गुरुवार, मार्च 29, 2012

Hot Mohini Ghosh in Bhojpuri Film









Miss Kolkata Mohini Ghosh in Bhojpuri Film


भोजपुरी फिल्मो की बढती लोकप्रियता ने हर प्रदेश की खुबसूरत बालाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है और उन्होंने भोजपुरिया दर्शको का बखूबी दिल भी जीता है . पाखी हेगड़े, मोनालिसा जैसी खुबसूरत और अभिनय की हर कला में पारंगत उन बालाओं में अब एक नाम और जुड़ गया है मिस कोलकाता मोहिनी घोष का , जो जल्द ही भोजपुरिया दर्शको के सामने होंगी निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म प्रेम विद्रोही व विजय तिलक से. बचपन से ही नृत्य की शौक़ीन रही मोहिनी बतौर बाल कलाकार मात्र ५ साल की उम्र में ही बंगला फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया . मिस कोलकाता का खिताब जीतने के बाद बंगला धारावाहिकों और कई फिल्मो में भी उन्होंने अपना हूनर दिखाया. भोजपुरी फिल्मो में अपने आगमन का श्रेय वो देती हैं भोजपुरी की लोकगायिका व कोलकाता में भोजपुरी के प्रचार प्रसार में जुटी ममता पाण्डेय को. उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म विजय तिलक में काम किया . उनके अभिनय से प्रभावित होकर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा और प्रेम विद्रोही के निर्माता अंजनी उपाध्याय ने उन्हें अपनी अगली फिल्म प्रेम विद्रोही में भी काम करने का प्रस्ताव रखा. इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो रही है. फिलहाल कोलकाता में निर्देशन का कोर्स कर रही मोहिनी घोष का इरादा परदे के आगे और परदे के पीछे अपना हूनर दिखाना है. फर्राटे से भोजपुरी बोलने वाली मोहिनी काया वाली मोहिनी इन दोनों फिल्मो के बाद जल्द ही एक और बड़ी भोजपुरी फिल्मो में दिखेंगी.

सोमवार, मार्च 26, 2012

निर्देशक सनोज मिश्रा सड़क दुर्घटना में घायल


भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक सनोज मिश्रा आज राजस्थान के जोधपुर महामार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार निजी गाडी से जोधपुर से जैसलमेर जा रहे थे . रास्ते में अचानक नील गाय के आने से ड्राइवर ने उसे बचने की कोशिश की और गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. सनोज मिश्रा को सर और कुल्हे में छोटे आई है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. निर्माता अनजानी कुमार उपाध्याय के अनुसार उनके सर में छः टाके आये हैं और कुल्हे में भी जबरदस्त चोट आई है. उल्लेखनीय है की इसके पहले भी वो लखनऊ में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे जिसके कारण रवि किशन अभिनीत बहुचर्चित फिल्म प्रेम विद्रोही की शूटिंग ताल दी गयी थी . अब उस फिल्म की शूटिंग एक मई से लखनऊ में हो रही है .

शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट पर मधमुक्खियों का हमला


घूरपुर (इलाहाबाद)। घूरपुर में यमुना किनारे भीटा पहाड़ी पर शनिवार दोपहर शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट पर मधुमक्खियों के हमले से लाइव एक्शन सीन जैसा नजारा बन गया। हीरो-हीरोइन, डायरेक्टर, कैमरामैन समेत पूरी यूनिट के लोग चीख-चिल्ला रहे थे। हीरो, कैमरामैन, स्पाट ब्वॉय समेत चार लोगों ने यमुना में छलांग लगा दी। उनमें तीन लोग गहरे पानी में डूबने लगे तो मल्लाहों ने आकर बचाया। घंटे भर तक खलबली मची रही। मधुमक्खियों के हमले में हीरो और डायरेक्टर समेत कई लोग गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नमन इंटरप्राइजेज की भोजपुरी फिल्म ‘बिगुल’ की शूटिंग तीन रोज से भीटा स्थित सुजावन देव का मंदिर पर चल रही थी। सुपर स्टार सैफ अली खान, अजय देवगन बिपाशा बशु की ओमकारा फिल्म से चर्चित भीटा पहाड़ी पर शनिवार को शादी का सीन फिल्माया जा रहा था। दिन में 11 बजे शूटिंग के दौरान तेज लाइट का फोकस मधुमक्खियों केछत्ते पर पड़ा तो वे भड़क उठीं। पल भर में ही हजारों मधुमक्खियों ने फिल्म यूनिट के सदस्यों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डसने पर हीरो हैदर काजमी समेत यूनिट के सभी लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन मनोज, स्पॉट ब्वॉय दीपक और जीतू समेत पांच लोगों ने मधुमक्खियों के जानलेवा हमले से बचने के लिए यमुना में छलांग लगा दी। उस वक्त फिल्म की हीरोइन अक्षरा सिंह शादी के जोड़े में थी। मधुमक्खियों से बचने के लिए उसने चुनरी से सिर-चेहरा ढक लिया था मगर बच नहीं सकी। हीरो का तो अजब हाल था। फिल्म में वीरता दिखाने वाला हीरो हैदर विलेन बनी मधुमक्खियों के हमले से बेहाल था। वह रोते-चीखते यमुना में उतरा था पर बाहर आते ही फिर मधुमक्खियों ने घेर लिया। उसने शरीर पर बालू मला लेकिन मधुमक्खियां पीछा छोड़ ही नहीं रही थीं। यही हाल डायरेक्टर रविकांत समेत यूनिट के दूसरे सदस्यों का था। सब यहां से वहां हाथ-पैर झटकते भाग रहे थे। इसी बीच पता चला कि मधुमक्खियों से बचने के लिए यमुना में कूदे कैमरामैन मनोज और स्पॉट ब्वॉय दीपक समेत तीन लोग डूब रहे हैं। मल्लाहों ने नदी में उतरकर उन तीनों को पानी से बाहर खींचा। घंटे भर बाद मधुमक्खियों के शांत होने पर हमले में घायल हीरो समेत यूनिट के सभी सदस्यों को इलाज की खातिर ले जाया गया। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
Please read - www.bhojpurifilms.weebly.com
Courtsey - Amar Ujala

रविवार, मार्च 25, 2012

“TOHPE DIL AAIL BA” – Musically Launched

S.M. Gani Production’s Tohpe Dil Aail Ba was launched with the song recording at Zip Track Recording Studio on March 21 st , under the baton of Music director Manoj Aryan. On the occasion , dancing queen Seema Singh broke the auspicious coconut. All the seven songs, rendered by Indu Sonali, Mohan Rathod, Rupesh Mishra, Khushboo Jain, Rajesh Raj and others. They were penned by Shohrat Shaikh, Manish Mishra, Surendra Gupta and Shaukat - Rajesh . The film is being produced by Tanveer Shaikh and directed by Meraj Khan. It has, story by Shohrat Shaikh , screenplay – dialogues by Nasim Siddiqui ,choreography by Santosh Kumar, action by Dilip Yadav and cinematography by Dilip John . It stars, Tanveer Shaikh, Geet Shah, Anand Mohan, Sameer Shaikh, Irfan Khan, Shohrat Shaikh and Seema Singh ( In item Song ) . The film will mount the sets in next month at Siwan ( Bihar ) & Kushi Nagar ( UP ) with a regular shooting spell.

