भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह की अदाओं का तड़का उनके चहेतो को जल्द ही देखने को मिलेगा भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म खून भरी मांग में । इस फिल्म के एक विशेष गानों में अंजना सिंह सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ ठुमका लगाते दिखेंगी । निर्माता प्रदीप सिंह व निर्देशक राज कुमार आर पांडे की इस फिल्म में सितारों की भरमार है , इन सितारों के बीच अंजना सिंह का प्रमोशनल सांग का भी अपना अलग महत्व है। उल्लेखनीय है की इस के पूर्व अंजना ने राजकुमार पाण्डेय की ही फिल्म जीना तेरी गली में और गोला बारूद में विशेष गाना किया था जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया था। मात्र तीन साल में ही ३५ से भी अधिक फिल्मो में अदाकारी का जलवा विखेर चुकी अंजना की इस साल भी अभी तक ६ फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है , यही नहीं पिछले एक महीने में अंजना की दिल लागल दुपट्टा वाली से , प्यार मोहब्बत ज़िंदाबाद और बाबा रंगीला रिलीज़ हुई है। खून भरी मांग में अंजना पर फिल्माया गया गाना फिल्म के दर्ज़नो ख़ास आकर्षण में से एक माना जा रहा है। अंजना के अनुसार , राजकुमार आर पांडे की गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशकों में होती है और उनके निर्देशन में वो ट्रक ड्राइवर , गोला बारूद , जीना तेरी गली में काम कर चुकी है और उनकी हर फिल्मो ने सफलता का परचम लहराया है और इसी तरह खून भरी मांग भी अवश्य सफल होगी।
शुक्रवार, जुलाई 18, 2014
खून भरी मांग में अंजना सिंह का तड़का
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह की अदाओं का तड़का उनके चहेतो को जल्द ही देखने को मिलेगा भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म खून भरी मांग में । इस फिल्म के एक विशेष गानों में अंजना सिंह सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ ठुमका लगाते दिखेंगी । निर्माता प्रदीप सिंह व निर्देशक राज कुमार आर पांडे की इस फिल्म में सितारों की भरमार है , इन सितारों के बीच अंजना सिंह का प्रमोशनल सांग का भी अपना अलग महत्व है। उल्लेखनीय है की इस के पूर्व अंजना ने राजकुमार पाण्डेय की ही फिल्म जीना तेरी गली में और गोला बारूद में विशेष गाना किया था जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया था। मात्र तीन साल में ही ३५ से भी अधिक फिल्मो में अदाकारी का जलवा विखेर चुकी अंजना की इस साल भी अभी तक ६ फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है , यही नहीं पिछले एक महीने में अंजना की दिल लागल दुपट्टा वाली से , प्यार मोहब्बत ज़िंदाबाद और बाबा रंगीला रिलीज़ हुई है। खून भरी मांग में अंजना पर फिल्माया गया गाना फिल्म के दर्ज़नो ख़ास आकर्षण में से एक माना जा रहा है। अंजना के अनुसार , राजकुमार आर पांडे की गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशकों में होती है और उनके निर्देशन में वो ट्रक ड्राइवर , गोला बारूद , जीना तेरी गली में काम कर चुकी है और उनकी हर फिल्मो ने सफलता का परचम लहराया है और इसी तरह खून भरी मांग भी अवश्य सफल होगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)