प्रदर्शन के लिए तैया राहुल अपूर्वा की सेटिंगबाज़
महुआ टीवी के हास्य शो विजेता व ज़ी पुरवैया के शो गज़ब है के एंकर राहुल सिंह और भोजपुरी की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बिट की फिल्म सेटिंगबाज़ प्रदर्शन के लिए तैयार है। निवनिर्मल इंटरटेनमेंट व माँ केला देवी फिल्म्स ( धीरेन्द्र चौबे ) द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्देशक हैं साकेत यादव जबकि निर्मात्री हैं गीता बिट। फिल्म में राहुल और अपूर्वा के अलावा मनोज टाइगर , प्रकाश जैस , नैना दास , समर्थ चतुर्वेदी और बब्बन यादव मुख्य भूमिका में हैं। छोटे परदे से बड़े परदे पर छलांग लगा रहे राहुल की इस फ़िल्म में अलग अलग सेटिंग बाज़ी से दर्शक रुबरु होंगे। मूलतः हास्य प्रधान इस फ़िल्म में अपूर्वा बिट भी अपनी पिछली फिल्मो से अलग रूप में नज़र आने वाली है। राहुल के अनुसार , जब उन्हें इस फ़िल्म का प्रस्ताव आया तो फ़िल्म की कहानी तो पसंद आयी ही साथ ही फ़िल्म कि अभिनेत्री के रूप में अपूर्वा को पा कर उन्हें काफी ख़ुशी हुई क्योंकि सेटिंगबाज़ जहाँ उनकी पहली फिल्म थी वहीँ अपूर्वा इसके पूर्व कई बड़ी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी थी। बहरहाल राहुल और अपूर्वा इस फिल्म में किस तरह के सेटिंगबाज़ है इसका खुलासा तो फिल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा लेकिन फिल्म के गानो के पहले ही हिट हो जाने की वजह से दर्शको में इस फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता है।
महुआ टीवी के हास्य शो विजेता व ज़ी पुरवैया के शो गज़ब है के एंकर राहुल सिंह और भोजपुरी की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बिट की फिल्म सेटिंगबाज़ प्रदर्शन के लिए तैयार है। निवनिर्मल इंटरटेनमेंट व माँ केला देवी फिल्म्स ( धीरेन्द्र चौबे ) द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्देशक हैं साकेत यादव जबकि निर्मात्री हैं गीता बिट। फिल्म में राहुल और अपूर्वा के अलावा मनोज टाइगर , प्रकाश जैस , नैना दास , समर्थ चतुर्वेदी और बब्बन यादव मुख्य भूमिका में हैं। छोटे परदे से बड़े परदे पर छलांग लगा रहे राहुल की इस फ़िल्म में अलग अलग सेटिंग बाज़ी से दर्शक रुबरु होंगे। मूलतः हास्य प्रधान इस फ़िल्म में अपूर्वा बिट भी अपनी पिछली फिल्मो से अलग रूप में नज़र आने वाली है। राहुल के अनुसार , जब उन्हें इस फ़िल्म का प्रस्ताव आया तो फ़िल्म की कहानी तो पसंद आयी ही साथ ही फ़िल्म कि अभिनेत्री के रूप में अपूर्वा को पा कर उन्हें काफी ख़ुशी हुई क्योंकि सेटिंगबाज़ जहाँ उनकी पहली फिल्म थी वहीँ अपूर्वा इसके पूर्व कई बड़ी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी थी। बहरहाल राहुल और अपूर्वा इस फिल्म में किस तरह के सेटिंगबाज़ है इसका खुलासा तो फिल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा लेकिन फिल्म के गानो के पहले ही हिट हो जाने की वजह से दर्शको में इस फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता है।