Entire shooting of Anil & Anil films
Entertainment in association with yash 999 movie’s Lahoo Ke Do rang completed
at Rajpipla and Other location of Gujrat. The film is being produced by Anil
Kushwaha & Kailash Kesarwani, directed by Manjul Thakur,
story-screenplay-dialogue by Manoj K. Kushwaha, music by Sonu Anand, lyrics by
Pyarelal yadav, Krishna Bedardi and Vinay Belaur, cinematography by Pramod
pandey, action by Dilip Yadav. It stars – Khesari lal Yadav, Rajesh Raj, Anjana
Singh, Priya Sharma, Sanjay Pande, Ayaz khan, Ratnesh Baranvaal, Kiran Yadav,
Sujeet Sarthak, Pushpendra Singh, Prem Dube, Shivam Bihari , Khushmit Gil and
others.
मंगलवार, जून 26, 2012
PYAR ZINDABAD BA – Entered 3 rd week
More than do dozan Hindi and
telgu film maker Shree Raghvendra Entertainment’s Bhojpuri Film Pyar Zindabaad
Ba proved super hit and entered 3rd week in Bihar. The film is bening produced by
shree kashi G, Director Mohan Rao , Music by Siddarth srivastav, Lyrics – Shyam
ji Shyam, story-screenplay - dialogue - Rajeev yadav, cinematographer – Murli
krishnan, Dance – K. Mohan, action – Ravi kant . It stars – Pankaj Kesri, Sezal
Sharma, Sara, Heera laal Yadav, siddarth srivastav, Rajeev Yadav etc. the film
is releasing soon in Mumbai .
“JWALAMANDI – EK PREAM KAHANI” – Releasing Soon
- Radha Krishna production house’s Madhu Singh presnts JWALAMANDI – EK PREM KAHANI is now ready for release. The film is being produce by Raju Singh and directed by Jagdish Sharma. It has music by rajesh rajnish, lyrics by Shyam dehati, pyare lal yadav & S. Kumar, Story by Manoj Hansraj, Dialogue by Surendra Mishra, cinematography by Mahendra Boricha, action by Ram shetty, choreography by Rikki Gupta, kanu Mukharjee & Dilip Mishtry. It stars, Ravi Kishan, rani Chatarjee, Awadhesh Mishra, Vijay, Luvi Rohatgi, Brijesh Tripathi, Gopal rai, Umesh Singh and others .
“RAKHELA SHAN BHOJPURIA JAWAN” - POST PRODUCTION STARTS
Post production of Mithila
Talkies’s Rakhela Shan Bhojpuria Jawan
started recently. The film is being produced by Manoj Kumar Chaudhary &
directed by Raju. Music by Pawan Singh, lyrics by Vinay Bihari , wriiten by
Manoj Tiger and cinematography by S. Jahangir . it stars, Pawan singh, Pratibha
Pandey, Brijesh Tripathi, Dilip Sinha and Gauri Shankar etc.
“AANDHI TOOFAN” – Post Production in progress
Post production of Anoop
Dhawan – Aman Kumar presents Maa Kali Movies Aandhi Toofan is progress at pnp creation studio Mhada Andheri
under the supervision of editor Nakul Prasad. The Film is being produced by
Manohar Kumar & Written – directed by Ravi Bhushan . music by Madhukar
Anand, lyrics by Binay Bihari, R.R. Pankaj,
Krishna Bedardi, Pappu Ojha and Govind Vidharthi, editor – Nakul Prasad,
cinematography by Ravi Chandran and choreography by Madhav Kishan, Raju Anthony &
Sanjay, action by Heera Lal yadav. It stars, Pawan
Singh, Viraj Batt, Anjana Singh. Jaya Singh, Chandani Chopra, Brijesh Tripathi,
Awadhesh Mishra, Manoj Tiger, Anand Mohan, Maya Yadav, Som Bhushan, Gopal Rai, Sanjay
Verma and other.
