गुरुवार, फ़रवरी 21, 2013

First Bhojpuri Digital Portal BHOJPURINAMA.COM Launching on 8 th March

8 मार्च को लांच किया जा रहा है  *भोजपुरी नामा डॉट काम - माटी की महक*  

भोजपुरी भाषा व संस्कृति से जुडी हर खबर हर पल जन जन तक पहुँचाने हेतु एक नयी क्रांति के रूप में 8 मार्च को आगाज़ होने जा रहा है- भोजपुरी का पहला डिजिटल चैनल  *भोजपुरी नामा डॉट कॉम - माटी की महक* , जिसे नेट के जरिये देश-दुनियाँ में देखा जा सकेगा।
v3mobi प्रस्तुत इस  डिजिटल चैनल के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा की हर एक गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। फिल्म  निर्माण की शुरुआत से लेकर प्रदर्शन तक की सारी खबर जन-जन तक पहुँचाया जाता रहेगा, साथ ही भोजपुरी भाषा और संस्कृति से जुड़े हर पहलू पर नज़र रखते हुए सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को भी विशेषता के साथ दिखाया जायेगा। भोजपुरी की लोक संस्कृति, लोक विधा, पारम्परिक गीत व रीति रिवाज को भी समय-समय पर प्रस्तुत किया जाता रहेगा। ताकि भोजपुरी माटी से दूर जो  भोजपुरिया समाज के लोग सुदूर विदेशों में अपनी निजी दिनचर्या तथा बिजिनेस-व्यापार में व्यस्त हैं और बहुत चाहते हुए भी भोजपुरिया माटी की महक उन तक नहीं पहुँच पाती है, उन सभी लोगों तक *भोजपुरी नामा डॉट कॉम*  के माध्यम से पहुँचाया जायेगा। देश-विदेश के सभी लोग घर-बाहर, ऑफिस, रोजी-रोजगार अथवा कहीं भी किसी भी समय भोजपुरी माटी की महक के आनन्द को आत्मसात कर सकते हैं।

बुधवार, फ़रवरी 20, 2013

पंकज केसरी बने ‘जोरू के गुलाम’



पंकज केसरी अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म ‘जोरू के गुलाम’ में जोरू का गुलाम बने नजर आयेंगे। जी हां, निर्माता करूनेश कश्यप की शैला इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म में यह दिखाया गया है कि पति और पत्नी ज़िन्दगी के दो पहिये के समान हैं। दोनों के बीच सही तालमेल और सामंजस्य होगा तभी जीवन की पटरी पर ज़िन्दगी बिना किसी रुकावट के बढ़ती रहेगी। पुरुषों के मुक़ाबले आज स्त्रियों किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आमतौर पर पुरुष बाहर का काम करते हैं और स्त्रियां घर का। लेकिन यदि स्त्री बाहर काम करती है यानि कि पैसा कमाकर लाती है और उस स्थित में पुरुष यदि अपनी स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के घर का काम करता है तो आस पास के लोग उसे जोरू का गुलाम कहते हैं। 
पंकज केसरी अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं अब दर्शक उन्हें ‘जोरू का गुलाम’ में देखकर कितना इन्जाय करेंगे यह तो फिल्म के प्रदर्शन के बाद पता चलेगा। बहरहाल फिल्म के एडीटर-डायरेक्टर गुड्डू जाफ़री, लेखक-गीतकार करूनेश कश्यप एवं संजय झरेला, संगीतकार प्रदीप, कोरियोग्राफर युवराज मोरे, एक्शन मास्टर हीरा यादव, कैमरामैन, दिनेश आर. पटेल तथा कार्यकारी निर्माता, धर्मेन्द्र कुमार हैं। इस फिल्म में पंकज केसरी के अलावा प्रीति सिंघानिया, बृजेश त्रिपाठी, हीरा यादव, करूनेश कश्यप, रवि रंजन, प्राची कश्यप, संजय झरेला, उपेन्द्र सिंह, हरेन्द्र शाह, शकाल, त्रिभुवन, प्रीतम पटेल, हरेश, किताबुद्दीन व अन्य की मुख्य भूमिका है। 

