गुरुवार, दिसंबर 30, 2010

अजय दीक्षित बने बागी


एक रात की कहानी - बागी
आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक लीक से हटकर फिल्म बनाने पर भरोसा नहीं करते हैं . लटके झटके को ही फिल्म मानने वाले उन फिल्मकारों को जवाब दे रहे हैं लेखक निर्देशक ए.आर.सरकार जिन्होंने मात्र एक रात की एक अनूठी कहानी को भोजपुरिया परदे पर पेश करने का फैसला किया है. बागी नाम की इस फिल्म में बागी के किरदार में हैं अजय दीक्षित जिन्हें उनकी पहली फिल्म बेटवा बाहुबली में ही सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. जबकि उनका साथ दे रही है गुंजन कपूर. डी आर जे एन फिफ्टी सिस प्रोडक्शन एंड ए जे एम फिल्म्स एंड स्कूल डिविजन व अशोक जैन द्वारा प्रस्तुत बागी के निर्माता ए.आर.सरकार, शकील खान और मंसूर आज़मी हैं. सरकार के अनुसार बागी आम भोजपुरिया फिल्मो से कई मायनों में अलग है क्योंकि एक रात की कहानी वाली इस फिल्म में सभी घटनाक्रम को मोती की माला की तरह पिरोया गया है और कहानी के मांग पर गानों का चयन किया गया है. पिछले दिनों इस फिल्म की संगीतमय शुरुवात संगीतकार राज इन्दर राज के द्वारा संगीतबद्ध किये गए गाने के साथ किया गया . सरकार के अनुसार अगले माह फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

अजय दीक्षित बने बागी


एक रात की कहानी - बागी
आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक लीक से हटकर फिल्म बनाने पर भरोसा नहीं करते हैं . लटके झटके को ही फिल्म मानने वाले उन फिल्मकारों को जवाब दे र हैं लेखक निर्देशक ए.आर.सरकार जिन्होंने मात्र एक रात की एक अनूठी कहानी को भोजपुरिया परदे पर पेश करने का फैसला किया है. बागी नाम की इस फिल्म में बागी के किरदार में हैं अजय दीक्षित जिन्हें उनकी पहली फिल्म बेटवा बाहुबली में ही सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. जबकि उनका साथ दे रही है गुंजन कपूर. डी आर जे एन फिफ्टी सिस प्रोडक्शन एंड ए जे एम फिल्म्स एंड स्कूल डिविजन व अशोक जैन द्वारा प्रस्तुत बागी के निर्माता ए.आर.सरकार, शकील खान और मंसूर आज़मी हैं. सरकार के अनुसार बागी आम भोजपुरिया फिल्मो से कई मायनों में अलग है क्योंकि एक रात की कहानी वाली इस फिल्म में सभी घटनाक्रम को मोती की माला की तरह पिरोया गया है और कहानी के मांग पर गानों का चयन किया गया है. पिछले दिनों इस फिल्म की संगीतमय शुरुवात संगीतकार राज इन्दर राज के द्वारा संगीतबद्ध किये गए गाने के साथ किया गया . सरकार के अनुसार अगले माह फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

मंगलवार, दिसंबर 28, 2010

भोजपुरी को छत्तीसगढ़ का सलाम



मुख्यमंत्री डॉक्टर रमण सिंह ने किया रवि किशन का सम्मान
भोजपुरी फिल्म जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अन्य प्रदेश की सरकार ने भोजपुरी के किसी अभिनेता को कला सम्राट सामान से नवाजा है. छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर गवाह बनी इस अनूठे समारोह की जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर रमण सिंह ने भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का सम्मान भोजपुरी बोल कर किया . रायपुर के होटल गोल्डेन टूलिप में आयोजित इस भव्य समारोह में रवि किशन को छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हाथो सम्मानित किया गया .
सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और रायपुर की महापौर किरणमयी नायक की मौजूदगी में रवि किशन को यह सम्मान दिया गया . सम्मान स्वरुप उन्हें सम्मान चिह्न के अलावा एक लाख रूपए की राशि भी प्रदान की गयी. इस मौके पर डॉ. रमण सिंह ने रवि किशन की तारीफ़ करते हुए उन्हें कला का जादूगर बताया और कहा की रवि किशन ने ही भोजपुरी फिल्मो को बिहार उत्तर परदेश की सीमा से निकाल पूरी दुनिया तक पहुचाया और अब छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत को भी वो भोजपुरी की तरह देश और दुनिया में सम्मान दिलाएंगे. उन्होंने कहा की रवि किशन के आने से छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी. अपने सम्मान से भाव विह्वल रवि किशन ने अपने भाषण में भोजपुरी माटी को सलाम करते हुए कहा की इसी माटी ने उसे इस लायक बनाया की आज दुसरे प्रदेश के लोग भी भोजपुरी को सम्मान की नज़र से देख रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की की अगर छत्तीसगढ़ी फिल्मो को भी मराठी और गुजरती फिल्मो की तरह सबसीडी मिले और सरकारी संगरक्षण मिले तो नि संदेह यहाँ भी स्तरीय फिल्मे बनेगी. मुख्यमंत्री ने रवि किशन की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा की जल्द ही इस पर कोई ना कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों देश की लगभग सभी भाषा की फिल्मो में काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ और भोजपुरी में एक साथ बन रही फिल्म धुरंधर में वो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ के खुबसूरत लोकेशनो पर चल रही है. सम्मान समारोह में अभिनेत्री संगीता तिवारी , ब्रिजेश त्रिपाठी सहित पूरी यूनिट को सम्मानित किया गया.