बुधवार, जून 20, 2012
किसी इमेज में बंधना नहीं चाहता - पवन सिंह
भोजपुरिया गायिकी के सिरमौर व भोजपूरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह दो दर्ज़न से भी अधिक सफल फिल्मे देने के बाद अपनी नयी फिल्म ‘राखे ला शान भोजपुरिया ’ में एक नयी पारी की शुरुवात कर चुके हैं . इस फिल्म से उनके आगे संगीत निर्देशक का भी तमगा जुड़ने वाला है. उनकी नयी पारी और उनके फ़िल्मी सफ़र पर विस्तृत चर्चा हुई . प्रस्तुत है कुछ अंश -
नयी पारी की शुरुआत ?
यह मेरे करियर की नयी शुरुआत जरूर लग रही है मेरे चाहने वालो को लेकिन फिल्मों में आने से पहले मेरी पहचान गायक के तौर पर थी. जब मैं अलबम व फिल्मों के लिए गीत गाता था तब म्यूजिक पर ज्यादा ध्यान देता था क्योंकि एक अच्छा संगीत तभी बन सकता है जब इस से जुड़े सभी लोगो की इसमें भागीदारी हो. जब म्यूजिक मेरी पसंद का होता था तो दिल को बड़ा सुकून मिलता था. बस, दिल के सुकून के लिए मैं म्यूजिक डायरेक्टर बना हूं मुझे ख़ुशी है की इस फिल्म के निर्माता मनोज चौधरी और निर्देशक राजू जी ने मुझे मेरे पसंद का काम सौपा.
‘राखेला शान भोजपुरिया जवान’ में आपका किरदार?
‘राखेला शान भोजपुरिया जवान’ में मेरा कैरेक्टर काफी दिलचस्प है. जैसा कि इन दिनों बॉलीवुड में देखने को मिलता है कि एक्टर अपनी बॉडी की ज्यादा नुमाइंदगी करते हैं, ठीक वैसा ही कैरेक्टर ‘राखेला शान भोजपुरिया जवान’ में मेरा है. सबको पता है की सन्नी देओल मेरे आदर्श रहे हैं. बचपन से ही उनकी फिल्मो का शौक़ीन रहा हूँ, उनकी हर फिल्मो को कई कई बार देखा है मैंने. मेरी चाहत उनकी ही तरह अपनी बॉडी बनाने की रही है. अब जाकर मुझे यह मौका मिल रहा है. मिथिला टाकिज जो इस फिल्म का निर्माण कर रही है , के साथ मेरी यह तीसरी फिल्म है . पहली फिल्म थी गुंडईराज और दूसरी डकैत है जो जल्द ही रिलीज़ हो रही है. फिल्म ‘डकैत’ में मैं पहली बार डकैत की भूमिका निभा रहा हूं. यह कैरेक्टर काफी चैलेंजिंग हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है की फिल्म में अनेक ऐसे स्टंट किये हैं मैंने जिन्हें देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियाँ दबाने पर मजबूर हो जायेंगे.
डकैत के कैरेक्टर निगेटिव होता है , कैसा अनुभव रहा ?
मुझे इस कैरेक्टर में कोई बुराई नजर नहीं आयी. हर इंसान में कई गुण और अवगुण होते हैं. किसी की नजर में वो अच्छा होता है तो किसी की नज़र में बुरा . यह डकैत अन्य डकैतों की तरह नहीं है. वह गरीबों की भलाई करता है तो भ्रष्टाचारियों को लूटता है. यह सच है की रोमांटिक कैरेक्टर में मेरे दर्शक मुझे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन मैं किसी एक कैरेक्टर में खुद को कैद नहीं कर देना चाहता. सच कहूं तो इस कैरेक्टर में काफी मजा आया है।
आपका नया लुक ?