PAWAN SINGH turns as Music Director

Famous singer and Super star of Bhojpuri cinema, Pawan Singh turned as music director with Mithila Talkies Bhojpuri film Rakhela Shaan Bhojpuria Jawan . Muhurat is this film held recently at M4U studio Andheri . on this occasion actress Monalisa, Pratibha pandey, Shree Kankani, actor Anand Mohan, Deepak Bhatia, Director Aslam Shaikh, Sunil Boobna, Bali, Pradeep Singh, publicist Uday Bhagat and many more film personality were present. The film is being produced by Manoj Kumar Chaudhary & directed by Raju. Pawan singh is giving music all 9 songs of this film . lyrics by Vinay Bihari , wriiten by Manoj Tiger and cinematography by S. Jahangir .

AAJ KE GAYTAM GOVINDA – First Song Taped

The first song of Infinity entertainment, in association with RNC Combine’s Aaj ke Gautam Govinda has recorded at a Studio, Andheri (w.) on 21 st March, under the baton of music director Poul Kanpuri . The song, rendered by Indu Sonali and it was penned by Vinod Paswan. The film is being jointly produced by Pratima D. Mishra, Naseer Bawa & Dinesh Chopra and directed by Shad. Co – producers B. Ali & Sanjay Sanyal. Raj Chopra & Anand Mishra presents the film.

SALI BADI SATAVELI – To Roll on 11 th April

Ashiq Aarif Movies first Bhojpuri film Sali Badi sataveli will mount the sets on 11 th April at Silvasa. The film is being produced by Ashiq Mohammed & Aarif Hussain and directed by Dilawez Khan. It has Story by R. Ranjan, screenplay – dialogues by Sahil Sunny. music by Rajesh Gupta, lyrics by Fanindra Rao , cinematography by Pramod Pandey, action by Riyaz Sultan, project designer – Sahil Sunny. production Managers Kanahiya, Iliyas & Ravi prabhakar. It stars, Ravi Kishan, Rani Chatarjee, Rinku Ghosh, Firdaus Khan, Nausad Khan, Sahil Sunny, Nirupma Shree, Pushpa Verma, Priya Pandey etc. More important cast is under finalization . All the 13 songs have been already recorded in the voices of Kailash Kher, Udit narayan, Indu Sonali, Khushboo Jain, Mohan Rathod, Mamta Raut and Manoj Mishra.

ALTURA FILMS PRODUCTION NO - 1 – Shooting completed

Entire shootings of ALTURA FILMS PVT LTD’s first Bhojpuri film (yet untitled ) completed recently at Surve farm house Panvel . The film is being produced by Anil Sunkara & Manisha Krishna & cinematographed and directed by Firoz khan. action by Kaushal - Mosses , music by Gunvant Sen. It stars Ravi kishan with Kajal Raghani, Kreesha Khandelwal, Isha Khan, Brijesh Tripathi, Ravi Kumar, Gauri Shankar, Rakesh Tripathi , Abhilasha and Seema singh ( in Item Number ) .

KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA – Entered 3 rd week

Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba entered 3 rd week in Bihar and Mumbai with extra ordinary collection. The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare Lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . It stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey ,Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai, Ratnesh Baranwaal and Shakti Sinha .

SASURO KABHO DAMAD RAHAL – Releasing in UP

Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL is releasing in Up next months .The film is being produced by Shiv Kumar S. Gupta & Directed by Shailesh Srivastav, Co – Producers - Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer – Zafar Khan , story – Screenplay and dialogues by Vinod Mishra, music by – Aman Shlok, lyrics by - Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayanto Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh & editing by Manoj Sankla . It stars – Guddu Rangeela, Shakti Kapoor, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Seema singh, shiv kumar s. gupta, Rajan modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H..kumar, Shaila khan and Poonam Gautam ( in Item song).

“GORIYA KE GORE GORE GAAL” – Akansha India Movies Acquired

Well-known publicist Uday Bhagat turned distributors, who acquired the Bihar – Jharkhand rights of R.N. Enterprises’s Bhojpuri film “GORIYA KE GORE GORE GAAL” . The film is being written-directed by S.S. Lalit and produced by Ravi Shankar Tiwary. It has screenplay by S.S. Lalit & Ras Bihari Pandey, music by Rajesh Lalit & Vinod Gwaar, lyrics by Bipin Bahar, Ras Bihari Pandey & S.S. Lalit. dialogues by Lalit Shukla, choreography by Gyan Singh, action by Riyaz Sultan and cinematography by Arun Mishra. Co-producer : Suman Kumar Mehta, Exec. Director: Sawan Verma. It stars, Uttam Kumar, Lovi Rohatgi, Ravi Shankar Tiwary. Ritu Pandey, Monika Verma, Raj Mehta, Liliput, Ramesh Goel, D.P. Pandey, Salim Ansari, Neeraj Badshah and Seema Singh (item song).

GULAB THEATRE – Dubbing progresses

The dubbing of Zafar Kamal Films’s Gulab Theatre is currently in progress at Ashirwad Studio, Mhada. . The film is being Produced by Mehdi Hasan and written- directed by Qamar Hajipuri . It has music by C. Vanveer & Satish Munna, lyrics Virendra Pandey & Qamar Hajipuri, choreography by Nihal Singh, action by Darshan Singh, editing by Nakul Prasad and cinematography by Triloki Chaudhary. Co- producers: Gufran Ahmad & Babita Ripu. It stars, Vinay Anand, Kalpana Shah, Sumit Baba, Bharat Kapoor, Brijesh Tripathi, Kshitij Prakash, Arjun Singh, Dinesh Hingoo, Mahesh Raj, Iftekhar Guddu, Ilias, Vijay Khare and Seema Singh (item girl).

SHANI BABA RAKHEEHA LAAJ HAMAAR – Editing Starts

The editing of Sagar Films Combine‘s Shani baba Rakheeha Laaj Hamaar has started at Just Video Mhada, under the supervision of editor Vijay Mengle. The film is being jointly produced by Arjun G. Thatikonda , & Mahesh G. Thatikonda and directed by Z. Suresh Shankar from his own story . It has screenplay by Prabhakar Jha & Manoj Gupta , dialogues by Anjani Shrivastav, music by Ashok Ghayal, lyrics by Ashok Ghayal, Fanindra Rao & Sumit Kumar Shrivastav, choreography by Kaanu Mukherjee , action by A. Zabba, editing by Vijay Mengle, audiography by Nattu Bhai and cinematography by Nitu Iqbal . It stars , Ajeet Anand, Kalpana Shah, Abhishek Chaddha, Lalitesh Jha, Girish Sharma, Pankaj Mehta, Anoop Arora, Neelima Singh, Sangeeta Vardhan, Pushpraj singh, Sanjay Verma, master Aditya, baby Vaishnavi , baby Karunya Shree , Seema Singh ( Item Number) and guest appearances Pankaj Kesri and Sudip Pandey.

DHOOM MACHAILA RAJA JI – Mixing Completed

The mixing of Maa Shanti Entertainment’s Dhoom Machaila Raja ji has been completed at Q-Lab this week. The film is being directed by Chunmun Pandit and produced by Suresh Prasad Manik & Suryakant Nirala. It has story by Ramchandra Singh, music by Ranjay Babla, lyrics by Ramchandra singh, Manoj Mohit & Suryakant Nirala, action by Gabbar singh, choreography by Kedar Subba, art by Rajiv Rasik, editing by Arvind Tyagi and cinematography by A. Velmurugan. It stars, Chhotu Chhalia, Gunjan Pant, Rohit Raj, Rakhi Tripathi, Pankaj Mehta, Sumant Mishra, Sudha Varma, Qamrul Khan, Janardan Singh, Lavanya Bethi and item girl Kavita Singh .

MAIDAN-E-JUNG – Song Recordings

All the 10 songs recording of Isha Harsh Film’s “MAIDAN-E-JUNG” is being recorded at M4U, under the baton of music director Gunwant Sen. The songs penned by Vinay Bihari & Ashok Sinha and rendered by Indu Sonali, Alok Kumar, Kalpana, Rekha Rao and others. The film is being produced by Rajsree Abhay Singh & Shravan Agarwal and written-directed by Mithilesh Avinash. It has action by Heeralal Yadav, choreography by Santosh Kumar and cinematography by Jagminder Hundal. Production Executive : Javed Ahmed. It stars, Viraj Bhatt, Deepak Bhatia, Vinod Gope, Heera Yadav, Rajni Mehta, Santosh Yadav, Vimal Pandey, Bablu Yadav, Isha Malviya, Omprakash Jyoti , Jitendra Singh and others. The film will mount the sets on 20th April, 2012 at Gorakhpur ( UP )with a regular shooting spell.

BHAI JI – Dubbing Nearing Completion

The dubbing of A Square production’s “BHAI JI” is now nearing completion at Krishna Audio Vision, Andheri . The film is being produced & directed by Vishal Tiwari, it is written by Manoj K. Kushwaha, has music & lyrics by Shyam Dehati, choreography by Kaanu Mukherjee & Sanjay K.K , action by Heera Yadav, art by Awadhesh Rai, editing by Mansoor Azmi and cinematography by Devendra Tiwari. Assoc. director Dhananjay Tiwari. It stars, Viraj Bhatt, Tanushree Chatterjee, Shikha, Deepak Bhatia, Brijesh Tripathi, Gopal Rai, Bipin Singh, C.P. Bhatt, Vinod Mishra, Dev Singh, Sunita Singh, Abhilasha, Payal Seth, Preeti Singh, Vijay Tiwari and Seema Singh & Prunela Ray chaudhary (Item girls )

REETA PRAKASH’S FILM – 15 days Schedule Completed

A 15 days shooting schedule of Shiv Priya Film Production’s “Prod. No -1” (yet untitled ) has been completed recently at different locations of Varanasi (U.P.). The film is being produced by Reeta Prakash and directed by Paras N. Singh. It has music by Suresh Kumar “Sanki“, lyrics by Reeta Prakash & Ranju Singh, screenplay – dialogues by Reeta Praksh herself , choreography by Kaanu Mukherjee, Pravin Bariya & Shailesh Koli and cinematography by G.D. Sharma . It stars, Deepak Dubey, Tanushree Chatterjee, Sudesh Berry, Girish Sharma, Samarth Chaturvedi, Virendra Mishra, Mehnaz, Kanchan Awasthi, Vijay Bahal, Uma kant, Gopal Pande, Neelam Singh, Shashi Singh, Ram Krishna Katel, Simran, Seema Singh (in item song) and Kiran Kumar (in guest appearance).

KAAHE KAILA HUMSE GHAAT – Due on 30 th March in Bihar

Regal Theater Film’s “KAAHE KAILA HUMSE GHAAT” has been passed by CBFC with an “A” certificate without any cuts on 21st March, and the film is due for release on 30 th March in Bihar - Jharkhand at many Cinemas, through new Raunak Films . The film is being produced by Munna Rizvi and directed by Sangeet Kumar. It has music by Raj Sen, lyrics by S. Kumar, choreography by Anthony, action by Riyaz Sultan. dialogues by Manoj K. Kushwaha and cinematography by Ravi Chandan. Co-producers : Shiva Chowdhary & Qamar Qureshi. It stars Rani Chatterjee, Viraj Bhatt, Raj Premi, Brijesh Tripathi, Surya, C.P. Bhatt, Mehnaz, Ayaz Khan, K.K. Goswami, Ram Mishra, Rani Khan, Dr. Abhay Ashiayana and item girl Purnela Rai Chaudhary.

शनिवार, मार्च 24, 2012

रवि किशन की आँखों का जादू


भोजपुरिया सिनेमा में अपने सहयोगी कलाकारों में टाइगर के नाम से मशहूर रवि किशन की आँखे परदे पर बोलती है , गजब की अभिनय क्षमता रखने वाले रवि किशन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बता दिया है की उनमे कितना दम ख़म है . इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद में रवि किशन अतिथि भूमिका में दिखे . बरसो पहले एक साथ काम कर चुके सैफ अली खान को अपनी इस फिल्म में एक ऐसे कलाकार को अतिथि भूमिका के लिए आमंत्रित करना था जो अपनी आँखों से अपनी सारी बात कह सकते हैं. चूँकि सैफ अली खान की यह होम प्रोडक्शन की फिल्म थी अगर वो चाहते तो हिंदी फिल्मो के किसी भी सुपर स्टार को इस भूमिका के लिए राजी कर सकते थे लेकिन उन्होंने पुरानी दोस्ती और रवि किशन की बोलती आँखों के कारण उन्हें इस भूमिका के लिए चुना . सैफ अली खान ने अपनी इस फिल्म एजेंट विनोद की शुरुवात ही रवि किशन की आँखों से की . रवि किशन ने भी अपनी अतिथि भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है और यही वजह है की उनकी केमियो ( अतिथि भूमिका ) की भी फिल्म समीक्षकों ने सराहना की है. रवि किशन इस फिल्म में एजेंट राजन की भूमिका में हैं और शुरुवात के दस मिनट में वो अकेले स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. बकौल रवि किशन - उन्होंने हमेशा भूमिका को देखा है , रोल की लम्बाई को नहीं . अगर कलाकार की भूमिका अच्छी हो तो एकाध दृश्य भी यादगार बन जाती है. बहरहाल, रवि किशन की बोलती आँखों का जादू हिंदी फिल्मो में जम कर चल रहा है.

मुंबई में बिहार दिवस पर अभय सिन्हा, खेसारीलाल, प्रशांत निशांत का सम्मान


बिहार सरकार की संस्था बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर द्वारा मुंबई में आयोजित बिहार दिवस समारोह में भोजपुरी सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुप्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा, भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव , भोजपुरी फिल्म प्रचारक प्रशांत निशांत व हास्य कवि सुनील सावरा सहित अनेक लोगो को बिहारी बाबू शत्रुध्न सिन्हा के हाथों बिहार फाउडेशन सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी संगीत में योगदान के लिए मशहूर लोकगायिका कल्पना , सुर संग्राम 1 के विजेता मोहन राठौर, सुर संग्राम 2 की विजेता ममता राउत व सुनील सांवरा को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा सी. पी. ठाकुर, सैयद शहनवाज हुसैन, यु. के. सिन्हा (सेबी चीफ) बिहार फाउडेशन मुंबई के अध्यक्ष रवि शंकर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अभय कुमार व संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत उपस्थित थे।

विनय आनंद का जन्मदिन मानाया गया


भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार व सुप्रसिद्ध नेता अभिनेता गोविन्दा के भांजे विनय आनंद का 33वाँ जन्मदिन शुक्रवार को पटना के एक्जिीबिशन रोड स्थित आचार्या इंस्टीच्युट में धुमधाम से मनाया गया।
विनय आनंद फैन्स एसोशिएसन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम आचार्य इंस्टीच्युट के छात्रों ने केक काट कर उनका जन्म दिन मानाया। इसके पूर्व एसोशिएसन के कार्यकत्र्ताओं ने पटना जंक्शन पर यात्रियों के बीच मिठाई का वितरण किया तथा विनय आनंद की लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर एसोशिएसन के अध्यक्ष अमर ज्योति, राजीव रंजन, चंदन कुमार, मोहन प्रसाद, दीपक कुमार, संतोष परमीत, राजू आर्यन सहित फिल्मी जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

राखेला शान भोजपुरिया जवान का मुहूर्त संपन्न


भोजपुरी फिल्म निर्माण में तेजी से उभरी फिल्म निर्माण कंपनी मिथिला टाकिज की पांचवी भोजपुरी फिल्म राखेला शान भोजपुरिया जवान का संगीतमय मुहूर्त धूमधाम से संपन्न हुआ . इस अवसर पर प्रसिद्द लोकगायक व भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी ही संगीत से सजे गीत को गाकर फिल्म की शुरुवात की. राखेला शान भोजपुरिया जवान की खासियत है की इस फिल्म से पवन सिंह ने संगीत निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. फिल्म में खुद पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं. मनोज कुमार चौधरी निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं राजू जो लम्बे अरसे तक पार्थो घोष के एसोसियेट रहे हैं राखेला शान भोजपुरी जवान के लेखक मनोज टाइगर, गीतकार विनय बिहारी और कैमरामेन एस. जहाँगीर हैं. मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फिल्मो से जुड़े जाने माने निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई जिनमे अभिनेत्री मोनालिसा, प्रतिभा पांडे, श्री कंकानी, आफरीन , अभिनेता आनंद मोहन, दीपक भाटिया , गौरी शंकर, निर्देशक असलम शेख, बाली, सुनील बूबना, वितरक प्रदीप सिंह , पी .के जी, आदि प्रमुख हैं. उल्लेखनीय है की मिथिला टाकिज के साथ पवन सिंह की यह तीसरी फिल्म है . उनकी पहली फिल्म गुंडई राज बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दूसरी डकैत जल्द ही प्रदर्शित होगी. निर्माता मनोज चौधरी के अनुसार राखेला शान भोजपुरिया जवान की शूटिंग मई माह में होगी.

शुक्रवार, मार्च 23, 2012

Rakhela Shan Bhojpuria Jawan Muhurat Photo
















Mithila takies Launched their new Bhojpuri film Raakhela Shaan Bhojpuria Jawan with a Song recording in the voice of Super Star Pawan Singh at M4 U Studios on 22 nd March . With this film Pawan singh turned as music director. The film is being produced by Manoj Kumar Chaudhary and directed by Raju. Pawan singh is giving music all 9 songs of this film . lyrics by Vinay Bihari , wriiten by Manoj Tiger and cinematography by S. Jahangir . On this occasion, many film personalities like Aslam Sheikh, Sunil Boobna, Bali, Pradeep Singh, ishtiyak Sheikh, Monalisa, Pratibha Pandey, Shree Kankani, Anand Mohan, Gauri Shankar, Deepak Bhatia, P.K. and Uday Bhagat were present.

बुधवार, मार्च 21, 2012

Cine Zone Bhojpuri Page This week

संगीत निर्देशन में उतरे पवन सिंह


भोजपुरिया लोकगायिकी को विश्वपटल पर महत्वपूर्ण स्थान लाने वाले पवन सिंह ने गायिकी में झंडा बुलंद करने के बाद भोजपुरिया परदे पर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह अब जल्द ही नयी भूमिका में दिखेंगे . जी हाँ हमेशा दूसरों की बनायीं धून पर अपनी मधुर तान छेड़ने वाले पवन सिंह अब खुद अपनी बनायीं धून पर ही गाने वाले हैं. पवन सिंह के संगीत निर्देशन में जिस फिल्म के गाने की रिकोर्डिंग शुरू हुई है वो फिल्म है गुंडई राज फेम फिल्म निर्माण कंपनी मिथिला टाकिज की राखेला शान भोजपुरिया जवान . निर्माता मनोज चौधरी की इस फिल्म के निर्देशक हैं श्री राजू जो प्रसिद्द निर्देशक पार्थो घोष के साथ लम्बे समय तक एसोसियेट रहे हैं. पवन सिंह ने अपने छः साल के कैरियर में हजारो गाने फिल्म और अल्बम के लिए गाये हैं जिनके लिए दर्जनों संगीत निर्देशक ने धुनें तैयार की है यह पहला मौका है जब वो किसी फिल्म की संगीत के लिए धून तैयार करेंगे . इस फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं .

रानी लेगी रवि से बदला


भोजपुरी फिल्मो की रानी यानी रानी चटर्जी, भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन से जल्द ही बदला लेगी . आप सोच रहे होंगे की आखिर रवि किशन ने क्या किया है जो रानी चटर्जी उनसे बदला लेने पर उतारू है तो आपको बता दें की रवि किशन ने पहले रानी को देवरा बड़ा सतावेला में और फिर पियवा बड़ा सतावेला में सताया था और अब रानी उनकी साली बन सताने वाली है फिल्म साली बड़ी सतावेली में . जी हाँ आशिक आरिफ मूवी के बैनर के तले निर्माता आशिक मोहम्मद व आरिफ हुसैन व दिलावेज़ खान निर्देशित इस फिल्म में रवि किशन जीजा और रानी चटर्जी साली की भूमिका में है, जबकि रिंकू घोष रवि किशन की पत्नी की भूमिका में है. चुलबुली रानी अपने इस किरदार से काफी उत्साहित है . बकौल रानी - रवि किशन के साथ उनकी केमेस्ट्री परदे पर हमेशा से अच्छी रही है. पियवा और देवरा में रवि किशन ने उन्हें खूब सताया था और अब मेरी बारी है . रवि, रानी और रिंकू के अलावा इस फिल्म में फिरदौस खान, नौसाद खान, साहिल सन्नी, निरुपमा श्री, पुष्पा वर्मा, प्रिया पाण्डे मुख्य भूमिका में हैं. राजेश गुप्ता के संगीत और फणीन्द्र राव के कुल १३ गीतों से सजी इस फिल्म में कैलास खेर, उदित नारायण, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, मोहन राठोड, ममता राउत और मनोज मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है. फिल्म की कथा लिखी है आर. रंजन ने जबकि पटकथा व संवाद साहिल सन्नी का है . फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो रही है.

