मंगलवार, अप्रैल 26, 2011

रवि किशन का अनोखा रिकार्ड


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने एक नया रिकार्ड बनाया है . वो रिकार्ड है एक महीने में एक ही लोकेशन पर पांच अलग अलग फिल्मो की शूटिंग और दो फिल्मो के मुहूर्त का . जी हाँ रवि किशन पिछले एक महीने से मुबई से सौ किलोमीटर दूर सुर्वे फार्म हाउस में हैं. वो यहाँ निर्माता रजनीश गुप्ता व निर्देशक फ़िरोज़ खान की फिल्म फौलाद की शूटिंग के लिए गए थे, लेकिन इस खुबसूरत फार्म हाउस की आवो हवा रवि किशन को इतनी पसंद आई की उन्होंने लगातार यहीं शूटिंग करने का फैसला किया . फौलाद की शूटिंग के साथ ही उन्होंने अपनी अन्य लंबित फिल्मो की शूटिंग भी यहीं करने का फैसला किया . इन फिल्मो में स्वरुप फिल्म्स की हैरी फर्नांडिस निर्देशित संतान, मल्लयुद्ध , जगदीश शर्मा निर्देशित सड़क आदि फिल्मो की शूटिंग की . इस बीच उन्होंने अपनी दो फिल्मो की मुहूर्त में भी भाग लिया . इन फिल्मो में आनंद गहतराज निर्देशित व बिट्टू सिंह - गोपी यादव निर्मित फिल्म तहलका व फौलाद के ही निर्माता रजनीश गुप्ता की अगली फिल्म की लौन्चिंग भी की . सुर्वे फार्म हॉउस में अपना डेरा जमा चुके रवि किशन कहते हैं की यहाँ शूटिंग करना मेरे लिए छुट्टियां मनाने जैसा है क्योंकि बच्चो की छुटी की वजह से मेरा पूरा परिवार यहाँ है . साथ ही यहाँ रोजाना घंटो कसरत का वक़्त मिल जाता है . उन्होंने कहा की यहाँ उनका वजन भी दस किलो कम हो गया है . बहरहाल रवि किशन के इस जगह के प्रेम से उनके निर्माता निर्देशकों को काफी फायदा पंहुचा है.

जितेश दुबे की यादव पान भण्डार


निर्माता जितेश दुबे की नयी फिल्म ‘यादव पान भंडार’ जल्द ही दर्शको के दिलो पर राज करने आ रही है . फिल्म में सुपर स्टार मनोज तिवारी और गुंजन पन्त का रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. इस फिल्म को निर्देशित किया है अजय कुमार ने। श्री कृष्णा क्रियेशन के बैनर तले बनी ‘यादव पान भंडार’ पान बेचने वालों का दर्द बतायेगी। इस फिल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह एक पान विक्रेता अपनी जिन्दगी के झंझावात दौर से गुजरता है। मनोज तिवारी इस फिल्म के बारे कहते हैं जीतेश दुबे ने मुझे जब ‘‘यादव पान भंडार’’ की कहानी सुनायी तो मैं चौंक पड़ा कि क्या वाकई पान विक्रेताओं की जिन्दगी इतनी जटिल है। ‘‘यादव पान भंडार’’ पूरी तरह पारिवारिक एक्शन और रोमांटिक रियलटी फिल्म है ऐसा निर्देशक अजय कुमार का दावा है. श्री कृष्णा क्रियेशंस के बैनर तले बन रह इस फिल्म में मनोज तिवारी, गुंजन पन्त , दीपक दुबे, बृजेश त्रिपाठी, संजय पाण्डेय और सीमा सिंह की भी मुख्य भूमिका है. गीतकार हैं श्याम देहाती जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनन्द। एक्शन डायरेक्टर शकील शेख हैं.

निकल पड़ी राजीव दिनकर की गाडी


फिल्म जगत में एक कहावत काफी प्रचलित है की यहाँ अगर कोई अपना कार्यक्षेत्र बदलता है तो उसकी सफलता का प्रतिशत काफी कम रहता है लेकिन भोजपुरी के नए स्टार राजीव दिनकर ने इस धारणा को बदल दिया है . कोरियो ग्राफर से अभिनय के क्षेत्र में आये राजीव की गिनती आज भोजपुरी के अच्छे सितारों में हो रही है और इसकी वजह है अपने काम के प्रति उनका मेहनत . लाट साहब से अपने अभिनय की पारी शुरू करने वाले राजीव की अभी तक मात्र दो फिल्मे रिलीज़ हुई है लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से फ़िल्मी योद्धाओ का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है . चाहे रोमांस हो या एक्शन या फिर डांस राजीव हर भूमिका को बखूबी अंजाम देते हैं. पिछले दिनों राजीव दिनकर ने फिल्म ‘प्राण जाई पर वचन ना जाई’ के लिए एक ट्यूबलाईट स्टंट किया। राजीव दिनकर इस स्टंट को करते समय घायल भी हुए लेकिन शोट ओके होने के बाद ही उन्होंने हॉस्पिटल जाना स्वीकार किया. इसी तरह केहू हम से जीत मगर कमाल का स्टंट उन्होंने किया।