मंगलवार, फ़रवरी 19, 2013

चोकलेटी जुबेर खान बना खलनायक छोटन यादव


हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में आमिर, शाहरुख़ और सलमान खान का डंका भले ही बजता हो लेकिन भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के पास एक भी खान नही था , लेकिन इस कमी को पूरा कर दिया है जुबेर खान ने  . प्रसिद्द निर्देशक असलम शेख की खोज जुबेर की पहली फिल्म रखवाला इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई है जिसमे वो छोटन यादव नाम के विलेन की भूमिका में हैं. फिल्म चर्चा का विषय तो बनी ही हुई है साथ ही विलेन के रूप में जुबेर की भी चर्चा हो रही है . असलम शेख को अपना आदर्श मानने वाले जुबेर की शुरुवात भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ के साथ हुई है . वो कहते हैं मेरे पहले ही शॉट में मेरा मुकाबला निरहुआ के साथ था और उनकी हौसला अफजाई की वजह से मुझमे काफी आत्मविश्वास आया .  मुंबई के पले बढे जुबेर खान शायद एक मात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने किशोर नामित कपूर के पास से अभिनय के गुर सिखने के बाद अभिनय की शुरुवात भोजपुरी फिल्मो से ही करने का फ़ैसला किया। आख़िर क्या वजह थी ? पूछने पर जुबेर ने बताया - मेरी माँ बनारस की है, मुंबई में रहने के वावजूद उनके संस्कार बनारस के ही हैं और मुझ पर मेरी माँ की गहरी छाप है इसीलिए मैंने फ़ैसला किया की अभिनय की शुरुवात अपनी माँ की मातृभाषा से ही किया जाए। जुबेर इस बात से इनकार करते हैं की भोजपुरी फ़िल्म करने के बाद उन्हें हिन्दी फिल्मो में मुकाम हासिल नही हो पायेगा । उनका मानना है की अगर आपमें अभिनय क्षमता है तो हर जगह आपकी पूछ होगी। भवन निर्माण के क्षेत्र से जुड़े परिवार का हिस्सा होने के वावजूद जुबेर ने अभिनय, डांस, सिखने में अपना वक्त देना शुरू कर दिया था। बकौल जुबेर वो फ़िल्म इंडस्ट्रीज में लम्बी पारी खेलने आए हैं और पूर्ण विश्वास है की उनका सपना पूरा होगा।

सोमवार, फ़रवरी 18, 2013

Gunjan Pant in Mahakumbh

*गुंजन पन्त* ने किया संगम में शाही स्नान 

         उत्तर प्रदेश के  इलाहाबाद (प्रयाग राज) का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान *त्रिवेणी संगम*  जहाँ पर तीन देवियों (गंगा, जमुना, सरस्वती ) का  नदी के रूप में मिलन होता है और वहीँ पर  हर 12 साल बाद लगने वाले*महाकुम्भ* के पावन पर्व पर विशेष शाही स्नान के दिन चर्चित अभिनेत्री *गुंजन पन्त* ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर शाही
 स्नान किया। पूजा पाठ में रूचि रखने वाली गुंजन पन्त अपनी माताजी व छोटी बहन सहित पूरे परिवार के साथ महाकुम्भ पर्व का दर्शन किया। 
         गौरतलब है कि गुंजन पन्त ने निर्माणाधीन फिल्म - *भईल  तोहरा से प्यार - I LOVE YOU* के गीतों की  शूटिंग ख़त्म करने के तुरंत बाद वह इलाहाबाद के लिए रवाना हो गयीं। महाकुम्भ मेला का वातावरण उन्हें बहुत अच्छा लगा,  मन को शांति मिली।  उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी तब हुयी जब *झूलेवाला बाबा* ने
 बुलाकर आशीर्वाद दिया और खूब अच्छी-अच्छी  बातें बतायीं। महाकुम्भ मेला का प्रबंधन व्यवस्था देखकर वह बहुत नाराज़ हुयी, उन्हें बहुत दुःख कि प्रशासन ने 
कोशिश तो की है मगर सुचारू ढंग से व्यवस्था नही हुआ है। महाकुम्भ मेला में हुयी दुर्घटना पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना किया कि
 भविष्य में फिर दुबारा ऐसी कोई घटना न घटित हो ।
गुंजन पन्त की आने वाली फिल्में- लक्ष्मण रेखा,  कोठा, यादव पान भंडार, भईल तोहरा से प्यार- आई लव यू,  जान मारे ओढनिया तोहार तथा राम लखन  इत्यादि है.

चुन्नू सिंगापुरी स्टेज शो में व्यस्त



सिंगापुर के रॉक स्टार, सीनियर हॉकी खिलाड़ी और कुशल अभिनेता ''चुन्नू सिंगापुरी'' उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रंगारंग कार्यक्रम स्टेज शो के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। उनका पहला शो 19 फ़रवरी को जिला देवरिया के पैकौली ब्रह्म स्थान पर होने जा रहा है। फिर 23 फरवरी को बनारस और 24 फ़रवरी को देवरिया के रविन्द्र किशोर शाही  स्टेडियम में होगा।  
गौरतलब है कि चुन्नू सिंगापुरी ने "देवरिया चुन्नू सिंगापुरी क्रिकेट क्लब" की स्थापना किया है, जिसके अंतर्गत  24 फ़रवरी को रविन्द्र किशोर शाही  स्टेडियम  में नये क्रिकेट खिलाडियों का चयन  किया जायेगा। चयन का समय है सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उसके बाद शाम 4 से 6 बजे तक स्टेज शो होगा। चुन्नू सिंगापुरी की शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म है- "चुन्नू बाबू सिंगापुरी" जिसमें उन्होंने केन्द्रीय भूमिका निभाया है।
एक सवाल के जवाब में चुन्नू सिंगापुरी ने कहा कि ''मेरा सपना है कि हर भोजपुरी जिले में  "देवरिया चुन्नू सिंगापुरी क्रिकेट क्लब"  हो, जिससे गरीब खिलाडियों को मदद हो सके और वे प्रांत टीम के अलावा इंडिया टीम में भी खेलें तथा नई प्रतिभाओं का पूरी तरह से प्रोत्साहन किया जा सके"।

