील की सबसे बड़ी खासियत है उनका जमीन से जुड़ा होना। फिल्मों में भी जब स्क्रिप्ट भाता है तभी उस पर हां कहते हैं। पब्लिसिटी के लिए कभी गलत हथकंडे नहीं अपनाया। यह उनकी सच्चाई है।
- रजनीश त्रिपाठी
(दैनिक जागरण से साभार)

भोजपुरी का नया सितारा - अमित भारद्वाज


भोजपुरी फिल्म जगत के आसमान पर एक नया सितारा जल्द ही अपनी छटा बिखेरने वाला है. इस डेल्ही बॉय का नाम है अमित भारद्वाज . अमित ने निर्माता शम्भू पाण्डेय की फिल्म दरोगा जी चोरी हो गइल से भोजपुरिया दर्शको के बीच उतरने का फैसला किया है. हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त मुंबई में संपन्न हुआ. इओन फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अमित के साथ खेसारी लाल , विक्रांत सिंह, आनंद मोहन, सुजीत कुमार, शेला शर्मा, चंडी परेरा, संजय पाण्डेय, प्रीती चौहान, मेघा गवास मुख्य भूमिका में हैं. अमित के अनुसार अभिनय का शौक उन्हें मुंबई खीच लाया और शम्भुनाथ पाण्डेय ने उनपर भरोसा कर महत्वपूर्ण भूमिका दी है. गाड़ियों के शौक़ीन अमित को पूरा भरोसा है की भोजपुरिया दर्शक उन्हें अवश्य पसंद करेंगे. दरोगा जी चोरी हो गइल के संगीतकार अमन शलोक है जबकि फिल्म में अपनी आवाज़ दी है अलका याग्निक, रितु पाठक, इंदु सोनाली, खेसारी लाल और कल्पना ने. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है .

रवि किशन की मेराथन पारी


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार कहे जाने वाले रवि किशन अपने अभिनय और काम के प्रति अपनी इमानदारी व लगन के लिए जाने जाते हैं , वैसे तो इसके कई उदहारण हैं लेकिन हाल में में उन्होंने एक और उदहारण पेश किया. रवि किशन इन दिनों तनु वेड्स मनु जैसी सफल फिल्म बना चुके विनोद बच्चन की आगामी फिल्म जिला गाज़ियवाद की शूटिंग मुंबई से लगभग पांच सौ किलोमीटर दूर पंचगनी में कर रहे हैं. दो दिन पूर्व दिन में शूटिंग समाप्त कर वो सड़क मार्ग से सीधे मुंबई पहुचे और बिना घर गए सबसे पहले उन्होंने अगले महीने रिलीज़ हो रही अपनी भोजपुरी फिल्म पियवा बड़ा सतावेला की डबिंग पूरी की फिर सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग फिल्म सिटी में कर वापस पंचगनी के लिए रवाना हो गए और नियत समय पर पुनः जिला गाजियावाद की शूटिंग स्थल पर पहुच गए . इस तरह उन्होंने ३६ घंटो में से पंद्रह घंटे सफ़र और शेष घंटे शूटिंग व डबिंग में बिताये. रवि किशन के अनुसार कलाकारों के वक़्त पर पहला अधिकार उनके निर्माता निर्देशकों का होता है क्योंकि वो कलाकारों पर ढेर सारा पैसा लगाये होते हैं इसीलिए कलाकार को भी चाहिए की वो उनका काम समय पर पूरा करें ताकि उन्हें नुक्सान न हो.

शनिवार, जुलाई 23, 2011

बिहार के बाद अब मुंबई में त्रिनेत्र की धूम


भोजपुरी फिल्मो के दो मंझे हुए कलाकार विनय आनंद और पंकज केसरी तथा विरहा सम्राट विजय लाल यादव व नवोदित अभिनेता धर्मेश के अभिनय से सजी त्रिनेत्र बिहार में सफलता पूर्वक पचासवा सिवास मनाने के बाद अब मुंबई में धूम मचा रही है. इसी शुक्रवार मुंबई के पंद्रह सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म को काफी अच्छी ओपनिंग मिली है. राज चोपड़ा और आनन्द मिश्रा द्वारा प्रस्तुत इन्फिनिटी इंटरटेन्मेंट कृत प्रतिमा डी. मिश्रा निर्मित और निर्देशक शाद कुमार की पहली भोजपुरी फिल्म ‘त्रिनेत्र’ की जबरदस्त धूम मची हुई है. आजकल जहाँ भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही है वहीँ इस फिल्म ने जबरदस्त कामयावी हासिल की है . फिल्म में पंकज के साथ साथ विनय आनंद, विजय लाल यादव, समर्थ चतुर्वेदी , सीमा पांडेय, दिव्या द्विवेदी, रूबी सिंह के अतिरिक्त नवोदित पूजा सिंह मुख्य भूमिका में हैं .