आलोक कुमार की साजन चले ससुराल


लगातार छः सफल फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता आलोक कुमार अब लेकर आ रहे हैं साजन चले ससुराल. इस फिल्म में उन्होंने साजन बनाया है भोजपुरी के चर्चित गायक खेसारी लाल को . भोजपुरी फिल्मों के गायकों ने हमेशा नायक बनकर सफलता की ऊँचाईयों को छुआ है। इस फिल्म से खेसारी लाल भोजपुरिया पर्दे पर नायक बन कर आ रहे हैं। ‘‘खेसारी लाल’’ ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा सुपरहिट एलबमों को अपनी आवाज दी हैं। खेसारीलाल अभी के समय के सबसे बड़े लोकगायक हैं। ‘‘साजन चलें ससुराल’’ में खेसारी लाल की नायिका हैं स्मृति सिन्हा, आलोक कुमार की इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म में खेसारी लाल गाँव के सीधे साधे युवक की भूमिका में हैं। फिल्म में संगीत हैं अशोक कुमार दीप का, वही गीत लिखे हैं अशोक कुमार दीप व कृष्णा बेदर्दी ने। फिलहाल फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में जोरशोर से जारी है। तो तैयार हो जाईये भोजपुरिया पर्दे पर एक और गायक को बतौर नायक देखने के लिए।

शुरू हुई सुगना


ब्राउन आईज के बैनर के तले निर्माता निर्देशक अजय ओझा की फिल्म सुगना के दुसरे चरण की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है . इस फिल्म से भोजपुरिया आकाश पर एक नया आदित्य यानी सूरज चमकने की तैयारी में हैं ... जी हाँ इस सूरज का नाम ही है आदित्य ओझा और इसमें उसका साथ दे रही हैं भोजपुरी की नयी तारिका काजल राघानी . इस फिल्म में आदित्य का एक्शन और इमोशन दोनों ही दर्शको को देखने को मिलेगा. सुगना में आदित्य- काजल के अलावा राजीव दिनकर और कल्पना शाह की भी जोड़ी मुख्य भूमिका में हैं... गुनवंत सेन के संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार फणीन्द्र राव, लेखक राजेश पाण्डेय हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में प्रमोद माउथो , गोविन्द खत्री आदि शामिल हैं. फिल्म की आखिरी चरण की शूटिंग अगले सप्ताह बिहार के छपरा में शुरू हो रही है.

बुधवार, अप्रैल 20, 2011

मौर्य टीवी पर भी दिखाई जायेगी फिल्में


बिहार झारखण्ड के सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज चैनल ‘‘मौर्य टी0वी0’’ ने इंटरटेनमेन्ट के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाते हुए अब हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों को दिखाने का फैसला लिया है। इसके लिए मौर्य टी0वी0 ने तकरीबन दो सौ हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों के प्रसारण के राइट्स खरीदे है। जिसमें चर्चित निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की फिल्में भी शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए चैनल के निदेशक मनीष झा ने बताया कि 8 मई से प्रसारित होने वाले ‘‘मूवी आॅफ द मंथस्’ कार्यक्रम में इन फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में खास बात यह होगी कि फिल्म के अभिनय व तकनीकि पक्ष से जुड़े व्यक्तियों से फिल्म की शूटिंग व मेकिंग के दौरान घटित महत्वपूर्ण पहलूओं पर भी चर्चा होगी।
प्रथम चरण में जिन फिल्मों का प्रदर्शन होना है उनमें हिन्दी फिल्म जंगली, अब्दुल्लाह, गंगा जमुना, ऐतवार, काला धंधा गोरे लोग, किस्मत, साजन, व प्रकाश झा द्वारा निर्मित व निर्देशित हिप-हिप हुर्रे, परिणति, बंदिश, तथा मृत्युदण्ड शामिल है। भोजपुरी फिल्मों की श्रृंखला में हम ही बानी मुखिया, गजब भयो रामा, रखिहऽ लाज अंचरवा जैसी फिल्में शामिल है।

अजय दीक्षित की शानदार शुरुवात


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित ने साल २०११ में अपनी शानदार शुरुवात हालिया रिलीज़ फिल्म करेंट मारे गोरिया से की है. करेंट मारे गोरिया में अजय एक इमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं . पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई करेंट मारे गोरिया को शानदार सफलता मिलती दिखाई दे रही है . मारुती क्रियेशन के बैनर तले निर्माता रमन पंचौरी व आभा सिंह एवं निर्देशक टी .बौबी सिंह की फिल्म करेंट मारे गोरिया में अजय के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस अच्छी शुरुवात से अजय और फिल्म की पूरी यूनिट उत्साहित है. अजय दीक्षित की की आगामी फिल्म है पापी के पाप काहे गंगा धोये, जिसके निर्देशक हैं ब्रजभूषण . अच्छी विषय बस्तु और ब्रजभूषण के कुशल निर्देशन के कारण इस फिल्म की सफलता भी तय मानी जा रही है. अगले महीने अजय दीक्षित की एक और फिल्म का आगमन हो रहा है वो है बागी. लेखक - निर्देशक एआर. एस. सरकार की इस फिल्म की कहानी मात्र बीस घंटे की है. ईंट भट्ठों पर काम करने वाले कामगारों पर होने वाले अत्याचार की कहानी बयां करने वाली इस फिल्म में का विषय लीक से हटकर है . फिल्म में उनके अपोजिट है नवोदित रानू पाण्डेय. बहरहाल अपनी शानदार शुरुवात के कारण अजय और उनके निर्माता निर्देशकों का हौसला बुलंद है.

सोमवार, अप्रैल 18, 2011

रवि किशन के साथ भोजपुरी फिल्म करना चाहते हैं अभिषेक बच्चन


जूनियर बच्चन यानी की अभिषेक बच्चन की हार्दिक इच्छा है की वो ना सिर्फ भोजपुरी सीखे बल्कि भोजपुरी फिल्मो में अभिनय भी करें वो भी भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के साथ . अभिषेक बच्चन ने यह इच्छा पटना में पत्रकारों के समक्ष जताई . पटना में अपनी फिल्म दम मरो दम के प्रोमोशन के लिए गए अभिषेक बच्चन ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल पर की क्या वो भोजपुरी फिल्म करना चाहेंगे ? उन्होंने कहा की भोजपुरी से उनका पुराना नाता है. भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन उनके अच्छे मित्रो में से हैं और वो उनके साथ फिल्म करना चाहेंगे. उल्लेखनीय है की मणिरत्नम की फिल्म रावण में अभिषेक बच्चन और रविकिशन साथ साथ काम कर चुके हैं और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में गहरी मित्रता हो गयी थी. खुद अमिताभ बच्चन ने भी रवि किशन की तारीफ़ करते हुए फिल्म गंगा की म्यूजिक रिलीज़ के दौरान रवि किशन को भोजपुरी फिल्मो के महानायक की उपाधि दी थी. बहरहाल अभिषेक की स्वीकारोत्ति पर रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की बच्चन परिवार के ह्रदय में भोजपुरी प्रेम कूट कूट कर भरा है,उन्होंने अभिषेक के बयान पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की यह भोजपुरी फिल्म उद्ध्योग के लिए शुभ संकेत है.

निरहुआ को जान से मारने की धमकी


अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ को जान से मारने की धमकी मिली है। निरहुआ को ये धमकी सतीष वाविस्कर नामक निर्माता ने दी है। उसने निरहुआ की फिल्मों को मुंबई में नहीं चलने देने की धमकी भी दी है। निरहुआ ने बताया कि इन दिनों मैं दक्षिण के यमन में अपनी नई फिल्म ‘‘निरहुआ मेल’’ की शूटिंग कर रहा हूँ। आज से दस दिन पहले मो0 नं0- 9967878630 से सतीष वाविस्कर ने मुझे फोन किया और खुद को निर्माता बताया। फिर उसने मुझसे अपनी फिल्म के लिए डेट्स देने की बात की तो मैंने कहा की फिलहाल मेरे पास दतेस नहीं है तो उसने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए उसने मुझसे डेट नहीं देने की बात पर 1 करोड़ रूपये देने को कहा, तो मैंने कहा क्यों, तो उसने कहा नहीं दोगे तो मुंबई में फिल्म प्रदर्षित नहीं होने दूँगा। मैंने सोचा कोई सरफिरा होगा, सो भूल गया। लेकिन उसने मेरे निर्माता अभय सिन्हा, आलोक कुमार व दुर्गा प्रसाद को धमकी दे डाली की निरहुआ को लेकर फिल्म बनावेगें तो मुम्बई में रिलीज नहीं होने दूँगा। यही नहीं उसने स्टुडियो मालिक दुर्गा प्रसाद को मेरे फिल्मों के गाने रिकार्डिंग नहीं करने की बात की, ऐसा नहीं करने पर स्टुडियों में तोड़-फोड़ करने की धमकी दी। उसने मेरे म्युजिक डायरेक्टर राजेष-रजनीष को भी धमकी दी। जब मुझे इसकी सूचना इन लोगों ने दी तो मुझे लगा की ये कोई सरफिरा नहीं है, बल्कि वे सचमुच नुकसान पहुँचाना चाहता है और मैंने अपनी बात को अंजाम देने व मेरा नुकसान करने लग गया है, तो मैंने यमन पुलिस थाना में उसके ऊपर मामला दर्ज करवाया है। उसने मेरे जल्द ही रिलीज होनेवाली फिल्म दुष्मनी को मुंबई में रिलिज नहीं होने देने की भी धमकी दी है।

शुक्रवार, अप्रैल 15, 2011

प्रेम और एक्शन का संगम ‘‘तोहरे बिना भी का जीना’’


कृष्णा इन्टरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘तोहरे बिना भी का जीना’ प्रेम कहानी और एक्शन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का नायक कृष्णा (संजय यादव) फिल्म की नायिका राधा (लवी रोहतगी) से प्यार करता है। राधा के चाचा (रतन) और उसके एक दोस्त सूरज सिंह (कुणाल सिंह) की नजर उसके दौलत पर है, वो नहीं चाहते कि कृष्णा और राधा का मिलन हो। उधर सूरज सिंह की बहन मीरा (अनारा गुप्ता) एक युवक श्याम से प्यार करती है। वह श्याम से अपने प्यार के वादे को पूरा करने के लिए अपने भाई सूरज सिंह से बग़ावत कर देती है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका मजबूत पक्ष एक्शन है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे संजय यादव ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन किये हैं।
इस फिल्म के निर्माता जय प्रकाश यादव, निर्देशक मनोज एस. तोमर, संगीतकार राज इंद्र राज, गीतकार पवन मिश्रा, नृत्य निर्देशक ज्ञान सिंह और मीरा, एक्शन जीतू सिंह तथा कैमरामैन जयंत घोष हैं। इस फिल्म में कुणाल सिंह, संजय यादव, अनारा गुप्ता, लवी रोहतगी, परी सिंहानिया, रतन कुमार, गोपाल राय, राहुल यादव, सुनील और एहसान खान की मुख्य भूमिकाएं हैं।

फिल्म ‘त्रिनेत्र’ का संगीत जारी


हाल ही में वीनस म्यूजिक कम्पनी ने भोजपुरी फिल्म ‘त्रिनेत्र’ का संगीत जारी किया है। इन्फीनीटी इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में कुल मिलाकर नौ गाने हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इन नौ गानों में से तीन गानों को अच्छे लोकप्रियता मिल रही है जिसके बोल हैं ‘सेक्सी भईल बा.....’, ‘कोरवा में आजा.....’ और ‘भाभी न भगवान हऊ तू....
इस फिल्म की निर्मात्री प्रतिमा डी. मिश्रा, छायाकार व निर्देशक शाद कुमार, सह-निर्माता बी. अली, दिनेश चोपड़ा और जितेन्द्र हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता ए.डी. मिश्रा, पंकज खन्ना, संगीतकार अशोक कुमार ‘दीप’, गीतकार अशोक कुमार ‘दीप’ एवं प्यारे लाल यादव ‘कवि’ हैं। इस फिल्म में विनय आनंद, दिव्या द्विवेदी, पंकज केसरी, रूबी सिंह, सीमा पाण्डे, विजय लाल यादव, धर्मेश, पूजा सिंह, अमृतपाल, समर्थ, देव मल्होत्रा, मुरली ललवानी एवं साथ में सपना और सीमा सिंह का जबरदस्त आइटम सांग है। इस फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा, एक्शन शकील शेख, संपादक गोविंद दुबे हैं। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा और आनन्द मिश्रा हैं।

पाँच दिन में पाँच सवाल का जवाब और बने केबीसी के प्रतिभागी


महुआ टीवी पर शुरू होने जा रहे रियलिटी शो केबीसी में भाग लेने के पाँच दिन में पाँच सवाल के जवाब देने होंगे। ‘‘के बनी करोड़पति’’ में भाग लेने के लिए पहला सवाल 16 अप्रैल को रात्रि 9 बजे महुआ टीवी पर आयेगा। 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हर रोज रात्रि 9 बजे महुआ टी0वी0 पर केबीसी में भाग लेने के लिए एक सवाल दिया जाएगा। सवालों का जवाब देकर दर्षक शो के प्रतिभागी बन सकते हैं और हाट सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ‘‘के बनी करोड़पति’’ खेलने का मौका पा सकते हैं। गौरतलब है कि केबीसी के भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ का निर्माण सिद्धार्थ बसू ही कर रहे हैं।

भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘मुन्नी बदनाम हुई’’


पिछले वर्ष की ब्लाक बस्टर फिल्म ‘‘दबंग’’ का सुपरहिट गीत ‘‘मुन्नी बदनाम हुई’’ अब भोजपुरिया पर्दे पर जलवा बिखेरने को तैयार है। ‘‘मुन्नी बदनाम हुई’’ का भोजपुरिया वर्जन इसी महीने प्रदर्षित होनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘‘जंग’’ में देखने को मिलेगा। मषहुअर निर्माता अभय सिन्हा की इस फिल्म में मुन्नी मलाईका अरोड़ा की जगह होगी डांसिंग क्वीन संभावना सेठ। गाने का बोल है ‘‘मुर्गी बदनाम भईल.....मुर्गी से चोंच लड़ाके, मुर्गी के चोंच गुलाबी, सोच शराबी, पूंछ नवाबी रें’’। टी सीरीज द्वारा जारी ‘‘जंग’’ के आडियो का यह गाना इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है। फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा के अनुसार यह एक आईटम गीत है जिसमें खलनायक ग्रुप के लोग खुषी मना रहे हैं। इस गाने के बावत संभावना सेठ ने बताया की मुझे यह गाना करके बहुत मजा आया है। इस गीत को काफी भव्य स्तर पर फिल्माया गया है जिसमें 60 डांसर्स ने भाग लिया है। ‘‘जंग’’ के नायक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हैं।

रिक्शा वाला निरहुआ की ‘‘निरहुआ मेल’’


भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ को भोजपुरी फिल्म ‘‘निरहुआ रिक्शा वाला’’ ने बतौर सुपरस्टार स्थापित कर दिया था। इस फिल्म में निरहुआ का विधायक को चैलेन्ज देना दर्शको को इतना भाया था कि फिल्म ने भोजपुरी के कई रिकार्ड स्थापित किये। रिक्शा वाला निरहुआ अब बन कर आ रहे है ‘‘निरहुआ मेल’’ और इस बार निरहुआ एसपी को टक्कर देते नजर आयेंगे। ‘‘निरहुआ मेल’’ की शूटिंग इन दिनों यमन के मनोरम लोकेशनो पर हो रही है । ‘‘निरहुआ मेल’’ का निर्माण श्री प्रियंका पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। निर्माता के एस साई बाबा व ए दासु की इस फिल्म का निर्देशन जी सूब्बाराव कर रहे हैं जो इससे पहले ‘‘शिवा ’’ व ‘‘आखिरी रास्ता’’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म में निरहुआ की नायिका हैं पाखी, वही अन्य प्रमुख भूमिका में भोजपुरिया बैडमैन अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, गोपाल राय, ललन सिंह, अजय घोष व रोजा उस्मानी हैं। निरहुआ को ‘‘निरहुआ मेल’’ से काफी उम्मीद है।