मंगलवार, मार्च 20, 2012

छमिया भेलवाली


श्री साई श्रद्धा मूवी बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘छमिया भेल वाली’’ का संगीतमय मुहुर्त ए. बी. स्टूडियो चार बंगला म्हाड़ा, अंधेरी (पश्चिम), में अभिनेत्री पुष्पा वर्मा के हाथों नारियल तोड़कर किया गया। जिसके निर्माता हैं सतीश शर्मा, निर्देशक हैं चांद मेहता। इस फिल्म में नवोदित अभिनेता जयेश को लांच किया जा रहा है, जो जल्द ही शूटिंग फ्लोर पर जायेगी। जिसे संगीत से संवारा है सिद्धार्थ ने गीत दिनेश चक्रवर्ती का है, पटकथा संवाद तेजस अखोरी, नृत्य श्रवण ठाकुर व जे. डी., मारधाड़ दर्शन सिंह, छायांकन अशोक चक्रवर्ती, कला लालजी भाई, कार्यकारी निर्माता दिनेश चक्रवर्ती तथा पी. आर. ओ. दिनेश यादव। गायक मनोज मिश्रा, रितु पाटक, इंदू सोनाली। मुख्य कलाकार जयेश, मोनालिसा, अनारा गुप्ता, सुरेन्द्र पाल, उपासना सिंह, के. के. गोस्वामी, संजय पाण्डेय, पुष्पा वर्मा, रामआसरे, मेहनाज, सुरेश चैधरी, अरूण सेरी एवं माखन पाण्डेय इत्यादि हैं।

अब होई मुक़ाबला’ का मुहूर्त सम्पन्न


कृष्णा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘अब होई मुकाबला’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों गोरेगांव (प.), मुंबई के प्लेटिनम रिकार्डिग स्टूडियो में सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर के गाये गीत और ओम फैजल के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजकुमार (मुन्ना सिंह), दीपक प्रताप मिश्र एवं भोजपुरी फिल्म जगत के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस फिल्म के निर्माता जे.पी. यादव और राजू लक्ष्मी शाह, निर्देशक राजेन्द्र बेर, लेखक श्रीधर तिवारी, गीतकार राकेश सिंह तथा कार्यकारी निर्माता मेहबूब खान हैं। फिल्म के नायक के लिये संजय यादव और देव तिवारी तथा एक अहम भूमिका के लिए मास्टर संतोष का चयन किया जा चुका है। बाकी कलाकारों और टेक्नीशियन का चयन जारी है।

रांगा की भूमिका में सिराज


भोजपुरी के जाने माने निर्माता निर्देशक रामाकांत प्रसाद की फिल्म ‘‘जानवर’’ में रांगा की भूमिका निभा रहे सिराज भगत रामाकांत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मेरी प्रतिभा औरे लुक को पहचाने नहीं बल्कि दर्शकों के बीच तक रूबरू करायेंगें, जो खतरनाक विलेन की भूमिका में हूँ और वहीं चन्द्र बी वर्मा की फिल्म दलाल, जलेबी बाई, जैसी फिल्मों में खलनायक के रूप में नजर आयेंगें। बिहार के रहने वाले सिराज भगत की पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई हैं लेकिन इनको बचपन से भोजपुरी मिटटी से लगाव रहा है और उसे फिल्म के माध्यम से दर्शकों का इंटरटेन्मेंट करायेंगें।

सोमवार, मार्च 19, 2012

भोजपुरी में उतरी दक्षिण की अल्टुरा फिल्म्स


तेलगु फिल्म उद्ध्योग की नामी फिल्म निर्माण कंपनी ए.के.इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व 1४ रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है और इसके लिए अपनी सहयोगी कंपनी अल्टुरा फिल्म्स का निर्माण किया है. इस कंपनी की पहली भोजपुरी फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. तेलगु फिल्म जगत में दूकुदु , अहा ना पलेंता, बिंदास और नमो वेंकटेशा जैसी फिल्मो का निर्माण कर चुकी ए.के.इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व 1४ रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस सहयोगी कंपनी भोजपुरी के अलावा हिंदी और मर्ताही फिल्मो का भी निर्माण करेगी . अल्टुरा फिल्म के निर्माता अनिल सुन्करना व मनीषा कृष्णा हैं. इस कंपनी की पहली भोजपुरी फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं कैमरामेन से निर्देशक बने फ़िरोज़ खान . रवि किशन के अलावा फिल्म में काजल राघानी, इशा खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, रवि कुमार, गौरी शंकर आदि महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. निर्मात्री मनीषा कृष्णा के अनुसार भोजपुरी में धारणा है यहाँ दक्षिण भारतीय निर्माता सिर्फ रीमेक ही बनाते हैं पर उनकी कंपनी हमेशा नयी कहानियों को ही लेकर फिल्मे बनाती आई है और यह फिल्म भी एक अच्छी कहानी पर केन्द्रित है . उन्होंने बताया की यह एक बड़े बजट की भोजपुरी फिल्म होगी और इसके लिए पनवेल में बड़े सेट्स लगाए गए हैं. यह फिल्म पारिवारिक ताना बाना के बीच जोरदार एक्शन के लिए जानी जाएगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मई में यह फिल्म प्रदर्शित होगी.

रमाकांत प्रसाद ला रहे हैं ‘जान तेरे नाम’


‘‘लागल रहऽ ए राजा जी’’, ‘‘दीवाना’’, ‘‘दाग’’, ‘‘दिलजले’’, लड़ाई लऽ अंखिया’’, ‘‘बारूद’’ व हालिया प्रदर्शित ‘‘खून पसीना’’, जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक रमाकांत प्रसाद भोजपुरी पर्दे पर रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘‘जान तेरे नाम’’ लेकर आ रहे हैं। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट एवं सीता आर्ट्स प्रस्तुत कुमारी माई मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, विराज भट्ट, तनुश्री चटर्जी, प्रिया शर्मा, नीरज पौडेल, मनीष चतुर्वेदी, देव सिंह, धामा वर्मा व ब्रजेश त्रिपाठी की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म में खेसारीलाल व तनुश्री का लव एंगल है। फिल्म में मधुर गीत है अशोक कुमार दीप, ब्रजेश पाण्डेय, प्यारेलाल यादव के वहीं कर्णप्रिय संगीत हैं अशोक कुमार दीप का। फिल्म के लेखक मनोज के. कुशवाहा है। बकौल निर्माता निर्देशक रामाकांत प्रसाद ‘‘जान तेरे नाम’’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों अंतिम चरण में है।

‘‘हमार लभ स्टोरी’’ से भोजपुरी पर्दे पर विक्रांत आनंद


मोजरबियर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी स्टाईल इंटरटेनमेंट एवं गुड न्यूज क्रिएशन्स कृत ‘‘हमार लभ स्टोरी’’ से भोजपुरी पर्दे पर नवोदित अभिनेता विक्रांत आनंद की इंट्री हो रही है। विक्रांत आनंद इस फिल्म में रोमांटिक एवं एक्शन रोल में दिखेंगें। निर्माता के अभिनव रेडडी व सारा शर्मा के इस फिल्म में विक्रांत आनंद के अपोजिट है नयी नायिका सुरभी। फिल्म में विक्रांत आनंद शानदार अभिनय व एक्शन करते दिखेंगें। फिल्म में विक्रांत आनंद व सुरभी के साथ विक्रांत सिंह, मुश्ताक खान, अलीखान, एहसान कुरैशी, डेजी ईरानी, देव मल्होत्रा, बीरबल हाॅट गर्ल मोनालिसा की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के निर्देशक जगदीश सी. पाण्डेय, गीतकार राजेश मिश्रा, संगीतकार राजेश गुप्ता है। फिल्म का प्रदर्शन अप्रैल माह में होगा।