मुंबई में बनेगा झारखंड भवन


मुंबई में लाखो की तादात में बसे झारखण्ड वासियों को एक जुट करने के लिए बनी सस्ता झारखंडी एकता संघ (रजि. मुंबई ) जल्द ही मुंबई में झारखण्ड भवन बनाने की दिशा में प्रयास करेगी . संस्था के इस कार्य को झारखण्ड विधान सभा के अध्यक्ष चंद्रेश्वर सिंह और आर पी आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले का भी सहयोग भी मिल रहा है . बुधवार को झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मीरा रोड में आयोजित परिचय सम्मलेन में संघ के संस्थापक अध्यक्ष असलम अंसारी , अशोक शर्मा व अन्य पदाधिकारियो ने आमंत्रित अतिथियों के समक्ष इस तरह की पेशकश की . चंद्रेश्वर सिंह ने इस पेशकश की काफी सराहना की और कहा की मैं वापस जाकर झारखण्ड सरकार से इस बारे में बात करूँगा और जल्द ही मुंबई में झारखण्ड भवन का आपलोगों का सपना साकार हो जायेगा. आर पी आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने भी इस का समर्थन करते हुए कहा की वो अपने सहयोगी डालो से भी इस नेक काम में सहयोग दिलवाएंगे . इसके पूर्व सम्मलेन को संबोधित करते हुए चंद्रेश्वर सिंह ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा की मुंबई में कोई भी आ सकता है , उस पर रोक लगाने की बात करने वाले सिर्फ अपनी राजनितिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं . रामदास आठवले ने कहा की मुंबई सबकी है किसी एक की नहीं उन्होंने महाराष्ट्र और झारखण्ड के बीच के भाईचारे को मजबूत करने की बात करते हुए कहा की कोंग्रेस ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड के लोगो को सिर्फ ठगने का काम किया है . अब आप एक जुट हैं तो उन्हें सबक ज़रूर सिखाइये. इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम फिल्म निर्देशक आनंद राउत के निर्देशन ने संपन्न हुआ . इस मौके पर अभिनेता हेमंत बिरजे, टीवी कलाकार राकेश श्रीवास्तव, भोजपुरी फिल्मो की अभिनेत्री श्री कंकानी, वर्षा तिवारी, गायक रुपेश मिश्रा आदि मौजूद थे. परिचय सम्मलेन में महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता एकनाथ खडसे, विधायक प्रताप सरनाईक , देवेन्द्र शेलकर, रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.रतन प्रकाश , रमेश गायकवाड ,जलालुद्दीन मंसूरी, झारखण्ड एकता संघ के आनंद राउत, अब्दुल रशीद अंसारी, अरविन्द आर्य, आदि मौजूद थे.

अवधेश मिश्रा ने टेक्निशियनो के साथ मनाया जन्मदिन


फिल्म अभिनेताओं का जन्मदिन रेस्तरां व होटलों में मनाना आम बात होती है, लेकिन पहली बार किसी अभिनेता ने अपना जन्मदिन टेक्नीशियनों के साथ मनाया है। जी हाँ भोजपुरी फिल्मों के मशहुर खलनायक अवधेश मिश्रा ने अपना जन्मदिन 19 जुलाई को ‘‘काली’’ फिल्म के सेट पर फिल्म के टेक्नीशियनों व पूरी टीम के साथ मनाया। अवधेश मिश्रा ने केक काट कर पूरी युनिट को खिलाया और इस अवसर पर शानदार पार्टी दी। अवधेश मिश्रा ने कहा कि मैं अपनी सफलता में पूरी टीम की योगदान मानता हूँ सो मैन अपना जन्मदिन यहाँ मनाने का फैसला किया है। इस अवसर पर अवधेश मिश्रा की माँ, पत्नी, बेटा, बेटी के साथ अभिनेता विनय आनंद, अभिनेत्री टुलिप सिंह, सीमा सिंह, मनोज टाईगर, संजय सोनू, प्रकाश जैस, निर्देशक रामदेवन, निर्माता रमण नैयर, छायाकार आर. आर. प्रिंस, संगीतकार राजेश रजनीश, अभिनेता अयाज खान, मनीष चतुर्वेदी सहित फिल्म की पूरी युनिट मौजूद थी।