अच्छा लग रहा है. मैं दर्शकों की कसौटी पर इस इमेज में भी खरा जरूर उतरूंगा. मैं बता दूं कि रोमांटिक कैरेक्टर के अलावा भी मैं कई कैरेक्टर कर चुका हूं जिसे दर्शकों ने सराहा है. कलाकार वही होता है जो किसी इमेज में कैद नहीं होता . इसीलिए मैंने हर तरह के रोल किये हैं और समय समय पर अपना लुक भी बदला है
फिल्म से उम्मीदें ?
मुझे उम्मीद है, दर्शक जितना प्यार पहले वाले पवन सिंह से करते हैं वही प्यार इस डकैत पवन सिंह को भी देंगे। फिल्म में मेरा कैरेक्टर पॉजिटिव है इसलिए ऑडियंस का सपोर्ट अवश्य मिलेगा.
आपकी गिनती स्टार कलाकारों में होती है कैसा लगता है सुनकर ?
सच कहूं तो जब कोई मुझे स्टार कहता है तो काफी डर लगता है। ‘स्टार’ शब्द में ‘अहम’ छुपा होता है जिसे मैं स्वीकार नहीं कर सकता. मैं कलाकार हूं और एक कलाकार सिर्फ और सिर्फ दर्शको के प्यार का भूखा होता है. बचपन से ही खुद के लिए ताली सुनते आया हूँ लेकिन यह ऐसी भूख है जो कभी मिटती नहीं है . दर्शको के दिलो में मेरे लिए प्यार बना रहे यही मेरी दिली तमन्ना है और इसके लिए मैं तन मन से जुडा हूँ . काम मेरी पूजा है जिसे मैं पूरी ईमानदारी से कर रहा हूं।
आपकी प्राथमिकता क्या होगी ?
यह सच हर कोई जानता है कि मैं नायक से पहले गायक था. अगर मेरी गायिकी नहीं होती तो शायद आज मैं इस मुकाम पर नहीं होता. एक्टिंग के साथ-साथ आज भी मैं फिल्मों व अलबमों में अपना स्वर देता हूं और रही प्राथमिकता देने की बात, तो मेरे लिए पहली प्राथमिकता संगीत ही है क्योंकि वहाँ मेरी आत्मा बसती है उसके बाद ही अभिनय .
आने वाली फिल्मे ?
मेरी आने वाली फिल्मो की संख्या एक दर्ज़न से ऊपर है. सौगंध गंगा मैया की रिलीज़ हुई है जिसे बहुत अच्छी सफलता मिली है . इसके बाद डकैत, रंगबाज़ राजा, डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली, लावारिस , आंधी तूफ़ान आदि कुछ प्रमुख फिल्मे हैं और सबमे मेरा किरदार अलग अलग है. हर कलाकार की तरह मुझे भी अपनी सारी फिल्मो से काफी उम्मीदें है.
रविवार, जून 17, 2012
धूम मचा रहा है कजरा मोहब्बत वाला का संगीत
भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कजरा मोहब्बत वाला का संगीत ना सिर्फ श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाया है बल्कि बिहार उत्तरप्रदेश के हजारो मोबाइल उपभाक्ताओं के कालर ट्यून के रूप में इसके गाने भी सुने जा रहे हैं. पी जे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश जयसवाल ने भोजपुरी भाषी दर्शको की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ना सिर्फ अच्छी फिल्म का निर्माण किया है बल्कि संगीतकार राकेश त्रिवेदी से उम्दा संगीत भी तैयार करवाया है. फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिन्हें लिखा है राकेश निराला ने. इन गानों में राजा जी ज़रा संभल के .... फिट बाटे हीटर ... दुनिया के बटलू हमरा के डाटलू और ना मान्वू त सटा देब कट्टा संगीत प्रेमियों की जुबान पर चढ़ा है . कजरा मोहब्बत वाला के संगीत को रिलीज़ किया है पी जे म्यूजिक ने जिन्होंने इस फिल्म के संगीत से ही संगीत के क्षेत्र में कदम रखा है और पहली ही फिल्म से भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में एक स्थापित नाम बन चुका है . कजरा मोहब्बत वाला के बाद पी जे म्यूजिक रवि किशन - निरहुआ व अंजना सिंह अभिनीत फिल्म गोला बारूद, विराज भट्ट अभिनीत बा केहू माई के लाल और कई सारे विडिओ अल्बम रिलीज़ करने वाली है . बहरहाल भोजपुरिया संगीत के दीवानों को पी जे म्यूजिक कंपनी मनोरंजक गानों से रूबरू करवाने में सफल साबित हुई है .
