भोजपुरी फिल्मो के महानायक रवि किशन और हिन्दी फिल्मो के जग्गू दादा यानि जैकी श्रोफ जल्द ही एक साथ दिखेंगे भोजपुरी फ़िल्म बलिदान में। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त मुंबई के साउंड सिटी स्टूडियो में संपन्न हुआ। निर्माता विश्वनाथ शेट्टी और निर्देशक के.डी.की इस फ़िल्म में अभिनेत्री रिंकू घोष कोरियोग्राफर राजीव दिनकर अनिल यादव और नवोदित अम्बिका मुख्य किरदार में हैं। मुहूर्त का नारियल रवि किशन ने तोडा । गायिका कल्पना ने फ़िल्म का पहला गाना गाकर फ़िल्म का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के तमाम दिग्गज बलिदान की टीम को बधाई देने के लिए मौजूद थे। रविकिशन इस फ़िल्म में दोहरी भूमिका में नज़र आने वाले हैं जबकि राजीव दिनकर रविकिशन के छोटे भाई की भूमिका में हैं। जैकी श्रोफ की भूमिका क्या है यह रहस्य बरकरार है, वैसे जैकी श्रोफ एक सशक्त भूमिका में हैं और उनका एक अलग अंदाज़ बलिदान में देखने को मिलेगा। फ़िल्म की कथा पटकथा लिखी है मसूद पटेल ने । बकौल रविकिशन फ़िल्म की कहानी काफी दमदार है इसीलिए जब निर्देशक के.डी.ने उन्हें कहानी सुनाई तो तत्काल हाँ कर दी । उल्लेखनीय है की के.डी. ने भोजपुरी फ़िल्म जगत को निरहुआ रिक्शा वाला, श्रीमान ड्राइवर बाबू , मुन्ना बजरंगी, जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है। उनकी एक और फ़िल्म कबहू छूटे ना ई साथ भी प्रदर्शन के लिए तैयार है।
सोमवार, अगस्त 10, 2009
जैकी श्रोफ रविकिशन की बलिदान
भोजपुरी फिल्मो के महानायक रवि किशन और हिन्दी फिल्मो के जग्गू दादा यानि जैकी श्रोफ जल्द ही एक साथ दिखेंगे भोजपुरी फ़िल्म बलिदान में। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त मुंबई के साउंड सिटी स्टूडियो में संपन्न हुआ। निर्माता विश्वनाथ शेट्टी और निर्देशक के.डी.की इस फ़िल्म में अभिनेत्री रिंकू घोष कोरियोग्राफर राजीव दिनकर अनिल यादव और नवोदित अम्बिका मुख्य किरदार में हैं। मुहूर्त का नारियल रवि किशन ने तोडा । गायिका कल्पना ने फ़िल्म का पहला गाना गाकर फ़िल्म का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के तमाम दिग्गज बलिदान की टीम को बधाई देने के लिए मौजूद थे। रविकिशन इस फ़िल्म में दोहरी भूमिका में नज़र आने वाले हैं जबकि राजीव दिनकर रविकिशन के छोटे भाई की भूमिका में हैं। जैकी श्रोफ की भूमिका क्या है यह रहस्य बरकरार है, वैसे जैकी श्रोफ एक सशक्त भूमिका में हैं और उनका एक अलग अंदाज़ बलिदान में देखने को मिलेगा। फ़िल्म की कथा पटकथा लिखी है मसूद पटेल ने । बकौल रविकिशन फ़िल्म की कहानी काफी दमदार है इसीलिए जब निर्देशक के.डी.ने उन्हें कहानी सुनाई तो तत्काल हाँ कर दी । उल्लेखनीय है की के.डी. ने भोजपुरी फ़िल्म जगत को निरहुआ रिक्शा वाला, श्रीमान ड्राइवर बाबू , मुन्ना बजरंगी, जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है। उनकी एक और फ़िल्म कबहू छूटे ना ई साथ भी प्रदर्शन के लिए तैयार है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें