शुक्रवार, अप्रैल 12, 2013

सुजीत तिवारी राजकुमार पांडे साथ साथ



भोजपुरी फिल्म जगत के दो बड़े दिग्गज अब एक साथ एक बड़ी फिल्म के लिए एकजुट हुए हैं  . ये दो बड़े दिग्गज हैं सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी और निर्देशक  राजकुमार पांडे . जिस फिल्म के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है वो है जीना तेरी गली  में . इस फिल्म से प्रदीप पांडे चिंटू की बतौर लौन्चिंग हो रही है .  फिल्म में उनके  साथ भोजपुरी की कई अभिनेत्रियाँ दिखेंगी जिनमे पाखी हेगड़े, रिंकू घोष, अंजना सिंह , काजल , प्रियंका पांडे आदि शामिल है . सुजीत तिवारी के अनुसार, चिंटू ने इस फिल्म में  काफी अच्छा अभिनय किया है और फिल्म राजकुमार पण्डे की पिछली फिल्मो की तरह सुपर हिट होगी. उल्लेखनीय है की सुजीत तिवारी इन दिनों कुछ और बड़ी फिल्मे प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमे अनिल कुशवाहा की सौतेला, चरणों की सौगंध आदि शामिल है .