शनिवार, जून 16, 2012
रवि किशन के भोजपुरिया रंग में रंगा झलक का पहला एपिसोड
भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की एक खासियत है की वो माहौल के अनुसार ढलते भी हैं और माहौल को भी अपने रंग में रंग देते हैं. रवि किशन इन दिनों नज़र आ रहे हैं कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो झलक दिखला जा में, जिनमे बतौर प्रतिभागी वो कोरियोग्राफर कुंजन के साथ डांस का जलवा बिखेर रहे हैं . शनिवार से इस शो का प्रसारण शुरू हो रहा है . पहले एपिसोड में ही रवि किशन ने अपनी उन आलोचनाओ पर ताला जड़ दिया की उन्हें सिर्फ भोजपुरिया डांस ही आता है. जज की कुर्सी पर बैठे करण जौहर ने रवि किशन के परफोर्मेंस पर उन्हें बधाई तो दी ही साथ ही कहा वाकई आप स्टार हैं. माधुरी दीक्षित ने संभवतः पहली बार भोजपुरी में बोला और उनका शब्द था निक लागल . रेमो डिसूजा ने भी रविकिशन की तारिफ की . कौन बनेगा करोडपति के विजेता सुशील कुमार भी इस शो के हिस्सा है उन्होंने रवि किशन का आशीर्वाद लिया और कहा की आप भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन है. बहरहाल पहले एपिसोड में ही रवि किशन ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाई है और आशा के अनुरूप उन्होंने अपना भोजपुरिया रंग बखूबी बिखेरा है. इस एपिसोड का प्रसारण आज रात नौ बजे किया जायेगा.
मंगलवार, जून 12, 2012
बिग बॉस के बाद अब झलक दिखला जा में दिखेगा भोजपुरिया रंग
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जहाँ भी जाते हैं भोजपुरी का झंडा गाड कर आते हैं. बिग बॉस के पहले सीजन में पहले एपिसोड से लेकर आखिरी एपिसोड तक रवि किशन मौजूद थे और उन्होंने हर एपिसोड में किसी ना किसी बहाने भोजपुरी का गुणगान किया था . अब बारी है छोटे परदे के एक और शो झलक दिखला जा की जिसमे रवि किशन बतौर प्रतिभागी मौजूद हैं. बिग बॉस सीजन एक में रविकिशन ने अपने डाइलोग जिन्दगी झंड बा फिर भी घमंड बा से बिग बॉस का वातावरण भोजपुरीमय कर दिया था , यही नहीं उनके द्वारा अन्य प्रतिभागियों को भोजपुरी सिखाने के प्रयास को भी भोजपुरिया दर्शको ने बहुत सराहा था . एक बार फिर रविकिशन का वो ही अंदाज़ दिखने वाला है कलर्स टीवी के शो झलक दिखला जा में. १६ जून से शुरू हो रहे इस शो में रवि किशन ना सिर्फ भोजपुरी गानों पर ठुमका लगाने वाले हैं बल्कि उनका अंदाज़ भी ठेठ भोजपुरिया वाला ही होगा . बकौल रवि किशन उन्होंने अपने हर शो में भोजपुरी भाषा और फिल्मो को बढ़ावा दिया है , इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. यानी बरसो बाद एक बार फिर अंग्रेज़ीदा शो का चोला भोजपुरिया रंग में रंगने वाला है.
