मंगलवार, मई 26, 2015
बुधवार, मई 20, 2015
शनिवार, मई 16, 2015
बुधवार, मई 13, 2015
मंगलवार, मई 05, 2015
रवि किशन की गरम मसाला - वांटेड मेहरारू
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जल्द ही एक ऐसी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसकी कल्पना भोजपुरिया दर्शको ने नहीं की होगी , क्योंकि यह फिल्म अभी तक की सबसे बोल्ड लेकिन बिहार की एक सत्य घटना पर आधारित होगी। रविकिशन प्रोडक्शन ने इस फिल्म का नाम वांटेड मेहरारू रखा है और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीव्र गति से चल रहा है लेकिन ना तो रवि किशन और ना ही उनके प्रोडक्शन से जुड़े लोग ही इस पर कुछ बोलने को तैयार है। सूत्रों की माने तो जून में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो रही है और फिल्म में भोजपुरी की दो नामचीन अभिनेत्री को भी अनुबंधित करने की प्रक्रिया चल रही है। उल्लेखनीय है की रविकिशन की गिनती फिल्म जगत के सबसे व्यस्त अभिनेता के रूप में होती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका भोजपुरी के साथ साथ हिंदी , तेलगु सहित कई क्षेत्रीय भाषाओँ की फिल्म में भी निरंतर काम करना और समय समय पर टी वी शो की एंकरिंग करना है। हालत तो यह है की साल २०१६ तक उनके पास लगातार काम है और इस बीच आने वाले नयी फिल्मो के डेट्स को मैनेज करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इस समय भी वे पंचगनी में हिंदी फिल्म रॉबिनहुड के पोते की शूटिंग में व्यस्त है और इसके तुरत बाद वे एक नयी तेलगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे। तेलगु फिल्म जगत में उन्होंने अपनी पहली फिल्म रेस गुर्रम से ही अपनी अलग पहचान बनायीं है। आपको बता दें की रेस गुर्रम के हीरो अलु अर्जुन ने रविकिशन के अभिनय पर नतमस्तक होते हुए उन्हें अभिनय का पावर हाउस मीडिया के सामने कहा था। रवि किशन तेलगु की बहुचर्चित फिल्म किक २ में भी अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आने वाले हैं। रविकिशन की आने वाली हिंदी फिल्मो में मिस टनकपुर हाजिर हो, ग्लोबल बाबा, मोहल्ला अस्सी , रॉबिनहुड के पोते , टुडे कवरेज आदि शामिल है। इसके अलावा एक राष्ट्रीय चैनल पर बतौर एंकर वे एक शो भी होस्ट करने जा रहे हैं। इतनी व्यस्तता के वावजूद भी उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन का पूरा काम संभाल रखा है और वांटेड मेहरारू भी इसी का हिस्सा है। बहरहाल , विविधता के लिए जाने जाने वाले रविकिशन की इस फिल्म की गर्मी बिना फिल्म के अनाउंसमेंट के ही बढ़ गयी है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)