रामाकांत प्रसाद की ‘‘बारूद’’


भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘लागल रहऽ ए राजा जी, दीवाना, दाग, दिलजले व लड़ाई लऽ अंखियाँ ए लौंडे राजा दे चुके भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद अब लेकर आ रहे हैं रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘‘बारूद’’। ‘‘बारूद’’का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य इन दिनों मुंबई में अंतिम चरण है। आदिशक्ति इंटरटेन्मेंट व सीता आर्टस प्रस्तुत कुमारी माई मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोजपुरी एक्शन स्टार विराज भट्ट, हाॅट गर्ल मोनालिसा, प्रिया शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, नीरज राज पौडेल, अयाज खान, विपीन सिंह, देव सिंह, बंदिनी मिश्रा, नन्हे पाण्डे, हीरा लाल यादव, छोटू दादा, गोलू, वंदिनी मिश्रा व दीपक भाटिया की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में सीमा सिंह व प्रणाली के उपर दिलकश आईटम गीत फिल्माये गये हैं। फिल्म के गीत लिखें हैं अशोक कु. दीप, प्यारेलाल यादव ने वही मधुर संगीत है अशोक कु. दीप का। फिल्म के छायांकन देवेन्द्र तिवारी, वेल मुरगन, एक्शन हीरालाल यादव, नृत्य कानू मुखर्जी, संजय व लेखक मनोज के कुशवाहा है। बकौल निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद ‘‘बारूद’’ कंपलीट एक्शन रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में विराज भट्ट का खतरनाक व शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का प्रदर्शन बिहार में अगस्त में किया जायेगा।

‘‘निरहुआ मेल’’


भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पाखी हेगड़े अब ला रहे हैं भोजपुरिया पर्दे पर प्रेम कहानी ‘‘निरहुआ मेल’’। श्री प्रियंका पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता के. एस. साईं बाबा व ए. दासू के इस फिल्म के निेर्दशक जी. सुब्बा राव हैं जिन्होंने इसके पूर्व ‘‘कईसे कहीं तोहरा से प्यार हो गईल’’, ‘‘शिवा’’ व ‘‘आखिरी रास्ता’’ जैसी सुपरहिट फिल्में निर्देशित की है। फिल्म में निरहुआ व पाखी का रोमोंटिक लवस्टोरी है। फिल्म में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’’, पाखी हेगड़े, मनोज टाईगर, गोपाल राय, ललन सिंह, रोजा उस्मानी, व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के लेखक के. के. सिंह, गीतकार विनय बिहारी, प्यारे लाल यादव ‘‘कवि’’, संगीतकार राजेश-रजनीश, छायांकन अमर है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है। फिल्म के निर्माता के. एस. साई बाबा, ए दासू व निर्देशक जी सुब्बाराव के अनुसार यह फिल्म दर्शकों के दिलो पर राज करेगी। फिल्म का प्रदर्शन दुर्गा पूजा पर किया जायेगा।

लव स्टोरी ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’