बुधवार, अप्रैल 13, 2011

भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम वर्ष पर फ़िल्मी हस्तियाँ सम्मानित


भोजपुरी सिनेमा के 50 वर्षो की यात्रा में भोजपुरी फिल्मों ने उल्लेखनीय मानक स्थापित किया है और भोजपुरी फिल्मों ने देश विदेश में शूटिंग कर के दर्शकों को अच्छी फ़िल्में दी है. उक्त विचार था मशहूर गायक उदित नारायण का. श्री उदित नारायण ने दिल्ली मे पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय विश्व भोजपुरी सम्मलेन के समापन सत्र पर भोजपुरी सिनेमा के पच्चास वर्ष पर संपन्न सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा.
इस अवसर पर एक ओर जहाँ सांसद शहनवाज हुसैन, वशिष्ठ नारायण सिंह (जनता दल यू के बिहार प्रदेश अध्यच) और पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने श्री उदित नारायण को सम्मानित किया वही भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुनाल सिंह को कला गौरव सम्मान, निर्देशक अभय आदित्य सिंह को भिखारी ठाकुर सम्मान, राष्ट्रीय कला पुरस्कार से सम्मानित फिल्म "कब होई गवना हमार" कि निर्मात्री दीपा नारायण को विश्वनाथ शहाबादी सम्मान, निर्देशक आनंद गहतराज को कुंदन कुमार सम्मान, गीतकार मोतीलाल मंजुल को शैलेन्द्र सम्मान, चर्चित निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सम्मान और अमरेश नारायण को बेस्ट सपोर्टिंग सम्मान से सम्मानित किया गया.

सोमवार, अप्रैल 11, 2011

छठवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड 28 मई को


भोजपुरी फिल्म जगत का एक मात्र अवार्ड समारोह आगामी 28 मई को मुंबई में आयोजित हो रहा है . इसकी घोषणा सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में अवार्ड समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने की . इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य रेलवे के सीसीएम सत्यप्रकाश , निर्माता अभय सिन्हा, दुर्गा प्रसाद , अभिनेता सुरेन्द्र पाल, स्वरूप फिल्म्स के पुनीत केला आदि उपस्थित थे. अवार्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की गयी . उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के तीसरे चरण को लोकप्रिय बनाने में भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हर साल मई में आयोजित होने वाले इस अवार्ड समारोह में लगातार पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रवि किशन को प्राप्त हुआ है. अवार्ड की तिथि की घोषणा के अवसर पर निर्देशक जगदीश शर्मा, असलम शेख, हैरी फर्नान्डिस, अनूप चौधरी , अरसद खान सहित फिल्म जगत के कई सम्मानित लोग मौजूद थे.

आनंद संग तहलका मचाएंगे रवि


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज एक बार फिर साथ साथ आने वाले हैं नयी फिल्म तहलका के साथ . रवि किशन व आनंद गहतराज की साथ साथ वाली यह चौथी फिल्म होगी . इसके पहले दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहली भोजपुरी फिल्म कब होई गवना हमार, क़ानून हमरा मुट्ठी में और निर्माणाधीन फिल्म खेला में साथ साथ है. निर्माता बिट्टू सिंह, गोपी यादव की फिल्म तहलका का भव्य मुहूर्त पनवेल स्थित सुर्वे फार्म हाउस में अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी द्वारा नारियल तोड़ कर किया गया. राज सेन के संगीत व एस.कुमार के गीतों से सजी इस फिल्म में रवि किशन के अलावा अवधेश मिश्रा, श्री कंकानी , और राकेश जायसवाल मुख्य भूमिका में हैं जबकि रवि किशन के अपोजिट हिरोइन तय होना बाकी है. फिल्म के छायाकार नरेन्द्र पटेल, एक्शन निर्देशक जीतू सिंह , सम्पादक गोविन्द दुबे व कार्याकारी निर्माता विजय आर. सिंह हैं. तहलका के मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता सुशील सिंह, प्रकाश जैस, ब्रिजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, चेतना गहतराज सहित फिल्म जगत से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे.

गुरुवार, अप्रैल 07, 2011

‘‘प्यार हो जाला’’ में सर्वेश कोमल का रोमांस


राजदीप सैनी प्रस्तुत एवं हीरा फिल्म एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार हो जाला’ में नवोदित कलाकार सर्वेश सैनी व कोमल ढिल्लन के जबरदस्त रोमांस का जायजा लिया पत्रकारों के एक दल ने मुंबई के मड आयलैण्ड के नंदनवन बंगलों में , जहाँ इन दोनों पर एक अतिरिक्त गाने का फिल्मांकन किया गया। इस गाने के बोल थे ‘‘हो बहुतै अच्छा भईल हमके तोहरे से प्यार हो गईल....’’ इस गाने को उदित नारायण और पामेला जैन ने गाया है। इसी गाने के फिल्मांकन के साथ इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। एक्शन और प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म दो राजपूत परिवार की कहानी है, जिनके बीच कई पीढ़ियों से दुश्मनी चली आ रही है। राजपूतों में से एक परिवार जसवंत सिंह (अवधेश मिश्रा) और बलवंत सिंह (एजाज खान) का है। इनके साथ इनकी पत्नी (रितू पाण्डे) और इनकी लाडली बहन लाली (कोमल ढिल्लो) रहती है। दूसरा परिवार विजय सिंह (जफ़र खान) और सूरज सिंह (सर्वेश सैनी) का है। सूरज को लाली से प्यार हो जाता है। जब यह बात दोनों परिवार वालों को पता चलती है। तब क्या होता है यह बताने की ज़रूरत नहीं। बहरलाल, इस फिल्म के निर्माता सर्वेश सैनी हैं और निर्देशक हैं जाने माने कैमरा मैन हीरा सरोज। इस फिल्म के सह-निर्माता अखिलेश सैनी, लेखक-संगीतकार अशोक कुमार ‘दीप’ हैं। गीतकार हैं प्यारेलाल यादव और अशोक कुमार ‘दीप’। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और राम देवन का है, एडीटर हैं अशोक श्रीवास्तव, एक्शन शकील शेख का है। फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं सर्वेश सैनी, कोमल ढिल्लो, अवधेश मिश्रा, एज़ाज़ खान, रितु पाण्डे, जफ़र खान, हीरा यादव, किरण तिवारी, रीना सिंह, सी.पी. भट्ट और किशोर भानुशाली। इस फिल्म में सीमा सिंह का एक जबरदस्त आइटम सांग भी है।

कौन बनेगा करोडपति अब भोजपुरी में


सिद्दार्थ बासु बनायेगे के.बी.सी.का भोजपुरिया वर्जन

कम्पूटर जी ऑप्शन ए को लोक किया जाये ...यही संवाद अगर आपको अमिताभ बच्चन की जगह शोटगन शत्रुघ्न सिन्हा अगर इस अंदाज में कहे - कम्पुटर जी ऑप्शन ए के लोक करीं रौवा ..तो कैसा होगा ?? जी हाँ भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ पर जल्द ही भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे चर्चित शो के बनी करोडपति शुरू होने वाला है. इस शो का निर्माण कर रहे हैं कौन बनेगा करोडपति के ही निर्माता सिद्दार्थ बासु अपनी कंपनी बिग सिनर्जी के बैनर तले. के.बी.सी.के इस भोजपुरिया वर्जन में होस्ट की हॉट सीट पर विराजमान होंगे बिहारी बाबु शत्रुघ्न सिन्हा .
विदित हो की कौन बनेगा करोडपति ने भारतीय टेलीविजन के दर्शको को भरपूर मनोरंजन किया था, और इस शो ने टीवी की उस भ्रान्ति को तोड़ दिया था की सिर्फ महिला प्रधान शो ही दर्शको को पसंद आते हैं. बिहार उत्तरप्रदेश के अनेक प्रतियोगियों ने इस शो में हिस्सा लिया था . महुआ टीवी ने भोजपुरिया दर्शको की इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए के बनी करोडपति के भोजपुरिया वर्जन के निर्माण का फैसला किया और सिद्दार्थ बासु के इस शो से जुड़ने से इसकी सफलता निश्चित हो गयी है. पचास एपिसोड के इस शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागि दस अप्रैल से १८ अप्रैल के बीच फोन द्वारा संपर्क कर सकते हैं ... महुआ टीवी पर इसकी सुचना जल्द ही दी जाएगी. बहरहाल भोजपुरिया मनोरंजन में क्रांति लाने वाली महुआ टीवी अब जल्द ही दर्शको को अपने घर में टीवी सेट पर बिहारी बाबू के माध्याम से खामोशी से लोक करने वाली है.

मंगलवार, अप्रैल 05, 2011

करेंट मारे गोरिया की दस्तक


अपने निर्माण से ही चर्चा में रही भोजपुरी फिल्म करेंट मारे गोरिया अब प्रदर्शन के लिए तैयार है और इसी महीने यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म की खासियत है की इसकी लगभग पूरी शूटिंग जम्मू कश्मीर में हुई है. मारुती क्रियेशन के बैनर तले निर्माता रमन पंचौरी व आभा सिंह एवं निर्देशक टी .बौबी सिंह की फिल्म करेंट मारे गोरिया जहां विरहां सम्राट विजय लाल यादव हैं वहीँ भोजपुरी की चर्चित गायिका वर्षा तिवारी इस फिल्म से बतौर अभिनेत्री भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रख रही है. भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित इस फिल्म में एक इमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. उनका किरदार काफी सशक्त माना जा रहा है. अजय के अपोजिट हैं महक मल्होत्रा . इसके अलावा खुद निर्देशक बौबी सिंह भी इस फिल्म से अभिनय की पारी की शुरुवात कर रहे हैं. फिल्म की एक अन्य खासियत है कश्मीरी बाला ऋतू महरा का भोजपुरी फिल्मो में कदम रखना . फिल्म के मुख्य कलाकारों में बिरहा सम्राट विजय लाल यादव, बौबी सिंह , अजय दीक्षित , मॉडल से अभिनेत्री बनी महक मल्होत्रा, भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका वर्षा तिवारी आदि शामिल हैं।