गुरुवार, फ़रवरी 14, 2013

Gunjan pant in BHAIL TOHRA SE PYAR - I LOVE U


Hawan - Sampurna Vidhi Evam Mantra

Wining Over of Bhojpuri Dabang against Chennai

Monalisa Reaction after Catch Drop By Ravi Kishan

Pakhi Hegde interview and expensive over of Bhojpuri dabang

सोमवार, फ़रवरी 04, 2013

भोजपुरी दबंग को मिले दबंग ऑनर

उत्तर प्रदेश के युवा उद्योगपति आनंद यादव व भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार मनोज तिवारी  सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में शामिल हुई भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़ की टीम भोजपुरी दबंग के ऑनर बन गए हैं  . भोजपुरी दबंग के मैनेजर विकास सिंह वीरप्पन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अम्बिका ग्रुप के चेयरमेन आनंद यादव व मनोज तिवारी भोजपुरी दबंग टीम की देख रेख करेंगे . उल्लेखनीय है की मनोज तिवारी इस टीम के कप्तान व निरहुआ उप कप्तान हैं। टीम अपना पहला मैच नौ फरवरी को तमिल फिल्म इंडसट्रीज़ की टीम चैनई राइजिंग से कोच्ची में खेलेगी। टीम के खिलाडियों में रवि किशन, पवन सिंह, उत्तम कुमार, प्रवेश लाल, खेसारी लाल, विक्रांत, विकास सिंह, संतोष सिंह, सुशील सिंह, प्रकाश जैस , अनिल सम्राट, अजय शर्मा आदित्य ओझा, अभय सिन्हा आदि शामिल हैं। अम्बिका ग्रुप ने हाल ही में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है और दीपिका मूवीज के बैनर तले धारा 144 नाम की फिल्म की भी घोषणा की है जिसमे मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में हैं , अब भोजपुरी दबंग टीम का मालिकाना हक़ प्राप्त करने से वो भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़ से भी जुड़ गए हैं। आनंद यादव व मनोज तिवारी द्वारा भोजपुरी दबंग टीम खरीदने पर भोजपुरी इंडसट्रीज़ ने प्रसन्नता व्यक्त की है . अम्बिका ग्रुप लिमिटेड के सी इ ओ निशांत मोहन, सी ओ ओ रोहिंटन लूथ, सी टी ओ अजय रजक, सी एफ ओ विवेक गुप्ता और सी एल ओ प्रशांत जाधव ने भी आनंद यादव और मनोज तिवारी को बधाई दी है .  
News by - Uday Bhagat

रविवार, फ़रवरी 03, 2013

दिलेर अक्षरा सिंह


भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द ही दिलेरी दिखाते दिखाई देंगी अपनी आने वाली फिल्म दिलेर में , जिनमे उनका साथ देंगे सुपर स्टार निरहुआ . जी हाँ  बिहार के चर्चित विधायक , फिल्म वितरक व निर्माता डॉ . सुनील की अगली फिल्म में निरहुआ व अक्षरा सिंह की जोड़ी दिलेरी दिखाते दिखेंगे . इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में जोर शोर से चल रही है . हिट फिल्मो के पर्याय माने जाने वाले डॉ . सुनील की फिल्म में काम करने से उत्साहित अक्षरा का कहना है की उनके साथ उनकी फिल्मो में काम करना एक सुखद अनुभव रहा है . उल्लेखनीय है की अक्षरा दूसरी बार निरहुआ के साथ काम कर रहे हैं , इसके पहले दोनों निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में साथ काम कर चुके हैं . अक्षरा की आने वाली अन्य चर्चित फिल्मो में प्रतिज्ञा 2, प्रतिघात , ठोक देब प्रमुख है . प्रतिज्ञा 2 में वो जहां वो अभिनेता अनिल सम्राट के साथ नज़र आयेंगी वहीँ ठोक देब में पवन सिंह के साथ . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज की महिला प्रधान फिल्म प्रतिघात में वो केंद्रीय भूमिका में हैं।