टाकी फ्रेमस के बैनर तले बन रही रोमांटिक लव स्टोरी ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ का पोस्ट प्रोडक्शन अब अंतिम चरण में है। निर्माता स्वप्नदीप के इस फिल्म मे जुनियर निरहुआ प्रवेशलाल यादव, शुभी शर्मा, मेघा घोष, राज गौतम, मेहनाज, राजीव पाण्डेय, सोनिया मिश्रा, माधुरी मिश्रा, शंभु प्रसाद, चंद्रीका सोनी, गोविंद पाठक, जीतू यादव, प्रमोद गोस्वामी, अविनाश ठाकुर, आशुतोष तिवारी, हंसराज, भानू सिंह, शक्ति सागर, यशवंत सिंह व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के निर्देशक शैलेश व स्वप्नदीप के अनुसार फिल्म में यह दिखाया गया है कि सच्चे प्यार की हमेशा जीत होती है और भगवान भी सच्चे प्यार का ही साथ देते है। फिल्म के एक्शन मास्टर दिलीप यादव, डांस के. के. संजय, कला लाल जी, संपादक जितेन्द्र सिंह जीतू, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, कथा-पटकथा अनिमेश बी. पर्वत, हरि प्रसाद सिंह, संवाद लेखक मुकेश त्रिवेदी हैं। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती व विपिन बहार हैं। वहीं धूनें बनायी हैं संगीतकार राजेश-रजनीश ने।

मंगलवार, जुलाई 19, 2011

‘‘महुआ’’ पर ‘‘सेनूर माँग टिकुली’’


भोजपुरिया दर्शकों के एकमात्र मनोरंजक चैनल महुआ टी. वी. पर 18 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 8 बजे नया धारावाहिक शुरू हो चुका है ‘‘सेनुर मांग टिकुली’’। इस धारावाहिक का निर्माण मशहूर टेलीविजन शो निर्माण कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस् ने किया है। यह पहला अवसर है जब टेलीविजन क्वीन एकता कपूर की कंपनी बालाजी ने भोजपुरी धारावाहिक का निर्माण किया है। ‘‘सेनुर मांग टिकुली’’ दो विभिन्न विचारधाराओं वाली लड़की इंदिरा और शालिनी की कहानी है। इस धारावाहिक में इंदिरा और शालिनी के नजरिये से बिहार की सभ्यता व संस्कृति दिखायी गयी है। इंदिरा व शालिनी बचपन की दोस्त हैं। इंदिरा पटना में जन्मी व पली बढ़ी है, लेकिन वह हमेशा विदेश जाने की सोचती है। वह अपनी सभ्यता व संस्कृति को भूलकर माॅडर्न जीवन जीना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ शालिनी जो अमेरिका में जन्मी व पली बढी है अपने सभ्यता और संस्कृति की खोज में भारत आती है। कहानी आगे बढ़ती है जब इंदिरा व शालिनी साथ मिलकर उन्हें जीवन में क्या चाहिए के खोज मे ंनिकलती हैं। उनके खोज के दौरान उनकी मुलाकात ईश्वर नामक युवक से होती है, जो बिहार का रहने वाला है और अपनी सभ्यता-संस्कृति से जुड़ा हुआ है। लेकिन उसके ख्यालात माॅडर्न हैं। कहानी में मोड़ उस वक्त आता है जब दोना लड़कियाँ ईश्वर से ही प्यार कर बैठती हैं। इस धारावाहिक के निर्देशक हैं वरूण सिंह। धारावाहिक में इंदिरा की भूमिका में अंकिता दूबे, शालिनी की भूमिका में नैना वहीं ईश्वर की भूमिका में प्रिय रंजन हैं।

अंजना सिंह बनी हॉट केक


भोजपुरी फिल्मो की नयी तारिका अंजना सिंह भोजपुरी फिल्म जगत की इकलौती ऐसी अभिनेत्री है जो एक साथ चार बड़ी फिल्मे कर रही है वो भी तब जब उनकी एक भी फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है. निर्माता रजनीश गुप्ता व निर्देशक फ़िरोज़ खान की खोज अंजना को इन दोनों ने पहले महुआ टीवी के एक धारावाहिक भाग्य ना बांचे कोई में देखा था और उसकी अभिनय क्षमता को देखकर अपनी फिल्म फौलाद के लिए मुख्य अभिनेत्री के लिए चुना . इस फिल्म में उसके अभिनेता हैं भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन . शूटिंग के दौरान ही अंजना के अभिनय की तारीफ़ हर ओर होने लगी और फौलाद की शूटिंग समाप्त होते ही प्रसिद्द निर्देशक राज कुमार आर.पाण्डेय ने उन्हें अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म ट्रक ड्राइवर में सुपर स्टार पवन सिंह के साथ काम करने का अवसर प्रदान कर दिया . हाल में ही इस फिल्म की शूटिंग पटना में समाप्त हुई है . ये अंजना की अभिनय क्षमता ही है की वो अगली फिल्म लावारिश में पवन सिंह के साथ और कईसन पियवा के चरित्तर बा में रवि किशन के साथ नज़र आयेंगे. बहरहाल अंजाना सिंह ने यह साबित कर दिया है की प्रतिभा पहचान की मोहताज़ नहीं होती और ना ही उनको परखने वाले जौहरी की ही यहाँ कोई कमी है.