रवि किशन का नया प्यार अलिसा



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व हिंदी फिल्मो में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके अभिनेता रवि किशन अपने नए नए अफेयरो के कारण भोजपुरी फिल्म जगत में काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनके अफेयर की सीमा सात समंदर की बाधाओं को तोड़ चुकी है . जी हाँ रवि किशन का नया प्यार है रसिया की अभिनेत्री अलिसा . पता चला है की इन दोनों का रोमांस हाल ही में शुरू हुआ है लेकिन पहचान कुछ साल पुरानी है क्योंकि अलिसा उक्रेन के एक अखबार से जुडी थी. हाल ही में दोनों एक दुसरे के करीब तब आये जब दोनों एक साथ डॉ. चन्द्र प्रकाश दवेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग में मिले . इस फिल्म में रवि किशन कन्नी गुरु की भूमिका में हैं . जबकि अलिसा बनारस घुमने आई विदेशी महिला की भूमिका में हैं. फिल्म में अलिसा को किराये का घर दिलाते दिलाते रवि किशन ने उन्हें अपने दिल में बसा लिया. बहरहाल रवि किशन का नया प्यार भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है .

महुआ ने शुरू किया ‘‘कलाकार खोज अभियान’’



भोजपुरिया दर्शकों का पसंदीदा चैनल महुआ टी. वी. एकबार फिर इतिहास दुहराने जा रहा है। महुआ टी.वी. ने अपने सिंगिंग व डांसिंग रियलिटी शो सुर संग्राम और डांस संग्राम के तहत एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली गायक व डांसरों को ढूढ निकालकर राष्ट्रीय मंच दिया हैं और उनकी प्रतिभा का सम्मान किया हैं। महुआ टी. वी. एकबार फिर अपनी माटी सें जुड़े सच्चे कलाकारों की खोज में निकल रही है। बिहार, उत्तरप्रदेश व झारखण्ड के सात शहरों में महुआ की टीम ‘‘कलाकार खोज अभियान’’ का आडिशन करने जा रही है। महुआ के प्रोग्रामिंग हेड कमलेश कुंती सिंह के अनुसार इस ‘‘कलाकार खोज अभियान’’ का मकसद है अपनी मिटटी से जुड़े कलाकारों को अवसर प्रदान करना और भोजपुरी धारावाहिक के चरित्र को सही न्याय दिलाना। महुआ अपने ‘‘कलाकार खोज अभियान’’ की शुरूआत 1 अप्रैल से लखनऊ से हो चुकी है .
बकौल महुआ के प्रोग्रामिंग हेड कमलेश इन प्रदेशों में प्रतिभाएँ भरी पड़ी हैं। यह यु. पी. और बिहार के कलाकारों के लिए बहुत बड़ा अवसर है कि किस्मत उनके घर आके उनका दरवाजा खटखटा रही हैं बस ज़रूरत है तो उसे तरसने की और महुआ ने यह बीड़ा उठा लिया है ।

प्रदर्शन के लिए तैयार ‘मिस्टर तांगावाला’


सुभा टेक प्रस्तुत, सुभा क्रिएशन्स एवं संगम युग क्रिएशन्स कृत बनी भोजपुरी फिल्म ‘मिस्टर तांगावाला’ बनकर तैयार हो चुकी है। यह फिल्म शीघ्र ही सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। लव, एक्शन एवं कामेडी से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश में की गयी है। गीतकार बिनय बिहारी के गीतों को संगीत से राजेश-रजनीश ने सजाया है । इस फिल्म में कुल नौ गाने हैं जो काफी कर्णप्रिय है। निर्माता हरीश कुमार राणा व प्रशांत गिरी की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। जिसमें तीन नायकों की कहानी है। इस फिल्म से अभिनव राणा को भोजपुरी में लांच किया जा रहा है।
इस फिल्म की कहानी रामचंद भारती के परिवार की है जो गरीबों का मसीहा है। लेकिन उसकी दुश्मनी दबंग व्यक्ति रूद्र प्रताप गिरी से होती है। गिरी बाबा द्वारा घटिया सामग्री द्वारा सड़क निर्माण के कार्य को एक टांगावाला नदू रोक देता है। तभी रामचंद्र भारती का इकलौता बेटा प्रकाश भी नंदू का साथ देता है और गिरी बाबा को दो नंबर काम के लिए हिदायत देता है। गिरी बाबा अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो प्रकाश इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार पटना में जाता है। लेकिन गिरी बाबा ने रास्ते में ही प्रकाश को मरवा देता है उसी दिन प्रकाश का हमशक्ल पटना में एसपी का पचास हजार रूपये लेकर उड़ जाते है।
पुलिस से बचने के लिए शहर छोड़कर भागना पड़ता है भागकर वो लोग प्रकाश के गाँव चले जाते हैं। नंदू अजय को प्रकाश समझकर उसके घर पर पहुँचा देता है। इस प्रकार अजय प्रकाश के घर में रहने लगता है। प्रकाश की बीबी उसे अपना पति और प्रकाश का बेटा पप्पू उसे अपना पापा के तौर पर व्यवहार करते है। लेकिन गिरी बाबा असलियत का पता लगवा लेता है और प्रकाश का हत्यारा अजय विजय को साबित करवा देता है। लेकिन एस पी के बयान पर और कोई ठोस सबूत न होने के कारण उन्हें छोड़ दिया जाता है। अब अजय, विजय एवं नंदू तीनों मिलकर सच्चाई का पता लगाने के लिए निकल पड़ते हैं अब आगे क्या होता है। इसके लिए आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा . फिल्म के निर्माता हरीश कुमार राणा, व प्रशांत गिरी, लेखक व निर्देशक सुजीत कुमार पुरी हैं. मुख्य कलाकार सुदीप पाण्डेय, अभिनय राणा, सुजीत पुरी, स्वीटी छावड़ा, प्रिया भट्टाचार्य, निधि खन्ना, सौरव पुरी, टीनू वर्मा एवं आइटम डांसर पुरनैला है।