शनिवार, जून 09, 2012
भोजपुरियों पर दिल कुर्बान करने आई मोहिनी
भोजपुरी फिल्मो की बढती लोकप्रियता ने हर प्रदेश की खुबसूरत बालाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है और उन्होंने भोजपुरिया दर्शको का बखूबी दिल भी जीता है . पाखी हेगड़े, मोनालिसा जैसी खुबसूरत और अभिनय की हर कला में पारंगत उन बालाओं में अब एक नाम और जुड़ गया है मिस कोलकाता मोहिनी घोष का , जो जल्द ही भोजपुरिया दर्शको के सामने होंगी निर्देशक ब्रजभूषण की फिल्म दिल हो गइल कुर्बान के मध्यम से. बचपन से ही नृत्य की शौक़ीन रही मोहिनी बतौर बाल कलाकार मात्र ५ साल की उम्र में ही बंगला फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया . मिस कोलकाता का खिताब जीतने के बाद बंगला धारावाहिकों और कई फिल्मो में भी उन्होंने अपना हूनर दिखाया. मोहिनी घोष भले ही बंगाली बाला है पर पर फर्राटे से भोजपुरी बोलती है . दिल हो गइल कुर्बान का निर्माण आर.एस.तिवारी कर रहे हैं . फिल्म में मोहिनी रमाशंकर तिवारी, अविनाश शाही, मोनिका बत्रा, अनामिका सिंह, और विष्णु शंकर बेलु के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिलहाल दामोदर राव के संगीत निर्देशन ने फिल्म के संगीत निर्माण का काम चल रहा है , फिल्म के गीतों को लिखा है विनयबिहारी, राजेश मिश्रा व बिपिन बिहारी ओझा ने . बकौल मोहिनी कोई भी कलाकार किसी भाषा या क्षेत्र को अपने अभिनय के दायरे से दूर रखता है , शायद यही वजह है की भोजपुरी की मिठास ने उसे हमेशा से अपनी ओर आकर्षित किया है. बहरहाल जल्द ही मोहिनी अपने फिल्म दिल हो गइल कुर्बान के माध्यम से भोजपुरिया दर्शको का दिल मोहते नज़र आएँगी.
गुरुवार, जून 07, 2012
सिनेपोलिस में गूंजा प्यार जिंदाबाद
- बरसो पहले अमिताभ बच्चन व रजनीकांत को लेकर कई बड़ी हिट फिल्म बना चुकी तेलगु की सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माण कंपनी श्री राघवेन्द्र फिल्म्स ने लम्बे अरसे बाद एक बार फिर उत्तर भारत की ओर रुख किया है और प्यार जिंदाबाद नाम की एक फिल्म का निर्माण किया है. आठ मई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म का प्रीमियर गुरुवार को पटना के प्रसिद्द सिनेपोलिस में किया गया. . इस मौके पर फिल्म के अभिनेता पंकज केसरी, अभिनेत्री सजल शर्मा, फिल्म के संगीतकार सिद्दार्थ श्रीवास्तव सहित पटना की कई जानी मानी हस्तियाँ मौजूद थे. फिल्म में पंकज केसरी , सेज़ल शर्मा, सारा रोमांटिक भूमिका हैं . जैसा की फिल्म के नाम से ही ज़ाहिर होता है प्यार जिंदाबाद सच्चे प्यार को पाने के लिए एक युवक के संघर्ष की कहानी है जिसमे रोमांस और एक्शन का अद्भूत मिश्रण है . श्री राघवेन्द्र इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी प्यार जिंदाबाद के निर्माता काशी जी. और निर्देशक हैं मोहन राव. फिल्म के संगीतकार सिद्दार्थ श्रीवास्तव, गीतकार श्याम जी श्याम व लेखक राजीव यादव हैं. फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में हीरालाल यादव, सिद्दार्थ शर्मा व राजीव यादव शामिल है. फिल्म की पूरी शूटिंग हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में हुई है. निर्माता काशी जी. के अनुसार प्यार जिंदाबाद उनकी पुरानी हिंदी फिल्मो की तरह ही सधी हुई स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म है जिसमे मनोरंजन का भरपूर मसाला है जिसके कारण