शनिवार, जुलाई 16, 2011

बम ब्लास्ट से आहत रवि किशन नहीं मनाएंगे जन्मदिन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन तेरह जुलाई को मुंबई में हुए बम ब्लास्ट से काफी आहत है . इसीलिए उन्होंने इस रविवार सत्रह जुलाई को होने वाले अपने जन्मदिन को सादगीपूर्वक अपने परिवार के साथ मनाने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है की रवि किशन हर साल अपना जन्मदिन धूमधाम से मानते आये हैं जिनमे भोजपुरी फिल्म जगत के अलावा हिंदी फिल्म जगत के लोग भी शामिल होते हैं. इन दिनों मुंबई में ही शूटिंग होने के कारण उन्होंने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाने का फैसला किया था लेकिन असामजिक तत्वों द्वारा मुंबई में किये गए सीरिज ब्लास्ट से आहत रवि किशन ने इस साल पार्टी रद्द कर दिया . उन्होंने कहा की उनकी खुशकिस्मती है की की लम्बे अरसे बाद उनके पिता जी पंडित श्याम नारायण शुक्ला मुंबई में उनके साथ है इसीलिए उनका आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुवात करेंगे. मुंबई पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा की इस संकट कि घडी में किसी समारोह का आयोजन उचित नहीं है . उन्होंने कहा कि आतंकी शायद भूल गए हैं की देश की जनता एकजूट है और विदेशी ताकतों का सामना करने के लिए हम तैयार हैं.

शुक्रवार, जुलाई 15, 2011

पंकज केसरी की बल्ले बल्ले


त्रिनेत्र मना रहा है पचासवा दिवस
भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पंकज केसरी की इन दिनों बल्ले बल्ले हो रही है . एक ओर जहाँ उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म त्रिनेत्र बिहार में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद पचासवे दिवस में प्रवेश कर चुकी है वहीँ आने वाली फिल्म जुदाई और प्यार जिंदाबाद बा भी दर्शको के बीच हॉट केक बनी हुई है. यही नहीं वो भोजपुरी के पहले ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिन्होंने दक्षिण भारतीयों फिल्मो में भी अपनी गहरी पैठ बना ली है. राज चोपड़ा और आनन्द मिश्रा द्वारा प्रस्तुत इन्फिनिटी इंटरटेन्मेंट कृत प्रतिमा डी. मिश्रा निर्मित और निर्देशक शाद कुमार की पहली भोजपुरी फिल्म ‘त्रिनेत्र’ में पंकज केसरी के अभिनय की जबरदस्त धूम मची हुई है. आजकल जहाँ भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही है वहीँ इस फिल्म ने जबरदस्त कामयावी हासिल की है . फिल्म में पंकज के साथ साथ विनय आनंद, विजय लाल यादव, समर्थ चतुर्वेदी , सीमा पांडेय, दिव्या द्विवेदी, रूबी सिंह के अतिरिक्त नवोदित पूजा सिंह मुख्य भूमिका में हैं . इन दिनों बिहार में अपनी आने वाली फिल्मो कबो आवे ना जुदाई व प्यार ज़िन्दवाद बा को प्रोमोट कर रहे पंकज इसी महीने में हैदरावाद जायेंगे जहाँ उन्हें तेलगु फिल्म की शूटिंग करनी है . अपनी इस सफलता से उत्साहित पंकज कहते हैं दर्शको ने हमेशा उन्हें सराहा है ये उनका प्यार ही है की आज उनकी फिल्मो को लेकर उनमे जबरदस्त उत्साह है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है चल रहा है ‘पंकज ’ का जादू।