विनय बने फोकटिया दामाद



दामाद शब्द जेहन में आते ही सबसे पहले जो शब्द लोगो के जेहन में आता है वो है दहेज़ , लेकिन इस कुप्रथा को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है विनय आनंद ने. जी हाँ विनय आनंद इन दिनों सभी से अनुरोध करते चल रहे हैं कि दहेज प्रथा को समाप्त किया जाये। इसलिए उन्होंने स्वयं को किसी लड़की से फोकट में शादी करने का मूड बनाया। आखिर क्यों नहीं, किसी को तो शुरूआत करना ही पड़ेगा। चैंकिये मत! विनय आनंद एक ऐसी ही भोजपुरी फिल्म ‘दामाद चाहीं फोकट में’ करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण इंडस सिने प्रोडक्शन प्रा. लि. कर रही है। फिल्म में विनय आनंद डबल किरदार में नजर आयेंगे।
‘दामाद चाहीं फोकट में’ के निर्माता जय विजय सिंह एवं अरूणेश, निर्देशक बाल किशन सिंह, कथा शिव कुमार प्रसाद, संगीत के॰ रत्नेश, गीत सतीश तिवारी, महेश कुमार झा, छायांकन सुरेन्द्र सिंह का है फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनंद, श्वेता मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, कनिष्का गुप्ता, तनवीर कृति, भागीरथी, मनोज टाइगर, पुष्पा वर्मा, किशन देव, गोपाल राय, विनोद त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, सी॰पी॰ भट्ट, रमेश दुबे, राज शुक्ला इत्यादि हैं।

तीन शुक्रवार तीन फिल्मे



भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की तीन फिल्में लगातार तीन शुक्रवार इसी माह अप्रैल में प्रदर्शित हो रही है । इन तीनों फिल्मों में पवन सिंह अलग-अलग भुमिकाओं में नजर आयेंगे। अप्रैल में पवन की पहली प्रदर्शित फिल्म होगी ‘‘लागल नथुनिया के धक्का’’। इस फिल्म में पवन सिंह की नायिका है क्रिशा व आरती पूरी। फिर 15 अप्रैल को प्रदर्शित होगी निर्माता ब्रिजेश सिंह की ‘‘कर्तव्य’’। जगदीश शर्मा निर्देशित इस फिल्म में पवन सिंह ईमानदार पुलिस आफिसर की भुमिका में हैं। फिल्म में पवन की नायिका मोनालिसा हैं। पवन सिंह की तीसरी प्रदर्शित होने वाली फिल्म है अभय सिंन्हा की ‘‘जंग’’। अरशद खान निर्देशित इस फिल्म में पवन सिंह कोलेज जाने वाले युवक की भुमिका में हैं। पवन इस फिल्म में खतरनाक एक्शन स्टंटस करते दिखेंगे । फिल्म में पवन के अपोजिट एक बार फिर मोनालिसा दिखेगी. पवन सिंह को इन तीनों फिल्मों से काफी उम्मीद है। बेस्ट आफ लक पवन सिंह।

सोमवार, अप्रैल 04, 2011

‘‘अचल रहे अहिवात’’ का मुहूर्त सम्पन्न।


नाइट विस्लर्स इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘अचल रहे अहिवात’’ का मुहूर्त रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, श्री अश्विनी कुमार चैबे, ने नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मिथलेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री चैबे ने कहा कि आज सिर्फ भोजपुरी फिल्में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने सफलता के परचम लहरा रही है। राज्य सरकार भी भोजपुरी फिल्मों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। पिछले दिनों बिहार दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्म महोत्सव का सफल आयोजन कर इसकी आगाज कर चुकी है।
फिल्म में विजय खरे, विक्रांत सिंह, रिचा सोनी, सुधांशु शरण, पुष्पा वर्मा, अखिलेश झा, मनोज कुमार, जय श्री टी, विजय कुमार, अशोक समर्थ शक्ति सिन्हा, मुख्य भूमिका निभा रहे है। फिल्म के निर्देशक अभिलाष शर्मा ने बताया कि हम अपने फिल्म के माध्यम से लोगों को यह बताना चाहते है कि भोजपुरी की सभ्यता संस्कृति क्या है? जो मेरे फिल्म के टाइटल से ही आपलोगों को मालूम पड़ गया होगा। अचल रहे अहिवात का मतलब होता है कि सुहाग सलामत रहे। फिल्म के निर्माता सुमित केन तथा विकास शर्मा है। फिल्म के निर्माता ने बताया कि इस फिल्म की सुटिंग आरा, मुजफ्फरपुर, समेत कई जगहों पर होगी। भाजपा के प्रदेश मंत्री मिथलेश तिवारी ने कहा कि भोजपुरी एक भाषा नहीं बल्कि संस्कृति है। इसे अश्लीलता से बचाना होगा। तभी इसका तीव्र गति से विकास होगा और जो दर्शक अभी तक भोजपुरी फिल्मों से दूर है वे जुड़ेंगे।