28 अगस्त को रिलीज़ होगी
पटना - भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा आगामी 28 अगस्त को बिहार में रिलीज़ हो रही है । इस हेतु फ़िल्म के कलाकार बिहार के बिभिन्न शहरो में घूमकर फ़िल्म की जानकारी आम दर्शको को दे रहे हैं । इसी कड़ी में आज पटना के होटल रिपब्लिक में फिल्म के कलाकार मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म की जानकारी उन्हें दी।
पिछले दिनों सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर फ़िल्म के प्रोमोशन की शुरुवात की गयी. इस अवसर पर अभिनेत्री ख्याति, बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर , खलनायक संजय पांडे व् अभिनेत्री सोनिया मिश्रा की टीम ने फिल्म की सफलता के लिए बाबा हरिहरनाथ से दुआ भी माँगी। क्रिस्प एक्सिम्प प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव हैं जबकि सह निर्माता है मनोज टाइगर । पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में फिल्म की अभिनेत्री अभिनेत्री ख्याति , चर्चित कलाकार मनोज टाइगर , सह अभिनेत्री सोनिया मिश्रा , रूपा सिंह , फिल्म के वितरक आदर्श जैन मौजूद थे। अभिनेत्री ख्याति ने बताया की लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा अश्लीलता रहित भोजपुरी फ़िल्म है जिसे लोग सपरिवार देख सकते हैं । उन्होंने बताया की फ़िल्म विशुद्ध प्रेमकथा है जो युवा वर्ग को अपनी कहानी लगेगी ।ख्याति असमिया फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री है और उनकी कंपनी ने ही फिल्म का निर्माण भी किया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है की उन्होंने नार्थ ईस्ट के विभिन्न भाषाओँ की लगभग १३५ फिल्मो का निर्माण भी किया है। फ़िल्म में सुपर स्टार पवन सिंह , ख्याति , मनोज टाइगर , संजय पांडे, विनोद मिश्रा , करण पांडे, सोनिया मिश्रा , सीमा सिंह आदि हैं । फिल्म का संगीत इसका मजबूत पक्ष है जिसके संगीतकार है मधुकर आनंद और फिल्म में एक भी द्वीअर्थी गाना नहीं है। यहां तक की डांसिंग क्वीन संभावना सेठ पर फिल्माया गया गाना भी अश्लीलता से परे है। इसी बैनर की अगली फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर भी बनकर तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ होगी।
पटना - भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा आगामी 28 अगस्त को बिहार में रिलीज़ हो रही है । इस हेतु फ़िल्म के कलाकार बिहार के बिभिन्न शहरो में घूमकर फ़िल्म की जानकारी आम दर्शको को दे रहे हैं । इसी कड़ी में आज पटना के होटल रिपब्लिक में फिल्म के कलाकार मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म की जानकारी उन्हें दी।
पिछले दिनों सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर फ़िल्म के प्रोमोशन की शुरुवात की गयी. इस अवसर पर अभिनेत्री ख्याति, बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर , खलनायक संजय पांडे व् अभिनेत्री सोनिया मिश्रा की टीम ने फिल्म की सफलता के लिए बाबा हरिहरनाथ से दुआ भी माँगी। क्रिस्प एक्सिम्प प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव हैं जबकि सह निर्माता है मनोज टाइगर । पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में फिल्म की अभिनेत्री अभिनेत्री ख्याति , चर्चित कलाकार मनोज टाइगर , सह अभिनेत्री सोनिया मिश्रा , रूपा सिंह , फिल्म के वितरक आदर्श जैन मौजूद थे। अभिनेत्री ख्याति ने बताया की लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा अश्लीलता रहित भोजपुरी फ़िल्म है जिसे लोग सपरिवार देख सकते हैं । उन्होंने बताया की फ़िल्म विशुद्ध प्रेमकथा है जो युवा वर्ग को अपनी कहानी लगेगी ।ख्याति असमिया फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री है और उनकी कंपनी ने ही फिल्म का निर्माण भी किया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है की उन्होंने नार्थ ईस्ट के विभिन्न भाषाओँ की लगभग १३५ फिल्मो का निर्माण भी किया है। फ़िल्म में सुपर स्टार पवन सिंह , ख्याति , मनोज टाइगर , संजय पांडे, विनोद मिश्रा , करण पांडे, सोनिया मिश्रा , सीमा सिंह आदि हैं । फिल्म का संगीत इसका मजबूत पक्ष है जिसके संगीतकार है मधुकर आनंद और फिल्म में एक भी द्वीअर्थी गाना नहीं है। यहां तक की डांसिंग क्वीन संभावना सेठ पर फिल्माया गया गाना भी अश्लीलता से परे है। इसी बैनर की अगली फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर भी बनकर तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ होगी।