ससुरो कब्बो दामाद रहल


छोटे परदे पर जहाँ सास बहु अपना कमाल दिखा रही है वहीँ भोजपुरिया परदे पर ससुर - दामाद अपना कमाल दिखाने वाले हैं . जी हाँ शिव बम पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता व निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव की फिल्म ससुरो कब्बो दामाद रहल में ससुर दामाद की नोक झोक का रोमांचक पहलू उजागर किया गया है. दामाद की भूमिका में हैं प्रसिद्द गायक अभिनेता गुड्डू रंगीला जबकि ससुर की भूमिका में हैं आनंद मोहन . गुड्डू की प्रेमिका फिर पत्नी की भूमिका में हैं संगीता तिवारी . फिल्म में शक्ति कपूर भी एक अहम भूमिका में हैं जो एक नौटंकी के मनेजर बने हैं . फिल्म में पूनम सागर, ज़फर खान, राजन मोदी, शिवकुमार एस. गुप्ता, मोतीलाल यादव, कोमल आर्य, शेला खान भी अहम् किरदार में हैं. ससुरो कब्बो दामाद में तीन आइटम नंबर है जिन्हें सीमा सिंह व पूनम गौतम पर फिल्माया गया है. निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता के अनुसार ससुरो कब्बो दामाद रहल पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है जिसमे मनोरंजन का हर रंग भरा गया है . गुड्डू रंगीला के अनुसार उनकी भूमिका एक ऐसे दामाद की है जो अपने ससुर की आँखे खोलने के लिए उन्हें परेशान करता है और यह बताने में सफल हो जाता है की अच्छाई की राह पर चल कर इंसान अपनी मंजिल पा सकता है. अमन शलोक की संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार अशोक शिवपुरी, अमरेन्द्र अर्पण व अरविन्द तिवारी है. फिल्म के सह निर्माता राजेश जयसवाल व जलधारी यादव है. फिल्म की कहानी व संवाद लिखी है विनोद मिश्रा ने, कोरियो ग्राफर हैं भूपी व ज्ञान सिंह . छायांकन जयंतो घोष का है जबकि कार्यकारी निर्माता ज़फर खान है. फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोदाक्षण का काम चल रहा है और दुर्गा पूजा पर फिल्म दर्शको के समक्ष होगी.

बिहार यूपी की राजनीती पर ‘प्रेम विद्रोही’’


भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार सुपरस्टार रविकिशन वर्तमान राजनीति के नंगापन पर एक फिल्म ले कर आ रहे है ‘‘प्रेम विद्रोही’’ । हाल ही में मुम्बई में इस फिल्म के गानों का फिल्मांकन हुआ। अनुप जलोटा व मनीषा मैनेजमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के माध्यम से राजनीति की सच्चाई दिखायी जाएगी। पूरवईया इंटरनमेंट व जय मां बुद्धा फिल्मस् कृत इस फिल्म के निर्माता अंजनी उपाध्याय व संजय कटियार है वही फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली हैं सनोज मिश्रा ने । फिल्म में सुपरस्टार रविकिशन, प्रतिक्षा रीना सोनी, अवधेश मिश्रा, सुरेन्द्र पाल, बाबी डार्लिंग , शक्कू राना, पुष्पा वर्मा, प्रीतीश राज, मुस्कान, वन्दना दूबे की प्रमुख भूमिकाएं हैं वही फिल्म में विशेष गानें में भजन सम्राट अनुप जलोटा, अभिनेत्री श्रीकंकानी जलवे बिखेरगे वही आईटम गीत में कशिश गायकवाड हैं । बकौल रविकिशन ‘‘प्रेम विद्रोही’’ बिहार व यू पी के राजनीति की सच्चाई बयां करेगी । फिल्म के संगीतकार विष्णु मिश्रा है।