बुधवार, दिसंबर 15, 2010

मिथिलेश सिंह को मिला एक वरदान


पिछले पचीस साल से बिहार रंगमंच से जुड़े रहे निर्देशक मिथिलेश सिंह को एक वरदान मिल गया है. जी हाँ लगभग दस हजार नाटक का निर्देशन कर रहे मिथिलेश सिंह अब एक वरदान नामक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. मधुसुदन क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता दिवाकर दवेदी और आनंद मिश्रा हैं . इस फिल्म की शुरुवात राजेश रजनीश के संगीत निर्देशन में इंदु सोनाली द्वारा गाये गाने के साथ हुई. इस मौके पर भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुनाल सिंह , फिल्म के अभिनेता अनिल सम्राट , प्रकाश जैस, विष्णु शंकर वेलु, सहित फिल्म जगत से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे. फिल्म में अनिल सम्राट के साथ रिंकू घोष मुख्य भूमिका में हैं. अनिल सम्राट इसके पहले कई सफल फिल्मो के निर्माण के साथ साथ बतौर हीरो दरार में भी काम कर चुके हैं जबकि उनकी अगली फिल्म पवन राजा जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. निर्देशक मिथिलेश सिंह के अनुसार एक वरदान की कहानी पूर्व जन्म की कहानी पर आधारित है. फिल्म की नायिका का भाई इस जन्म में सांप बनता है और नायिका को एक वरदान के साथ साथ एक सच्चाई से भी अवगत करता है . वो ही सच्चाई एक शाप बनकर नायिका को परेशान करती है. मिथिलेश सिंह के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले माह शुरू की जायेगी.

मंगलवार, दिसंबर 07, 2010

रवि किशन - पाखी हेगड़े की संतान

स्वरुप फिल्म्स परिवार के बैनर तले बन रही फिल्म संतान की शुरुवात मुंबई में पहले चरण की शूटिंग के साथ हुई . संतान के निर्देशन की कमान संभाली है हैरी फर्नांडिस ने जिन्होंने विधाता , आज के करण अर्जुन, भोजपुरिया भैया जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके हैं. अपनी अन्य फिल्मो की तरह इस फिल्म में भी हैरी फर्नांडिस ने लेखन का कार्य भी किया है. फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन , पाखी हेगड़े , शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, अयाज़ खान आदि मुख्य भूमिका में हैं. रवि किशन और पाखी हेगड़े की जोड़ी ने इसी साल लहरिया लूटः ए राजा जी जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है . फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर निर्माता पुनीत केला, विनीत केला, अनूप कुमार, भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक विनोद गुप्ता, निर्माता अलोक कुमार, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. फिल्म का मुहूर्त क्लेप हिंदी फिल्मो के जाने माने प्रचारक राजू कारिया ने जबकि केमरा का स्विच फिल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर अर्नेस्ट फ्रांसिसकन ने ओन किया जबकि नारियल तोड़ फिल्म की शुरुवात पुनीत केला ने की. फिल्म के निर्देशक हैरी फर्नांडिस के अनुसार संतान एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है . फिल्म में जहाँ रविकिशन, पाखी हेगड़े और शुभी शर्मा का प्रेम त्रिकोण है वहीँ भोजपुरी फिल्म जगत के दो बड़े खलनायक अवधेश मिश्रा और अयाज़ खान का अनोखा रूप भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा . फिल्म के गीतों को संगीत से सजाया है गुनवंत सेन ने जबकि गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, सचिदानंद कवच और श्याम देहाती ने. फिल्म के अन्य कलाकारों में गोपाल राय , के.के.गोस्वामी, प्रतीची मिश्रा, माया यादव, सी.पी.भट्ट, ऋतू पांडे, अनूप अरोरा और बी.के.शर्मा आदि शामिल हैं.