‘‘अंधा कानून’’ अब भोजपुरी में


सुपरहिट हिन्दी फिल्म ‘‘अंधा कानून’’ अब भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। मशहूर निर्माण कपंनी सिनेविस्टास व हिना इंक ने भोजपुरी में ‘अंधा कानून’ का निर्माण किया है। निर्माता बाबू त्यागी के इस फिल्म में मेगास्टार मनोज तिवारी ‘‘मृदुल’’, शमीम खान, रानी चटर्जी, रिंकू घोष, उमेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सी. पी. भटट, नागेश मिश्रा, एहसान खान, अलीखान, इरफान खान, जय प्रकाश, लईक खान एवं अवधेश मिश्रा, की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म में आईटम गर्ल सीमा सिंह व खुशी गुप्ता पर दिलकश आईटम गीत फिल्माये गये हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है इसरार अहमद ने। फिल्म के लेखक मोहम्मद सलीम, छायांकन एस. प्यारे, संगीतकार वैष्णवदेवा, गीतकार नजहर मेहरसबी, तौफिक पल्लवी है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों अंतिम चरण में है।

‘‘बिदेसिया’’ में नायिका बनी छवि पाण्डेय


छवि पाण्डेय अब भोजपुरी पर्दे पर नायिका बन गयी है। मूलतः पटना की रहने वाली छवि ने अपने कैरियर की शुरूआपत बतौर गायिका से की, छवि ने पटना के नवरंग ललित कला केन्द्र से संगीत की विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कलर्स के लिए ‘‘इंडियाज गाट्स टैलेंट’’ में फाईनल तक की राह पूरी की। फिर छवि महुआ के ‘‘सुर संग्राम ’’ में अंतिम दौर तक पहुँची। उसके बाद उन्हें महुआ टी. वी. पर प्रसारित ‘‘अंखियों के झरोखे से’’ में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। ‘‘अंखियों के झरोखे’’ से में उनके अभिनय प्रतिभा से प्रभावित निर्माता महुआ मीडिया व अभय सिन्हा ने उन्हें भिखारी ठाकुर के नाटक पर बन रही ‘‘बिदेसया’’ में मुख्य नायिका के रूप में ब्रेक दिया। फिल्म में छवि झुमकी नामक लड़की की भूमिका में है जो ‘‘बिदेसिया’’ की नई नवेली दुल्हन बनी है। फिल्म में उनके नायक हैं भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ। फिल्म के निर्देशक हैं रंजन कुमार सिंह। फिल्म में छवि पाण्डेय के अभिनय की तारीफ हो रही है। जिस किसी ने भी फिल्म के रशेज देखे हैं वे छवि को भोजपुरी की नई सुपर स्टार अदाकारा के रूप में देख रहा है। छवि ने फिल्म में गानों की अपनी मधुर आवाज भी दी है। बकौल छवि वे हमेशा साफ सुथरी व मनोरंजक फिल्में करेगी व पटना एवं बिहार के गौरवान्वित करेगी। छवि को बेस्ट आफ लक।

निरहुआ को लगा नेतागिरी का चस्का


भोजपुरी फिल्म जगत में बात अगर नेतागिरी की होती है तो गिन चुन के मात्र दो नाम ही लोगो के जेहन में आता है. एक नेतागिरी कर चुके हैं तो दुसरे मात्र प्रचारक की भूमिका में हैं, पर इसी कड़ी में दूसरा नाम आ रहा है निरहुआ का . निरहुआ ने नेतागिरी के लिए वक़्त चुना है आज का जबकि यू. पी. सहित देश के 5 राज्यों में चुनावी सरगर्मी खत्म हो चुकी है. पर आप चौंकिए मत क्योंकि निरहुआ का चुनावी शंखनाद रियल नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर होगा। दरअसल निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म ‘‘गंगा देवी’’ में नेतागिरी करते दिखेंगें। इस फिल्म में निरहुआ समाज के भ्रष्टाचार व वर्तमान राजनीति का पर्दाफाश करेंगें. फिल्म में निरहुआ की नायिका है पाखी हेगड़े। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आयेंगें. बकौल निरहुआ शुरू से ही राजनीति में मेरी दिलचस्पी रही है और देश सेवा के लिए मैं रियल लाईफ में भी नेतागिरी कर सकता हूँ, बहरहाल परदे पर ही सही निरहुआ को भी अब राजनीति रास आने लगी है.

पोकेटमार की भूमिका में पाखी हेगड़े


भोजपुरी फिल्मों की नंबर 1 अभिनेत्री पाखी हेगड़े अब पाकेट मार की भूमिका में नजर आयेंगी। पाखी निर्माता हरीश गुप्ता की इसी सप्ताह रिलीज़ हो रही फिल्म ‘‘भईया हमार दयावान’’ में लड़के का भेष धारण कर अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए पोकेत्मारी करती नज़र आएँगी . फिल्म में एक दिन उसकी मुलाकात एक और चोर मनोज तिवारी से होती है और फिर दोनों की दोस्ती होती है और दोस्ती प्यार में बदल जाती है। इस फिल्म में पाखी पहलीबार मेगा स्टार मनोज तिवारी ‘मृदुल’ की नायिका की भूमिका में नजर आयेंगी। इस फिल्म में पाखी का लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म के निर्देशक असलम शेख हैं।

शुक्रवार, मार्च 16, 2012

सचिन की जिंदगी से जुड़े तथ्य!


सचिन तेंदुलकर एक जीवित किवदंती हैं जिनका बचपन शरारतों से भरा रहा है लेकिन एक बात तो निश्चित है कि भगवान ने उन्हें विशेष रूप से क्रिकेट खेलने के लिए ही बनाया है। इस खेल ने ही उनके लाखों प्रशंसक बनाए हैं। आइए सचिन के बचपन व शुरुआती दिनों से जुड़ी कुछ रोचक बातों पर डालते हैं एक नजर।
1) सचिन तेंदुलकर को यह नाम उनके पिता ने मशहूर संगीत निर्देशक सचिन देव बर्मन के नाम पर दिया।
2) शुरुआती दिनों में सचिन अपने बाल को बढ़ाकर उसकी चोटी बनाते थे। ऐसा वे अपने आइडल जॉन मैकनरो को कॉपी करने के लिए करते थे और दोस्तों में वे मैकनरो के नाम से चर्चित थे। इसके अलावा सचिन पीट सम्प्रास, बोरिस बेकर और डिएगो माराडोना के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
3) सचिन एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन एमआरएफ पेस अकादमी में हेड कोच डेनिस लिली ने उनकी बैटिंग देखकर उन्हें बल्लेबाजी पर ही ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
4) सचिन ने अपने ज्यादातर बड़े स्कोर गोकुलाष्टमी, होली, रक्षा बंधन और दीपावली जैसे भारतीय त्योहारों पर ही बनाए हैं।
5) सचिन अपने क्रिकेटर दोस्तों विनोद कांबली और सलिल अंकोला से कई बार बड़ा पाव खाने का मुकाबला जीत सकें हैं।
6) सचिन के पसंदीदा सिंगर किशोर कुमार व रॉक ग्रुप डायर स्ट्रेट्स हैं, जिन्हें वे अपने पर्सनल स्टीरियो पर सुना करते हैं।
7) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सचिन का फेवरेट ग्राउंड है।
8) सी-फूड्स हैं लिटिल मास्टर का पसंदीदा खाना। इसके अलावा सचिन ने अपना रेस्टोरेंट भी खोला है।
9) भगवान गणेश के परम भक्त सचिन सुबह के समय सिद्धी विनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते थे।
10) सचिन हमेशा ही अपना लेफ्ट पैड सबसे पहले पहनते हैं और उन्होंने अपने किट बैग के अंदर तिरंगा चिपका रखा है।
11) सचिन बल्लेबाजी तो दाएं हाथ से करते हैं लेकिन वे खाना या ऑटोग्राफ के लिए बाएं हाथ का उपयोग करते हैं।
12) जूनियर क्रिकेट खेलते समय सचिन सोते समय हमेशा अपना क्रिकेट गियर साथ रखते थे।
13) सचिन ने एक सॉफ्ट ड्रिंक का एड करने से सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि वे फ्लाय स्वाटर से बॉल को हिट नहीं करना चाहते थे। सचिन के इंकार के बाद एड फिल्म डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने इसमें बदलाव करते हुए स्टंप्स का यूज किया।
14) सचिन को तेज रफ्तार कारों का शौक भी है।
15) बॉलीवुड के बादशाह बिग बी की फिल्म जंजीर व दीवार देखने के बाद से सचिन उनके फैन हो गए।
16) ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 1992 वर्ल्ड कप क्रिकेट के चार महीने के दौरे से वापस आने के बाद उन्होंने अप्रैल 1992 में अपने कॉलेज कीर्ति कॉलेज के लिए भी खेला।
17) 1988 में सचिन ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए एक स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग किया था।
18) 1987 वर्ल्ड कप में इंडिया और इंगलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान सचिन बॉस बॉय भी बने।
19) स्कूली जीवन में उनके अच्छे दोस्त अतुल रानाडे ने उनके घुंघराले बालों के कारण उन्हें लड़की समझ लिया था।
20) सचिन ने अपना पहला एड एक स्टिकिंग प्लास्टर के लिए किया था।