केबीसी के हॉट सीट पर निरहुआ - पाखी


महुआ टी वी पर प्रसारित हो रहे कौन बनेगा करोड़पति के भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ के आज के एपिसोड में बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट बिहारी बाबू शत्रूध्न सिन्हा के सामने हॉट सीट पर भोजपुरी की हिट जोड़ी निरहुआ-पाखी नजर आयेगे।शो में दिनेश लाल ‘‘पूरी दुनिया में कईले धमाल भोजपुरिया’’ गाना गाते हुए स्टेज पर इंट्री करेंगे. दिनेश व पाखी बताते हैं की आज वें जो भी पैसा जितेगे ‘‘राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान’’ में देंगें जो गरीब बच्चों के लिए काम करती हैं । दिनेश बतातें हैं कि वे गायक व नायक दोनों हैं क्योंकि गायिकी की जिस विधा बिरहा में वे माहिर है उसमें अभिनय काफी मायने रखता है। इसी दौरान शत्रु जी के अनुरोध पर निरहुआ बिरहा के दो लाईन ‘‘मार हो जान मरकहवां कजरावां’’ गातें है। शो के दौरान दिनेश अपने फिल्मी सफर के बारे में बताते है और पाखी भी अपने जीवन की कई अनछुए पल बताती हैं। एपिसोड की समाप्ति औलाद के गानें ‘‘बिलिइन्ट लगतिया’’ पर परफारमेन्स के साथ होती हैं। इस एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार रात नौ बजे किया जाएगा।

’भीमा’ के लिए पूर्णिला का आइटम


खुशी युवा फिल्मस के बैनर तले बन रही भोजपूरी फिल्म ’’भीमा’’ के लिए आईटम गर्ल पूर्णिला राय ने एक गाने पर आइटम किया हैं। वैसे इस फिल्म की पूरी शूटिंग नैनीताल में हो चुकी थी। लेकिन भोजपूरीयन दर्शकों के डिमांड पर निर्माता उम्मेद सिंह मेहरा ने स्पेशल पूर्णिला राय पर भोजपूरीया अंदाज में मूम्बई मलाड़ स्थित मढ़ आयलंड में एक गाने की शूटिंग, पिछलो दिनों की, इस गाने का कोरियोग्राफ संजय महादेव ने किया हैं।
’’भीमा’’ के मेन लीड की भूमिका में मयंक मेहरा, हैं जिसे भोजपूरी में पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा हैं इस फिल्म के माध्यम से । इस फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव ने किया है। यह फिल्म अक्टूबर में रिलिज की जायेगी।

जलवा स्मृति का


भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री स्मृति सिन्हा का धमाल इन दिनों भोजपुरीया पर्दे पर हैं। ‘‘रंगीला बाबू’’ से भोजपुरी फिल्मों में शुरूआत करने वाली स्मृति सिन्हा अपनी हालिया रीलीज फिल्म ‘‘साजन चले ससुराल’’ को लेकर चर्चा में हैं। मशहुर निर्माता आलोक कुमार निर्मित इस फिल्म में स्मृति के काम की काफी तारीफ की जा रही हैं। फिल्म में स्मृति रानी नामक लड़की की भूमिका में हैं वही फिल्म में उनके नायक नये स्टार खेसारीलाल यादव हैं। इस फिल्म की सफलता से स्मृति के पास कई नये फिल्मों के ऑफ़र आ रहें है। लेकिन स्मृति फिल्मों का चयन सोच समझकर कर रही है। स्मृति की अब तक रंगीला बाबू, प्यार बिना चैन कहां रे, शादी विवाह व साजन चले ससुराल प्रदर्शीत फिल्में हैं। स्मृति कई धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी है।

बुधवार, जुलाई 06, 2011

रवि किशन ने किया स्पेश कम्यूनिकेशन का शुभारम्भ


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने फिल्म प्रचार व प्रमोशन कंपनी स्पेश कम्यूनिकेशन का शुभारम्भ कंपनी के रोंयल पाम स्थित कार्यालय का शुभारम्भ नारियल तोड़ व फीता काट कर किया . इस मौके पर राहुल दुलहनिया व जोर का झटका फेम अभिनेत्री प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेता मनोज टायगर , अवधेश मिश्रा, गिरीश शर्मा, नवोदित अभिनेता मनोज पाण्डे , भोजपुरी फिल्म देवदास के निर्देशक किरण कान्त वर्मा, संतान के निर्देशक हैरी फर्नांडिस, मल्लयुद्ध के निर्देशक चाँद सहित फिल्म जगत से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे. स्पेश कम्यूनिकेशन की स्थापना बरसो से मिडिया से जुड़े उदय भगत व संजय सिंह ने भवन निर्माण से जुड़े मुकेश माहेश्वरी के सहयोग से किया है. उदय भगत के अनुसार आम तौर पर फिल्म प्रचार कंपनी सिर्फ फिल्मो के प्रचार तक ही सिमित होती है लेकिन स्पेश कम्यूनिकेशन फिल्मो के प्रमोशन की पूरी रूप रेखा तैयार के दर्शको को फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करने का काम करेगी .