दर्शक इसे अवश्य पसंद करेंगे. उन्होंने आगे कहा की पंकज केसरी , सेज़ल शर्मा की जोड़ी ने बहुत ही अच्छा काम किया है उनके अभिनय से फिल्म में चार चाँद लग गया है. अभिनेता पंकज केसरी के अनुसार श्री राघवेन्द्र इंटरटेनमेंट की फिल्म में काम करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है . बिहारी अभिनेता पंकज केसरी ने आगे बताया की बिहार उनकी जन्मभूमि है इसीलिए वो अपना कोई भी फ़िल्मी कार्यक्रम बिहार में ही करना पसंद करते हैं. प्यार जिंदाबाद कल से सिनेपोलिस सहित बिहार के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है
शनिवार, जून 02, 2012
खेसारी का दिल ले गइल ओढनिया वाली अंजना
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह ने भोजपुरी के नए नवेले सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का दिल चुरा लिया है. जी हाँ , यही हकीकत है दोनों के अभिनय से सजी फिल्म दिल ले गइल ओढनिया वाली की. खेसारीलाल व अंजना सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘दिल ले गईल ओढनिया वाली’ को लेकर चर्चा में हैं। बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही प्रसिद्ध वितरक पप्पू भाई, राजेश सिंह व संजय कनूगा निर्मित इस फिल्म में खेसारी का दिल ओढनिया वाली अंजना ले उड़ती हैं। फिर खेसारी कैसे अंजना को पाते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म के निर्देशक अरबिंद चौबे हैं. अंजना सिंह के अनुसार खेसारी लाल के साथ उनकी केमेस्ट्री ओँन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही अच्छी है . इन दोनों की साथ वाली पहली फिल्म थी आलोक कुमार की देवरा पर मनवा डोले . फिलहाल राजपिपला में खेसारी लाल के ही साथ लहू के दो रंग की शूटिंग में व्यस्त अंजना सिंह अपनी इस फिल्म की सफलता को लेकर काफी आश्वस्त है. फिल्म में शशि मोहन सिंह, प्रिया कपूर, मनोज टाईगर, आनंद मोहन, प्रिया पाण्डेय, रत्नेश वरनवाल, आशा शर्मा, जसवंत कुमार, बालेश्वर सिंह, जय सिंह व रजनीश झांजी की प्रमुख भूमिकायें हैं. |
और खूंखार हुए ब्रिजेश त्रिपाठी
भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े खलनायक ब्रिजेश त्रिपाठी अब और ज्यादा खूंखार हो गए हैं . हालिया रिलीज़ फिल्म रणवीर में उनके खूंखार रूप से दर्शको को उनके प्रति डर सा समा जाता है. फिल्म में वो छपरा के एक बड़े गुंडे की भूमिका में हैं . तेलगु फिल्म इंडसट्रीज की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी ए के इंटरटेनमेंट व 14 रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी अल्टुरा फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म रणवीर में रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं . उनका मुकाबला होता है ब्रिजेश त्रिपाठी से , जिन्होंने रवि किशन के पूरे परिवार का सफाया कर दिया था. फिलहाल राजपिपला में राखेला शान भोजपुरिया जवान की शूटिंग में व्यस्त ब्रिजेश त्रिपाठी भोजपुरी फिल्मो के एकमात्र खलनायक है जो सभी बड़ी फिल्मो का हिस्सा हैं. रणवीर में उन्होंने खलनायकी के साथ साथ आयटम क्वीन सीमा सिंह के साथ ठुमका भी लगाया है. ब्रिजेश त्रिपाठी की अभी एक दर्ज़न से भी अधिक फिल्मो में काम कर रहे हैं. जिनमे आंधी तूफ़ान , रखेला शान भोजपुरिया जवान, ज्वालामंडी आदि प्रमुख है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)