Courtsey - beingfriend.com

Mithila Talkies Launched 2 Films


मिथिला टाकिज की दो फिल्में लांच
भोजपुरी फिल्मों की निर्माण कंपनी मिथिला टाकिज की दो फिल्में पिछले दिनों, लांच हुई। सुपरहिट ‘गुंडईराज’ व जल्द प्रदर्शित होने वाली ‘डकैत’ का निर्माण करने वाली मिथिला टाकीज की दो फिल्में ‘‘गुमराह’’ व ‘‘कुर्बानी’’ पिछले दिनों जीप टैªक स्टूडियो में लांच की गई। निर्माता मनोज कुमार चैधरी निर्मित इन दोनों फिल्मों में भोजपुरी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ मुख्य नायक की भूमिका में है। ‘‘गुमराह’’ के निर्देशन की कमान संभाली है मशहूर निर्देशक बाली ने। फिल्म में निरहुआ के साथ अंजना सिंह व प्रतिभा पाण्डे है वही ‘‘कुर्बानी’’ के निर्देशक है कई बड़ी हिन्दी फिल्मों में सहायक निर्देशक रहे व पार्थो घोष के सहायक रहे राजू। ‘‘कुर्बानी’’ में निरहुआ की मुख्य भूमिका है। कुर्बानी के लेखक मनोज टाईगर है। दोनों फिल्मों के संगीतकार राजेश- रजनीश हैं ‘गुमराह’ व ‘कुर्बानी’ क्रमशः मई व अक्टूबर में फ्लोर पर जायेगी।

ALTURA FILMS Entered in Bhojpuri Film Making

Maker of 4 super hit Telgu film ALTURA FILMS PVT LTD. entered in Bhojpuri film making. Ravi kishan is playing main lead in his first Bhojpuri film . The film is being produced by Anil Sunkara & Krishna Dasari and – cinematographed and directed by Firoz khan. action by Kaushal - Mosses , music by Gunvant Sen. It stars Ravi kishan with Kajal Raghani, Isha Khan, Brijesh Tripathi, Ravi Kumar, Gauri Shankar, Rakesh Tripathi and Seema singh ( in Item Number ) . One more lead actress is under finalization . Altura Films Pvt. Ltd. is owned by Anil Sunkara and Krishna Dasari. Altura Films was incorporated in January 2012 specially, to produce and distribute films in north Indian languages like Bhojpuri, Hindi, Marathi etc. according to Krishna Dasari, Our other group companies are AK Entertainment Pvt. Ltd. and 14 Reels Entertainment Pvt. Ltd. In the last three years 4 Telugu films have been produced. All the movies were super hit and in fact the last movie Dookudu was a blockbuster and was the first film in the Telugu film industry that has crossed Rs 100 crore business and with a total business of Rs 110 crore.

गुरुवार, मार्च 15, 2012

SALI BADI SATAVELI – Announced

Ashiq Aarif Movies have announced their first Bhojpuri film Sali Badi sataveli . The film is being produced by Ashiq Mohammed & Aarif Hussain and directed by Dilawez Khan. It has Story by R. Ranjan, screenplay – dialogues by Sahil Sunny. music by Rajesh Gupta, lyrics by Fanindra Rao , cinematography by Pramod Pandey, action by Riyaz Sultan, project designer – Sahil Sunny. production Managers Kanahiya, Iliyas & Ravi prabhakar. It stars, Ravi Kishan, Rani Chatarjee, Rinku Ghosh, Firdaus Khan, Nausad Khan, Sahil Sunny, Nirupma Shree, Pushpa Verma, Priya Pandey etc. More important cast is under finalization . All the 13 songs have been already recorded in the voices of Kailash Kher, Udit narayan, Indu Sonali, Khushboo Jain, Mohan Rathod, Mamta Raut and Manoj Mishra.

GANGA PUTRA – EDITING COMPLETED

The entire dubbing of R.S.Dubey Pictures & Naiysha Creation’s GANGAPUTRA has been completed recently at Jassi studio Patliputra colony , under the supervision of editor Govind Dubey . The film is being produced by R.S.Dubey & Ashutosh Pandey and directed by Bali. It has music by Rajesh Gupta, story- screenplay , dialogue and lyrics by Vinay Bihari, cinematography by Sunil Vankhede, action by Heera Lal yadav & Mohammad and choreography by Bali & Nikki Batra. It stars, Pawan Singh, Monalisa, Radheshyam Rasia, Priya Singh, Anand Mohan, Uttam Jha and Mehnaaz with item dancers Seema Singh, Reena Singh & Alisa Roy Chaudhary .

“KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA” – Entered 2 nd week

Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba entered 2 nd week in Bihar and Mumbai with extra ordinary collection. The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare Lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . It stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey ,Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai, Ratnesh Baranwaal and Shakti Sinha .

“AB HOI MUQABLA” - Grand Musical Launching

The grand musical launching of Krishna Entertainment’s AB HOI MUQABLA was performed at Platinum Recording Studio, Goregaon (w.) on March 14 th , under the baton of music director Om Faizal. The first song was rendered by Mohan Rathod and it was penned by Rakesh Singh. On the occasion, Raj Kumar ( Munna Singh) , Deepak Pratap Mishra and many film personalities were present. The film is being jointly produced by J.P. Yadav & Raju Laxmi Shah and directed by Rajendra Ber. It is written by Shreedhar Tiwari. It stars , Sanjay yadav, Dev Tiwari and master Santosh Shah. Other cast and credits are being finalized very soon . The film will mount the sets in April at Jaunpur (U.P) with a regular shooting spell.

“AGNI” – Announced

Producer – director A.S. Nathan has announced Agni creation’s “AGNI “ (in Tamil & Bhojpuri language ) . It is written by Santosh Kashyap, has music by Shatrughan Goddawala, lyrics by Pyarelal Yadav “Kavi”, action by Vaali Teja ( South) and cinematography by Shakti Soni. Manoj R. Pandey and new find Komal Gautham has been signed in lead roles . Other cast and credits are being finalized . The film will mount the sets in April.