पत्नी के साथ पहली बार परदे पर दिखेंगे रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के लिए आठ जुलाई का दिन खुशियों भरा है क्यूंकि इस दिन पहली बार अपनी धर्म पत्नी प्रीती किशन के साथ छोटे परदे पर साथ साथ नज़र आने वाले हैं. भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ ने अपने चर्चित शो के बनी करोडपति के सिल्वर जुबली एपिसोड को रोचक बनाने के लिए और उसे और लोकप्रिय बनाने के लिए रवि किशन को अपनी पत्नी के साथ आमंत्रित किया है . पिछले दिनों इस एपिसोड की शूटिंग कोलकाता में संपन्न हुई . शो के होस्ट शत्रुघ्न सिन्हा के सामने रविकिशन दंपत्ति ने अपने पारिवारिक जीवन की कई खुशियों को भोजपुरिया दर्शको के लिए शेयर किया. इन बातो के बीच एक घंटे के समय सीमा के अंदर उन्होंने साढ़े बारह लाख की राशि भी जीती. रवि किशन के अनुसार यह पहला मौका था जब वो अपनी प्रीती के साथ किसी शो का हिस्सा बने थे. हालांकि इसके पहले इमेजिन टीवी के शो राज़ पिछले जन्म का में प्रीती किशन दर्शक दीर्घा में अपने पति के पूर्व जन्म का राज जानने के लिए शो का हिस्सा बन चुकी है लेकिन बतौर प्रतिभागी यह पहला अवसर था. रवि किशन के अनुसार वो पल उनके लिए काफी रोमांचक भरा था क्योंकि उनकी पत्नी उनके फ़िल्मी जीवन में कभी कोई हस्तक्षेप नहीं करती है. आपको बता दें की प्रीती किशन फ़िल्मी परिवेश में ही पली बढ़ी है . उनके पिता स्वर्गीय रमण पाण्डे प्रसिद्द फिल्म पत्रकार , प्रचारक व फिल्म निर्माता रह चुके हैं.

गजब सिटी मारे भैया तोहार साली


यह शीर्षक है भोजपुरी के नवोदित अभिनेता उत्तम कुमार व बंगाल की प्रसिद्द अभिनेत्री मालविका बनर्जी अभिनीत फिल्म और आर. एन.इंटरप्राईजेज़ प्रस्तुत व आर.एस.तिवारी व राज मेहता निर्मित फिल्म का. मुंबई के ब्लू वाटर में इस फिल्म की भव्य लौन्चिंग हुई . इस अवसर पर फिल्म के दुसरे अभिनेता रवि तिवारी व सारिका का जन्म दिन का केक भी काटा गया. फिल्म की कथा व संकल्पना एस.एस.तिवारी की है. उत्तम कुमार की पहली फिल्म गोरकी पतरकी रे ने अच्छी सफलता हासिल की थी जबकि उनकी दूसरी फिल्म गोरिया के गोरे गोरे गाल प्रदर्शन के लिए तैयार है. इसके अलावा वो निर्देशक हैरी फर्नांडिस की मेगा स्टार मनोज तिवारी अभिनीत फिल्म सामने वाली से नयना चार हो गइल में भी काम कर रहे हैं. गजब सिटी मारे भैया तोहार साली की लौन्चिंग पर मनोज तिवारी भी उत्तम कुमार को बधाई देने पहुचे . उन्होंने उत्तम कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा की वो अच्छे अभिनेता के साथ साथ अच्छे डांसर भी है . मासूम चेहरे के कारण रोमांटिक फिल्मो में उनका काम देखने लायक रहता है. गज़ब सिटी मारे.... के बारे में उत्तम कुमार ने कहा की यह फिल्म पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है . इस मौके पर रामुसा इंटर टेन मेंट की एक अनाम फिल्म की भी लौन्चिंग की गयी. इस फिल्म में भी उत्तम कुमार व रवि तिवारी मुख्य भूमिका में हैं.