प्रियदर्शनी ने राजा चौधरी को मारा थप्पड़

शराब पीकर अक्सर मारपीट करने वाले अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी को मंगलवार की सुबह राहुल दुल्हनिया ले जायेंगे से चर्चा में आई प्रियदर्शनी सिंह पर फिरके कसना महंगा पड गया . एक टीवी शो के सिलसिले में अर्जेंटीना जाने के क्रम में मंगलवार की सुबह अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजा के कमेन्ट से तिलमिला प्रियदर्शनी सिंह ने राजा को एक थप्पड़ रसीद कर दिया.
सूत्रों के अनुसार इमेजिन टीवी के शो वाइप आउट की शूटिंग के लिए २२ प्रतियोगियों का एक दल मंगल वार की सुबह अर्जेंटीना जा रहा था . सुबह लगभग तीन बजे राजा चौधरी नशे में धुत्त हवाई अड्डे पर आया . जहाँ उसकी मुलाकात प्रियदर्शनी से हुई , बातचीत के दौरान राजा ने कुछ ऐसी बात कह दी जिससे प्रियदर्शनी सिंह भड़क उठी और उसने राजा चौधरी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. नशे में धुत्त राजा को बर्दास्त नहीं हुआ की कोई लड़की सारे आम उसे भला बुरा कहे , इसीलिए उसने गाली बकना शुरू कर दिया . बात इतनी बढ़ गयी की प्रियदर्शनी ने राजा को एक थप्पड़ रसीद कर दी.. हालांकि शो से जुड़े लोगो ने इस बात का खंडन किया है की प्रियदर्शनी ने उस पर हाथ उठाया , लेकिन उन्होंने दबी जुबान में स्वीकार किया की हवाई अड्डे पर गाली गलोज हुई थी.

शुक्रवार, दिसंबर 03, 2010

मार देब गोली ........को मिली अच्छी शुरुवात


काफी दिनों से एक हिट फिल्म की तलाश में भटक रही भोजपुरी फिल्म जगत के लिए शुक्रवार का दिन खुशखबरी लेकर आया, क्योंकि इस दिन रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म मार देब गोली केहू ना बोली को अच्छी शुरुवात मिली है . भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन , भोजपुरिया काजोल गुंजन पन्त , नया सितारा दीपक दुबे, कल्पना शाह , किरण कुमार व ब्रिजेश त्रिपाठी अभिनीत इस फिल्म की निर्मात्री पायल दुबे व निर्देशक जगदीश शर्मा है. जीतेश दुबे प्रस्तुत मार देब गोली केहू ना बोली बिहार के लगभग पचीस व मुंबई के पंद्रह सिनेमा घरो में एक साथ रिलीज़ हुई. बिहार में तो इस फिल्म की शुरुवात काफी आश्चर्य जनक रही. सीतामढ़ी के शंकर सिनेमा घर में पहले शो में फिल्म ने ९६०० रूपये का व्यवसाय किया है जबकि सिनेमाघर की क्षमता ४६०० रुपये की है. बिहार के अन्य सिनेमाघरों में भी कमोबेश यही स्तिथी है. मुंबई में भी इस फिल्म को अपार दर्शक मिल रहा है. उल्लेखनीय है की सीतामढ़ी का शंकर सिनेमाघर रवि किशन के लिए काफी लकी रहा है. उनकी पिछली फिल्म देवरा बड़ा सतावेला इस सिनेमाघर में लगातार २०० दिन चलने का रिकोर्ड बना चुकी है. भगवान् शंकर के भक्त रविकिशन ने फिल्म के बारे में बताया की फिल्म में वो पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो बिहार के एक इलाके में चल रहे जंगल राज के खात्मे के लिए जाते हैं...दीपक दुबे भी फिल्म में एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं . मार देब ...में रवि किशन - गुंजन पन्त का रोमांस भी काफी दर्शनीय है. काल्पन शाह इस फिल्म में टीवी रिपोर्टर की भूमिका में हैं.