“GORIYA KE GORE GORE GAAL” Censored

R.N. Enterprises’s “GORIYA KE GORE GORE GAAL” has been passed by CBFC with an “A” certificate recently. The film is being written-directed by S.S. Lalit and produced by Ravi Shankar Tiwary. It has screenplay by S.S. Lalit & Ras Bihari Pandey, music by Rajesh Lalit & Vinod Gwaar, lyrics by Bipin Bahar, Ras Bihari Pandey & S.S. Lalit. dialogues by Lalit Shukla, choreography by Gyan Singh, action by Riyaz Sultan and cinematography by Arun Mishra. Co-producer : Suman Kumar Mehta, Exec. Director: Sawan Verma. It stars, Uttam Kumar, Lovi Rohatgi, Ravi Shankar Tiwary. Ritu Pandey, Monika Verma, Raj Mehta, Liliput, Ramesh Goel, D.P. Pandey, Salim Ansari, Neeraj Badshah and Seema Singh (item song).

“GULAB THEATRE” – Bharat Kapoor Participated

Veteran actor Bharat kapoor has participated in a day shooting, along with entire star cast for Zafar Kamal Films’s Gulab Theatre at Basra Studio on 9 th March. The film is being Produced by Mehdi Hasan and written- directed by Qamar Hajipuri . It has music by C. Vanveer & Satish Munna, lyrics Virendra Pandey & Qamar Hajipuri, choreography by Nihal Singh, action by Darshan Singh and cinematography by Triloki Chaudhary. Co- producers: Gufran Ahmad & Babita Ripu. It stars, Vinay Anand, Kalpana Shah, Sumit Baba, Brijesh Tripathi, Kshitij Prakash, Arjun Singh, Dinesh Hingoo, Mahesh Raj, Iftekhar Guddu, Ilias, Vijay Khare and Seema Singh (item girl).

“SHANI BABA RAKHEEHA LAAJ HAMAAR” Shooting Completed

The final 3-days shooting schedule of Sagar Films Combine‘s Shani baba Rakheeha Laaj Hamaar has completed at Basra Studio and Chandivali Studio on 15 th March. With this , the entire shooting of this film has been completed . The film is being jointly produced by Arjun G. Thatikonda , & Mahesh G. Thatikonda and directed by Z. Suresh Shankar from his own story . It has screenplay by Prabhakar Jha & Manoj Gupta , dialogues by Anjani Shrivastav, music by Ashok Ghayal, lyrics by Ashok Ghayal, Fanindra Rao & Sumit Kumar Shrivastav, choreography by Kaanu Mukherjee , action by A. Zabba, editing by Vijay Mengle, audiography by Nattu Bhai and cinematography by Nitu Iqbal . It stars , Ajeet Anand, Kalpana Shah, Abhishek Chaddha, Lalitesh Jha, Girish Sharma, Pankaj Mehta, Anoop Arora, Neelima Singh, Sangeeta Vardhan, Pushpraj singh, Sanjay Verma, master Aditya, baby Vaishnavi , baby Karunya Shree , Seema Singh ( Item Number) and guest appearances Pankaj Kesri and Sudip Pandey.

“SAAJAN JI SANCHI PIRITIYA HAMAAR” – Dubbing Completed

The dubbing of Sandip Creation’s SAAJAN JI SANCHI PIRITIYA HAMAAR”, has been completed at Prime Digital, Goregaon w. recently . The film is produced by Sandip Jha from his own concept & dialogue . Story, screenplay, music and direction by Murlidhar. Lyrics by Murlidhar, S. Kumar, Shivnath Yadav & Siyaram ‘Saras’. Exec-producer : Ghanshyam Mijhar. It has cinematography by Yusuf Khan, editing by Bibhuti Bhushan, action by Roshan Shreshtha and choreography by Bali & Kedar Subha. It stars Rahul Sinha, Rakhi Tripathi, Shiv Aryan, Tripti Nadkar, Rajeev Singh, Lallan Singh, Vineet Jha, Basant Kumar, Ruby Arun, Yadunath Mishra, Vinod Gwaar, Dipali Chokse, Awadhesh Kewat, Biltu Paswan and Murlidhar with Rinku Ghosh ( In guest role ) . Pt. Nityanand Jha presents the film.

‘‘लाल दुपट्टेवाली’’ की संगीतमय शुरूआत


काशवी इंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘‘लाल दुपट्टेवाली’’ की संगीतमय शुरूआत पिछले दिनों ट्रीनिटी रिकाॅर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से की गई। निर्मात्री मनोरमा सिंह व निर्देशक शैलेश पाण्डेय की इस फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट, नवोदित रोहित सिंह, अंजना सिंह, संजय पाण्डेय, गोपाल राय, बंदिनी मिश्रा, सोनिया मिश्रा, प्रदीप, अजय शर्मा, अभिषेक सिंह, तडक शर्मा, रितु ढिल्लन, गीता व महानायक कुणाल सिंह की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, नृत्य कानू मुखर्जी है। इस फिल्म से रोहित सिंह पहली बार बडे पर्दे पर अभिनय नजर करते आयेगें। रोहित इसके पहले डी. डी. नेशनल के धारावाहिक मंगलसूत्र में नजर आ रहे हैं।

डबिंग में नम हुई पवन सिंह की आँखे


अभिनय वो हो जो दिल में उतर जाए , कुछ ऐसा ही हुआ भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह के साथ उनकी एक फिल्म की डबिंग के दौरान जब दृश्य देख खुद उनकी ही आँखे नम हो गयी . यही नहीं फिल्म के निर्देशक और डबिंग करा रहे साउंड इंजीनियर के मुह से भी वाह निकाल पड़ा .
हाल ही में लम्बे अरसे बाद शूटिंग कर मुंबई पहुचे पवन सिंह निर्देशक देव पाण्डेय की फिल्म लावारिस की डबिंग के लिए ऑडियो लैब पहुचे . दो दृश्य के डबिंग के बाद ही एक दृश्य ऐसा भी आया जब उन्हें अपने मालिक की भूमिका निभा रहे गजेन्द्र चौहान को मरते हुए देखना था . वह दृश्य इतना मर्मस्पर्शी था और उसके संवाद में इतनी करुणा थी की डबिंग के दौरान ही पवन सिंह खुद पर काबू रख नहीं पाए और कुछ देर के लिए डबिंग रोक दी गयी . वहाँ मौजूद निर्देशक देव पाण्डेय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उस दृश्य को फिल्माए जाने की बात छेड़ दी. देव पाण्डेय के अनुसार हैदराबाद में यह पूरा दृश्य वन टेक में हुआ था , पवन सिंह इस दृश्य में उस दौरान भी वास्तविक लग रहे थे . पवन सिंह की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा की गजब की अभिनय क्षमता है पवन सिंह में तभी तो भोजपुरी संगीत और अभिनय दोनों ही दुनिया में उनका डंका बज रहा है. पवन सिंह के अनुसार जब तक दृश्य में ना समाये तब तक अभिनय में सौ फीसदी देना मुश्किल होता है. रही बात आँखे नाम होने की तो हर कलाकार भावुक होता है लेकिन वो कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए थे उस दृश्य में. बहरहाल , पवन सिंह के जोरदार अभिनय से सजी लावारिस जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

स्रोत - अपना न्यूज़